Advertisement

Russia Ukraine News: इन तीन शर्तों के बदले यूक्रेन छोड़ेगा NATO मेंबरशिप का विचार... जेलेंस्की ने दिया सुलह का नया फॉर्मूला

Russia Ukraine News: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने जंग के बीच सुलह का नया फॉर्मूला दिया है. उन्होंने पुतिन से मिलने पर भी जोर दिया.

जंग में यूक्रेन के कई शहर तबाह हो गए हैं जंग में यूक्रेन के कई शहर तबाह हो गए हैं
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:08 AM IST
  • रूस-यूक्रेन जंग के 26 दिन बीते
  • यूक्रेन के शहरों पर रूसी हमले जारी हैं

Russia Ukraine News: रूस-यूक्रेन जंग के 26 दिन बीत चुके हैं लेकिन अबतक कोई परिणाम नहीं निकला है. सीधे शब्दों में कहें तो रूस अब तक यूक्रेन को झुकाने में कामयाब नहीं हुआ है. हालांकि, युद्ध की वजह से यूक्रेन का काफी नुकसान हुआ है, करीब 30 लाख लोगों को अपना घर-देश भी छोड़ना पड़ा है. इस सब के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने सुलह का नया फॉर्मूला दिया है, जिसपर अब रूस का जवाब आने का इंतजार है.

Advertisement

वोलोडिमिर जेलेंस्की ने अब सोमवार को NATO को खरी-खोटी सुनाई और कहा कि यूक्रेन NATO में शामिल नहीं होगा, लेकिन उसके बदले रूस को तीन शर्तें माननी होंगी. बता दें कि व्लादिमीर पुतिन ने जब 24 फरवरी को यूक्रेन के खिलाफ कथित 'मिलिट्री एक्शन' की शुरुआत की थी तब इसके पीछे यूक्रेन की NATO को ज्वाइन करने की जिद मुख्य वजह बताई गई थी.

जेलेंस्की ने बताई तीन शर्तें

वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि अगर रूस संघर्ष विराम करेगा, रूसी सैनिकों को वापस रूस बुला लेगा और यूक्रेन की सुरक्षा की गारंटी देगा तो वह NATO में शामिल होने का विचार त्याग देंगे.

यूक्रेनी टीवी चैनल्स को दिए इंटरव्यू में जेलेंस्की ने कहा कि यह समझौता सबके लिए है. पश्चिम के लिए है, जिसको यह नहीं पता कि NATO के बारे में हमारे (यूक्रेन) के साथ क्या करना है. यूक्रेन के लिए है जो अपनी सुरक्षा की गारंटी चाहता है. रूस के लिए है जो नहीं चाहता कि NATO का आगे विस्तार हो.

Advertisement

टीवी इंटरव्यू में वोलोडिमिर जेलेंस्की ने पुतिन से सीधी बात करने पर भी जोर दिया. वह बोले कि मैं पुतिन से मिलना चाहता हूं. मीटिंग के बिना यह नहीं समझा जा सकता कि रूस युद्ध रोकने के बदले क्या चाहता है.

इतना ही नहीं जेलेंस्की ने यह भी कहा कि वह क्रीमिया, पूर्वी डोनबास क्षेत्र (जिसके दो इलाकों को रूस ने स्वतंत्र देश घोषित किया था) की स्थिति पर चर्चा को भी तैयार हैं. उन्होंने कहा कि यह चर्चा तब ही होगी जब संघर्ष विराम होगा और सुरक्षा की गारंटी दी जाएगी.

रूस से डरता है NATO: जेलेंस्की

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने NATO पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि NATO साफ-साफ यह कहे कि वह हमें अपना हिस्सा बना रहा है, या फिर यह कहे कि वह हमें नहीं अपना रहा है क्योंकि उसे रूस से डर लगता है, जो कि सही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement