Advertisement

Russia Ukraine Updates: यूक्रेन ने किया अपने 1 सैनिक के मारे जाने का दावा, अमेरिका ने रूस पर लगाए प्रतिबंध

aajtak.in | नई दिल्ली | 23 फरवरी 2022, 2:13 AM IST

Russia Ukraine News: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को पूर्वी यूक्रेन के डोनेत्स्क और लुगंस्क को अलग देश के रूप में मान्यता दे दी है. रूस के इस कदम को लेकर अमेरिका एक्शन में है. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भी आज यूक्रेन मसले पर मीटिंग हुई.

हाइलाइट्स

  • Donetsk और luhansk क्षेत्र को रूस ने अलग देश माना
  • यूक्रेन ने कहा- रूस के ताजा फैसले से उनको कोई डर नहीं है

Russia Ukraine News: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा विवाद अब चरम पर पहुंच गया है. दरअसल, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को पूर्वी यूक्रेन के डोनेत्स्क और लुगंस्क को अलग देश के रूप में मान्यता दे दी है. इसके बाद विवाद बढ़ गया है. अमेरिका एक्शन में आ गया है तो वहीं ब्रिटेन ने भी रूस पर कुछ नए प्रतिबंध लगा दिए हैं. वहीं संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भी आज यूक्रेन मसले पर मीटिंग हुई.

12:42 AM (3 वर्ष पहले)

अजरबैजान के राष्ट्रपति से मिले व्लादिमीर पुतिन

Posted by :- Bikesh Tiwari

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अजरबैजान के राष्ट्रपति के साथ बैठक की है.

12:41 AM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन की सेना का बयान- हमारा 1 सैनिक मारा गया, 6 घायल

Posted by :- Bikesh Tiwari

रूस के साथ युद्ध जैसे हालात के बीच यूक्रेन ने दावा किया है कि उनका 1 सैनिक मारा गया है. यूक्रेन की सेना की ओर से ये भी कहा गया है कि उसके 6 सैनिक घायल हुए हैं.

11:56 PM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन पर पेंटागन बोला- संकट टालने की हर संभव कोशिश कर रहे

Posted by :- Bikesh Tiwari

यूक्रेन में रूस के साथ बने युद्ध जैसे हालात के बीच पेंटागन के प्रमुख ने कहा है कि अमेरिका संकट टालने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है.

11:47 PM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन सीमा की ओर जाते देखे गए रूसी सेना के 100 ट्रक

Posted by :- Bikesh Tiwari

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने चश्मदीद के हवाले से खबर दी है कि रूस के बेलगोरोड क्षेत्र में 100 से अधिक ट्रकों का सैन्य काफिला यूक्रेनी सीमा की ओर जाता देखा गया है. रूस की ओर से यूक्रेन से अपने राजनयिकों को वापस बुलाने का ऐलान किए जाने के कुछ ही देर बाद ये खबर आई है.

Advertisement
11:43 PM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन की तरफ 100 रूसी ट्रक बढ़े

Posted by :- Hemant Pathak

रूसी सांसद की ओऱ से हरी झंडी मिलने के बाद अब रूसी सेना के 100 ट्रक यूक्रेन की तरफ बढ़ गए हैं. इससे युद्ध के आसार और ज्यादा बढ़ गए हैं. 

11:39 PM (3 वर्ष पहले)

रूस ने यूक्रेन से अपने राजनयिकों को वापस बुलाया

Posted by :- Bikesh Tiwari

रूस ने यूक्रेन के साथ बने युद्ध जैसे हालात के बीच अब एक और बड़ा ऐलान किया है. रूस ने अपने राजनयिकों को यूक्रेन से वापस बुलाने का ऐलान कर दिया है. रूस का कहना है कि उसके राजनयिकों को यूक्रेन में खतरा है जिसे देखते हुए ये फैसला लिया गया है.

