Russia Ukraine War LIVE Updates: रूस के हमलों में एक विदेशी पत्रकार की मौत हो गई है. यूक्रेन की सांसद इन्ना सोवसुन यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि इरपिन में रूस की गोलाबारी में विदेश पत्रकार की मौत हो गई है. वहीं एक अन्य विदेशी पत्रकार को इलाज के लिए ओखमतदित अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने कहा कि वो (रूसी) पत्रकारों, डॉक्टरों, गर्भवती महिलाओं, बच्चों, नागरिकों पर गोलियां चलाते हैं. यह पूरी सभ्य दुनिया के खिलाफ युद्ध है. मालूम हो कि रूस ने यूक्रेन के एक सैन्य प्रशिक्षण अड्डे पर भी 30 से ज्यादा क्रूज मिसाइलों दागी हैं, जिनमें 35 से ज्यादा लोगों से मौत हो गई है. रूस-यूक्रेन युद्ध की हर अपडेट के लिए पढ़ें Aajtak.in
रूस के रक्षा मंत्रालय ने यूक्रेन के एक सैन्य प्रशिक्षण केंद्र पर हमले की जिम्मेदारी ली है. मंत्रालय ने कहा कि यावोरिव में दूसरे देशों से मिले सैन्य उपकरणों के भंडारण के लिए इस केंद्र का इस्तेमाल किया जा रहा था. इस हमले में 180 विदेशी हत्यारे मारे गए और भारी मात्रा में गोलाबारूद नष्ट हो गया. हालांकि इस यूक्रेन के अनुसार इस हमले में 35 लोगों की जान गई. वहीं रूस के हमले में एक विदेशी पत्रकार की मारे जाने की भी खबर आई है. मालूम हो कि 18 दिन से रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है.
यूक्रेन के जनरल स्टाफा ने आरोप लगाते हुए कहा कि रूस यूक्रेन से लड़ने के लिए सीरिया, सर्बिया, नागोर्नो-कराबाख से लड़ाके ला रहा है. रूस और ज्यादा आक्रामक होने के लिए अपने सैनिकों को फिर से इकट्ठा कर रहा है. मालूम हो कि रूस लगातार यूक्रेन पर घातक हमला कर उसे पूरी तरह से नष्ट करने पर तुला हुआ है. रूस ने यूक्रेन के एक सैन्य प्रशिक्षण केंद्र पर 30 से ज्यादा क्रूज मिसाइलों का हमला करके वहां कई लोगों को मौत के घाट उतार दिया है.
यूक्रेन पर रूस के हमलों में एक विदेशी पत्रकार की मौत हो गई है. यूक्रेन की सांसद इन्ना सोवसुन यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि इरपिन में रूस की गोलाबारी में विदेश मंत्री की मौत हो गई है. वहीं एक अन्य विदेशी पत्रकार को इलाज के लिए ओखमतदित अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने कहा कि वो (रूसी) पत्रकारों, डॉक्टरों, गर्भवती महिलाओं, बच्चों, नागरिकों पर गोलियां चलाते हैं. यह पूरी सभ्य दुनिया के खिलाफ युद्ध है. मालूम हो कि रूस ने यूक्रेन के एक सैन्य प्रशिक्षण अड्डे पर भी 30 से ज्यादा क्रूज मिसाइलों दागी हैं, जिनमें 35 से ज्यादा लोगों से मौत हो गई है.
यूक्रेन पर रूस के ताबड़ तोड़ हमले जारी हैं. इस बीच पता चला है कि अब यूक्रेन और रूस में युद्ध रोकने को लेकर चौथे दौर की बैठक 14-15 मार्च को हो सकती है. राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की प्रशासन के प्रमुख सलाहकार मायखाइलो पोडोलियाक ने इस बात की जानकारी दी है. मालूम को कि शांति वार्ता को लेकर यूक्रेन और रूस के प्रतिनिधिमंडल तीन बार मिल चुके हैं लेकिन कोई खास नतीजा नहीं निकल सका है.
Russia Ukraine War LIVE Updates: रूस ने अब यूक्रेन के एक सैन्य प्रशिक्षण अड्डे को निशाना बनाते हुए उस पर मिसाइलों से हमला कर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हमले में करीब 35 लोग मारे गए हैं. बताया जा रहा है कि प्रशिक्षण अड्डे पर 30 से ज्यादा क्रूज मिसाइलें दागी गई हैं. मालूम हो कि रूस लगातार यूक्रेन को मिली रही विदेशी सैन्य मदद का विरोध कर रहा है.
यूक्रेन में रूस के बढ़ते हमलों और यूक्रेन में तेजी से बिगड़ती सुरक्षा स्थिति को देखते हुए यूक्रेन में भारतीय दूतावास को पोलैंड में अस्थायी रूप से स्थानांतरित किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बाद में यूक्रेन के हालात को देखते हुए इस बात पर फैसला किया जाएगा कि दूतावास वापस कीव शिफ्ट किया जाए या नहीं.
रूसी सेना ने पश्चिमी यूक्रेन में Lviv के पास सैन्य ठिकाने पर हवाई हमला किया. बता दें कि ये हिस्सा पोलैंड के बॉर्डर के करीब है. अब रूस यूक्रेन को इस हिस्से में भी घेर रहा है. Lviv ने कहा कि रूसी सेना ने 30 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में यारोविव आर्मी रेंज में आठ रॉकेट दागे. बता दें कि यारोविव सैन्य रेंज को यारोविव इंटरनेशनल पीसकीपिंग एंड सिक्योरिटी सेंटर भी कहा जाता है. यह पोलैंड-यूक्रेन बॉर्डर से 35 किलोमीटर की दूर है. यूक्रेनी जनरल स्टाफ ने इससे पहले कहा था कि रूसी सेना ने Lutsk और इवानो-फ्रैंकिवस्क के पश्चिमी शहरों में दो हवाई क्षेत्रों पर गोलाबारी की, जिसमें टीयू -95 एमएस की 10 से अधिक क्रूज मिसाइलें दागीं.
राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा कि रूस यूक्रेन में नया छद्म-गणराज्य बनाने की कोशिश कर रहा है. ज़ेलेंस्की ने यूक्रेन के क्षेत्रों के प्रमुखों को बुलाया. जिसमें खेरसॉन भी शामिल था. बता दें कि रूसी सेना ने यहां कब्जा कर लिया था. ज़ेलेंस्की ने कहा कि खेरसॉन क्षेत्र के कब्जे वाले छद्म गणराज्यों के गठन के दुखद अनुभव को दोहराने की कोशिश कर रहे हैं. वे स्थानीय नेताओं को ब्लैकमेल कर रहे हैं, दबाव डाल रहे हैं. ज़ेलेंस्की ने कहा कि 290,000 की आबादी वाले दक्षिणी शहर खेरसॉन में नगर परिषद के सदस्यों ने शनिवार को एक नए छद्म गणराज्य की योजना को खारिज कर दिया. बता दें कि फरवरी में यूक्रेन पर हमला करने से पहले रूस ने डोनेत्स्क पीपुल्स रिपब्लिक और लुहान्स्क पीपुल्स रिपब्लिक को मान्यता दी थी. मास्को ने कहा कि उसे अलगाववादी क्षेत्रों की रक्षा करनी है, साथ ही कहा कि यूक्रेन इन दो राज्यों की स्वतंत्रता को भी मान्यता दे. ज़ेलेंस्की ने कहा कि हमें अपनी जमीन की रक्षा के लिए युद्ध मशीनरी के खात्मे के लिए समय और ताकत की जरूरत है.
रूस औऱ यूक्रेन में 18 दिन से युद्ध जारी है. इसी बीच राष्ट्रपति कार्यालय के प्रमुख के सलाहकार मिखाइल पोडोल्याक ने कहा कि दोनों देशों में तीन दौर की बातचीत हो चुकी है. वहीं अब दोनों देश एक बार फिर से चौथे दौर की बातचीत करेंगे.
रूसी सैनिकों के शरणार्थियों के काफिले पर गोलियां बरसा दीं. इसमें एक बच्चे समेत 7 लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल हो गए. यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि ये शरणार्थी कीव से उत्तर पूर्व में 20 किलोमीटर (12 मील) दूर पेरेमोहा गांव से पलायन कर रहे थे. इसी दौरान रूस ने उन पर हमला कर दिया.
यूक्रेन के Lviv में ओब्लास्ट में इंटरनेशनल सेंटर फॉर पीसकीपिंग एंड सिक्योरिटी मिलिट्री ट्रेनिंग बेस पर रूसी सेना ने 8 मिसाइलें दागी हैं. यूक्रेन की ओर से कहा गया है कि हमले में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है.
इस वक्त यूक्रेन से बहुत बड़ी खबर आ रही है. बता दें कि यूक्रेन के लगभग हर क्षेत्र में हवाई हमले की चेतावनी जारी की गई है. यहां एयर रेड साइरन बज रहे हैं. यूक्रेन के उमान, खार्किव, क्रामटोर्स्क, स्लोवियनस्क, विन्नित्सिया, कीव, पोल्टावा, ज़ाइटॉमिर, खमेलनित्स्की, ल्विव, ओडेसा, वोलिन, ज़ापोरिज़्झा, बेरेज़िव्का, इज़मेल, किलिया, युज़ने, चेर्नोमोर्स्क, बिलाइवका, और अवदिवका में सायरन सक्रिय कर दिए गए हैं. साथ ही कीव, रिव्ने, चर्नीहीव, टेरनोपिल, डीनिप्रो, चर्कासी और सुमी ओब्लास्ट में लोगों से तत्काल मेट्रो शेल्टर में जाने के लिए कहा गया है.
जंग के बीच रेड क्रॉस का काम जारी है. बता दें कि रेड क्रॉस ने यूक्रेन को रूसी सैनिकों के लिए बॉडी बैग सौंपे हैं, ताकि उनके शव वापस भेजे जा सकें. हालांकि युद्ध में जान गंवाने वाले सैनिकों की स्वदेश वापसी पर अभी तक कोई समझौता नहीं हो पाया है.
रूसी सैनिक यूक्रेन के दक्षिणी शहर स्कादोवस्क में नहीं हैं. शहर के मेयर, ऑलेक्ज़ेंडर याकोवलेव ने कहा कि स्काडोवस्क में स्थिति नियंत्रण में है और बिजली, गैस और पानी की आपूर्ति की जा रही है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि वह इज़राइल में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं, लेकिन इसके लिए एक शर्त ये है कि बातचीत सीजफायर के बाद ही संभव है. ज़ेलेंस्की ने कहा कि उन्होंने इजराइली प्रधानमंत्री नेफ़्ताली बेनेट से कहा कि वह यरुशलम में पुतिन से मिलने के लिए तैयार हैं. बेनेट ने पुतिन के साथ बैठक के लिए मास्को का दौरा किया. ज़ेलेंस्की और फ्रांस और जर्मनी के नेताओं के साथ बार-बार बात की. उन्होंने युद्ध समाप्त करने में मदद करने की मांग की. ज़ेलेंस्की ने कहा कि बेनेट ने उन्हें पुतिन के साथ अपनी बातचीत के बारे में जानकारी दी है. बता दें कि पुतिन ने ज़ेलेंस्की की वार्ता के पिछले कई प्रस्तावों को नज़रअंदाज़ किया है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि रूसी आक्रमणकारी हम पर विजय प्राप्त नहीं कर सकते. उनके पास इतनी ताकत नहीं है. वे केवल हिंसा कर रहे हैं. केवल आतंक का सहारा ले रहे हैं. हथियारों के बल पर हिंसा फैला रहे हैं. आक्रमणकारियों के पास सामान्य जीवन के लिए कोई प्राकृतिक आधार नहीं है, ताकि लोग खुश महसूस कर सकें और सपने देख सकें. वे जीवन को सामान्य नहीं बना सकते.
यूक्रेनी वायु सेना ने 12 मार्च को कम से कम छह रूसी विमानों को नष्ट करने का दावा किया है. यूक्रेन की सेना की ओर से दावा किया गया है कि दो केए-52 हेलीकॉप्टर, एक सु-34. एक अज्ञात फाइटर जेट (शायद Su-30cm या Su-34) और दो ड्रोन को नष्ट किया गया है.
रूस की ओर से हमले के बीच यूक्रेन में फंसे लोगों का सुरक्षित बाहर निकालने का काम जारी है. यूक्रेन के डिप्टी पीएम इरीना वीरेशचुक ने दावा किया है कि यूक्रेन ने 12 मार्च को ह्यूमन कॉरिडोर से 13 हजार नागरिकों को निकाला, जो एक दिन पहले की तुलना में दोगुना है. यानी 11 मार्च को करीब 7,500 लोगों को बाहर निकाला गया था.
यूक्रेन के नेशनल सिक्योरिटी ऐंड डिफ़ेंस काउंसिल के सचिव ओलेक्सी डैनिलोव ने कहा है कि अगर रूस हमारे खिलाफ युद्ध जीतता है तो उसका अगला लक्ष्य लिथुआनिया बन जाएगा. डैनिलोव ने कहा कि अगर यूक्रेन पर रूस फतह पाने में कामयाब होता है तो फिर लिथुआनिया पुतिन का अगला लक्ष्य बन जाएगा.
यूक्रेन में रूसी सेना का कहर जारी है. यूक्रेन के जापोरिज्जिया इलाके की पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक एक रूसी टैंक ने एक कार को कुचल दिया. घटना में कार सवार दो युवकों की मौत हो गई. वहीं ओरीखोवस्की जिले की पुलिस के मुताबिक, एक नाबालिग को रूसी सेना के जवानों ने जलती हुी कार में डालकर जिंदा जला दिया.
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध की शुरुआत के बाद से लगभग 2 लाख 20 हजार यूक्रेनियन यूक्रेन लौट आए हैं. स्टेट बॉर्डर गार्ड सर्विस के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 18,000 से ज्यादा लोग पहुंचे हैं. एजेंसी ने कहा, "उनमें से ज्यादातर पुरुष हैं जो अपने देश के भविष्य की रक्षा करने की योजना बना रहे हैं."
रूस और यूक्रेन के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शांति वार्ता जारी है. इससे पहले व्यक्तिगत रूस से दोनों देशों के डेलिगेशन तीन बार मिल चुके हैं लेकिन कोई निर्णायक परिणाम नहीं निकला. दोनों देशों के डेलिगेशन के बीच आखिरी मुलाकात सात मार्च को हुई थी. यूक्रेन के वार्ताकार मायखाइलो पोडोलीक के अनुसार, अब उप-समूहों में वर्चुअली बात होगी. उन्होंने बताया कि शीर्ष प्राथमिकताओं में विशेष रूप से मारियुपोल शहर के लिए ह्यूमन कॉरिडोर का विस्तार और स्थापना करना है.
यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि रूसी सेना ने महिलाओं और बच्चों पर गोली चलाई है जिसमें एक बच्चे समेत 7 लोगों की मौत हो गई. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, हमला 11 मार्च को उस वक्त हुआ जब महिलाओं और बच्चों का एक दल कीव ओब्लास्ट के पेरेमोहा गांव से सुरक्षित स्थान की ओर निकल रहा था. उधर, एक घायल महिला ने बताया कि रूसी हेलीकॉप्टर से हम पर गोलियां चलानी शुरू हो गई. मैंने पानी पर गोलियों की छींटे देखी.
यूक्रेन की ओर से दावा किया गया है कि यूक्रेन की सेना ने 5.1 अरब डॉलर के रूसी उपकरणों को नष्ट कर दिया है. सशस्त्र बलों के अनुसार, यूक्रेनी सैनिकों ने विमानों, टैंकों और तोपखाने सहित रूसी सैन्य उपकरणों की 2,593 इकाइयों को नष्ट कर दिया है.
यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने दावा किया है कि खेरसॉन शहर में रूसी अलगाववादी जनमत संग्रह आयोजित करने की कोशिश कर रहे हैं, जो उन्होंने 2014 में पूर्वी यूक्रेन और क्रीमिया में किया था. उन्होंने कहा कि खेरसॉन 5 मार्च से रूसी सेना के नियंत्रण में है.