Russia Ukraine War LIVE Updates:कीव कूच कर रही रूस की सेना अपने रास्ते में आने वाली हर रुकावट का जवाब हवाई हमलों से दे रही है.यूक्रेन के कई शहरों में शनिवार की सुबह से ही रूसी सेना तबाही मचा रही है. ओडेसा, इरपिन से लेकर राजधानी कीव के पास स्थित मरखलेवका में रूसी सेना ने हमले किया. इसमें अलग-अलग जगहों पर कई लोगों की मौत हो गई. वहीं दूसरी तरफ रूस ने यूक्रेन में सीजफायर का ऐलान भी किया है.
यूक्रेन के विदेश मंत्री Dmytro Kuleba ने कहा है कि ये समय रूसी नागरिकों की जिंदगी बचाने और रक्तपात बंद करने का है. पुतिन, यूक्रेन को अकेला छोड़ दो. कुलेबा ने कहा है कि तुम ये युद्ध नहीं जीतोगे. उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि 113 कंपनियों ने पहले ही रूस में या रूस के साथ काम करना बंद कर दिया है. हम उनके फैसले की सराहना करते हैं.
यूक्रेन के लिए बीजिंग ओलंपिक में पदक जीतने वाले Oleksandr Abramenko अपनी पत्नी और दो साल के बच्चे के साथ कीव के एक अपार्टमेंट की पार्किंग में रहने को मजबूर है.
रूस में अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता Jason Rebholz देश छोड़ रहे हैं. ऐसी खबरें हैं कि Jason Rebholz रूस छोड़ रहे हैं.
रूसी रक्षा मंत्रालय ने यूक्रेन में फिर से हमले शुरू करने का ऐलान करते हुए सीजफायर टूटने के लिए यूक्रेन को जिम्मेदार बताया है. रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि नेशनलिस्ट्स को इंफ्लुएंस करने और शांति के विस्तार को लेकर यूक्रेन की अनिच्छा के कारण वहां हमले फिर से शुरू कर दिए गए हैं.
विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर ने बताया है कि ऑपरेशन गंगा के तहत आज 13 फ्लाइट से 2500 भारतीयों को स्वदेश वापस लाया गया है.
रूस के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि अगर जेलेंस्की इतने परेशान हैं कि NATO उनकी उम्मीद के मुताबिक साथ खड़ा नहीं हुआ तो वे अभी भी बातचीत की बजाय नेटो को पूरी कहानी में लाकर संघर्ष को सुलझाने पर भरोसा क्यों कर रहे हैं?
रूस ने दावा किया है कि हवाई युद्ध में यूक्रेन के चार Su-27 जेट्स मार गिराए हैं. रूसी रक्षा मंत्रालय का दावा है कि चारो Su-27 जेट्स Zhytomir क्षेत्र में मार गिराए गए.
यूक्रेन ने रूस के साथ जंग के 10वें दिन दावा किया है कि Nikolaev और Energodar पर नियंत्रण स्थापित कर लिया गया है. दावे के मुताबिक ये दोनों शहर अब स्थानीय अथॉरिटीज के नियंत्रण में है.
इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्टाली बेनेट ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की है. इजरायल के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से यूक्रेन के संकट को लेकर चर्चा की है. इजरायल में रूसी नागरिकों की अच्छी आबादी है. इजरायल के पीएम ने रूस और यूक्रेन के बीच मध्यस्थता करने की पेशकश की थी.
रूस और यूक्रेन के बीच तीसरे दौर की बातचीत 7 मार्च को हो सकती है. जेलेंस्की ने कहा था कि दूसरे दौर की बातचीत के बाद मानवीय कॉरिडोर बनाने की बात पर सहमति बनी थी.
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अमेरिकी सीनेटर्स से अपील की है कि नो-फ्लाई जोन लगाया जाए. उन्होंने रूसी ऑयल पर बैन लगाने और वीजा-मास्टरकार्ड का उपयोग निलंबित करने की भी अपील की है.
यक्रेन की सेना ने दावा किया है कि Mykolaiv पर फिर से नियंत्रण स्थापित कर लिया गया है. यूक्रेनी सेना ने रूसी कब्जे वाले उपकरण जब्त करने का भी दावा किया है. Mykolaiv के गवर्नर Vitaly Kim ने कब्जे का दावा करते हुए कहा है कि यहां कई नागरिक मारे गए हैं लेकिन इनकी संख्या के संबंध में अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है. Mykolaiv साउदर्न यूक्रेन की राजधानी है.
रूस के विदेश मंत्रालय ने ब्रिटेन को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि आपकी ओर से यूक्रेन को दी गई सैन्य मदद हम नहीं भूलने वाले. रूसी विदेश मंत्रालय की ओर से ये भी कहा गया है कि ब्रिटेन के खिलाफ कड़े कदम उठाए जाएंगे.
यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद मोल्दोवा भी अलर्ट मोड में आ गया है. डिप्टी गोंचारेंको के मुताबिक मोल्दोवा में 9 मार्च को मार्शल लॉ लगाया जा सकता है. मोल्दोवा में मार्शल लॉ लगाने पर रूसी खतरे को देखते हुए विचार चल रहा है.
यूक्रेनी मीडिया के मुताबिक मारियूपोल में रूसी सेना ने सीजफायर तोड़ दिया है जिसके बाद मानवीय कॉरिडोर से आम लोगों को निकालने की प्रक्रिया सुरक्षा कारणों से रोक दी गई है.
तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्डोगन कल यानी रविवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात करेंगे. ये जानकारी समाचार एजेंसी TASS ने दी है.
TASS की रिपोर्ट के मुताबिक रूस ने यूक्रेन पर एक और आरोप लगाया है. रूस ने आरोप लगाया है कि यूक्रेन के राष्ट्रवादियों ने मानवीय कॉरिडोर को विफल कर दिया है.
यूक्रेन संकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाई लेवल मीटिंग चल रही है. पीएम मोदी की इस हाईलेवल मीटिंग में ऑपरेशन गंगा को और तेज करने पर मंथन चल रहा है.
यूक्रेन के चर्नीहीव में रूसी एयरक्राफ्ट को मार गिराए जाने के बाद तीन उच्च विस्फोटक बम FAB-500 पाए गए हैं.
यूक्रेन में जारी जंग के बीच वहां फंसे भारतीय छात्रों को निकालने के लिए ऑपरेशन गंगा चलाया जा रहा है. ताजा जानकारी के मुताबिक पोलैंड में अब 500 से 520 भारतीय छात्र हैं. आज दो फ्लाइट से भारतीय छात्रों को स्वदेश रवाना किया गया. पोलैंड गए केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने पॉडकरपैकी के मार्सल wladyslaw Orty के साथ मीटिंग की है.
इटली में oligarch Alisher Usmanov और Vladimir Solovyov की संपत्ति जब्त करने के आदेश दिए हैं.
इटली के सरकारी टीवी चैनल राई ने रूस से रिपोर्टिंग पर रोक लगा दी है. रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को देखते हुए इटली के सरकारी टीवी चैनल ने ये कदम उठाया है.
यूक्रेन में युद्ध के बीच भारतीय छात्रों को निकालने का अभियान जारी है. खारकीव से सभी भारतीयों को निकाल लिए जाने के दावे के बीच अब यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने छात्रों के लिए नया संदेश जारी किया है.
रूसी विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि अमेरिका से अपने डिप्लोमेट्स को वापस लाने के लिए एक विशेष विमान भेजा गया है. इस विशेष विमान ने सेंट पीट्सबर्ग से वाशिंगटन के लिए उड़ान भरी.
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने आरोप लगाया है कि मारियूपोल की अथॉरिटीज नागरिकों को मानवीय कॉरिडोर से निकालने की अनुमति नहीं दे रही हैं जो हमारी सेना की ओर से खोला गया है. उन्होंने साथ ही ये भी आरोप लगाया है कि खेरसोन की अथॉरिटीज ने रूस की ओर से मानवीय सहायता को स्वीकार करने से इनकार कर दिया है. रूसी विदेश मंत्री ने वर्तमान प्रतिबंधों का हवाला देते हुए कहा है कि मॉस्को, अमेरिका से ईरान परमाणु डील को लेकर कुछ गारंटी की मांग कर रहा है.
रूस के साथ जारी युद्ध में Ukraine को तगड़ा झटका लगा है. यूक्रेन के फाइटर Captain Chybineiev की रूसी हमले में मौत हो गई है. यूक्रेनी मीडिया ने ये जानकारी दी है.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने यूक्रेन में रूसी गोलाबारी के कारण जान गंवाने वाले प्रदेश के छात्र नवीन शेखरप्पा के घर पहुंच परिजनों से मुलाकात की. कर्नाटक के सीएम ने हावेरी स्थित नवीन के आवास पर परिजनों से मुलाकात की और ये भरोसा दिलाया कि उसका शव जल्द वापस लाया जाएगा. सीएम ने नवीन के परिजनों को 25 लाख रुपये की सहयोग राशि भी सौंपी.
रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के बीच अब ब्रिटेन ने अपने नागरिकों को रूस छोड़ने की सलाह दी है. ब्रिटिश सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यदि रूस में आपकी मौजूदगी जरूरी न हो तो कमर्शियल रूट्स के जरिए रूस छोड़ दें.
इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन फॉर माइग्रेशन ने दावा किया है कि रूस के हमले के बाद से अब तक 14 लाख 50 हजार से अधिक लोग यूक्रेन छोड़ चुके हैं. संयुक्त राष्ट्र की माइग्रेशन एजेंसी ने उन देशों की सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के आधार पर ये दावा किया है जहां यूक्रेन के नागरिक गए हैं. आंकड़ों के मुताबिक 7 लाख 87 हजार 300 लोग पोलैंड गए हैं, वहीं 2 लाख 28 हजार 700 यूक्रेनियों ने माल्दोवा में शरण ली है. 1 लाख 44 हजार 700 लोगों ने हंगरी, 1 लाख 32 हजार 600 लोग रोमानिया और एक लाख 500 लोग स्लोवाकिया में शरण लिए हुए हैं.
रूस ने यूक्रेन पर फिर से आरोप लगाया है कि वे आम नागरिकों का ह्यूमन शील्ड की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं. रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने ये दावा किया है. रूसी विदेश मंत्री ने साथ ही ये भी कहा है कि जेलेंस्की नेटो और रूस के बीच युद्ध भड़काने की कोशिश कर रहे हैं.
यूक्रेन ने दावा किया है कि रूसी सेना ने सीजफायर तोड़ दिया है. यूक्रेन का दावा है कि मारियूपोल में रूसी सेना फायरिंग कर रही है. यूक्रेन की तरफ से भी जवाबी कार्रवाई की जा रही है.
यूक्रेन ने रूस के साथ जारी युद्ध के बीच रूसी एयरक्राफ्ट को मार गिराने का दावा किया है. यूक्रेन का दावा है कि रूस के एयरक्राफ्ट को चर्नीहीव के पास मार गिराया गया है. यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने इससे संबंधित वीडियो भी जारी किया है. एयरक्राफ्ट के पायलट और को पायलट को पकड़ने का दावा भी यूक्रेन ने किया है. इनके वीडियो भी जारी किए गए हैं.
विदेश मंत्रालय ने यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को शेल्टर में रहने की सलाह दी है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा है कि हम रूस और यूक्रेन की सरकार पर विभिन्न चैनल्स के माध्यम से तत्काल सीजफायर और अपने छात्रों के लिए सेफ कॉरिडोर बनाने के लिए दबाव बना रहे हैं. विदेश मंत्रालय ने छात्रों से पूरी सावधानी बरतने और शेल्टर के अंदर ही रहने की सलाह दी है.
यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने दावा किया है कि हम सूमी से सैकड़ों विदेशी छात्रों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं. यूक्रेन लोगों को बचाने और सुरक्षित करने के लिए हर कोशिश कर रहा है. ये शहर रूस की ओर से भारी गोलीबारी के कारण तबाह हो गया है.
यूक्रेन के खारकीव में पिसोचिन से 298 छात्रों को बसों के जरिए लाया जा रहा है. @IndiainUkraine ने ट्वीट करते हुए कहा कि छात्र रास्ते में हैं. जल्द ही आने की उम्मीद है. सभी सुरक्षा निर्देशों और सावधानियों का पालन करें.
यूक्रेन के सशस्त्र बलों ने दावा किया है उन्होंने अब तक 10 हजार ट्रूपर्स, 39 प्लेन, 40 हेलीकॉप्टर, 269 टैंक को तबाह कर दिया है. यूक्रेनी सैनिकों ने रू को जवाब देते हुए शनिवार तक ये कार्रवाई की.
दोनेत्स्क के शहर मारियुपोल और वोल्नोवाखा में सीजफायर की अवधि शुरू हो गई. यहां फिलहाल लोगों को निकाला जा रहा है. साथ ही इन शहरों में फूड और मेडिसिन पहुंचाई जा रही है, क्योंकि ये शहर युद्ध की वजह से पूरी तरह से कट गए थे.
यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्री कुलेबा ने कहा कि रूस हर पल अपनी स्ट्रेटेजी में बदलाव कर रहा है. उसका उद्देश्य अधिकतम लोगों को क्षति पहुंचाना है. साथ ही कहा कि रूस की ओऱ से आवासीय क्षेत्रों में परमाणु हमले की भी धमकी दी जा रही हैं. ऐसे में उन्होंने मांग की है कि रूस पर अधिक से अधिक प्रतिबंध लगाए जाएं. साथ ही SWIFT से Sberbank से भी रूस को प्रतिबंधित किया जाए. तेल पर पाबंदी लगे.
यूक्रेन और यूक्रेन के बॉर्डर पर आर्ट ऑफ लिविंग के वॉलंटियर्स काम कर रहे हैं. आर्ट ऑफ लिविंग ने 1200 भारतीय छात्रों को सीमाओं से सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है. आर्ट ऑफ लिविंग ने पोलैंड में 420 शरणार्थियों की मदद की है. यूक्रेन को चिकित्सा आपूर्ति पहुंचाई गई है. तरस्का केंद्र में शरणार्थियों के लिए गद्दे, कंबल की व्यवस्था की गई है. पोलैंड में लगभग 50 सेवा वॉलंटियर्स दिन रात सेवा में लगे हुए हैं. वहीं शरणार्थियों के लिए करीब 40 घर तैयार किए गए हैं. हंगरी पोलैंड, रोमानिया, स्लोवाकिया, यूक्रेन, बुल्गारिया और जर्मनी में आर्ट ऑफ लिविंग के वॉलंटियर्स ने हजारों भारतीय छात्रों को यूक्रेन से निकालने में मदद की है.
रूस की ओर से यूक्रेन पर किए गए हमले के बाद कई बड़ी कंपनियों ने रूस में कारोबार समेटने का फैसला लिया है. अब इसमें एक नया नाम जुड़ा है PayPal का. दरअसल PayPal ने अब रूस में अपनी सेवाएं बंद कर दी हैं. साथ ही कहा है कि रूस यूक्रेन को लेकर बेहद आक्रामक है, लिहाजा हमने वहां कारोबार बंद करने का फैसला लिया है.
रूस के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मेजर जनरल इगोर कोनाशेनकोव ने कहा कि रूस की ओऱ से सीजफायर का ऐलान किया गया है. लिहाजा मारियुपोल और वोल्नोवाखा के लोगों को ह्यूमन कॉरिडोर के जरिए निकाला जाएगा. इस दौरान हमला नहीं किया जाएगा. उन्होंने बताया कि यूक्रेन के स्थानीय समय के मुताबिक 06:00 बजे से युद्ध विराम की घोषणा की जाएगी. उन्होंने बताया कि रूसी सशस्त्र बलों ने ज़ितोमिर में जेवलिन और NLAW एंटी टैंक मिसाइल सिस्टम वाले एक बड़े गोडाउन को नष्ट कर दिया है.
रूस के सैनिक यूक्रेन पर घातक हमले कर रहे हैं. लिहाजा शनिवार को राजधानी कीव के पास मरखलेवका गांव पर रूसी सेना ने हवाई हमला किया. यूक्रेनी की मीडिया के मुताबिक इस हमले में एक बच्चे समेत 6 लोगों की मौत हो गई.
रूसी सेना ने कहा कि वह स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे अपने हमले को रोक रही है, ताकि यहां पर फंसे हुए लोग दोनेत्स्क पीपुल्स रिपब्लिक के मारियुपोल के आज़ोव सागर शहर को छोड़ सकें.
रूस की ओर से यूक्रेन में सीजफायर का ऐलान किया गया है. भारतीय समय के अनुसार सुबह साढ़े 11 बजे सीजफायर किया जाएगा. इसमें कहा गया है कि जब तक यहां फंसे हुए लोगों को निकाल नहीं लिया जाता, तब तक हमले नहीं किए जाएंगे.
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की थी. उन्होंने यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को रूस के रास्ते रेस्क्यू करने पर चर्चा की थी. इस बार में अब रूस के राजदूत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को बताया है कि वह यूक्रेन से भारतीय छात्रों और अन्य विदेशी नागरिकों को निकालने के लिए तैयार है.
कीव के पास बुका में रूसी सेना ने आम जनता पर गोलियां बरसाईं. यूक्रेन की मीडिया ने दावा किया है कि रूसी सैनिकों ने बुका में एक कार पर भी जमकर फायरिंग की है. हादसे में 17 साल की एक लड़की समेत 2 लोगों की मौत हो गई. जबक 4 लोग घायल हो गए.
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो 6 से 11 मार्च से यूरोप का दौरा करेंगे. इस दौरान वह रूस के खिलाफ नए प्रतिबंध लगाने के साथ ही यूक्रेन के लिए समर्थन जुटाने का आह्वान करेंगे. बता दें कि ट्रूडो यूनाइटेड किंगडम, लातविया, जर्मनी और पोलैंड की यात्रा करेंगे.
ऑपरेशन गंगा के तहत शनिवार को यूक्रेन से 228 छात्र भारत पहुंचे. एजेंसी के मुताबिक नई दिल्ली स्थित IGI एयरपोर्ट पर पहुंचे इंडियन स्टूडेंट का स्वागत किया गया.
रूसी सेना ने राजधानी कीव के बाहर इरपिन शहर में सैन्य अस्पताल पर बमबारी की गई है. जानकारी के मुताबिक इरपिन शहर में सुबह से ही रूसी सैनिकों ने जबर्दस्त गोलाबारी की है.
यूक्रेन के शहरों में रूसी सैनिक तबाही मचा रहे हैं. कीव, खारकीव, ओडेसा के साथ ही सूमी में भी रूसी सेना हमले कर रही है. बता दें कि यहां गोलीबारी जारी है. ऐसे में वहां के लोगों से कहा गया है कि जितना जल्दी हो सके, वह सुरक्षित स्थानों पर पहुंच जाएं.
यूक्रेन में रूसी हमले जारी है. बता दें कि शनिवार की सुबह से ही कीव और चेर्निहाइव में एय़र रेड साइरन बज रहे हैं. इसके साथ ही स्थानीय लोगों को जल्द से जल्द मेट्रो शेल्टर में पनाह लेने की हिदायत दी है.
यूक्रेन के बढ़ते संकट के बीच अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस अगले सप्ताह पोलैंड और रोमानिया जाएंगी. वह इन देशों में अपने यूरोपीय सहयोगियों को रूसी आक्रमण के खिलाफ एकजुट करेंगी. कमला हैरिस की प्रेस सचिव सबरीना सिंह ने कहा कि उनकी यात्रा नाटो गठबंधन की ताकत और एकता को प्रदर्शित करेगी और रूसी आक्रमण के सामने नाटो के पूर्वी हिस्से के सहयोगियों के लिए अमेरिकी समर्थन का प्रदर्शन करेगी. जानकारी के मुताबिक वह 9-11 मार्च को वारसॉ, पोलैंड और बुखारेस्ट, रोमानिया की यात्रा पर जाएंगी.