11:19 PM (3 वर्ष पहले)

रूस ने यूक्रेन से राजनयिकों को जल्द निकालने के लिए कहा

Posted by :- Bikesh Tiwari

रूस ने यूक्रेन से राजनयिकों को जल्द निकालने के लिए कहा है.

11:08 PM (3 वर्ष पहले)

रूस पर नए प्रतिबंध लगाने को यूरोपियन यूनियन के मंत्री सहमत- फ्रांस

Posted by :- Bikesh Tiwari

फ्रांस की ओर से कहा गया है कि रूस पर नए प्रतिबंध लगाने को लेकर यूरोपियन यूनियन में सर्वसम्मति है. ईयू के मंत्रियों में इसे लेकर सर्वसम्मति है. 

10:58 PM (3 वर्ष पहले)

कतर के ऊर्जा मंत्री बोले- यूरोप को नहीं कर पाएंगे रूस जितनी LNG सप्लाई

Posted by :- Bikesh Tiwari

रूस और यूक्रेन के बीच जारी तनातनी के बीच कतर के ऊर्जा मंत्री साद अल काबी ने कहा है कि न तो कतर और ना ही किसी अन्य एक देश में इतनी क्षमता है कि रूस जितनी एलएनजी की सप्लाई यूरोप को कर पाए. साद अल-काबी ने कहा कि हमारे ज्यादातर एशियाई खरीदारों के साथ लंबी अवधि के अनुबंध हैं. यूरोप को भेजे जा सकने वाले डायवर्टेबल वॉल्यूम की मात्रा केवल 10 से 15 फीसदी ही है.

Advertisement
10:49 PM (3 वर्ष पहले)

नाटो में शामिल ना हो यूक्रेन, विवाद का हल तभी संभव- पुतिन

Posted by :- Bikesh Tiwari

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि पूरे डोनबास को अलग देश की मान्यता दे दिए हैं. उन्होंने कहा है कि बेहतर होगा कि यूक्रेन नाटो में शामिल न हो. इस विवाद का हल तभी संभव है. पुतिन ने साथ ही ये भी कहा है कि अभी सेना नहीं भेज रहे हैं. सैनिकों की तैनाती को लेकर फैसला वहां के हालात को देखते हुए लिया जाएगा. समझौते के तहत ही सैनिक तैनात किए जाएंगे. उन्होंने साथ ही ये भी कहा है कि यूक्रेन के साथ कोई भी शांति समझौता अब प्रभावी नहीं है.

10:28 PM (3 वर्ष पहले)

रूसी राष्ट्रपति बोले- मिंस्क समझौते का पालन करने में विफल रहा कीव

Posted by :- Bikesh Tiwari

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दावा किया है कि कीव, मिंस्क समझौते का पालन करने में विफल रहा. उन्होंने कहा कि रूस को डोनबास के दो गणराज्यों को स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में मान्यता देने का निर्णय लेने के लिए मजबूर होना पड़ा.

10:25 PM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन पर हमले की रूसी योजना के हैं हर संकेत- नाटो प्रमुख

Posted by :- Bikesh Tiwari

नाटो प्रमुख ने कहा है कि हर संकेत इसी बात के हैं कि रूस, यूक्रेन पर पूर्ण हमले की योजना पर काम कर रहा है.

10:21 PM (3 वर्ष पहले)

रूसी परमाणु रिएक्टर परियोजना का पुनर्मूल्यांकन करेगा फिनलैंड 

Posted by :- Bikesh Tiwari

यूक्रेन के साथ रूस की तनातनी के बीच फिनलैंड के प्रधानमंत्री ने बड़ा ऐलान किया है. फिनलैंड के पीएम ने कहा है कि उनका देश रूसी रोसाटॉम परमाणु रिएक्टर परियोजना का पुनर्मूल्यांकन करेगा.

10:05 PM (3 वर्ष पहले)

संसद ने पुतिन को देश के बाहर सेना के इस्तेमाल की इजाजत दी

Posted by :- Hemant Pathak

रूस की संसद ने राष्ट्रपति पुतिन को इस बात की मंजूरी दे दी है कि वह देश के बाहर सेना का इस्तेमाल कर सकते हैं. बात दें कि इसके लिए रूस के ऊपरी सदन ने इसकी मंजूरी राष्ट्रपति को दे दी है.

Advertisement
9:36 PM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन एयरलाइंस ने कहा, भारत के लिए 4 विमान भेजे जाएंगे

Posted by :- Hemant Pathak

यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइंस का कहना है कि आने वाले दिनों में भारत के लिए 4 विमानों को भेजा जाएगा. इन्हें फाइनलाइज कर दिया है. जबकि अभी कम से कम दो और पाइपलाइन में हैं.

 

9:28 PM (3 वर्ष पहले)

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन आज यूक्रेन विवाद पर राष्ट्र को संबोधित करेंगे

Posted by :- Hemant Pathak

यूक्रेन पर घिरे संकट के बादल के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति आज दोपहर  12:30 बजे (अमेरिकी समय के अनुसार) रूस और यूक्रेन पर राष्ट्र के संबोधित करेंगे.

8:58 PM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन पर रूस के कदम को अमेरिका ने हमला करार दिया

Posted by :- Hemant Pathak

रूस की ओऱ से पूर्वी यूक्रेन को लेकर उठाए गए कदम के बाद अमेरिका ने कहा कि यह रूस अब हमले ओर बढ़ रहा है. व्हाइट हाउस ने कहा कि ये एक तरह से आक्रमण है. साथ ही कहा कि रूस ने हाल के हफ्तों में यूक्रेन के पास करीब डेढ़ लाख सैनिक तैनात कर दिए हैं. एजेंसी के मुताबिक कई पश्चिमी नेताओं ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने उनकी स्वतंत्रता को मान्यता दिए जाने के बाद रूसी सैनिक पूर्वी यूक्रेन में विद्रोहियों के कब्जे वाले क्षेत्रों में चले गए हैं. 

8:29 PM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन पर रूस के फरमान पर चीन की प्रतिक्रिया ने बढ़ाया तनाव 

Posted by :- Hemant Pathak

यूक्रेन के दो क्षेत्रों की स्वतंत्रता को मान्यता देने के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के कदम पर रूस के करीबी सहयोगी चीन ने मास्को के इस फैसले पर राजनयिक चुप्पी बनाए रखते हुए संयम बरतने का आह्वान किया. इसने वैश्विक तनाव को बढ़ा दिया है.

चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने कहा कि यूक्रेन मुद्दे पर चीन लगातार नजर बनाए हुए है. उन्होंने कहा कि किसी भी देश की सुरक्षा चिंताओं का सम्मान किया जाना चाहिए और संयुक्त राष्ट्र चार्टर के उद्देश्यों और सिद्धांतों को बरकरार रखा जाना चाहिए .उन्होंने 2014 और 2015 के प्रोटोकॉल का जिक्र किया जिसमें नाटो ने उपकरण और विदेशी सशस्त्र संरचनाओं को खारिज कर दिया था.
 

8:10 PM (3 वर्ष पहले)

अमेरिका ने नॉर्ड स्ट्रीम 2 के फैसले का स्वागत किया

Posted by :- Hemant Pathak

समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक अमेरिका ने रूस से नॉर्ड स्ट्रीम 2 गैस पाइपलाइन योजना को रोकने के जर्मनी के फैसले का स्वागत किया है. इस मामले में अमेरिका ने कहा कि वह जल्द ही मास्को के खिलाफ अपने फैसलों की भी 'अपने घोषणा करेगा.

Advertisement
7:47 PM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन में फंसे राजस्थानी स्टूडेंट प्रदेश सरकार से संपर्क करेंः CM अशोक गहलोत

Posted by :- Hemant Pathak

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि यूक्रेन में वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनज़र वहां रह रहे राजस्थानी स्टूडेंट्स को लेकर चिंतित हूं. जो स्टूडेंट्स वापस लौटना चाहते हैं, वह प्रदेश सरकार और और भारत सरकार से कॉर्डिनेट करें. उनकी वापसी के लिए हर संभव सहयोग किया जाएगा.
 

7:37 PM (3 वर्ष पहले)

रूस ने नॉर्ड स्ट्रीम 2 गैस पाइपलाइन रोकने के जर्मनी के कदम पर निशाना साधा

Posted by :- Hemant Pathak

जर्मनी द्वारा रूस से नॉर्ड स्ट्रीम 2 गैस पाइपलाइन योजना रोकने के आदेश जारी करने के बाद सुरक्षा परिषद के रूस के उपाध्यक्ष दिमित्री मेदवेदेव ने कहा कि जर्मन चांसलर ओलाफ़ स्कोल्ज़ ने नॉर्ड स्ट्रीम 2 गैस पाइपलाइन योजना को प्रमाणित करने की प्रक्रिया रोकने का आदेश जारी किया है. साथ ही कहा कि ठीक है, नई दुनिया में आपका स्वागत है. 
 

 

7:12 PM (3 वर्ष पहले)

नाटो ने की तत्काल बैठक की घोषणा

Posted by :- Hemant Pathak

यूक्रेन में गहराते युद्ध के बादलों के बीच नाटो ने मंगलवार को यूक्रेन के प्रतिनिधि के साथ तत्काल बैठक करने की घोषणा की. 

7:07 PM (3 वर्ष पहले)

रूस ने कहा, फिलहाल पूर्वी यूक्रेन में सेना भेजने की योजना नहीं

Posted by :- Hemant Pathak

रूस के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि मास्को 'फिलहाल' पूर्वी यूक्रेन में सेना भेजने की योजना नहीं बना रहा है. बता दें कि रूस के राष्ट्रपति ने पूवी यूक्रेन के दो शहरों को अलग राज्य घोषित करने का ऐलान कर दिया है. इससे हालात लगातार गहराते जा रहे है.
 

6:27 PM (3 वर्ष पहले)

ब्रिटेन के 44 मिलियन पुरुष, महिलाओं और बच्चों का लक्ष्य होगा रूस से युद्धः PM जॉनसन

Posted by :- Hemant Pathak

ब्रिटेन के PM बोरिस जॉनसन ने हमें रूस के राष्ट्रपति पुतिन की योजना के अगले संभावित कदमों के लिए खुद को तैयार करना चाहिए. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि अगर युद्ध हुआ तो ब्रिटेन के 44 मिलिनय पुरुष, महिलाओं और बच्चों का लक्ष्य सिर्फ युद्ध लड़ना होगा.
 

Advertisement
6:17 PM (3 वर्ष पहले)

ब्रिटेन ने 5 रूसी बैंक और 3 रूसी लोगों पर प्रतिबंध लगाया

Posted by :- Hemant Pathak

रूस के यूक्रेन को लेकर उठाए जा रहे कदमों के बीच ब्रिटेन ने बड़ा फैसला लिया है. बता दें कि ब्रिटेन ने अब 5 रूसी बैंकों और हाई नेट वर्थ वाले 3 रूसी लोगों पर प्रतिबंध लगा दिया है.

5:42 PM (3 वर्ष पहले)

रूस ने कहा, डोनबास की मान्यता शांति बहाल करेगी

Posted by :- Hemant Pathak

रूस ने कहा कि उसे उम्मीद है कि रूस के दो अलग-अलग यूक्रेनी क्षेत्रों को स्वतंत्र के रूप में मान्यता देने से शांति बहाल करने में मदद मिलेगी. मॉस्को संयुक्त राज्य अमेरिका और अन्य देशों के साथ कूटनीति के लिए खुला रहेगा. क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि वह यह कहने में असमर्थ हैं कि क्या रूसी सेना पहले से ही दो अलगाववादी क्षेत्रों में प्रवेश कर चुकी है. जिन्हें डोनबास के रूप में जाना जाता है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों को वहां भेजने का निर्णय इस बात पर निर्भर करेगा कि स्थिति कैसे विकसित हुई.
 

