Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच भीषण युद्ध जारी है. यूक्रेन की तरफ से जमीन पर लगातार रूस को कड़ी टक्कर दी जा रही है. इसी का नतीजा है कि इरपिन इलाके पर एक बार फिर यूक्रेन ने अपना कब्जा जमा लिया है.
रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग में अब यूक्रेन की सेना भी बढ़त बनाती नजर आ रही है. यूक्रेन की सेना ने रविवार को रूस की एयरफोर्स के 8 ठिकाने तबाह करने का दावा किया है. यूक्रेन की आर्मी का दावा है कि उन्होंने पिछले 24 घंटे में रूस की 4 मिसाइल, 2 एसयू-34 लड़ाकू-बमवर्षक प्लेन, एक हेलीकॉप्टर और एक ड्रोन (UAV) नष्ट किया है. रूस-यूक्रेन की हर बड़ी खबर यहां aajtak.in पर जानिए
यूक्रेनी वायु सेना कमान के अनुसार, रूसी मिसाइलों ने 3 अप्रैल को एक स्थानीय शैक्षिक सुविधा पर हमला किया. यही साइट पहले भी हिट हो चुकी है. हमले में घायल एक व्यक्ति की हालत नाजुक बनी हुई है.
यूक्रेनी सेना का कहना है कि रूसी सैनिकों ने देश के उत्तर से अपनी वापसी पूरी कर ली है. सेना के जनरल स्टाफ ने रविवार के बयान में कहा कि रूसी इकाइयां देश के उत्तर के क्षेत्रों से पड़ोसी बेलारूस में वापस आ गई हैं. ये यूनिट्स रूसी आक्रमण के लिए एक मंच के रूप में काम करती थी.
यूक्रेन में चल रहे रूस के आक्रमण के बीच, ओडेसा के बंदरगाह शहर के पास एक मिसाइल हमले के बाद ऑयल रिफाइनरी में आग लगी है. फायरफाइटर्स फिलहाल इस आग को बुझाने में जुटे हैं.
प्रसिद्ध यूक्रेनी गायक मैक्स बार्सिख ने यूक्रेनी सशस्त्र बलों में शामिल होने का फैसला किया.
रूसी सेना ने रविवार को कहा कि उसने ओडेसा के रणनीतिक काला सागर बंदरगाह के आसपास एक ऑयल प्रोसेसिंग प्लांट और फ्यूल डिपो पर हमला किया था. रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मेजर-जनरल इगोर कोनाशेनकोव ने कहा कि रूसी जहाजों और विमानों ने रविवार को मायकोलाइव के पास यूक्रेनी सैनिकों को ईंधन प्रदान करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सुविधाओं पर हमला करने के लिए मिसाइलें दागी हैं.
यूक्रेन की राजधानी कीव के बाहर बुचा शहर में लगभग 300 लोग एक सामूहिक कब्र में दफन हैं. सिटी मेयर अनातोली फेडोरुक ने बताया कि शहर की सड़कें लाशों से अटी पड़ी हैं. यूक्रेन ने इसे जानबूझकर किया गया 'नरसंहार' बताया है.
रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग में अब यूक्रेन की सेना भी बढ़त बनाती नजर आ रही है. यूक्रेन की सेना ने रविवार को रूस की एयरफोर्स के 8 ठिकाने तबाह करने का दावा किया है. यूक्रेन की आर्मी का दावा है कि उन्होंने पिछले 24 घंटे में रूस की 4 मिसाइल, 2 एसयू-34 लड़ाकू-बमवर्षक प्लेन, एक हेलीकॉप्टर और एक ड्रोन (UAV) नष्ट किया है.
यूक्रेन का दावा है कि उसके सैनिकों ने कीव से लगे 30 से ज्यादा कस्बों और गांवों पर वापस नियंत्रण हासिल कर लिया है. बता दें कि रूस ने इस सप्ताह घोषणा की थी कि वह जंग के दौरान पूर्वी क्षेत्र में ध्यान केंद्रित करने के लिए कीव और चेर्निहाइव के पड़ोसी उत्तरी क्षेत्र में हमले कम कर देगा. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने शनिवार को जारी एक वीडियो संबोधन में कहा कि दुश्मन हमारे देश के उत्तर इलाके को छोड़कर जा रहे हैं. यह प्रक्रिया धीमी जरूर है, लेकिन ध्यान देने योग्य है. कुछ जगहों पर रूस के सैनिकों को खदेड़कर बाहर किया जा रहा है तो कुछ इलाके वे खुद ही छोड़ रहे हैं.
रूस द्वारा यूक्रेन की सबसे बड़ी Oil Refinery तबाह कर दी गई है. ये Oil Refinery यूक्रेन के Kremenchuk इलाके में स्थित है जहां पर एक अप्रैल को रूसी सेना द्वारा लगातार मिसाइल से हमला किया गया था. उसी हमले में Oil Refinery को भारी नुकसान पहुंचा.
कीव के पास मौजूद बूचा शहर से भयानक तस्वीरें सामने आई हैं. एक तस्वीर तो वो है जहां पर सामूहिक कब्रों के अंदर कुल 280 आम नागरिकों के शव मिल गए हैं, वहीं दूसरी तरफ वो है जहां पर सड़कों पर कई लोगों के शव पड़े हुए हैं. इन सभी ने इस युद्ध की वजह से अपनी जान गंवा दी है. अभी ये इलाका दोबारा यूक्रेन के कब्जे में आ गया है.
रूस और यूक्रेन के बीच भीषण युद्ध जारी है. यूक्रेन की तरफ से जमीन पर लगातार रूस को कड़ी टक्कर दी जा रही है. इसी का नतीजा है कि इरपिन इलाके पर एक बार फिर यूक्रेन ने अपना कब्जा जमा लिया है. लेकिन कहा जा रहा है कि अभी इरपिन में नागरिकों को नहीं लाया जा सकता है क्योंकि रूसी सेना की तरफ से कई जगहों पर बम फेंके गए हैं.