Russia-Ukraine War: वॉर जोन से निकलने को मारामारी, अब तक 15 लाख लोग यूक्रेन से भागे

रूस और यूक्रेन की जंग से शरणार्थी संकट गहरा गया है. संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, पिछले 10 दिन में 15 लाख से ज्यादा लोग यूक्रेन छोड़कर जा चुके हैं. पोलैंड में सबसे ज्यादा 9.22 लाख शरणार्थी आए हैं.

Advertisement
रूस-यूक्रेन जंग से यूरोप में गहराया शरणार्थी संकट (फाइल फोटो-AP/PTI) रूस-यूक्रेन जंग से यूरोप में गहराया शरणार्थी संकट (फाइल फोटो-AP/PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:19 PM IST
  • 10 दिन में 15 लाख ने छोड़ा यूक्रेन
  • पोलैंड में 9.22 लाख शरणार्थी पहुंचे

एक ओर रूस और यूक्रेन में जंग जारी है तो दूसरी ओर वॉर जोन से निकलने के लिए मारामारी भी जारी है. दो देशों की जंग ने आम लोगों को अपना घर छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया है. संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, 10 दिन की जंग में 15 लाख लोग यूक्रेन छोड़कर जा चुके हैं.

संयुक्त राष्ट्र की रिफ्यूजी एजेंसी के हाई कमिश्नर फिलिपो ग्रांडी ने ट्वीट कर बताया है कि 10 दिन में यूक्रेन के 15 लाख से ज्यादा शरणार्थी पड़ोसी देशों में गए हैं. उन्होंने बताया कि दूसरे विश्व युद्ध के बाद ये पहली बार है जब इतनी तेजी से पलायन हो रहा है.

Advertisement

यूक्रेन से निकलकर सबसे ज्यादा शरणार्थी पोलैंड में जा रहे हैं. पोलैंड की बॉर्डर गार्ड एजेंसी ने बताया है कि 24 फरवरी से अब तक 9.22 लाख से ज्यादा शरणार्थी यूक्रेन की सीमा पार कर पोलैंड आए हैं. एजेंसी ने बताया कि शनिवार को 1.29 लाख से ज्यादा शरणार्थी पोलैंड आए हैं. ये एक दिन में आए शरणार्थियों का सबसे बड़ा आंकड़ा है.

पोलैंड के अलावा हंगरी, रोमानिया, मोलदोवा और स्लोवाकिया में भी यूक्रेन के नागरिक जा रहे हैं. लाखों लोग ऐसे भी हैं जो रूस पहुंचे हैं.

ये भी पढ़ें-- No Fly Zone के मसले पर आखिर क्यों यूक्रेन की मांग नहीं मान रहा NATO?

मदद को आगे आया यूरोपियन यूनियन

शरणार्थियों का ये संकट दूसरे विश्व युद्ध के बाद सबसे बड़ा है. ऐसे में दुनिया भी शरणार्थियों की मदद के लिए आगे आई. शरणार्थियों के लिए यूरोपियन यूनियन ने 500 मिलियन यूरो (करीब 4,100 करोड़ रुपये) की मदद देने का ऐलान किया है. साथ ही यूरोपियन यूनियन के देशों में यूक्रेनी नागरिकों को 1 साल तक रहने की घोषणा की है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement