Advertisement

Russia Ukraine War Live Updates: यूक्रेन ने तबाह किए रूसी एयरफोर्स के 8 ठिकाने!, 2 फाइटर प्लेन गिराने का भी दावा

aajtak.in | 03 अप्रैल 2022, 10:25 PM IST

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच भीषण युद्ध जारी है. स्थिति अभी भी जमीन पर तनावपूर्ण बनी हुई है. बातचीत जरूर शुरू हुई है, लेकिन स्थायी समाधान निकलता नहीं दिख रहा है. रूस-यूक्रेन की जंग के ताजा अपडेट लिए पढ़ें aajtak.in

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच भीषण युद्ध जारी है. यूक्रेन की तरफ से जमीन पर लगातार रूस को कड़ी टक्कर दी जा रही है. इसी का नतीजा है कि इरपिन इलाके पर एक बार फिर यूक्रेन ने अपना कब्जा जमा लिया है.

रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग में अब यूक्रेन की सेना भी बढ़त बनाती नजर आ रही है. यूक्रेन की सेना ने रविवार को रूस की एयरफोर्स के 8 ठिकाने तबाह करने का दावा किया है. यूक्रेन की आर्मी का दावा है कि उन्होंने पिछले 24 घंटे में रूस की 4 मिसाइल, 2 एसयू-34 लड़ाकू-बमवर्षक प्लेन, एक हेलीकॉप्टर और एक ड्रोन (UAV) नष्ट किया है. रूस-यूक्रेन की हर बड़ी खबर यहां aajtak.in पर जानिए

 

10:25 PM (2 वर्ष पहले)

रूसी सेना ने मिसाइलों के साथ कीव ओब्लास्ट में वासिलकिव पर हमला किया: यूक्रेन

Posted by :- Mrinal Sinha

यूक्रेनी वायु सेना कमान के अनुसार, रूसी मिसाइलों ने 3 अप्रैल को एक स्थानीय शैक्षिक सुविधा पर हमला किया. यही साइट पहले भी हिट हो चुकी है. हमले में घायल एक व्यक्ति की हालत नाजुक बनी हुई है.

8:35 PM (2 वर्ष पहले)

उत्तर यूक्रेन से पीछे हटा रूस 

Posted by :- Mrinal Sinha

यूक्रेनी सेना का कहना है कि रूसी सैनिकों ने देश के उत्तर से अपनी वापसी पूरी कर ली है. सेना के जनरल स्टाफ ने रविवार के बयान में कहा कि रूसी इकाइयां देश के उत्तर के क्षेत्रों से पड़ोसी बेलारूस में वापस आ गई हैं. ये यूनिट्स रूसी आक्रमण के लिए एक मंच के रूप में काम करती थी.

7:49 PM (2 वर्ष पहले)

 मिसाइल हमले से ऑयल रिफाइनरी में आग

Posted by :- Mrinal Sinha

यूक्रेन में चल रहे रूस के आक्रमण के बीच, ओडेसा के बंदरगाह शहर के पास एक मिसाइल हमले के बाद ऑयल रिफाइनरी में आग लगी है. फायरफाइटर्स फिलहाल इस आग को बुझाने में जुटे हैं.

5:31 PM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेनी सेना में शामिल होंगे गायक मैक्स बार्सिख

Posted by :- Mrinal Sinha

प्रसिद्ध यूक्रेनी गायक मैक्स बार्सिख ने यूक्रेनी सशस्त्र बलों में शामिल होने का फैसला किया.

Advertisement
4:07 PM (2 वर्ष पहले)

ऑयल प्रोसेसिंग प्लांट और फ्यूल डिपो पर हमला

Posted by :- Mrinal Sinha

रूसी सेना ने रविवार को कहा कि उसने ओडेसा के रणनीतिक काला सागर बंदरगाह के आसपास एक ऑयल प्रोसेसिंग प्लांट और फ्यूल डिपो पर हमला किया था. रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मेजर-जनरल इगोर कोनाशेनकोव ने कहा कि रूसी जहाजों और विमानों ने रविवार को मायकोलाइव के पास यूक्रेनी सैनिकों को ईंधन प्रदान करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सुविधाओं पर हमला करने के लिए मिसाइलें दागी हैं.
 

3:52 PM (2 वर्ष पहले)

जानबूझकर किया गया 'नरसंहार'

Posted by :- Mrinal Sinha

यूक्रेन की राजधानी कीव के बाहर बुचा शहर में लगभग 300 लोग एक सामूहिक कब्र में दफन हैं. सिटी मेयर अनातोली फेडोरुक ने बताया कि शहर की सड़कें लाशों से अटी पड़ी हैं. यूक्रेन ने इसे जानबूझकर किया गया 'नरसंहार' बताया है.

10:07 AM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन ने पहुंचाया रूसी एयरफोर्स को नुकसान

Posted by :- akshay shrivastava

रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग में अब यूक्रेन की सेना भी बढ़त बनाती नजर आ रही है. यूक्रेन की सेना ने रविवार को रूस की एयरफोर्स के 8 ठिकाने तबाह करने का दावा किया है. यूक्रेन की आर्मी का दावा है कि उन्होंने पिछले 24 घंटे में रूस की 4 मिसाइल, 2 एसयू-34 लड़ाकू-बमवर्षक प्लेन, एक हेलीकॉप्टर और एक ड्रोन (UAV) नष्ट किया है.

8:11 AM (2 वर्ष पहले)

कीव के नजदीक 30 गांव अपने नियंत्रण में लिये: यूक्रेन

Posted by :- akshay shrivastava

यूक्रेन का दावा है कि उसके सैनिकों ने कीव से लगे 30 से ज्यादा कस्बों और गांवों पर वापस नियंत्रण हासिल कर लिया है. बता दें कि रूस ने इस सप्ताह घोषणा की थी कि वह जंग के दौरान पूर्वी क्षेत्र में ध्यान केंद्रित करने के लिए कीव और चेर्निहाइव के पड़ोसी उत्तरी क्षेत्र में हमले कम कर देगा. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने शनिवार को जारी एक वीडियो संबोधन में कहा कि दुश्मन हमारे देश के उत्तर इलाके को छोड़कर जा रहे हैं. यह प्रक्रिया धीमी जरूर है, लेकिन ध्यान देने योग्य है. कुछ जगहों पर रूस के सैनिकों को खदेड़कर बाहर किया जा रहा है तो कुछ इलाके वे खुद ही छोड़ रहे हैं.

5:31 AM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन की सबसे बड़ी Oil Refinery तबाह

Posted by :- sudhanshu maheshwari

रूस द्वारा यूक्रेन की सबसे बड़ी Oil Refinery तबाह कर दी गई है. ये Oil Refinery यूक्रेन के Kremenchuk इलाके में स्थित है जहां पर एक अप्रैल को रूसी सेना द्वारा लगातार मिसाइल से हमला किया गया था. उसी हमले में Oil Refinery को भारी नुकसान पहुंचा.

Advertisement
3:31 AM (2 वर्ष पहले)

बूचा शहर का भयानक मंजर

Posted by :- sudhanshu maheshwari

कीव के पास मौजूद बूचा शहर से भयानक तस्वीरें सामने आई हैं. एक तस्वीर तो वो है जहां पर सामूहिक कब्रों के अंदर कुल 280 आम नागरिकों के शव मिल गए हैं, वहीं दूसरी तरफ वो है जहां पर सड़कों पर कई लोगों के शव पड़े हुए हैं. इन सभी ने इस युद्ध की वजह से अपनी जान गंवा दी है. अभी ये इलाका दोबारा यूक्रेन के कब्जे में आ गया है.

2:58 AM (2 वर्ष पहले)

इरपिन में मिले 650 विस्फोटक

Posted by :- sudhanshu maheshwari

रूस और यूक्रेन के बीच भीषण युद्ध जारी है. यूक्रेन की तरफ से जमीन पर लगातार रूस को कड़ी टक्कर दी जा रही है. इसी का नतीजा है कि इरपिन इलाके पर एक बार फिर यूक्रेन ने अपना कब्जा जमा लिया है. लेकिन कहा जा रहा है कि अभी इरपिन में नागरिकों को नहीं लाया जा सकता है क्योंकि रूसी सेना की तरफ से कई जगहों पर बम फेंके गए हैं.