5:23 PM (3 वर्ष पहले)

स्वतंत्रता की मान्यता यूक्रेनी बलों के कब्जे वाले क्षेत्र तक फैली: रूस

Posted by :- Hemant Pathak

रूस ने यूक्रेन के दो राज्यों को तोड़कर अलग देश बना दिया है. इस बारे में अब रूस का कहना है कि पूर्वी यूक्रेन के क्षेत्रों के लिए स्वतंत्रता की मान्यता अब यूक्रेनी बलों के कब्जे वाले क्षेत्र तक फैल गई है.
 

5:09 PM (3 वर्ष पहले)

रूस ने कहा, यूक्रेन के राजनयिक संबंध तोड़ने से 'सब कुछ मुश्किल' हो जाएगा

Posted by :- Hemant Pathak

रूस ने कहा कि यूक्रेन के मास्को के साथ राजनयिक संबंध खत्म करने से सब कुछ मुश्किल हो जाएगा. यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि वह रूस के साथ संबंध तोड़ने पर विचार कर रहा है.

4:58 PM (3 वर्ष पहले)

जर्मनी ने रूस के साथ नॉर्ड स्ट्रीम 2 पाइपलाइन योजना निलंबित की 

Posted by :- Hemant Pathak

रूस के यूक्रेन को लेकर उठाए गए कदम के कई देश अब नाराजगी जाहिर करने लगे हैं. ब्रिटेन की रूसी सेनाओं को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी के बाद अब जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ ने कहा कि जर्मनी ने रूस के साथ नॉर्ड स्ट्रीम 2 पाइपलाइन परियोजना को निलंबित कर दिया है.
 

Advertisement
4:27 PM (3 वर्ष पहले)

ब्रिटेन के रक्षा सचिव ने दी रूसी सेनाओं को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी

Posted by :- Hemant Pathak

यूक्रेन संकट गहराने के बाद अब ब्रिटेन ने भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. ब्रिटेन के रक्षा सचिव बेन वालेस ने रूसी सेनाओं के चेतावनी दी है कि अगर रूसी सैनिकों ने प्रतिक्रिया की तो इसके गंभीर परिणाम सामने आएंगे. उन्होंने कहा कि रूस ने यूक्रेन में सेना को स्थानांतरित करना शुरू कर दिया है. 

3:58 PM (3 वर्ष पहले)

भारतीयों को दूतावास के संपर्क में रहने की सलाह

Posted by :- Hemant Pathak

रूस-यूक्रेन विवाद पर भारत में भी चिंताएं बढ़ने लगी हैं. इसी बीच केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है. क्योंकि भारत सरकार ने एक एडवाइजरी जारी की है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन में रहने वाले सभी भारतीय हमारे दूतावास के संपर्क में रहें. 

3:44 PM (3 वर्ष पहले)

EU ने कहा, आर्थिक अनिश्चितता बढ़ा देगा रूस का कदम

Posted by :- Hemant Pathak

यूक्रेन और रूस के बीच विवाद अब गहरा गया है. आलम ये है कि यूरोपीय अर्थव्यवस्था के आयुक्त पाओलो जेंटिलोनी ने भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन पर रूस का कदम यूरोपीय संघ की आर्थिक अनिश्चितता को भी बढ़ा देगा.