यूक्रेन के डिफेंस ऑफिसर का दावा, रूस यूक्रेन भेज सकता है 1 हजार सुपारी किलर्स
रूस यूक्रेन में 1,000 और सुपारी किलर को तैनात करने वाला है. ये दावा यूक्रेन के एक एक वरिष्ठ रक्षा अधिकारी ने किया है. उन्होंने कहा कि अमेरिका ने पहले ही इस बात के संकेत दिए हैं कि रूस बड़े पैमाने पर सुपारी किलर्स को यूक्रेन भेज सकता है.
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ से कहा कि यूक्रेन के दक्षिणपंथी कट्टरपंथियों की वजह से यूक्रेन से लोगों नागरिकों को निकालने में समस्या हो रही है. क्रेमलिन प्रेस की ओर से कहा गया कि पुतिन ने जर्मन चांसलर से फोन पर बात की थी. जर्मन सरकार के प्रवक्ता स्टीफन हेबेस्ट्रेइट ने कहा कि स्कोल्ज़ ने रूसी नेतृत्व से सभी शत्रुता को समाप्त करने और संकटग्रस्त क्षेत्रों में मानवीय पहुंच की अनुमति देने का आह्वान किया. हालांकि, पुतिन ने दावा किया कि वहां समस्याएं यूक्रेनी कट्टरपंथियों की वजह से हो रही हैं.
यूक्रेन के विद्रोही क्षेत्र दोनेत्स्क में रूसी सैनिकों ने शनिवार को बड़ा हमला कर दिया. जानकारी के मुताबिक पूर्वी यूक्रेन पर ड्रोन से हमला किया गया है. ये हमला आइदर बटालियन की पोस्ट पर किया गया है. बता दें कि ड्रोन हमले में आइदर बटालियन पोस्ट तबाह हो गई है.
यूक्रेन पर रूसी हमले कहर बरपा रहे हैं. पेंटागन की ओर से दावा किया गया है कि रूस ने 7 दिन में यूक्रेन में 500 से अधिक मिसाइलें दागी हैं. लिहाजा रूस रोजाना 2 दर्जन घातक मिसाइलों को यूक्रेन पर दाग रहा है.
यूक्रेन पर रूसी हमलों का कहर जारी है. इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है. रूसी सेना ने यूक्रेन के शहर ओडेसा में एक पुल को उड़ा दिया है.
जंग के बीच रूस और यूक्रेन अब बातचीत की मेज पर आ गए हैं. जंग के 10 दिन हो चुके हैं. दो दौर की बात हो चुकी है. ऐसे में आज या कल तीसरे दौर की बात भी हो सकती है.जेलेंस्की के ऑफिस के प्रमुख सलाहकार ने कहा कि दोनों देशों के बीच एक बार फिर से वार्ता होगी.
रूसी सेना अब तेजी से यूक्रेन में दाखिल हो रही है. आलम ये है कि वहां कई शहर अब रूसी सैनिकों की जद में आने लगे हैं. ऐसे में यूक्रेन के मेयर ने कहा कि रूसी सेना ने यूक्रेनी बंदरगाह शहर मारियुपोल को अब पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया है.
यूक्रेन ने जर्मनी से भारी हथियारों की आपूर्ति की मांग की है. एजेंसी के मुताबिक टैंक, पनडुब्बी और लड़ाकू हेलीकॉप्टर भी शामिल हैं. जर्मन रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि कई आपूर्ति शिपमेंट के लिए तैयार हैं.
यूक्रेन के पूर्व प्रधानमंत्री अजारोव ने कहा कि है राष्ट्रपति जेलेंस्की कीव के केंद्र में स्थित एक बंकर में हो सकते हैं. इस दौरान उन्होंने बताया कि ये बंकर इतना मजबूत है कि इस पर परमाणु हमले का भी असर नहीं होगा.
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की अमेरिकी डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन सीनेटरों के साथ वर्चुअल मीटिंग करेंगे. जानकारी के मुताबिक बैठक आज शाम साढ़े 4 बजे होगी.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने यूक्रेन को नो-फ्लाई ज़ोन से बाहर निकलने के NATO के फैसले की निंदा की है.
इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही. युद्ध के दसवें दिन यूक्रेन में के ईस्टर्न पार्ट खारकीव में कई धमाकों की आवाज सुनी गई है. यूक्रेन मीडिया ने दावा किया है कि थोड़ी देर पहले धमाकों की आवाज सुनी गई. स्थानीय निवासियों को पास के मेट्रो शेल्टर या बंकर में रहने की चेतावनी दी गई है.
केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वहां से सुरक्षित निकालने के लिए आभार व्यक्त किया.
यूक्रेन में फंसे भारतीयों को जंग के बीच से निकालने की जद्दोजहद तेज हो गई है. लिहाजा शनिवार को विदेश राज्य मंत्री मुरलीधरन ने ट्वीट कर बताया कि यूक्रेन से अब तक 11हजार भारतीयों को निकाला गया है. एजेंसी के मुताबिक उन्होंने ट्वीट में आगे कहा कि एयर एशिया की फ्लाइट से नई दिल्ली में 170 भारतीय सकुशल वतन लौट आए.
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने यूक्रेन के समर्थन में रूस को मोबाइल फोन और इलेक्ट्रोनिक चिप्स की सप्लाई देने से मना कर दिया है. सैमसंग ने अपने बयान में कहा है कि मौजूदा जियोपॉलिटिकल मुद्दे की वजह रूस को सामान नहीं भेजना बंद कर दिया है. कंपनी ने एक बयान में कहा, "हम इस कठिन हालात की लगातार निगरानी कर रहे हैं, इसके बाद ही अगला कदम तय करेंगे.
व्लादिमीर पुतिन ने जर्मनी चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ के साथ फोन पर बातचीत के दौरान यूक्रेन के शहरों पर रूसी बमबारी से इनकार किया है और इस तरह की जानकारी को फर्जी प्रपोगेंडा बताकर आरोपों को खारिज कर दिया है. रूसी रक्षा मंत्रालय क्रेमलिन के हवाले से न्यूज एजेंसी एएफपी ने यह खबर दी है.
NEXTA की रिपोर्ट के अनुसार, फेसबुक, ट्विटर के बाद रूस में पुतिन ने अब YouTube पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है.
यूक्रेन से चल रही जंग के बीच रूस ने दिग्गज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और ट्विटर पर बैन लगा दिया है. रूसी सरकार की सेंसरशिप एजेंसी रोसकोम्नाडजोर ने पश्चिमी देशों की इन कंपनियों पर रूस की सरकारी मीडिया से भेदभावपूर्ण व्यवहार करने का आरोप लगाया है.
रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, लग्जरी ब्रांड लुई वुइटन (Louis Vuitton) रूस में 124 स्टोर बंद करने जा रहा है.
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने सेना पर 'फर्जी खबर' के लिए जेल की सजा के प्रावधान वाले कानून पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. इसके तहत अब इस मामले के आरोपी को 15 साल तक की जेल की सजा हो सकेगी.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने टेलीविजन के जरिए यूरोप के लोगों को संबोधित किया. रूस के हमले झेल रहे संकटग्रस्त यूक्रेन के शासक ने कहा, "चुप मत रहो, यूक्रेन का समर्थन करो, क्योंकि अगर यूक्रेन नहीं बचेगा तो पूरा यूरोप नहीं बचेगा. अगर यूक्रेन गिर गया तो पूरा यूरोप गिर जाएगा. यूक्रेन के राष्ट्रपति ने रूस पर "परमाणु आतंक" का सहारा लेने और चेरनोबिल आपदा को "दोहराने" की इच्छा रखने का आरोप लगाया. बता दें कि शुक्रवार रात रूस ने Zaporizhzhia Nuclear Power Plant पर हमला बोल दिया था. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.