Russia Ukraine News: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा विवाद अब चरम पर पहुंच गया है. दरअसल, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को पूर्वी यूक्रेन के डोनेत्स्क और लुगंस्क को अलग देश के रूप में मान्यता दे दी है. इसके बाद विवाद बढ़ गया है. अमेरिका एक्शन में आ गया है तो वहीं ब्रिटेन ने भी रूस पर कुछ नए प्रतिबंध लगा दिए हैं. वहीं संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भी आज यूक्रेन मसले पर मीटिंग हुई.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अजरबैजान के राष्ट्रपति के साथ बैठक की है.
रूस के साथ युद्ध जैसे हालात के बीच यूक्रेन ने दावा किया है कि उनका 1 सैनिक मारा गया है. यूक्रेन की सेना की ओर से ये भी कहा गया है कि उसके 6 सैनिक घायल हुए हैं.
यूक्रेन में रूस के साथ बने युद्ध जैसे हालात के बीच पेंटागन के प्रमुख ने कहा है कि अमेरिका संकट टालने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने चश्मदीद के हवाले से खबर दी है कि रूस के बेलगोरोड क्षेत्र में 100 से अधिक ट्रकों का सैन्य काफिला यूक्रेनी सीमा की ओर जाता देखा गया है. रूस की ओर से यूक्रेन से अपने राजनयिकों को वापस बुलाने का ऐलान किए जाने के कुछ ही देर बाद ये खबर आई है.
रूसी सांसद की ओऱ से हरी झंडी मिलने के बाद अब रूसी सेना के 100 ट्रक यूक्रेन की तरफ बढ़ गए हैं. इससे युद्ध के आसार और ज्यादा बढ़ गए हैं.
रूस ने यूक्रेन के साथ बने युद्ध जैसे हालात के बीच अब एक और बड़ा ऐलान किया है. रूस ने अपने राजनयिकों को यूक्रेन से वापस बुलाने का ऐलान कर दिया है. रूस का कहना है कि उसके राजनयिकों को यूक्रेन में खतरा है जिसे देखते हुए ये फैसला लिया गया है.
रूस ने यूक्रेन से राजनयिकों को जल्द निकालने के लिए कहा है.
फ्रांस की ओर से कहा गया है कि रूस पर नए प्रतिबंध लगाने को लेकर यूरोपियन यूनियन में सर्वसम्मति है. ईयू के मंत्रियों में इसे लेकर सर्वसम्मति है.
रूस और यूक्रेन के बीच जारी तनातनी के बीच कतर के ऊर्जा मंत्री साद अल काबी ने कहा है कि न तो कतर और ना ही किसी अन्य एक देश में इतनी क्षमता है कि रूस जितनी एलएनजी की सप्लाई यूरोप को कर पाए. साद अल-काबी ने कहा कि हमारे ज्यादातर एशियाई खरीदारों के साथ लंबी अवधि के अनुबंध हैं. यूरोप को भेजे जा सकने वाले डायवर्टेबल वॉल्यूम की मात्रा केवल 10 से 15 फीसदी ही है.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि पूरे डोनबास को अलग देश की मान्यता दे दिए हैं. उन्होंने कहा है कि बेहतर होगा कि यूक्रेन नाटो में शामिल न हो. इस विवाद का हल तभी संभव है. पुतिन ने साथ ही ये भी कहा है कि अभी सेना नहीं भेज रहे हैं. सैनिकों की तैनाती को लेकर फैसला वहां के हालात को देखते हुए लिया जाएगा. समझौते के तहत ही सैनिक तैनात किए जाएंगे. उन्होंने साथ ही ये भी कहा है कि यूक्रेन के साथ कोई भी शांति समझौता अब प्रभावी नहीं है.
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दावा किया है कि कीव, मिंस्क समझौते का पालन करने में विफल रहा. उन्होंने कहा कि रूस को डोनबास के दो गणराज्यों को स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में मान्यता देने का निर्णय लेने के लिए मजबूर होना पड़ा.
नाटो प्रमुख ने कहा है कि हर संकेत इसी बात के हैं कि रूस, यूक्रेन पर पूर्ण हमले की योजना पर काम कर रहा है.
यूक्रेन के साथ रूस की तनातनी के बीच फिनलैंड के प्रधानमंत्री ने बड़ा ऐलान किया है. फिनलैंड के पीएम ने कहा है कि उनका देश रूसी रोसाटॉम परमाणु रिएक्टर परियोजना का पुनर्मूल्यांकन करेगा.
रूस की संसद ने राष्ट्रपति पुतिन को इस बात की मंजूरी दे दी है कि वह देश के बाहर सेना का इस्तेमाल कर सकते हैं. बात दें कि इसके लिए रूस के ऊपरी सदन ने इसकी मंजूरी राष्ट्रपति को दे दी है.
यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइंस का कहना है कि आने वाले दिनों में भारत के लिए 4 विमानों को भेजा जाएगा. इन्हें फाइनलाइज कर दिया है. जबकि अभी कम से कम दो और पाइपलाइन में हैं.
यूक्रेन पर घिरे संकट के बादल के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति आज दोपहर 12:30 बजे (अमेरिकी समय के अनुसार) रूस और यूक्रेन पर राष्ट्र के संबोधित करेंगे.
रूस की ओऱ से पूर्वी यूक्रेन को लेकर उठाए गए कदम के बाद अमेरिका ने कहा कि यह रूस अब हमले ओर बढ़ रहा है. व्हाइट हाउस ने कहा कि ये एक तरह से आक्रमण है. साथ ही कहा कि रूस ने हाल के हफ्तों में यूक्रेन के पास करीब डेढ़ लाख सैनिक तैनात कर दिए हैं. एजेंसी के मुताबिक कई पश्चिमी नेताओं ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने उनकी स्वतंत्रता को मान्यता दिए जाने के बाद रूसी सैनिक पूर्वी यूक्रेन में विद्रोहियों के कब्जे वाले क्षेत्रों में चले गए हैं.
यूक्रेन के दो क्षेत्रों की स्वतंत्रता को मान्यता देने के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के कदम पर रूस के करीबी सहयोगी चीन ने मास्को के इस फैसले पर राजनयिक चुप्पी बनाए रखते हुए संयम बरतने का आह्वान किया. इसने वैश्विक तनाव को बढ़ा दिया है.
चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने कहा कि यूक्रेन मुद्दे पर चीन लगातार नजर बनाए हुए है. उन्होंने कहा कि किसी भी देश की सुरक्षा चिंताओं का सम्मान किया जाना चाहिए और संयुक्त राष्ट्र चार्टर के उद्देश्यों और सिद्धांतों को बरकरार रखा जाना चाहिए .उन्होंने 2014 और 2015 के प्रोटोकॉल का जिक्र किया जिसमें नाटो ने उपकरण और विदेशी सशस्त्र संरचनाओं को खारिज कर दिया था.
समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक अमेरिका ने रूस से नॉर्ड स्ट्रीम 2 गैस पाइपलाइन योजना को रोकने के जर्मनी के फैसले का स्वागत किया है. इस मामले में अमेरिका ने कहा कि वह जल्द ही मास्को के खिलाफ अपने फैसलों की भी 'अपने घोषणा करेगा.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि यूक्रेन में वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनज़र वहां रह रहे राजस्थानी स्टूडेंट्स को लेकर चिंतित हूं. जो स्टूडेंट्स वापस लौटना चाहते हैं, वह प्रदेश सरकार और और भारत सरकार से कॉर्डिनेट करें. उनकी वापसी के लिए हर संभव सहयोग किया जाएगा.
जर्मनी द्वारा रूस से नॉर्ड स्ट्रीम 2 गैस पाइपलाइन योजना रोकने के आदेश जारी करने के बाद सुरक्षा परिषद के रूस के उपाध्यक्ष दिमित्री मेदवेदेव ने कहा कि जर्मन चांसलर ओलाफ़ स्कोल्ज़ ने नॉर्ड स्ट्रीम 2 गैस पाइपलाइन योजना को प्रमाणित करने की प्रक्रिया रोकने का आदेश जारी किया है. साथ ही कहा कि ठीक है, नई दुनिया में आपका स्वागत है.
यूक्रेन में गहराते युद्ध के बादलों के बीच नाटो ने मंगलवार को यूक्रेन के प्रतिनिधि के साथ तत्काल बैठक करने की घोषणा की.
रूस के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि मास्को 'फिलहाल' पूर्वी यूक्रेन में सेना भेजने की योजना नहीं बना रहा है. बता दें कि रूस के राष्ट्रपति ने पूवी यूक्रेन के दो शहरों को अलग राज्य घोषित करने का ऐलान कर दिया है. इससे हालात लगातार गहराते जा रहे है.