3:00 PM (3 वर्ष पहले)

Air India की पहली फ्लाइट यूक्रेन पहुंची

Posted by :- Vishnu Rawal

यूक्रेन से भारतीयों को लेने पहुंची एअर इंडिया की फ्लाइट राजधानी कीव पहुंच गई है. यह फ्लाइट आज रात तक वापस आ जाएगी. एअर इंडिया यूक्रेन से भारतीयों को लाने के लिए कुल तीन फ्लाइट भेजेगी, इसमें से पहली आज गई है.
 

2:13 PM (3 वर्ष पहले)

रूस पर EU लगाएगा प्रतिबंध

Posted by :- Vishnu Rawal

यूरोपीय संघ (EU) द्वारा रूस पर प्रतिबंध लगाए जाएंगे. यह जानकारी विदेश नीति प्रमुख जोसेप बोरेल ने बताई है. रूस द्वारा यूक्रेन के दो क्षेत्रों को अलग देशों के रूप में मान्यता देने से यूरोपीय संघ नाराज है.
 

Advertisement
1:06 PM (3 वर्ष पहले)

कीव में कैसे हैं हालात?

Posted by :- Vishnu Rawal

रूसी राष्ट्रपति पुतिन के यूक्रेन के अलगावादी असर वाले दो हिस्सों को अलग करने के बाद राजधानी कीव में कैसा है ताज़ा माहौल, देखिए ये ग्राउंड रिपोर्ट

11:58 AM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन में मौजूद भारतीय छात्रों को संदेश जारी

Posted by :- Vishnu Rawal

यूक्रेन में मौजूद भारतीय छात्रों के लिए संदेश जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि यूक्रेन में मौजूद छात्र जल्द से जल्द भारत वापस आ जाएं. वे इस बात का इंतजार ना करें कि यूनिवर्सिटी पहले ऑनलाइन क्लास की हामी भरे तब ही वे घर लौटें. कहा गया है कि यूक्रेन की मेडिकल यूनिवर्सिटीज से भारतीय एंबेसी इस बारे में बात कर रही है कि पढ़ाई ऑनलाइन मोड में शिफ्ट हो. लेकिन छात्र उससे पहले ही लौट आएं.

11:48 AM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन संकट पर शेयर बाजार में भारी गिरावट, 1000 अंक लुड़का सेंसेक्स

Posted by :- Vishnu Rawal

 

11:08 AM (3 वर्ष पहले)

रूस नए देश में बनाएगा मिलिट्री बेस

Posted by :- Vishnu Rawal

रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन की तरफ सैनिकों को भेजने का आदेश दे दिया है. इसके साथ-साथ कुछ ऐसी संधियां भी हुई हैं, जिनके मुताबिक, रूस Donetsk और Luhansk में मिलिट्री बेस बनाएगा.

10:52 AM (3 वर्ष पहले)

Indians Evacuation from Ukarine: यूक्रेन से भारतीयों को लाने का सिलसिला शुरू, आज दिल्ली आएगी पहली फ्लाइट

Posted by :- Vishnu Rawal

 

Advertisement
10:32 AM (3 वर्ष पहले)

सेंसेक्स एक हजार प्वाइंट गिरा

Posted by :- Vishnu Rawal

यूक्रेन को लेकर जारी संकट (Ukraine Crisis) से बाजार को फिलहाल राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है. जंग की बनी स्थिति के चलते मंगलवार को लगातार पांचवें दिन बाजार (Share Market) में गिरावट बनी हुई है. आज जैसे ही कारोबार शुरू हुआ, सेंसेक्स (BSE Sensex) एक झटके में 1000 अंक गिर गया. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

9:57 AM (3 वर्ष पहले)

India on Russia-Ukraine Crisis: 'यूक्रेन में भारतीयों की सुरक्षा हमारी प्राथिमकता,' संयुक्त राष्ट्र में बोला भारत

Posted by :- Vishnu Rawal

 

9:24 AM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन बोला- हमारी अंतरराष्ट्रीय सीमा अपरिवर्तनीय

Posted by :- Vishnu Rawal

UNSC की मीटिंग में यूक्रेन भी शामिल था. अपने बयान की शुरुआत में रूसी कदम को वायरस बताया जिसने यूएन तक असर किया है. आगे कहा गया कि यह वायरस क्रेमलिन ने फैलाया है. कहा गया, 'यूक्रेन के अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर अभी अपरिवर्तनीय हैं और ऐसे ही रहेंगे.'

