रूस-यूक्रेन युद्ध को अब 50 दिन होने जा रहे हैं. मगर फिलहाल दोनों देशों के बीच इस संघर्ष का अंत नजर नहीं आ रहा है. ताजा अपडेट के अनुसार, रूसी सेना ने यूक्रेन के खमेलनित्सकी और कीव के गोला बारूद डिपो पर अटैक कर उन्हें नष्ट कर दिया है. उधर, यूक्रेन ने अपने ही देश के विपक्षी नेता और रूस समर्थक विक्टर मेदवेदचुक को गिरफ्तार कर लिया है. रूस के हमलों के बाद से यूक्रेन में अब तक 10 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी हैं. साथ ही एक करोड़ से ज्यादा लोग बेघर हो चुके हैं. रूस-यूक्रेन युद्ध से जुड़े अपडेट्स के लिए Aajtak.in पर जुड़े रहें...
यूरोपीय संघ (EU) ने बुधवार को यूक्रेन के लिए 54.3 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त सैन्य सहायता को मंजूरी दे दी. कुल मिलाकर, यूरोपीय संघ ने यूक्रेन को 1.63 बिलियन डॉलर की मदद की है.
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि रूस का युद्ध 'नरसंहार' की तरह है. उन्होंने आरोप लगाया कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 'यूक्रेनी होने के विचार तक को मिटा देने' का प्रयास कर रहे हैं. बाइडेन ने कहा कि यह वकील ही तय करेंगे कि अंतरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर क्या रूस नरसंहार कर रहा है या नहीं, जैसा कि यूक्रेनी अधिकारियों ने दावा किया है. उन्होंने कहा कि 'मुझे तो ऐसा ही लगता है.'
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने बिडेन की टिप्पणी की प्रशंसा की. उन्होंने ट्वीट करके कहा 'यह एक सच्चे नेता के सच्चे शब्द हैं. बुराई के खिलाफ खड़े होने के लिए चीजों को उनके ही नाम से पुकारना जरूरी है. हम अमेरिका द्वारा अब तक दी गई सहायता के लिए आभारी हैं और रूसी अत्याचारों को रोकने के लिए हमें तत्काल और अधिक भारी हथियारों की ज़रूरत है.'
मारियूपोल से 150,000 लोगों को निकाल लिया गया है. बाकी 180,000 लोग शहर और आसपास के गांवों से निकाले जाने का इंतजार कर रहे हैं.
रूस के उप विदेश मंत्री का कहना है कि यूक्रेन में हथियार ले जाने वाले अमेरिका और नाटो के वाहनों को रूस, वैध सैन्य लक्ष्य मानेगा
अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय (ICC) के चीफ प्रॉसिक्यूटर ने बुधवार को बूचा शहर का दौरा किया जहां सैकड़ों नागरिकों की हत्या की गई थी. चीफ प्रॉसिक्यूटर करीम खान ने कहा, 'यूक्रेन क्राइम सीन है. आईसीसी यूक्रेन में चल रहे संघर्ष के दौरान, रूसी सेना द्वारा किए गए संभावित युद्ध अपराधों की जांच कर रहा है.' उन्होंने कहा कि आईसीसी के पास यह मानने का उचित आधार है कि अदालत के अधिकार क्षेत्र में अपराध किए जा रहे हैं.
ब्रिटेन ने 14 अप्रैल से रूसी लोहा और इस्पात के आयात पर प्रतिबंध लगाया.
यूक्रेन के निप्रो (Dnipro) के अधिकारी का कहना है कि शहर के मुर्दाघर में मारे गए 1,500 रूसी सैनिकों के शव हैं.
नेशनल गार्ड को कीव ओब्लास्ट में रूस के गोला बारूद का डिपो मिला है. यूक्रेन के नेशनल गार्ड ने बुधवार को खबर दी कि कीव ओब्लास्ट के एक गांव कोरोलिवत्सी (Korolivtsi) में 125-कैलिबर के गोले के लगभग 100 बॉक्स पाए गए हैं.
मैक्रॉन ने रूसी अत्याचारों को 'नरसंहार' कहने से इनकार कर दिया है. फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने कहा, 'मैं आज इस तरह की शर्तों से सावधान रहूंगा, क्योंकि ये दो लोग (रूस और यूक्रेन) भाई हैं.'
