Russia Ukraine War LIVE Updates: रूस और यूक्रेन के बीच जंग अब खतरनाक मोड़ पर आ गई पहुंची है. रूसी सेना ने यूक्रेन की राजधानी कीव को चारो तरफ से घेर लिया है. रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का आज आठवां दिन है. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने यूक्रेन से रूसी सेना की वापसी का प्रस्ताव भी पारित कर दिया है. इस बीच दोनों देशों के बीच आज दूसरे दौर की बातचीत भी हुई. यूक्रेन और रूस के युद्ध से जुड़े हर बड़े अपडेट यहां पढ़ें...
गुरुवार को सिक्योरिटी काउंसिल के साथ हुई बैठक के बाद बड़ा बयान दिया है. पुतिन ने यूक्रेन पर आरोप लगाते हुए कहा कि यूक्रेन विदेशी नागरिकों को ढाल बना रहा है. उन्होंने कहा कि हमारी सेना वहां से नागरिकों को निकलने में मदद कर रही है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन में भारतीयों समेत चीनी नागरिकों को भी बंधक बनाया गया है.
रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध तेज हो गया है. एक तरफ जहां रूस, यूक्रेन पर ताबड़तोड़ मिसाइल गिरा रहा तो वहीं यूक्रेन ने भी अब जवाबी कार्रवाई का मन बना लिया है. इसी कड़ी में आज गुरुवार को कीव के एयर डिफेन्स ने रूस की एक क्रूज मिसाइल को हवा में ही मार गिराया है.
यूक्रेन मीडिया का दावा है कि उसने चर्नीहीव हमले में 9 रूसी सैनिकों को मार गिराया है.
फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों से रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने बातचीत की है. जानकारी के मुताबिक यह बातचीत लगभग 90 मिनट तक चली है. ऐसे में पुतिन ने यूक्रेन पर जारी हमलों को लेकर कहा है कि हम अपना मिशन, लक्ष्य हासिल होने तक जारी रखेंगे.
आज गुरुवार को वाराणसी में पीएम मोदी ने यूक्रेन से लौटे छात्रों से बातचीत की. इन छात्रों ने पीएम के साथ अपने अनुभव साझा किए. छात्र वाराणसी के साथ-साथ यूपी के अन्य हिस्सों से थे.
फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने पुतिन के साथ बातचीत की है. जानकारी के मुताबिक मैक्रों ने पुतिन से 90 मिनट तक बातचीत की है. वहीं रूस से जंग को लेकर यूक्रेन की तरफ से दावा किया जा रहा है युद्ध में रूस के 9000 सैनिकों को मार गिराया और 217 टैंकों को भी नष्ट कर दिया गया है. इसी बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दावा किया है कि रूस से लड़ने के लिए 16000 विदेशी सैनिक लड़ने जा रहे हैं.
शराब की कंपनी डियाजियो (Diageo) ने रूस को शराब की आपूर्ति पर रोक लगा दी है. डियाजियो कंपनी जॉनी वॉकर, कैप्टन मॉर्गन, गिनीज, स्मरनॉफ, व्हाइट हॉर्स और अन्य जैसे ब्रांड बनाती है. वहीं, यूक्रेन में रूसी ऑपरेशन को लेकर दुनिया के सबसे बड़े फर्निचर ब्रांड IKEA ने रूस, बेलारूस में अपना काम बंद कर दिया है. यूक्रेन में रूसी ऑपरेशन को लेकर IKEA ने यह कदम उठाया है.
यूक्रेन के खेरसन शहर पर रूस ने कब्जा कर लिया है. खेरसन के गवर्नर ने यह जानकारी दी है.
दूसरे दौर की बातचीत को लेकर रूस का कहना है कि हम लगातार यूक्रेन के सम्पर्क में हैं और बातचीत का इंतज़ार कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ यूक्रेन की सेना ने साफ़ कर दिया है कि अब हम बचाव नहीं, जवाबी कार्रवाई की तरफ बढ़ेंगे.
रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के आठवें दिन स्थितियां और बिगड़ती जा रही हैं. खारकीव में लगातार हो रही बमबारी के बीच भारतीय छात्रों और शरणार्थियों का एक और दल वहां से निकलकर सुरक्षित यूरोप पहुंच गया है. इस दौरान भारतीय छात्रों ने बंकरों में रहने के दौरान दहशत को बयां किया. उन्होंने कहा कि खाना और पानी के लिए उन्होंने काफी संघर्ष भी किया. उन्हें इस दौरान भेदभाव का भी सामना करना पड़ा.
रूस के विदेश मंत्री सर्जेई लवरोव ने कहा है कि यूक्रेन के खिलाफ जारी जंग को खत्म करने के लिए मास्को बातचीत करने के लिए तैयार है. लवरोव ने ये भी कहा है कि रूस यूक्रेन के मिलिट्री इन्फ्रास्टक्चर को निशाना बनाना बंद नहीं करेगा. बता दें कि रूस के समय के अनुसार आज शाम साढ़े तीन बजे दूसरे दौर की बातचीत बेलारूस में होनी है.
रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के आठवें दिन रूसी मेजर जनरल की यूक्रेन में मौत हो गई. न्यूज एजेंसी NEXTA का दावा है कि यूक्रेन में रूस के मेजर जनरल आंद्रेई सुखोवत्स्की की मौत हो गई है. वहीं, यूक्रेन की ओर से रूस को भारी नुकसान पहुंचाने का दावा भी किया गया है. KyivPost के मुताबिक, KyivPost की ओर से दावा किया गया है कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के आठवें दिन यूक्रेन ने रूस के 30 प्लेन, 374 ऑटो मोबाइल्स टेक्निक्स, 42 MLRS, 900 AFV, 31 हेलीकॉप्टर, 90 आर्टिलेरियन सिस्टम, 2 कटर, 217 टैंक, 11 एंटीएयर डिफेंस, 3 यूएवी का नुकसान उठाना पड़ा है. साथ ही दावा किया गया है कि अब तक 9000 रूसी सैनिक भी मारे गए हैं.
रूसी डेलिगेशन के प्रेसिडेंट ने कहा है कि रूस और यूक्रेन के बीच दूसरे दौर की बातचीत शाम 3 बजे शुरू होगी. दोनों देशों के बीच बातचीत का दूसरा दौर बेलारूस के ओब्लास्ट में होगा. रूसी डेलिगेशन के चीफ व्लादिमीर मेडिंस्की ने कहा कि हम रूसी डेलिगेशन यूक्रेन के डेलिगेशन का इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि रूसी डेलिगेशन दूसरे दौर के बातचीत के लिए बुधवार को ही बेलारूस पहुंच गया था.
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार की ओर से दावा किया गया है कि एक सप्ताह पहले शुरू हुए रूस के हमले में अब तक यूक्रेन में कम से कम 227 नागरिक मारे गए हैं और 525 अन्य घायल हो गए हैं. मानवाधिकार के लिए संयुक्त राष्ट्र के उच्चायुक्त के कार्यालय का कहना है कि 2014 में रूसी समर्थक अलगाववादियों और यूक्रेनी बलों के बीच पूर्वी यूक्रेन में युद्ध में 136 लोग मारे गए थे और 577 घायल हुए थे.
जंग के बीच यूक्रेन में एक रूसी को पकड़ा गया है. दावा किया जा रहा है कि उसने कहा कि उसको आम नागरिकों को मारने का भी आदेश था. उसने बताया कि वह फरवरी में यूक्रेन आ गया था.
जंग के बीच रूसी विदेश मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि यूक्रेन संकट को खत्म कर लिया जाएगा. वह बोले कि यूक्रेन वॉशिंगटन (अमेरिका) से ऑर्डर लेता है. उन्होंने कहा कि रूस-यूक्रेन के बीच आज ही दोबारा बातचीत होगी.
जंग के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का बयान आया है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन रूस के सैनिकों के शवों से ढकना नहीं चाहता है. जेलेंस्की ने दावा किया कि यूक्रेनी सेना ने एक हफ्ते में 9 हजार से ज्यादा रूसी सैनिकों को मार गिराया है. इसके अलावा 217 टैंक, 900 APV, 90 तोप, 11 एंटी एयरक्राफ्ट सिस्टम, 31 हेलिकॉप्टर, 30 एयरक्राफ्ट, 60 फ्यूल टैंक आदि शामिल हैं.
यूक्रेनी रक्षा मंत्रालय का दावा है कि उन्होंने रूस के सुखोई 30 विमान को कीव से 40 किलोमीटर दूर Irpin में मार गिराया है. इससे यह बताया गया है कि यूक्रेन का एयर डिफेंस सिस्टम अभी काम कर रहा है. आगे बताया गया है कि 30 रूसी फाइटर जेट, 20 हेलिकॉप्टर को यूक्रेन के एयर डिफेंस सिस्टम ने तबाह कर दिया है. हमले के बीच जर्मनी ने यूक्रेन की मदद तेज करने की बात कही है. कहा गया है कि 2700 एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइल यूक्रेन भेजी जाएंगी.
यूक्रेनी सेना लगातार रूस को नुकसान पहुंचाने का दावा कर रही है. अब कहा गया है कि सुमी क्षेत्र में मौजूद Moskovsky Bobrik गांव के पास एक रूसी सेना के काफिले को ध्वस्त किया गया है. इसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं.
यूक्रेन के शहरों में रूस की बमबारी जारी है. अब Chernihiv शहर में एक मिसाइल तेल के डिपो पर गिरी है, जिससे वहां आग लग गई है.
रूस अबतक यूक्रेन पर हमले कर रहा है. लेकिन उसे अब खुदपर हमले का भी डर शायद सता रहा है. जानकारी के मुताबिक, रूस ने S-400 एयर डिफेंस सिस्टम संग युद्धाभ्यास किया है. S-400 दुश्मन के हवाई हमलों को नाकाम करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. दूसरी तरफ यूक्रेन के 15 शहरों पर रूस के हवाई हमलों का अलर्ट जारी है.
रूसी घुसपैठ के बाद यूक्रेन के लोग मिसाइलों से बचने के लिए अंडरग्राउंड मेट्रो, मेट्रो स्टेशनों में रह रहे हैं. इसकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं.
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया है कि ऑपरेशन गंगा के तहत 3,726 भारतीयों को आज बुखारेस्ट से 8 फ्लाइट, सुसेवा से 2 फ्लाइट, कोसिसे से 1 फ्लाइट, बुडापेस्ट से 5 फ्लाइट और रेजजो से 3 फ्लाइट (कुल 19) से भारत वापस लाया जाएगा.
खारकीव में रूस की भारी बमबारी जारी है. वहां बच्चों समेत आठ लोगों की मौत हो गई है. खारकीव में रूस ने बुधवार से हमले तेज कर दिए हैं.
सुमी में भी रूस के हमले जारी हैं. सुमी क्षेत्रीय सैन्य प्रशासन के हेड Dmytro Zhyvytsky ने कहा है कि रूसी फोर्स ने आज सुबह एक मिलिट्री फैकल्टी पर हमला किया. यह बिल्डिंग सुमी स्टेट यूनिवर्सिटी में मौजूद थी.
यूक्रेन संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइउन, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ क्वाड लीडर्स की वर्चुअल बैठक में हिस्सा लेंगे.
