Russia Ukraine War LIVE Updates : नाटो ने एक अनुमान के आधार पर बताया कि यूक्रेन से चार सप्ताह के युद्ध में 7,000 से 15,000 रूसी सैनिक मारे जा चुके हैं. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने आज गुरुवार को यूक्रेन में रूसी हमले पर चर्चा करने के लिए ब्रसेल्स में आपातकालीन नाटो शिखर सम्मेलन में भाग लिया. इधर बाइडन की यूरोप यात्रा से नाराज रूस ने अमेरिका के राजदूतों को निष्कासित कर दिया है. युद्ध की हर ताजा अपडेट के लिए पढ़ें Aajtak.in
यूक्रेन पर रूस के हमले की शुरुआत के एक महीने बाद आज गुरुवार को नाटो नेताओं ने ब्रसेल्स में मुलाकात की है. यहां उन्होंने कहा कि हम यूक्रेन का रूसी हमले से लड़ने और आत्मरक्षा के अधिकार को बनाए रखने के लिए सुरक्षा सहायता के साथ समर्थन करना जारी रखेंगे. इसी बीच नाटो का कहना है कि बाल्टिक समुद्र से ब्लैक सागर तक नाटो के कुल आठ जंगी बेड़े तैनात किये जाने की भी तैयारी है.
युद्ध के बीच नाटो का बड़ा बयान सामने आया है. नाटो महासचिव ने कहा कि रूस NATO के लिए सीधा खतरा नहीं है. वहीं उन्होंने कहा कि रूस तुरंत युद्ध रोके और बेलारूस में यूक्रेन के साथ बातचीत करे.
इसके अलावा NATO महासचिव ने कहा कि यूक्रेन में सीधा मदद नहीं देंगे. वहीं जो बाइडेन ने कहा कि यूक्रेन को लगातार रक्षा मदद देते रहेंगे.
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने स्वीडन को अपने देश के पुनर्निर्माण में मदद करने के लिए आमंत्रित किया है. जेलेंस्की ने कहा कि जरा देखो कि रूसी सेना ने हमारे देश के साथ क्या किया है... जैसा हमने सीरिया में देखा है! इस युद्ध के चलते 10 मिलियन लोग विस्थापित हुए हैं.
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दुनिया भर के लोगों से अपने संकटग्रस्त देश के लिए समर्थन दिखाने के लिए सार्वजनिक रूप से इकट्ठा होने का आह्वान किया है.
जेलेंस्की ने बुधवार देर रात राष्ट्रपति कार्यालय के पास रिकॉर्ड किए गए एक भावनात्मक वीडियो में कहा कि आप सभी लोग अपने अपने चौराहों, सड़कों पर आएं. खुद को सामने लाएं. जेलेंस्की ने अनुरोध करते हुए कहा कि आप अभी लोग कहें कि लोग मायने रखते हैं. स्वतंत्रता मायने रखती है. शांति मायने रखती है. यूक्रेन मायने रखता है.
यूक्रेन से जंग के बीच रूस की तरफ से एक बार फिर परमाणु हमले की धमकी दी गई है. 24 घंटे में यह उसकी दूसरी धमकी है. अब संयुक्त राष्ट्र में रूस के उप राजदूत दिमित्री पोलांस्की ने परमाणु बमों का जिक्र किया है. इससे पहले क्रेमलिन के प्रवक्ता Dmitry Peskov ने यह बात कही थी, Dmitry Polyanskiy ने कहा है कि अगर नाटो की तरफ से उनको उकसाया जाएगा तो फिर रूस पर परमाणु हथियारों को इस्तेमाल करने का अधिकार है.
Western Union से रूस, बेलारूस में पैसे ट्रांसफर नहीं होंगे. इसपर कंपनी ने रोक लगा दी है. इससे पहले भी रूस पर रिकॉर्डतोड़ प्रतिबंध लग चुके हैं.
जंग से रिफ्यूजी संकट बढ़ गया है. यूक्रेन के डोनबास इलाके से चार लाख से ज्यादा (4,02,000) लोग रूस में दाखिल हो चुके हैं.
यूक्रेन में रूसी बमबारी थमने का नाम नहीं ले रही है. अब रूसी हमले की वजह से यूक्रेन के Berdyansk बंदरगाह पर भयानक आग लग गई है. वहां कई तेल के टैंक थे जिनको रूसी तोपों ने निशाना बनाया.
यूक्रेन में अगर रूस केमिकल हमला, या परमाणु हमला करता है तो उस स्थिति के लिए अमेरिका तैयार है. नेशनल सिक्योरिटी अधिकारियों की एक टीम बनाई गई है, जिसका नाम 'Tiger Team' है. अगर NATO क्षेत्र पर रूस हमला करता है कि ये टीम यूक्रेन की मदद करेगी. NATO मीटिंग में आज इसपर भी बात होगी.
आज ब्रसेल्स में NATO की अहम बैठक होगी. इसमें यूक्रेन-रूस युद्ध पर बात होगी. इसमें बाइडेन भी शामिल होंगे. फिर कल बाइडेन पौलेंड जाएंगे.
जंग से नाराज पुतिन के सहयोगी ने रूस छोड़ दिया है. जानकारी के मुताबिक, क्रेमलिन के जलवायु दूत Anatoly Chubais ने अपनी जिम्मेदारियों से इस्तीफा देकर रूस छोड़ दिया है.
युद्ध के बीच वोलोडिमिर जेलेंस्की ने दुनिया से युद्द रोकने की अपील की है. वह बोले कि हमें सबको मिलकर रूस को रोकना चाहिए. दुनिया को युद्ध रोकना चाहिए. यूक्रेन को सपोर्ट करने वाले सभी देशों का शुक्रिया.
Russia Ukraine War LIVE Updates : नाटो ने बुधवार को एक अनुमान के आधार पर बताया कि यूक्रेन से चार सप्ताह के युद्ध में 7,000 से 15,000 रूसी सैनिक मारे जा चुके हैं. नाटो के अधिकारी ने बताया कि अफगानिस्तान में रूस ने 10 वर्षों में लगभग 15,000 सैनिकों को खोए थे. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन आज यूक्रेन में रूसी हमले पर चर्चा करने के लिए ब्रसेल्स में आपातकालीन नाटो शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. इधर बाइडन की यूरोप यात्रा से नाराज रूस ने अमेरिक के राजनियों को निष्कासित कर दिया है. युद्ध की ऐसी हर अपडेट के लिए पढ़ें Aajtak.in
Russia Ukraine War LIVE Updates : एक ओर जहां रूस ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के यूरोप दौरे के विरोध में अमेरिकी राजनियों को निष्कासित कर दिया है. वहीं अमेरिका रूस पर एक और प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रहा है. यूएस के ट्रेजरी सचिव जेनेट येलेन ने रूसी सोने के भंडार को फ्रीज करने के लिए अपने सांसदों के साथ बैठक की. यह बैठक कई सांसदों द्वारा एक दिन पहले स्टॉप रशियन गोल्ड ऐक्ट पेश करने के बाद की गई है. इस ऐक्ट का उद्देश्य रूस के सोने के भंडार की ब्रिकी को प्रभावित करना है ताकि वह प्रतिबंधों के प्रभाव से न बच सके. युद्ध की ऐसी हर अपडेट के लिए पढ़ें Aajtak.in
Russia Ukraine War LIVE Updates : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन यूरोप की चार दिवसीय यात्रा के लिए व्हाइट हाउस से रवाना हो गए हैं. बाइडेन सबसे पहले ब्रसेल्स में आपातकालीन नाटो शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे, जहां वह यूक्रेन में रूसी हमले पर चर्चा करने के लिए प्रमुख सहयोगियों के साथ मुलाकात करेंगे. वहीं उनकी इस यात्रा के विरोध में रूस ने अमेरिकी राजनियों को निष्कासित कर दिया है. साथ ही टिप्पणी की- जैसे को तैसा. युद्ध की ऐसी हर अपडेट के लिए पढ़ें Aajtak.in
Russia Ukraine War LIVE Updates : यूक्रेन पर हमलों को लेकर रूस पर लगातार प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं. वहीं रूस ने भी प्रतिबंध लगाने वाले देशों को जवाब देना शुरू कर दिया है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने तय किया है कि रूस अब प्राकृतिक गैस के भुगतान के लिए गैर मित्र देशों से अपनी ही मुद्रा यानी रूसी रूबल में ही लेन-देन करेगा. इसके अलावा कोई और मुद्रा स्वीकार नहीं की जाएगी. दो हफ्ते पहले रूस ने गैर मित्र देशों की लिस्ट जारी की थी, जिसमें अमेरिका, ब्रिटेन, यूक्रेन, जापान और यूरोपियन यूनियन के सदस्य देश, कनाडा, नॉर्वे, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, स्विट्जरलैंड का नाम शामिल था. युद्ध की ऐसी हर अपडेट के लिए पढ़ें Aajtak.in
Russia Ukraine War LIVE Updates : रूस-यूक्रेन युद्ध में अब रासायनिक हमलों के इस्तेमाल की आशंका को लेकर चर्चा तेज होती जा रही है. यूक्रेन ने दावा किया है कि रूसी हमलावरों ने उसके चेरनोबिल परमाणु संयंत्र की एक प्रयोगशाला हो लूट लिया है. वहीं राष्ट्रपति जेलेंस्की ने भी जापान की संसद में संबोधन देते हुए रूस द्वारा रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल की आशंका जताई है. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन आज नाटो की आपात शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. उम्मीद है वह भी रूस द्वारा रासायनिक हमलों के इस्तेमाल की आशंका को लेकर बात करेंगे. युद्ध की ऐसी हर अपडेट के लिए पढ़ें Aajtak.in