रूसी सेना ने बडी कामयाबी का दावा किया है. मारियूपोल में यूक्रेन की पूरी ब्रिगेड ने सरेंडर कर दिया है. यूक्रेन की 36वीं मरीन ब्रिगेड ने आत्मसमर्पण किया है. इसके तहत, 1026 सैनिकों ने हथियार डाले.
मध्य यूक्रेन के रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा मिसाइल हमला हुआ है. हमले की वजह से कई ट्रेनें रोक दी गई हैं और कई को डायवर्ट किया गया है. डीनिप्रो में दहशत का माहौल है. ट्रेन सेवाओं के प्रभावित होने से पोलैंड और रोमानिया की सीमा पर, आपातकालीन निकासी के लिए बसों का इस्तेमाल किया जा रहा है.
यूक्रेन के खार्किव क्षेत्र में रूसी गोलाबारी में सात लोगों की मौत की खबर है. आपको बता दें कि संयुक्त राष्ट्र ने दावा किया है कि 11 अप्रैल तक यूक्रेन में अबतक 1,892 लोग मारे जा चुके हैं. इनमें 71 बच्चे भी शामिल हैं. इसके अलावा 2,558 लोग जख्मी हैं.
यूक्रेन का दावा है कि रूस ने Zaporizhzhia प्रांत में फास्फोरस बमों का इस्तेमाल किया है. हालांकि किसी के भी मारे जाने की खबर नहीं है. इन बमों का इस्तेमाल जिनेवा संधि के तहत आम नागरिकों पर नहीं किया जा सकता.
रूस और यूक्रेन का युद्ध बेहद चिंताजनक मोड़ पर आ गया है. यूक्रेन ने कहा है कि आज यानी बुधवार को फंसे लोगों को निकालने के लिए कोई भी मानवीय गलियारा (humanitarian corridor) नहीं बनाया जाएगा क्योंकि हालात बहुत खतरनाक बने हुए हैं.
रूस ने मध्य यूक्रेन के एक रेलवे स्टेशन पर हवाई हमले किए हैं. यहां से ट्रेनों को रवाना होना था. लेकिन अब 17 यात्री ट्रेनों का रूट बदला गया है. इसकी वजह से ये ट्रेनें अब 7 घंटे देरी से अपने गंतव्य पर पहुंच पाएंगी.
रूस-यूक्रेन की जंग के बीच संयुक्त राष्ट्र ने बड़ा दावा किया है. कहा गया है कि युद्ध की वजह से यूक्रेन में अबतक 1,892 लोग मारे जा चुके हैं. यह आंकड़ा 11 अप्रैल तक का है. इसमें 71 बच्चे भी शामिल बताये गए हैं. इसके अलावा 2,558 लोग जख्मी हैं.
यूक्रेन ने दावा किया है कि सिर्फ Kyiv Oblast प्रांत में 720 आम लोगों के शव मिले हैं. वहीं 200 लोग लापता हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का कहना है कि रूस का युद्ध 'नरसंहार' के बराबर है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेनी होने के विचार को मिटा देने की कोशिश कर रहे हैं. बाइडन ने आगे कहा कि रूस का आचरण नरसंहार के अंतरराष्ट्रीय मानकों को पूरा करता है या नहीं, यह तय करना वकीलों पर निर्भर करेगा, लेकिन यह निश्चित रूप से मुझे तो ऐसा ही लगता है.
रूसी सैनिक अब अज़ोवस्टल औद्योगिक जिले की ओर बढ़ने की तैयारी कर रहे हैं. यह मारियोपोल बंदरगाह में एकमात्र क्षेत्र है, जहां अभी भी यूक्रेनी बलों का कब्जा बना हुआ है.
अमेरिका बुधवार को संकटग्रस्त यूक्रेन की मदद के लिए 750 मिलियन डॉलर की अतिरिक्त सैन्य सहायता की घोषणा करेगा. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने यह जानकारी दी है.
जर्मन अखबार डेर स्पीगल के अनुसार, जर्मनी में यूक्रेन के राजदूत एंड्री मेलनिक ने कहा कि कीव को भारी हथियार मुहैया कराने को लेकर बातचीत के लिए जर्मन चांसलर ओलाफ स्कॉल्ज का स्वागत करने में बहुत खुशी होगी. इससे पहले, जर्मन अखबार बिल्ड ने दावा किया था कि कीव ने पिछले दिनों रूस के साथ घनिष्ठ संबंधों के चलते जर्मन राष्ट्रपति फ्रैंक-वाल्टर स्टीनमीयर की यात्रा को खारिज कर दिया था.
यूक्रेन ने कीव ओब्लास्ट में रूसी सेना द्वारा मारे गए 720 से अधिक लोगों के शवों की पहचान की. आंतरिक मामलों के मंत्रालय ने बताया कि कीव ओब्लास्ट के पुलिस प्रमुख एंड्री नेबितोव के अनुसार, 200 से अधिक लोग अभी भी लापता हैं.
रूस ने पश्चिमी लिपेत्स्क ओब्लास्ट हवाई क्षेत्र ( Western Lipetsk Oblast Airfield) में विमान जमा कर लिए हैं. RFE/RL द्वारा देखी गई सैटेलाइट इमेजरी के अनुसार, रूस में "लिपेत्स्क -2" सैन्य हवाई अड्डे पर लड़ाकू विमानों की संख्या मार्च के अंत से दोगुनी होकर 30 से अधिक हो गई है.
खारकीव सिटी काउंसिल का कहना है कि खारकीव के पुनर्निर्माण में मदद के लिए एप्पल पार्क आर्किटेक्ट आगे आए हैं. अधिकारियों ने बताया कि ब्रिटेन के वास्तुकार और डिजाइनर नॉर्मन रॉबर्ट फोस्टर पूर्वी यूक्रेन में क्षेत्रीय राजधानी खारकीव के पुनर्निर्माण में मदद करने के लिए सहमत हो हैं. बता दें कि खारकीव का बड़ा हिस्सा रूसी सेना की भारी गोलाबारी में नष्ट हो चुका है.
यूक्रेन के खारकीव में जोरदार धमाका हुआ है. मीडिया वेबसाइट कीव इंडेपेंडेंट ने यह दावा किया है. बता दें कि 24 फरवरी से यूक्रेन पर रूसी हमले जारी हैं.
यूक्रेन ने रूसी विस्फोटों में नष्ट हुए बुनियादी ढांचे का पुनर्निर्माण शुरू कर दिया है. राष्ट्रपति कार्यालय के अनुसार, सूची में Zhytomyr, ज़ापोरिज़िया, कीव, मायकोलाइव, सुमी, खारकीव और चेर्निहाइव शामिल हैं, जहां हमले पूरी तरह या आंशिक रूप से बंद हो गए हैं. बता दें कि इन क्षेत्रों में लगभग 1,500 शहरों और गांवों पर रूस का कब्जा था. 168 शहरों और गांवों को पहले ही मुक्त कराया जा चुका है.
ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने युद्ध के लिए रूस की बनाई गई योजना को विफल करार दिया है. मंत्रालय ने मास्को के उन दावों का जवाब दिया जिसमें कहा गया कि सब कुछ योजना के मुताबिक चल रहा है. मंत्रालय ने कहा कि इस जंग में अब तक छह रूसी जनरल मारे गए हैं, और 2,000 से अधिक रूसी सैन्य उपकरण क्षतिग्रस्त या नष्ट हो चुके हैं.
अमेरिका अब यूक्रेन को तोपखाने की आपूर्ति पर काम कर रहा है. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा कि राष्ट्रपति बाइडन के एक सहयोगी ने यूक्रेन के अधिकारियों के साथ सैन्य सहायता के बारे में दो घंटे तक बातचीत की.
डोनेट्स्क क्षेत्रीय राज्य प्रशासन के प्रमुख पावेल किरिलेंको का दावा है कि मारियोपोल और आसपास के इलाकों में रूसी हमलों में 20 हजार से 22 हजार लोग मारे गए हैं. किरिलेंको ने यह भी कहा कि लगातार हमलों की वजह से पीड़ितों को गिन पाना काफी जटिल हो गया है.
जर्मन राष्ट्रपति फ्रैंक-वाल्टर स्टीनमीयर ने पुष्टि की है कि वह पोलैंड, लिथुआनिया, लातविया और एस्टोनिया के सहयोगियों के साथ कीव जाने के लिए तैयार थे, लेकिन यूक्रेनी अधिकारियों ने इसे सही नहीं समझा.
यूक्रेन के राष्ट्रपति के कार्यालय के प्रमुख के सलाहकार मायखाइलो पोडोलीक (Mykhailo Podolyak) ने कहा है कि रूसी-यूक्रेनी वार्ता बेहद मुश्किल है.
फ्रांस में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मरीन ले पेन (Marine Le Pen) ने कहा है कि सामान्य तौर पर वह रूस के खिलाफ प्रतिबंधों का समर्थन करती हैं, लेकिन तेल और गैस की आपूर्ति पर बैन का नहीं. बता दें कि फ्रांस में राष्ट्रपति चुनाव के लिए इमैनुएल मैक्रों और मरीन ली पेन के बीच कड़ा मुकाबला है.
अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि अमेरिका, यूक्रेन की पोर्ट सिटी मारियोपोल में रूस के रासायनिक हमलों संभावित इस्तेमाल की पुष्टि नहीं कर सकता है. उन्होंने कहा कि हम स्पष्ट रूप से इसे गंभीरता से ले रहे हैं और इसकी निगरानी कर रहे हैं. यह पता लगाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं कि वहां क्या-क्या हुआ? लेकिन हम अभी इसकी पुष्टि करने की स्थिति में नहीं हैं. उधर, यूक्रेन की उप रक्षा मंत्री हन्ना मलयार ने कहा कि सरकार इस मामले की जांच कर रही है.
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र के उच्चायुक्त फिलिपो ग्रांडी ने बीते दिन वाशिंगटन डीसी में एक मीटिंग के दौरान यूक्रेन में बिगड़ते शरणार्थी संकट पर सहयोग को लेकर चर्चा की. यूरोपीय आयोग ने कहा है कि यूक्रेन से 4 मिलियन से ज्यादा लोग अब यूरोपियन यूनियन के देशों में शरण लेने के लिए पहुंच गए हैं, जबकि 6.5 मिलियन लोग यूक्रेन के अंदर ही अपने घरों से बेघर हो गए हैं. ब्लिंकन ने कहा कि बिडेन प्रशासन और यूएन दुनिया भर में शरणार्थी संकटों पर मिलकर काम कर रहे हैं.
यूक्रेन के सरकारी अधिकारियों ने दावा किया कि रूसी सैन्य हैकर्स ने पावर ग्रिड सिस्टम में सेंध लगाकर पिछले सप्ताह लाखों यूक्रेनियन को अंधेरे में डुबाने का प्रयास किया. यूक्रेनियन ने कहा कि रूसी हैकर्स एक टारगेट किए गए हाई-वोल्टेज पावर स्टेशन पर इंडस्ट्रियल कंट्रोल सिस्टम के हिस्से को भेदने और बाधित करने में सफल रहे, लेकिन स्टेशन की रक्षा में लगे लोग बिजली कटौती को रोकने में सक्षम थे. हालांकि, यूक्रेन के कितने सब-स्टेशनों को टारगेट बनाया गया? इसका खुलासा तो नहीं हुआ, लेकिन डिप्टी एनर्जी मिनिस्टर फरीद सफारोव ने बताया, अगर यह रूसी अटैक सफल रहा होता तो 20 लाख लोग बिजली की आपूर्ति के बिना परेशान हो जाते.
रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल की आशंका को लेकर अमेरिकी कांग्रेस के सदस्य जेसन क्रो का कहना है कि हमारी तरफ से बहुत साफ है कि रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हम उन रिपोर्टों को गंभीरता से ले रहे हैं जिनमें रासायनिक पदार्थ के इस्तेमाल की बात कही जा रही है. मुझे पता है कि अमेरिकी सरकार समेत दूसरे देश यह जानने करने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या सचमुच में ऐसा हुआ था? बता दें कि यह यूक्रेनी सेना की एक रेजीमेंट ने यह दावा कर खलबली मचा दी है कि रूसी सेना ने पोर्ट सिटी मारियोपोल में एक जहरीला पदार्थ बरसाया था. रूसी ड्रोन से गिराए गए जहरीले पदार्थ की वजह से सैनिकों को सांस लेने में कठिनाई पैदा हुई थी.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने दावा किया है कि रूस अब रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल कर सकता है. जेलेंस्की का दावा है कि पोर्ट सिटी मारियोपोल पर नए सिरे से अटैक के लिए अब रूसी सैनिक पूर्वी डोनबास इलाके में जमा होने लगे हैं.
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के करीबी और यूक्रेन में विपक्ष के नेता विक्टर मेदवेदचुक को यूक्रेनी खुफिया एजेंसियों ने गिरफ्तार कर लिया है. विक्टर मेदवेदचुक के नेतृत्व वाले दल 'अपोजिशन प्लेटफॉर्म-फॉर लाइफ' के पास 450 सदस्यीय यूक्रेनी संसद में 44 सीटें हैं.