Advertisement

यूक्रेन से युद्ध का पुतिन को पछतावा? रूसी राष्ट्रपति ने दिया जवाब, भारत पर कही ये बात

रूस और यूक्रेन के बीच 24 फरवरी से जंग जारी है. इस जंग में कई बेगुनाह मारे जा चुके हैं, तो कई बेघर हो चुके हैं. वहीं, दुनियाभर के कई देश इस जंग की निंदा कर चुके हैं, लेकिन रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को इस युद्ध का कतई मलाल नहीं है. इसके साथ ही पुतिन ने ये भी कहा कि फिलहाल यूक्रेन पर नए हमलों की कोई जरूरत नहीं है.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (फोटो-PTI) रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (फोटो-PTI)
aajtak.in
  • अस्ताना ,
  • 14 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 8:18 PM IST

रूस और यूक्रेन के बीच 24 फरवरी से जंग जारी है. इस युद्ध में जहां यूक्रेन के कई शहर तबाह हो चुके हैं. तो वहीं यूक्रेन का दावा है कि उसने भी रूस को करारा जवाब दिया है. दोनों देशों के दावे भले ही कुछ भी हों, लेकिन इस जंग में कई बेगुनाह मारे जा चुके हैं, तो कई बेघर हो चुके हैं. वहीं, दुनियाभर के कई देश इस जंग की निंदा कर चुके हैं, लेकिन रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को इस युद्ध का कतई मलाल नहीं है. क्योंकि हाल ही में उनसे एक सवाल किया गया था कि क्या उन्हें यूक्रेन के खिलाफ जारी जंग को लेकर कोई खेद है. इस पर पुतिन ने साफ शब्दों में कहा 'नहीं'.

Advertisement

एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में कज़ाख की राजधानी अस्ताना में एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन हुआ था. इसमें रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी शामिल हुए थे. इस दौरान उनसे पूछा गया था कि क्या उन्हें युद्ध को लेकर किसी तरह का मलाल है, इस पर उन्होंने कहा-नहीं. हालांकि पुतिन ने ये भी कहा कि यूक्रेन को नष्ट करना रूस का उद्देश्य नहीं था.

इसके साथ ही पुतिन ने भारत को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि पिछले महीने उज्बेकिस्तान में एक शिखर सम्मेलन में भारत और चीन ने यूक्रेन में 'शांतिपूर्ण बातचीत' का समर्थन किया था. 

'यूक्रेन पर नए हमलों की कोई जरूरत नहीं'

पुतिन ने ये भी कहा कि फिलहाल यूक्रेन पर नए हमलों की कोई जरूरत नहीं है. क्योंकि रूस देश को नष्ट करने के बारे में नहीं सोच रहा है. इसके साथ ही पुतिन ने कहा कि रूस वार्ता करने के लिए तैयार था, हालांकि पुतिन ने ये भी कहा कि अगर यूक्रेन इसमें हिस्सा लेने के लिए तैयार है तो उन्हें अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता की आवश्यकता होगी.

Advertisement

रूस ने यूक्रेन को किया था टारगेट

इससे पहले क्रीमिया ब्रिज पर हुए अटैक के बाद रूस ने यूक्रेन को टारगेट किया था. लिहाजा यूक्रेन पर एक के बाद एक हमले किए गए. राजधानी कीव समेत कई शहरों पर रूसी सैनिकों ने मिसाइल से हमला किया था. इसके बाद जब पुतिन से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि यह यूक्रेन की ओर से किया गया टेरर एक्ट है. इतना ही नहीं, पुतिन ने तल्ख लहजे में कहा था कि हमारी तरफ से किए गए सभी अटैक क्रीमिया पुल पर किए गए हमले का जवाब था. 
 

रूस ने दी थी तीसरे विश्व युद्ध की धमकी

पिछले कुछ दिनों से रूस आक्रामक रुख अपनाते हुए यूक्रेन पर लगातार हमला कर रहा है. रूसी हमलों के बीच यूक्रेन नाटो (उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन) में शामिल होने की कोशिश कर रहा है. ऐसे में यूक्रेन के NATO में शामिल होने को लेकर रूस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. रूस ने इसे यूक्रेन का प्रोपेगेंडा बताते हुए इस बार सीधा तीसरे विश्व युद्ध की धमकी दे डाली थी.

 

ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement