Advertisement

Russia Ukraine War Live Updates: PM मोदी की बोरिस जॉनसन से फोन पर हुई बात, यूक्रेन संकट पर चर्चा

aajtak.in | कीव | 22 मार्च 2022, 9:56 PM IST

Russia Ukraine War LIVE Updates: रूस और यूक्रेन की जंग का आज 27वां दिन है. लेकिन युद्ध विराम होता नजर नहीं आ रहा. कई दौर की वार्ता और पश्चिमी देशों के दखल के बाद भी रूस हमले कर रहा है. मारियुपोल पर लगातार अटैक हो रहे हैं. कीव का शॉपिंग मॉल रूसी सेना ने उड़ा दिया. युद्ध की हर अपडेट के लिए पढ़ें Aajtak.in

Russia Ukraine War LIVE Updates: रूस के हमलों से यूक्रेन थर्रा उठा है. कई शहर तबाह हो गए हैं. रूस ने कीव के एक शॉपिंग सेंटर में गोलाबारी की. इसमें कम से कम 8 लोग मारे गए. आस-पास की इमारतें ध्वस्त हो गईं. वहीं, चीन ने यूक्रेन को अतिरिक्त 1.57 मिलियन डॉलर की सहायता देने की बात कही है. उधर, जेलेंस्की ने कहा कि वह युद्ध को समाप्त करने के लिए रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के साथ किसी भी फॉर्मेट में बातचीत के लिए तैयार हैं. युद्ध की हर अपडेट के लिए पढ़ें Aajtak.in

9:34 PM (2 वर्ष पहले)

PM मोदी ने ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन से फोन पर बात

Posted by :- neeraj choudhary

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के साथ फोन पर बात की. दोनों नेताओं ने यूक्रेन के हालात पर चर्चा की. PM मोदी ने ब्रिटेन के समकक्ष से बातचीत और कूटनीति के रास्ते पर लौटने के लिए भारत की लगातार अपील को दोहराया. 

7:55 PM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन से 35 लाख से ज्यादा लोगों का पलायन

Posted by :- neeraj choudhary

हमलावर रूसी सेना ने यूक्रेन में हवाई हमलों की संख्या बढ़ा है जिसमें बेशुमार मौतें हुई हैं और यूएनएचसीआर का कहना है कि अब तक 35 लाख से ज्यादा लोग यूक्रेन से भाग गए हैं. उधर, देश की सेना ने कीव के पास एक प्रमुख क्षेत्र को रूसी सेना के कब्जे से वापस ले लिया है. 

7:46 PM (2 वर्ष पहले)

रूस: पुतिन विरोधी नवेलनी धन की हेराफेरी मामलें में दोषी करार

Posted by :- neeraj choudhary

रूसी विपक्षी नेता एलेस्की नवेलनी को नए धन की हेराफेरी के आरोपों में दोषी करार दिया गया है. रूस की एक अदालत ने क्रेमलिन के आलोचक नवेलनी को 9 साल की सजा सुनाई है. 

7:43 PM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन: रूसी सैनिकों ने अस्पताल पर दागे गोले, रेस्क्यू जारी

Posted by :- neeraj choudhary

कीव इंडिपेंडेंट ने खबर दी है कि रूसी सैनिकों ने सेवरडोनेट्स्क, लुहान्स्क ओब्लास्ट में बच्चों के अस्पताल पर गोलाबारी कर दी. इस हमले में अस्पताल की छत में आग लग गई. रेस्क्यू ऑपरेशन में सात बच्चों और 15 वयस्कों को मौके से निकाल लिया गया है. 

Advertisement
6:11 PM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन: कीव में नए कर्फ्यू की घोषणा, 23 मार्च तक रहेगा लागू 

Posted by :- neeraj choudhary

यूक्रेन की राजधानी कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने टेलीग्राम पर आज यूक्रेनी की राजधानी के लिए एक नए कर्फ्यू की घोषणा की, जो बुधवार 23 मार्च तक लागू रहेगा. 

4:29 PM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की बोले- युद्ध खत्म करने के लिए पुतिन से बातचीत को तैयार हूं

Posted by :- neeraj choudhary

यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने फिर कहा है कि वह युद्ध को समाप्त करने के लिए रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के साथ किसी भी फॉर्मेट में बातचीत के लिए तैयार हैं. इससे पहले भी रूस, जेलेंस्की के साथ बातचीत से इनकार कर चुका है.   

4:25 PM (2 वर्ष पहले)

नोबेल पुरस्कार की नीलामी से यूक्रेन के शरणार्थियों के लिए धन जुटाएंगे रूसी पत्रकार

Posted by :- neeraj choudhary

नोबेल शांति पुरस्कार के सह-विजेता रूसी पत्रकार दिमित्री मुराटोव (Dmitry Muratov) ने ऐलान किया है कि वह यूक्रेनी शरणार्थियों के लिए अपना नोबेल पदक नीलाम करके धन जुटाएंगे. 
 

3:39 PM (2 वर्ष पहले)

रूसी कर्नल जनरल मिखाइल मिज़िन्त्सेव को मारियोपोल की घेराबंदी का जिम्मा

Posted by :- neeraj choudhary

कर्नल जनरल मिखाइल मिज़िन्त्सेव को मारियुपोल की घेराबंदी का जिम्मा दिया गया है. मिखाइल पहले सीरिया में रूसी सैन्य अभियान का नेतृत्व कर चुके हैं. यह सूचना ओडेसा प्रशासन के ऑपरेटिव हेडक्वार्टर के प्रवक्ता सर्गेई ब्रैचुक ने दी है.  

1:48 PM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेनी प्रदर्शनकारियों पर रूसी सैनिकों ने बरसाईं गोलियां, सामने आया VIDEO

Posted by :- Vishnu Rawal

 

Advertisement
1:48 PM (2 वर्ष पहले)

Kryvyi Rih शहर पर रूस ने की बमबारी

Posted by :- Vishnu Rawal

रूसी सेना यूक्रेन के Kryvyi Rih शहर पर आज बमबारी कर रही है. वहां के मेयर Oleksandr Vilkul ने बताया कि कई रिहायशी इमारतों को निशाना बनाया गया है. इसके अलावा Zhytomyr Oblast में रूसी बमबारी की वजह से 3 घर नष्ट, 10 क्षतिग्रस्त हुए हैं. दावा है कि Mykolaiyv oblast के ही Korabelniy जिले में रूस की तरफ से घुसे लोगों ने एक गैस स्टेशन में आग लगा दी. इसमें तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं एक महिला जख्मी है.

12:42 PM (2 वर्ष पहले)

9 रूसी लोगों को यूक्रेन ने छोड़ा

Posted by :- Vishnu Rawal

रूस और यूक्रेन की जंग के बीच राहत देने वाली खबर आई है. रूस में मानवाधिकार आयुक्त Tatyana Moskalkova ने कहा है कि 9 रूसी लोगों को यूक्रेन ने छोड़ा है.

10:26 AM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन पर चक्कर काट रहे रूसी विमान

Posted by :- Vishnu Rawal

यूक्रेन के ऊपर रूस ने जहाजों के चक्कर लगाने तेज कर दिए हैं. पिछले 24 घंटे में रूसी एयरक्राफ्टों के 300 चक्कर वहां लगाए गए हैं.

9:25 AM (2 वर्ष पहले)

रूस की इकलौती टैंक बनाने वाली कंपनी ने बंद किया काम, बोली- सामान की कमी

Posted by :- Vishnu Rawal

जंग के बीच रूस को बड़े झटके लगने की शुरुआत हो चुकी है. अब रूस के अकेली टैंक बनाने वाली कंपनी Uralvagonzavod ने उत्पादन बंद कर दिया है. काम बंद करने के पीछे मुख्य वजह सामान का ना होना है. क्या यह कमी रूस पर लगे प्रतिबंधों की वजह से हुई है? इसपर अभी कुछ नहीं कहा गया है.

8:28 AM (2 वर्ष पहले)

रूस का दावा- मॉल में रॉकेट सिस्टम जमा कर रहा था यूक्रेन, इसलिए उड़ाया

Posted by :- Vishnu Rawal

रूस ने कल यूक्रेन के एक शॉपिंग मॉल पर बमबारी करके उसे तबाह कर दिया था. अब इसपर सफाई आई है. कहा गया है कि उस मॉल में रॉकेट सिस्टम जमा किए जा रहे थे.

Advertisement
7:51 AM (2 वर्ष पहले)

जेलेंस्की बोले- रूस से डरता है NATO, पुतिन से करना चाहता हूं मीटिंग

Posted by :- Vishnu Rawal

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने NATO पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि NATO साफ-साफ यह कहे कि वह हमें अपना हिस्सा बना रहा है, या फिर यह कहे कि वह हमें नहीं अपना रहा है क्योंकि उसे रूस से डर लगता है, जो कि सही है. जेलेंस्की ने आगे यह भी कहा कि वह पुतिन से मिलना चाहते हैं.