यूक्रेन का दावा है कि युद्ध में वह रूस को भारी नुकसान पहुंचा रहा है. Ukrinform की रिपोर्ट के मुताबिक, Saratov से आई रूसी सेना की यूनिट के 80 फीसदी जवान यूक्रेन में मार दिए गए हैं. दावा है कि 2 मार्च तक रूस के 5840 जवान मारे गए. इसमें Kamyshin यूनिट के 70 फीसदी और Saratov यूनिट के 80 फीसदी जवान शामिल हैं. इसके अलावा 30 विमान, 31 हेलीकॉप्टर, 211 टैंक, 862 पैदल सेना से लड़ने वाले वाहन, 2 नावें नष्ट किए गए हैं.
जंग के बीच पुतिन के सबसे बड़े आलोचक Alexei Navalny ने यूक्रेन का साथ दिया है. Alexei Navalny ने कहा कि रूस के लोगों को सड़कों पर उतरकर यूक्रेन के समर्थन में रैली निकालनी चाहिए. उन्होंने पुतिन की तुलना उन्मादी जार (शासक) से की है.
रूस की तरफ से दावा हुआ था कि यूक्रेन ने भारतीय छात्रों को बंधक बनाया है. इसपर अब भारत के विदेश मंत्रालय का बयान आया है. विदेश मंत्रालय की तरफ से प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि भारतीय दूतावास लगातार भारतीय लोगों के संपर्क में है. यूक्रेनी अथॉरिटी की मदद से भारतीय छात्रों को निकाला जा रहा है. फिलहाल तक भारत को किसी छात्र को बंधक बनाने की जानकारी नहीं मिली है.
संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक रूस के हमले में यूक्रेन में अबतक 752 आम लोगों की मौत हुई है. यह आंकड़ा 1 मार्च तक का बताया जा रहा है.
यूक्रेन के अलग-अलग शहरों में रूस की बमबारी जारी है. खारकीव के साथ-साथ Severodonetsk शहर में भी बमबारी जारी है. वहां एक kindergarten स्कूल के बेसमेंट में 10 लोग फंस गए हैं. इसमें 8 बच्चे भी शामिल हैं.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने यूक्रेन की जनता के नाम संदेश दिया है. कहा गया है कि सभी घुसपैठियों को समझना चाहिए उनको यहां कुछ नहीं मिलेगा. किसी को जीत हासिल नहीं होगी. चाहे वे ज्यादा उपकरणों और लोगों के साथ आ जाएं, इससे कुछ नहीं बदलेगा. वे हर जगह हारेंगे.
रूसी सेना ने दावा किया है कि यूक्रेन के Kherson शहर पर उनका कब्जा हो गया है. वहीं दूसरी तरफ यूक्रेन का दावा है कि 2 मार्च को उन्होंने रूस के 3 प्लेन और 2 हेलिकॉप्टर मार गिराए.
यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को लेकर पोलैंड से भारतीय वायु सेना का तीसरा C-17 विमान हिंडन एयरपोर्ट पहुंचा. केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने भारतीय नागरिकों के साथ बातचीत की. इसमें 208 नागरिक वापस लौटे हैं.
जंग की वजह से यूक्रेन छोड़ने वाले नागरिकों की संख्या 10 लाख के पार पहुंच गई है. यह सिर्फ सात दिनों में हुआ है. UNHCR का कहना है कि एक हफ्ते में यूक्रेनी जनसंख्या का 2 फीसदी भाग वहां से चला गया है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि रूस के सिर्फ चार दोस्त हैं. इसमें नॉर्थ कोरिया, इरिट्रिया, सीरिया और बेलारूस का नाम लिया गया है. इन चारों ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में रूस के खिलाफ आए प्रस्ताव के खिलाफ वोट किया था. इस प्रस्ताव में यूक्रेन से रूसी सेना निकालने की बात कही गई थी.
द हेग में मौजूद एक ट्रिब्यूनल ने रूसी युद्ध अपराध के खिलाफ जांच शुरू कर दी है.
यूक्रेनी पोर्ट पर मौजूद बांग्लादेशी जहाज भी रूसी मिसाइल अटैक की चपेट में आ गया है. यूक्रेनी मीडिया के मुताबिक, इसमें एक क्रू मेंबर की भी मौत हो गई है जो कि बांग्लादेशी था. इस शिप का नाम BANGLAR SAMRIDDHU है.
यूक्रेन की राजधानी कीव पर रूस ने बड़ा हवाई हमला बोला है. इसमें यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय के पास धमाके हुए हैं. इसके साथ ही रूस ने यूक्रेन के दो पोर्ट्स को घेर लिया है.
रूस ने Kherson शहर पर कब्जे का दावा किया था. अब यूक्रेन की सरकार ने दावा किया है कि Kherson में लड़ाई चल रही है.
यूक्रेन की राजधानी कीव पर बुधवार की रात भी रूस के हमले जारी रहे. रूसी सेना ने कीव में मिसाइलें दागीं. कीव के दक्षिणी रेलवे स्टेशन और रक्षा मंत्रालय के पास इबिस होटल के करीब रूस ने मिसाइल दागी. राष्ट्रपति कार्यालय के मुताबिक इस हमले से हुए नुकसान को लेकर अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है.
रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के बीच ब्रिटेन ने कई रूसी नागरिकों पर पाबंदियां लगाई हैं. ब्रिटेन की कंपनियों ने रूसी कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बेचने का ऐलान कर दिया था. अब रूसी अरबपति रोमन अब्रामोविच ने ऐलान किया है कि वे ब्रिटिश फुटबॉल क्लब चेल्सी को बेचेंगे. चेल्सी का मालिकाना हक अभी अब्रामोविच के पास है.
विश्व की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनियों में से एक ऑरेकल कॉरपोरेशन ने यूक्रेन में अपनी सभी सेवाएं निलंबित करने का ऐलान कर दिया है. ऑरेकल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कंपनी ने यूक्रेन की निर्वाचित सरकार और यूक्रेनी लोगों के समर्थन में ये निर्णय लिया है.
कोलकाता इंटरनेशनल बुक फेयर में रूसी स्टॉल के पास कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध और युद्ध के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सरकार ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों से बुक फेयर के आयोजन स्थल पर प्रदर्शन ना करने की अपील करते हुए कहा था कि पश्चिम बंगाल हमेशा से ही शांति का पक्षधर रहा है. युद्ध के खिलाफ प्रदर्शन करिए लेकिन बुक फेयर ग्राउंड में प्रदर्शन ना करिए.
बेलारूस की टेनिस स्टार विक्टोरिया अजारेंका ने कहा है कि बचपन से देखा है कि बेलारूस और यूक्रेन के रिश्ते दोस्ताना रहे हैं. दोनों ही देश एक-दूसरे का सहयोग करते रहे हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि युद्ध जल्द समाप्त होने और शांति बहाल होने की उम्मीद करते हैं.
यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने सहायता के लिए हॉटलाइन नंबर जारी किए हैं. यूक्रेनी विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि लोगों की, सेना की मदद करने के इच्छुक लोग इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं.
यूक्रेन ने भारत, पाकिस्तान, चीन से आह्वान किया है कि वे रूसी आक्रमण के कारण खारकीव और सूमी समेत अन्य शहरों में फंसे अपने छात्रों को निकालने के लिए मानवीय कॉरिडोर बनाने को लेकर रूस से बात करें.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि आज हंगरी, रोमानिया, स्लोवाकिया और पोलैंड से नौ फ्लाइट ने भारत के लिए उड़ान भरी. इन फ्लाइट्स से तीन हजार से अधिक भारतीयों को स्वदेश वापस लाया गया है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर कहा है कि आज जिन नौ फ्लाइट्स ने भारत के लिए उड़ान भरी, उनमें एयरफोर्स का एयरक्राफ्ट भी शामिल है. उन्होंने कहा है कि छह और फ्लाइट्स जल्द ही भारत के लिए उड़ान भरेंगी.