Russia Ukraine War LIVE Updates: यूक्रेनी सेना ने अपनी रिपोर्ट में दावा कि उसने पूर्वी इलाके में 1 दिन में 130 रूसी सैनिकों को मार गिराया. साथ ही 9 टैंकों, 6 इन्फैंट्री फाइटिंग व्हीकल को तबाह कर दिया. यूक्रेन के ऑपरेशनल टैक्टिकल ग्रुप 'ईस्ट' ने रूसी सेना द्वारा किए गए 5 अलग-अलग हमलों को नाकाम कर दिया गया. यूक्रेन के सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ की खुफिया जानकारी के अनुसार, रूसी सैनिकों को बताया जा रहा है कि युद्ध 9 मई तक समाप्त हो जाना चाहिए. युद्ध की हर ताजा अपडेट के लिए पढ़ें Aajtak.in
यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद कई कंपनियों ने अपनी सेवाएं समाप्त कर दी हैं. साथ ही कुछ कंपनियों ने अपनी सेवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर बैन लगाया गया है लेकिन इसके बावजूद रूस के लोग इन सोशल साइट्स का यूज कर पा रहे हैं. रूस के एक यूजर ने बताया कि वो VPN के जरिए इन प्लेटफॉर्म को यूज कर रहे हैं.
अमेरिका ने कहा है कि किसी भी परिस्थिति में उनका रसायनिक हथियारों के इस्तेमाल का इरादा नहीं है. व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिका का किसी भी परिस्थिति में रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल करने का कोई इरादा नहीं है, भले ही रूस यूक्रेन में ऐसे हथियारों का इस्तेमाल करता हो.
यूक्रेन के अधिकारियों की ओर से दावा किया गया है कि मारियूपोल में एक थियेटर पर रूसी सेना की ओर से एयर स्ट्राइक किया गया जिसमें 300 लोग मारे गए. मारियूपोल के मेयर की ओर से बताया गया कि 16 मार्च को एक थिएटर पर रूसी सेना की ओर से हवाई हमला किया गया था. यहां आश्रय लेकर रह रहे 300 लोग हमले में मारे गए.
जंग के बीच यूक्रेन के पुलिस जनरल ने रूस से गुजारिश की है कि वह चाहे तो उनको बंदी बना लें, लेकिन Mariupol में फंसे यूक्रेनी बच्चों को निकलने दें. बता दें कि Mariupol पर कब्जे के लिए रूसी सेना लगातार बमबारी कर रही है. Mariupol को रूस ने तबाह कर दिया है.
NATO समिट में यूके के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने यूक्रेन संकट पर बात की. उन्होंने कहा कि NATO और G7 को इस बात की पीड़ा होती है कि वह यूक्रेन की ज्यादा मदद नहीं कर पा रहे.
Russia Ukraine War LIVE Updates : यूक्रेनी सेना ने अपनी रिपोर्ट में दावा कि उसने पूर्वी इलाके में 1 दिन में 130 रूसी सैनिकों को मार गिराया. साथ ही 9 टैंकों, 6 इन्फैंट्री फाइटिंग व्हीकल को तबाह कर दिया. यूक्रेन के ऑपरेशनल टैक्टिकल ग्रुप 'ईस्ट' ने रूसी सेना द्वारा किए गए 5 अलग-अलग हमलों को नाकाम कर दिया गया. यूक्रेन के सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ की खुफिया जानकारी के अनुसार, रूसी सैनिकों को बताया जा रहा है कि युद्ध 9 मई तक समाप्त हो जाना चाहिए. वहीं यूक्रेन की लोकपाल ल्यूडमिला डेनिसोवा ने दावा किया है कि रूस 84,000 बच्चों सहित 4,02,000 यूक्रेनियों को मॉस्को ले गया है. वह नागरिकों बंधक के तौर पर इस्तेमाल कर सकता है ताकि कीव पर दबाव डाला जा सके. युद्ध की हर ताजा अपडेट के लिए पढ़ें Aajtak.in
Russia Ukraine War LIVE Updates : यूक्रेन के सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ की खुफिया जानकारी के अनुसार, रूसी सैनिकों को बताया जा रहा है कि युद्ध 9 मई तक समाप्त हो जाना चाहिए. वहीं यूक्रेन की लोकपाल ल्यूडमिला डेनिसोवा ने दावा किया कि रूस 84,000 बच्चों सहित 4,02,000 यूक्रेनियों को उनकी इच्छा के विरुद्ध अपने देश ले गया है. उन्होंने दावा किया कि मास्को इन नागरिकों को बंधक के तौर पर इस्तेमाल कर सकता है ताकि कीव पर दबाव डाला जा सके. नाटो की आपात बैठक में युद्ध के कारण यूक्रेन में उत्पन्न मानवीय संकट की स्थिति को लेकर प्रस्ताव मंजूर हो गया है. इस प्रस्ताव के पक्ष में 140 मत पड़े. युद्ध की हर ताजा अपडेट के लिए पढ़ें Aajtak.in
Russia Ukraine War LIVE Updates : यूक्रेन के सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ की खुफिया जानकारी के अनुसार, रूसी सैनिकों को बताया जा रहा है कि युद्ध 9 मई तक समाप्त हो जाना चाहिए. वहीं इससे पहले गुरुवार को युद्ध के कारण यूक्रेन में उत्पन्न मानवीय संकट की स्थिति को लेकर नाटो की आपात बैठक में प्रस्ताव लाया गया. इस प्रस्ताव को 140 मतों के साथ मंजूर किया गया. वहीं, 38 देश अनुपस्थित रहे और पांच सदस्य देशों ने प्रस्ताव का विरोध किया. युद्ध की हर ताजा अपडेट के लिए पढ़ें Aajtak.in
Russia Ukraine War LIVE Updates : युद्ध के कारण यूक्रेन में उत्पन्न मानवीय संकट की स्थिति को लेकर लाए गए प्रस्ताव पर भारत गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में अनुपस्थित रहा. इस प्रस्ताव को 140 मतों के साथ मंजूर किया गया. वहीं, 38 देश अनुपस्थित रहे और पांच सदस्य देशों ने प्रस्ताव का विरोध किया. इससे पहले युद्ध के बीच नाटो महासचिव ने कहा कि रूस NATO के लिए सीधा खतरा नहीं है. वहीं उन्होंने कहा कि रूस तुरंत युद्ध रोके और बेलारूस में यूक्रेन के साथ बातचीत करे. युद्ध की हर ताजा अपडेट के लिए पढ़ें Aajtak.in