ब्रिटेन के PM बोरिस जॉनसन ने हमें रूस के राष्ट्रपति पुतिन की योजना के अगले संभावित कदमों के लिए खुद को तैयार करना चाहिए. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि अगर युद्ध हुआ तो ब्रिटेन के 44 मिलिनय पुरुष, महिलाओं और बच्चों का लक्ष्य सिर्फ युद्ध लड़ना होगा.
रूस के यूक्रेन को लेकर उठाए जा रहे कदमों के बीच ब्रिटेन ने बड़ा फैसला लिया है. बता दें कि ब्रिटेन ने अब 5 रूसी बैंकों और हाई नेट वर्थ वाले 3 रूसी लोगों पर प्रतिबंध लगा दिया है.
रूस ने कहा कि उसे उम्मीद है कि रूस के दो अलग-अलग यूक्रेनी क्षेत्रों को स्वतंत्र के रूप में मान्यता देने से शांति बहाल करने में मदद मिलेगी. मॉस्को संयुक्त राज्य अमेरिका और अन्य देशों के साथ कूटनीति के लिए खुला रहेगा. क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि वह यह कहने में असमर्थ हैं कि क्या रूसी सेना पहले से ही दो अलगाववादी क्षेत्रों में प्रवेश कर चुकी है. जिन्हें डोनबास के रूप में जाना जाता है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों को वहां भेजने का निर्णय इस बात पर निर्भर करेगा कि स्थिति कैसे विकसित हुई.
रूस ने यूक्रेन के दो राज्यों को तोड़कर अलग देश बना दिया है. इस बारे में अब रूस का कहना है कि पूर्वी यूक्रेन के क्षेत्रों के लिए स्वतंत्रता की मान्यता अब यूक्रेनी बलों के कब्जे वाले क्षेत्र तक फैल गई है.
रूस ने कहा कि यूक्रेन के मास्को के साथ राजनयिक संबंध खत्म करने से सब कुछ मुश्किल हो जाएगा. यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि वह रूस के साथ संबंध तोड़ने पर विचार कर रहा है.
रूस के यूक्रेन को लेकर उठाए गए कदम के कई देश अब नाराजगी जाहिर करने लगे हैं. ब्रिटेन की रूसी सेनाओं को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी के बाद अब जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ ने कहा कि जर्मनी ने रूस के साथ नॉर्ड स्ट्रीम 2 पाइपलाइन परियोजना को निलंबित कर दिया है.
यूक्रेन संकट गहराने के बाद अब ब्रिटेन ने भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. ब्रिटेन के रक्षा सचिव बेन वालेस ने रूसी सेनाओं के चेतावनी दी है कि अगर रूसी सैनिकों ने प्रतिक्रिया की तो इसके गंभीर परिणाम सामने आएंगे. उन्होंने कहा कि रूस ने यूक्रेन में सेना को स्थानांतरित करना शुरू कर दिया है.
रूस-यूक्रेन विवाद पर भारत में भी चिंताएं बढ़ने लगी हैं. इसी बीच केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है. क्योंकि भारत सरकार ने एक एडवाइजरी जारी की है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन में रहने वाले सभी भारतीय हमारे दूतावास के संपर्क में रहें.
यूक्रेन और रूस के बीच विवाद अब गहरा गया है. आलम ये है कि यूरोपीय अर्थव्यवस्था के आयुक्त पाओलो जेंटिलोनी ने भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन पर रूस का कदम यूरोपीय संघ की आर्थिक अनिश्चितता को भी बढ़ा देगा.
यूक्रेन से भारतीयों को लेने पहुंची एअर इंडिया की फ्लाइट राजधानी कीव पहुंच गई है. यह फ्लाइट आज रात तक वापस आ जाएगी. एअर इंडिया यूक्रेन से भारतीयों को लाने के लिए कुल तीन फ्लाइट भेजेगी, इसमें से पहली आज गई है.
यूरोपीय संघ (EU) द्वारा रूस पर प्रतिबंध लगाए जाएंगे. यह जानकारी विदेश नीति प्रमुख जोसेप बोरेल ने बताई है. रूस द्वारा यूक्रेन के दो क्षेत्रों को अलग देशों के रूप में मान्यता देने से यूरोपीय संघ नाराज है.
रूसी राष्ट्रपति पुतिन के यूक्रेन के अलगावादी असर वाले दो हिस्सों को अलग करने के बाद राजधानी कीव में कैसा है ताज़ा माहौल, देखिए ये ग्राउंड रिपोर्ट
यूक्रेन में मौजूद भारतीय छात्रों के लिए संदेश जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि यूक्रेन में मौजूद छात्र जल्द से जल्द भारत वापस आ जाएं. वे इस बात का इंतजार ना करें कि यूनिवर्सिटी पहले ऑनलाइन क्लास की हामी भरे तब ही वे घर लौटें. कहा गया है कि यूक्रेन की मेडिकल यूनिवर्सिटीज से भारतीय एंबेसी इस बारे में बात कर रही है कि पढ़ाई ऑनलाइन मोड में शिफ्ट हो. लेकिन छात्र उससे पहले ही लौट आएं.
रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन की तरफ सैनिकों को भेजने का आदेश दे दिया है. इसके साथ-साथ कुछ ऐसी संधियां भी हुई हैं, जिनके मुताबिक, रूस Donetsk और Luhansk में मिलिट्री बेस बनाएगा.
यूक्रेन को लेकर जारी संकट (Ukraine Crisis) से बाजार को फिलहाल राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है. जंग की बनी स्थिति के चलते मंगलवार को लगातार पांचवें दिन बाजार (Share Market) में गिरावट बनी हुई है. आज जैसे ही कारोबार शुरू हुआ, सेंसेक्स (BSE Sensex) एक झटके में 1000 अंक गिर गया. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
UNSC की मीटिंग में यूक्रेन भी शामिल था. अपने बयान की शुरुआत में रूसी कदम को वायरस बताया जिसने यूएन तक असर किया है. आगे कहा गया कि यह वायरस क्रेमलिन ने फैलाया है. कहा गया, 'यूक्रेन के अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर अभी अपरिवर्तनीय हैं और ऐसे ही रहेंगे.'
यूक्रेन से भारत के लोगों को भारत लाने का सिलसिला शुरू हो गया है. एयर इंडिया की पहली फ्लाइट जो यूक्रेन की राजधानी कीव गई थी वह आज रात 10.15 तक दिल्ली में लैंड करेगी.
यूक्रेन के दो क्षेत्रों को अलग देश के रूप में मान्यता देने के बाद रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने रूसी सेना को उन दोनों इलाकों में भेजने का ऑर्डर भी जारी कर दिया है. अब रूसी सेना Donetsk और Lugansk क्षेत्र में जाएगी. जहां यूक्रेन विरोधी और रूसी समर्थक मौजूद हैं.
UNSC की मीटिंग में ब्रिटेन ने कहा है कि रूस को अपना वह फैसला वापस लेना चाहिए जिसमें यूक्रेन के दो हिस्सों को अलग देश के रूप में मान्यता दी गई है. वहीं अमेरिका ने कहा कि रूस का ताजा फैसला अखंडता और संप्रभुता को चुनौती है. साथ ही यह अंतरराष्ट्रीय कानून का भी उल्लंघन है. अमेरिका ने आगे कहा कि पुतिन का यह कदम साफ करता है कि रूस यूक्रेन पर आगे आक्रमण कर सकता है.
UNSC में भारत के स्थाई सदस्य टीएस तिरुमूर्ति (TS Tirumurti) ने यूक्रेन मसले पर भारत की तरफ से बयान दिया. उन्होंने कहा कि यूक्रेन सीमा पर विवाद बढ़ना चिंता की बात है. ताजा घटनाक्रम इलाके में शांति-सुरक्षा को प्रभावित कर सकते हैं. नागरिकों की सुरक्षा जरूरी है. यूक्रेन में 20 हजार से ज्यादा भारतीय छात्र और भारतीय लोग रहते हैं. भारतीयों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है. आगे कहा गया कि भारत वैश्विक शांति और सुरक्षा पर जोर देता है. उम्मीद जताई गई है कि यह विवाद जल्द निपट जाएगा. तिरुमूर्ति ने कहा कि हम सभी पक्षों से संयम बरतने का आह्वान करते हैं। हमें विश्वास है कि इस मुद्दे को केवल राजनयिक बातचीत के माध्यम से हल किया जा सकता है.
यूक्रेन के दो क्षेत्रों को देश के रूप में मान्यता देने वाले रूस के ऐलान के बाद अब संयुक्त राष्ट्र की इस पर मीटिंग जारी है. जानकारी के मुताबिक, भारत में इसमें अपनी प्रतिक्रिया देगा.