Advertisement

Russia Ukraine War Live Updates: मारियोपोल में रेड क्रॉस की इमारत पर रूसी अटैक, यूक्रेन का दावा

aajtak.in | कीव | 30 मार्च 2022, 11:51 PM IST

Russia Ukraine War Live Updates: रूस यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का आज 35वां दिन है. इसी बीच दोनों देशों ने तुर्की में शांति वार्ता की. इस बैठक में रूस ने कीव और उत्तरी यूक्रेनी शहर चेर्निहाइव के आसपास अपने सैन्य अभियानों को काफी कम करने का वादा किया है. युद्ध की हर ताजा अपडेट के लिए पढ़ें Aajtak.in

Russia Ukraine War Live Updates: रूस यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का आज 35वां दिन है. एक महीने से ज्यादा चल रहे इस युद्ध में रूसी सेना ने लगातार यूक्रेन के कई बड़े शहरों पर मिसाइलें दाग उसे बर्बाद कर दिया है. मारियोपोल, कीव समेत कई रिहाइशी इलाके तबाह कर दिए गए हैं. दोनों देशों के बीच चल रहे इस युद्ध अब तक हजारों लोगों की जान जा चुकी है. इसी बीच, दोनों देशों ने तुर्की में शांति वार्ता की. इस बैठक में रूस ने कीव और उत्तरी यूक्रेनी शहर चेर्निहाइव के आसपास अपने सैन्य अभियानों को काफी कम करने का वादा किया है. हालांकि, यूक्रेन के दूसरे इलाकों में रूसी हमले बदस्तूर जारी हैं. युद्ध की हर ताजा अपडेट के लिए पढ़ें Aajtak.in

11:51 PM (2 वर्ष पहले)

रेड क्रॉस के निशान वाली एक इमारत को निशाना बनाकर रूस ने युद्ध अपराध किया: अजोव

Posted by :- neeraj choudhary

यूक्रेन के मारियोपोल में रूसी आक्रमणकारियों ने रेड क्रॉस के निशान वाली एक इमारत को निशाना बनाया. यूक्रेनी सेना की एक यूनिट अज़ोव ने बताया कि यह युद्ध के सबसे बुरे अपराधों में से एक है. इस तरह के क्रॉस उन स्थानों को चिह्नित करते हैं जहां घायल, नागरिक या मानवीय सामग्री पाई जाती है.  

10:47 PM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन को अधिक हथियार प्रदान करते रहें साझेदार: दिमित्री कुलेबा

Posted by :- neeraj choudhary

यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्री कुलेबा का कहना है कि दोनों देशों के बीच वार्ता चलने के बावजूद भी रूस ने हमलों को बंद नहीं किया है. इसलिए यह जरूरी है कि सहयोगी देश यूक्रेन को अधिक हथियार प्रदान करते रहें और रूस पर अधिक प्रतिबंध लागू करें. यूक्रेन जितना अधिक मजबूत होगा, उतना ही बेहतर समझौता हम यूक्रेन और यूरोप की सुरक्षा के लिए कर सकते हैं.

10:43 PM (2 वर्ष पहले)

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन और जेलेंस्की की हुई फोन पर चर्चा

Posted by :- neeraj choudhary

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से बुधवार को फोन पर बातचीत की. जेलेंस्की ने ट्विटर पर लिखा, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ एक घंटे तक युद्ध के हालात पर चर्चा हुई. इस दौरान विशिष्ट रक्षात्मक समर्थन समेत रूस के खिलाफ बढ़े हुए प्रतिबंधों के नए पैकेज और यूक्रेन के लिए वित्तीय व मानवीय सहायता पर भी बात हुई.  

9:52 PM (2 वर्ष पहले)

युद्ध में जैविक हथियारों का इस्तेमाल कर सकता है यूक्रेन: रूसी रक्षा मंत्रालय का आरोप

Posted by :- neeraj choudhary

35 दिनों से जारी रूस यूक्रेन जंग के बीच नई-नई खबरें आ रही हैं. बुधवार को रूसी रक्षा मंत्रालय क्रेमलिन ने दावा किया है कि कीव सरकार ने रूस और डोनबास के खिलाफ जैविक हथियारों के इस्तेमाल पर गंभीरता से विचार किया. यानी यूक्रेन इस जंग में रूस पर जैविक हमला भी कर सकता है. 

Advertisement
9:02 PM (2 वर्ष पहले)

गोर्लोव्का के वॉर जोन से सामने आईं ये तस्वीरें

Posted by :- neeraj choudhary

रूस के समर्थन वाले दोनेत्स्क स्थित गोर्लोव्का फॉरवर्ड पोस्ट वॉर जोन एरिया से पुतिन की सेना की तैयारियां वाली तस्वीरें सामने आई हैं. इसमें सैनिकों को टैंक पर असलहा लादते हुए दिखाया गया है. 

 

6:35 PM (2 वर्ष पहले)

मारियोपोल में रूस ने किया रेड क्रॉस की बिल्डिंग पर अटैक, यूक्रेन का दावा

Posted by :- neeraj choudhary

रूसी हमलों ने मारियोपोल में रेड क्रॉस की इमारत पर हमला कर दिया है. यूक्रेन की महिला लोकपाल के हवाले से यह दावा किया गया है. 

6:24 PM (2 वर्ष पहले)

रूसी गैस को रूबल में बेचने के लिए समय लगेगा: क्रेमलिन

Posted by :- neeraj choudhary

रूस के रक्षा मंत्रालय क्रेमलिन का कहना है कि रूसी गैस के भुगतान को रूबल में बदलने में अभी कुछ समय लगेगा. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सरकार को यह सुनिश्चित करने के लिए शुक्रवार तक आवश्यक व्यवस्था करने का आदेश दिया है कि यूरोपीय ग्राहक रूसी गैस के लिए पश्चिमी मुद्राओं के बजाय रूबल में भुगतान करें. उधर, पश्चिम ने मांग को खारिज कर दिया है. पता हो कि रूबल रूस की मुद्रा का नाम है. 

10:30 AM (2 वर्ष पहले)

रिहायशी इलाके में रूस का हमला

Posted by :- sudhanshu maheshwari

आज सुबह साढ़े छह बजे रूस की तरफ से Lysychansk के रिहायशी इलाके में भारी गोलीबारी की गई. इस वजह से वहां पर कई लोग घायल हुए और कई ने जान भी गंवाई. बताया जा रहा है कि कई लोग मौके पर फंसे हुए हैं और उन्हें वहां से निकालने का प्रयास जारी है.

 

5:45 AM (2 वर्ष पहले)

सैन्य अभियान समाप्त होने तक कोई बातचीत नहीं होगी

Posted by :- Anshu
जंग के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने कहा कि देश में रूस के सैन्य अभियान समाप्त होने तक प्रतिबंध हटाने पर वह किसी तरह की बातचीत नहीं करेंगे.  
Advertisement
5:29 AM (2 वर्ष पहले)

यूएनएससी में यूक्रेन ने की युद्ध पर विराम लगाने की मांग

Posted by :- Anshu
यूएनएससी की बैठक में यूक्रेन ने एक बार फिर युद्ध पर विराम लगाने की मांग की. यूक्रेन के प्रतिनिधि ने कहा, हम मांग करते हैं कि रूस संयुक्त राष्ट्र महासभा के प्रस्ताव ES-11/2 यूक्रेन के खिलाफ आक्रामकता के मानवीय परिणाम के सभी प्रावधानों को तुरंत और बिना शर्त लागू करे ताकि जमीन पर मानवीय पीड़ा को कम किया जा सके.  
5:19 AM (2 वर्ष पहले)

रूसी हमलों में  12 लोगों की मौत, 30 से ज्यादा घायल

Posted by :- Anshu

यूक्रेन के मायकोलायिव क्षेत्र में रूसी मिसाइलों से बहुत नुकसान हुआ है. रूसी मिसाइल हमलों में 12 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं.
 

4:25 AM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन के शरणार्थियों को दवाओं की आपूर्ति कर रहा है भारत

Posted by :- Anshu

UNSC की बैठक में भारत ने कहा कि वह पहले ही यूक्रेन और उसके पड़ोसियों को शरणार्थियों के लिए दवाओं और अन्य आवश्यक राहत सामग्री सहित 90 टन से अधिक मानवीय आपूर्ति भेज चुका है. यूएनएससी की बैठक में भारत के प्रतिनिधि ने कहा, हम आने वाले दिनों में और अधिक मानवीय सहायता प्रदान कर रहे हैं, विशेष रूप से आवश्यक दवाओं की आपूर्ति करेगा.

4:02 AM (2 वर्ष पहले)

आसमान छूती खाद्य पदार्थों की कीमत पर अमेरिका ने जताई चिंता

Posted by :- Anshu

यूएनएससी में अमेरिका के प्रतिनिधि ने रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण आसमान छू रही खाद्य पदार्थों की कीमतों पर चिंता जाहिर की है. अमेरिका के प्रतिनिधि ने यूएनएससी में कहा, 'कम और मध्यम आय वाले देशों में खाद्य सामान की कीमतें आसमान छू रही हैं क्योंकि रूस ने यूक्रेनी निर्यात बंद कर दिया है. हम विशेष रूप से लेबनान, पाकिस्तान, यमन, मोरक्को और अन्य देशों के बारे में चिंतित हैं जो खाद्य पदार्थों के लिए यूक्रेन पर निर्भर थे.'
 

3:58 AM (2 वर्ष पहले)

रूस-यूक्रेन युद्ध पर सख्त हुआ गूगल

Posted by :- Anshu

रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर गूगल ने एक और सख्त कदम उठाया है. गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ( Google CEO Sundar Pichai) ने कहा है, “हम रूस के स्टेट फंडेड मीडिया से जुड़े चैनलों और ऐप्स को भी ब्लॉक कर रहे हैं. हम यह सुनिश्चित करने के लिए भी काम कर रहे हैं कि हमारे प्रोडक्ट के माध्यम से लोगों को भरोसेमंद और उपयोगी जानकारी मिले.” Google और Alphabet Inc के सीईओ सुंदर पिचाई ने वारसॉ में पोलैंड के प्रधान मंत्री माटेउज़ मोरावीकी के साथ बैठक के बाद यह बात कही.

Advertisement
3:15 AM (2 वर्ष पहले)

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने यूक्रेन में संघर्ष विराम की अपील की

Posted by :- Anshu

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने यूक्रेन में मानवीय संघर्ष विराम की संभावनाओं का पता लगाने के लिए एक पहल की है, ताकि अत्यंत आवश्यक सामग्री की आपूर्ति की जा सके और एक महीने से अधिक समय से जारी युद्ध को समाप्त करने के वास्ते राजनीतिक वार्ता के लिए मार्ग प्रशस्त किया जा सके.

2:49 AM (2 वर्ष पहले)

रोमानिया कर रहा परमाणु हमले से बचने की तैयारी

Posted by :- Anshu

यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध के बीच रोमानिया परमाणु हमले से बचने की योजना बना रहा है. रोमानिया सरकार ने नागरिकों को मुफ्त में पोटैशियम आयोडीन की टैबलेट बांटने का फैसला लिया है. रोमानिया के स्वास्थ्य मंत्री अलेक्जांद्रू रफीला ने कहा कि परमाणु हमला होने की संभावना कम है लेकिन हम अभी से तैयारी कर रहे हैं.