
Russia Ukraine War Updates: रूसी हमले के डर से यूक्रेन ने बुधवार को इमरजेंसी का ऐलान कर दिया. इसी के साथ यूक्रेन ने अपने नागरिकों से जल्द से जल्द रूस छोड़ने को कहा है. इतना ही नहीं यूक्रेन के विदेश मामलों के मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने कहा, दोनों देशों के बीच विवाद द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से यूरोप में सबसे बड़ा सुरक्षा संकट है.
दिमित्रो कुलेबा ने यूएन नेशनल असेंबली में कहा, वर्तमान में द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से यूरोप सबसे बड़े सुरक्षा संकट का सामना कर रहा है. यह संकट रूस द्वारा एकतरफा बढ़ाया जा रहा है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा, रूस के यूक्रेन पर आरोप बेबुनियाद हैं.
यूक्रेन के मंत्री ने कहा, हमें रूस को रोकने के लिए इस आखिरी मौके का इस्तेमाल करने की जरूरत है. स्पष्ट है कि राष्ट्रपति पुतिन खुद नहीं रुकेंगे. यूक्रेन में बड़े पैमाने पर युद्ध की शुरुआत विश्व में मौजूदा व्यवस्था का अंत होगी.
दिमित्रो कुलेबा ने कहा, दुनिया को अतीत की गलतियों को नहीं दोहराना चाहिए. हम स्वतंत्र विश्व की शक्ति और यूरोप में एक नई विनाशकारी तबाही को टालने की हमारी संयुक्त क्षमता में विश्वास करते हैं. 4 करोड़ यूक्रेन नागरिक केवल शांति और एकजुटता से रहना चाहते हैं.
इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ विवाद को टेबल पर बैठकर बातचीत से हल करने की अपील की. जेलेंस्की ने कहा, "मेरा मानना है कि रूस उन देशों में होना चाहिए जो स्पष्ट सुरक्षा गारंटी प्रदान करते हैं. मैंने कई बार सुझाव दिया है कि रूस के राष्ट्रपति बातचीत करें."
पुतिन के ऐलान के बाद गहराया संकट
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के दो अलगाववादी क्षेत्रों दोनेत्स्क और लुहांस्क को स्वतंत्र क्षेत्र के रूप में मान्यता दे दी है, जिसके बाद से यूक्रेन-रूस तनाव गहरा गया है. रूस ने यूक्रेन की सीमा पर डेढ़ लाख से अधिक सैनिकों की तैनाती कर रखी है जिसे लेकर पश्चिमी देशों का कहना है कि रूस कभी भी यूक्रेन पर हमला कर सकता है.
अमेरिका ने लगाए और प्रतिबंध
उधर, अमेरिका ने नॉर्ड स्ट्रीम 2 एजी कंपनी पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान कर दिया. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने नॉर्ड स्ट्रीम 2 एजी कंपनी पर प्रतिबंध लगा दिया. नॉर्ड स्ट्रीम 2 एजी कंपनी ने रूस की नॉर्ड स्ट्रीम 2 गैस पाइपलाइन बनाई है. बाइडेन ने बयान जारी कर कहा, ''मैंने अपने एडमिन को Nord Stream 2 AG और उसके कॉर्पोरेट अधिकारी पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया है.