9:07 AM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन से आज दिल्ली आएगी पहली फ्लाइट

Posted by :- Vishnu Rawal

यूक्रेन से भारत के लोगों को भारत लाने का सिलसिला शुरू हो गया है. एयर इंडिया की पहली फ्लाइट जो यूक्रेन की राजधानी कीव गई थी वह आज रात 10.15 तक दिल्ली में लैंड करेगी.
 

8:37 AM (3 वर्ष पहले)

रूस ने यूक्रेन में भेजी सेना

Posted by :- Vishnu Rawal

यूक्रेन के दो क्षेत्रों को अलग देश के रूप में मान्यता देने के बाद रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने रूसी सेना को उन दोनों इलाकों में भेजने का ऑर्डर भी जारी कर दिया है. अब रूसी सेना Donetsk और Lugansk क्षेत्र में जाएगी. जहां यूक्रेन विरोधी और रूसी समर्थक मौजूद हैं.

Advertisement
8:25 AM (3 वर्ष पहले)

UN की मीटिंग में क्या बोले ब्रिटेन और अमेरिका

Posted by :- Vishnu Rawal

UNSC की मीटिंग में ब्रिटेन ने कहा है कि रूस को अपना वह फैसला वापस लेना चाहिए जिसमें यूक्रेन के दो हिस्सों को अलग देश के रूप में मान्यता दी गई है. वहीं अमेरिका ने कहा कि रूस का ताजा फैसला अखंडता और संप्रभुता को चुनौती है. साथ ही यह अंतरराष्ट्रीय कानून का भी उल्लंघन है. अमेरिका ने आगे कहा कि पुतिन का यह कदम साफ करता है कि रूस यूक्रेन पर आगे आक्रमण कर सकता है.

8:15 AM (3 वर्ष पहले)

Russia-Ukraine Crisis: रूस ने गहरे किए जंग के बादल, पूर्वी यूक्रेन को दी अलग देश की मान्यता

Posted by :- Vishnu Rawal

 

8:09 AM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन-रूस संकट पर आया भारत का बयान

Posted by :- Vishnu Rawal

UNSC में भारत के स्थाई सदस्य टीएस तिरुमूर्ति (TS Tirumurti) ने यूक्रेन मसले पर भारत की तरफ से बयान दिया. उन्होंने कहा कि यूक्रेन सीमा पर विवाद बढ़ना चिंता की बात है. ताजा घटनाक्रम इलाके में शांति-सुरक्षा को प्रभावित कर सकते हैं. नागरिकों की सुरक्षा जरूरी है. यूक्रेन में 20 हजार से ज्यादा भारतीय छात्र और भारतीय लोग रहते हैं. भारतीयों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है. आगे कहा गया कि भारत वैश्विक शांति और सुरक्षा पर जोर देता है. उम्मीद जताई गई है कि यह विवाद जल्द निपट जाएगा. तिरुमूर्ति ने कहा कि हम सभी पक्षों से संयम बरतने का आह्वान करते हैं। हमें विश्वास है कि इस मुद्दे को केवल राजनयिक बातचीत के माध्यम से हल किया जा सकता है.

7:54 AM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन-रूस संकट पर UN की मीटिंग जारी

Posted by :- Vishnu Rawal

यूक्रेन के दो क्षेत्रों को देश के रूप में मान्यता देने वाले रूस के ऐलान के बाद अब संयुक्त राष्ट्र की इस पर मीटिंग जारी है. जानकारी के मुताबिक, भारत में इसमें अपनी प्रतिक्रिया देगा.