Advertisement

Russia-Ukraine War Live: रूसी हमलों के बीच कीव पहुंचे बोरिस जॉनसन, जेलेंस्की से की मुलाकात

aajtak.in | कीव | 09 अप्रैल 2022, 8:58 PM IST

Russia Ukraine War : इटली के विदेश मंत्री लुइगी डि माओ ने कर्मचारियों से कहा कि ईस्टर के बाद इटली कीव में फिर से अपना दूतावास खोलेगा. विदेश मंत्री के हवाले से न्यू एजेंसी ANSA ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि कीव में सबसे पहले लौटने वाले देशों में इटली होगा. रूस और यूक्रेन से जुड़ी हर ताजा अपडेट के लिए पढ़ें Aajtak.in

Russia Ukraine War : इटली के विदेश मंत्री लुइगी डि माओ ने कर्मचारियों से कहा कि ईस्टर के बाद इटली कीव में फिर से अपना दूतावास खोलेगा. विदेश मंत्री के हवाले से न्यूज एजेंसी ANSA ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि कीव में सबसे पहले लौटने वाले देशों में इटली होगा. इसे यूक्रेन को खुलकर समर्थन का एक कूटनीतिक तरीका माना जा रहा है.वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने शनिवार को कहा कि यूक्रेन रूस के साथ बातचीत जारी रखने के लिए अभी भी तैयार है.रूस और यूक्रेन से जुड़ी हर ताजा अपडेट के लिए पढ़ें Aajtak.in 

8:58 PM (2 वर्ष पहले)

रेलवे स्टेशन पर रूसी हमले के खिलाफ सख्त वैश्विक प्रतिक्रिया की जरूरत: जेलेंस्की

Posted by :- manish yadav

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने क्रेमाटोरस्क में रेलवे स्टेशन पर हुए हमले के लिए सख्त वैश्विक प्रतिक्रिया की मांग की है. मालूम हो कि रेलवे स्टेशन पर हुए मिसाइल हमले में कम से कम 52 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 100 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए थे. इस हमले के बाद हजारों लोग अपना घर छोड़कर सुरक्षित जगह पर जाने लगे हैं.

7:53 PM (2 वर्ष पहले)

रूसी हमलों के बीच कीव पहुंचे बोरिस जॉनसन, जेलेंस्की से की मुलाकात

Posted by :- om Pratap

यूक्रेन पर रूसी हमलों के बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन शनिवार को यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे. जॉनसन ने यहां यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात की. इसके बाद बोरिस जॉनसन की ओर से ट्वीट कर कहा गया कि ब्रिटेन और जर्मनी पुतिन के आक्रमण से भयभीत हैं और इस बात पर सहमत हुए हैं कि हमारे दोनों देशों को यूक्रेन की मदद के लिए और आगे जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि ब्रिटेन यूक्रेन को और अधिक रक्षात्मक हथियार भेजेगा और रूस के हमलों के साथ पुतिन को विफल करने के लिए जी7 भागीदारों के साथ काम करेगा. यूके में यूक्रेन के दूतावास ने ट्विटर पर बैठक की एक तस्वीर पोस्ट की.

7:04 PM (2 वर्ष पहले)

इटली ईस्टर के बाद कीव में फिर से खोलेगा दूतावास! 

Posted by :- manish yadav

इटली के विदेश मंत्री लुइगी डि माओ ने कर्मचारियों से कहा कि ईस्टर के बाद इटली कीव में फिर से अपना दूतावास खोलेगा. विदेश मंत्री के हवाले से न्यूज एजेंसी ANSA ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि कीव में सबसे पहले लौटने वाले देशों में इटली होगा. इसे यूक्रेन को खुलकर समर्थन का एक कूटनीतिक तरीका माना जा रहा है.

6:53 PM (2 वर्ष पहले)

रूस के साथ बातचीत के लिए यूक्रेन अब भी तैयार : जेलेंस्की

Posted by :- manish yadav

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने शनिवार को कहा कि यूक्रेन रूस के साथ बातचीत जारी रखने के लिए अभी भी तैयार है. बूचा और कीव के पास के इलाकों में बेरहमी से मारे गए लोगों की घटना के बाद से यह बातचीत रुक गई थी. वहीं अमेरिकी खुफिया एजेंसी को सूचना मिली है कि अमेरिका की राजनीति में हस्तक्षेप करने के लिए पुतिन एक अभियान चलाकर यूक्रेन के मुद्दे पर बिडेन प्रशासन का समर्थन पाने की कोशिश कर सकते हैं.

Advertisement
6:17 PM (2 वर्ष पहले)

अमेरिकी राजनीति में दखल देकर यूक्रेन के मुद्दे पर बाइडेन का समर्थन चाहते हैं पुतिन: यूएस इंटेलिजेंस 

Posted by :- manish yadav

यूक्रेन के मसले पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को अपनी तरफ करने की कोशिश कर रहे हैं. अमेरिका की खुफिया एजेंसी को जानकारी मिली है कि अमेरिका की राजनीति में हस्तक्षेप करने के लिए पुतिन एक अभियान चलाकर यूक्रेन के मुद्दे पर बिडेन प्रशासन का समर्थन पाने की कोशिश कर सकते हैं.

4:51 PM (2 वर्ष पहले)

Mykolaiv के एक गांव में रूस ने की इतनी बमबारी कि वहां बड़े-बड़े गड्ढे हो गए

Posted by :- manish yadav

Mykolaiv के बाहरी इलाके में एक गांव पर दो दिन पहले रूसी सेना ने जबरदस्त बमबारी की थी. आज तक जब वहां पहुंचा तो उसने देखा कि बमबारी की वजह से गांव में जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. इस हमले में एक बच्ची की भी मौत हो गई थी.

4:31 PM (2 वर्ष पहले)

रूस की संसद का YouTube चैनल ब्लॉक

Posted by :- manish yadav

अब YouTube ने रूस की संसद का YouTube चैनल ब्लॉक कर दिया गया. वहीं इससे पहले Saxo Bank ने रूस व बेलारूस के क्लाइंट्स के साथ काम काम करने से इनकार कर दिया है. बैंक ने बयान जारी करते हुए रूस और बेलारूस के क्लाइंट्स को सूचित किया कि 6 जून से वह प्रतिबंधों के कारण उनके ब्रोकरेज खाते बंद कर देगा.

3:44 PM (2 वर्ष पहले)

Saxo Bank ने रूस व बेलारूस के क्लाइंट्स के साथ काम करने से किया इनकार

Posted by :- manish yadav

Saxo Bank ने रूस व बेलारूस के क्लाइंट्स के साथ काम काम करने से इनकार कर दिया है. बैंक ने बयान जारी करते हुए रूस और बेलारूस के क्लाइंट्स को सूचित किया कि 6 जून से वह प्रतिबंधों के कारण उनके ब्रोकरेज खाते बंद कर देगा.

2:36 PM (2 वर्ष पहले)

जंग के मैदान में प्यार की दस्तक

Posted by :- sudhanshu maheshwari

जंग के मैदान से कई ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. ऐसी ही एक तस्वीर उस कपल की है जो जंग के बीच में शादी करने की तैयारी कर रहा है. दोनों ही पति-पत्नी सेना में काम करते हैं और अभी यूक्रेन को बचाने के लिए लड़ रहे हैं.

Advertisement
2:12 PM (2 वर्ष पहले)

रूस-यूक्रेन में 10 रेस्क्यू कॉरिडोर पर सहमति

Posted by :- sudhanshu maheshwari

रूस और यूक्रेन के बीच 10 रेस्क्यू कॉरिडोर पर सहमति बनी है. बताया गया है कि Donetsk, Mariupol, Berdyansk, Sievierodonetsk जैसे क्षेत्रों में रेस्क्यू कॉरिडोर पर सहमति बन गई है.

7:01 AM (2 वर्ष पहले)

रेलवे स्टेशन पर हुए हमले पर जेलेंस्की का बयान

Posted by :- sudhanshu maheshwari

शुक्रवार को रूसी सेना की तरफ से यूक्रेन के Kramatorsk स्थित रेलवे स्टेशन पर हमला किया गया था. उसमें 52 लोगों की मौत हो गई. हमले के बाद अब राष्ट्रपति जेलेंस्की ने जोर देकर कहा है कि इस हमले की जवाबदेही तय की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

6:55 AM (2 वर्ष पहले)

Slovakia ने यूक्रेन को दिया S-300 एयर डिफेंस सिस्टम

Posted by :- sudhanshu maheshwari

रूस और यूक्रेन के बीच में युद्ध जारी है. यूक्रेन को लगातार कई देशों से मदद मिल रही है. अब इसी कड़ी में Slovakia की तरफ से यूक्रेन को S-300 एयर डिफेंस सिस्टम दिया गया है. Slovakia ने जारी बयान में कहा है कि यूक्रेन बहादुरी के साथ लड़ रहा है, ऐसे में उसकी मदद करना हमारा फर्ज है.

5:22 AM (2 वर्ष पहले)

'भारत अमेरिका का अहम साझेदार'

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा, राष्ट्रपति बाइडेन का मानना है कि भारत के साथ हमारी साझेदारी दुनिया में हमारे सबसे महत्वपूर्ण संबंधों में से एक है. उन्हें उम्मीद है कि भारत के साथ बातचीत हमारे काम और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में साझा लक्ष्यों को आगे बढ़ाता रहेगा. 

4:39 AM (2 वर्ष पहले)

ब्रिटेन और जर्मनी ने रूस की आलोचना की

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

ब्रिटेन और जर्मनी ने यूक्रेन में नागरिकों पर रूस के हमलों की निंदा की है. इतना ही नहीं दोनों देशों ने यूक्रेन को और हथियार भेजने के लिए प्रतिबद्धता दिखाई है. ब्रिटेन और जर्मनी ने कहा, नागरिकों की हत्या एक युद्ध अपराध है, और रूसी राष्ट्रपति इसके लिए जिम्मेदार हैं. 
 

Advertisement
4:39 AM (2 वर्ष पहले)

हम यूक्रेन को जीतना देखना चाहते हैं- अमेरिका 

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

अमेरिकी रक्षा विभाग के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने कहा, हम चाहते हैं कि यूक्रेनियन इस युद्ध को जीतें. हम यह देखना चाहते हैं कि यूक्रेन को अपनी संप्रभुता के लिए नहीं लड़ना है क्योंकि यह 8 साल से जारी है. हम पुतिन और रूसी सेना को इस युद्ध में हारते देखना चाहते है. यूक्रेन के लोगों का जीवन समाप्त हो गया है. जाहिर तौर पर हम इसे खत्म देखना चाहते थे. 

4:39 AM (2 वर्ष पहले)

अमेरिका ने कहा- हम भारत के लिए विकल्प बनने को तैयार

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा, यह भारत समेत हर देश को ये फैसला करना है कि वे रूस से तेल का आयात करना जारी रखेंगे. जहां आयात का केवल 1-2% है. जबकि अमेरिका से 10% आयात होता है. ऐसे में हम भारत की निर्भरता को कम करने में मदद करने के लिए मौजूद हैं.