Advertisement

Russia Ukraine war: इंसान तो इंसान, बेजुबान जानवरों को भी इस युद्ध ने नहीं बख्शा, 355 कुत्तों की मौत

रूस-यूक्रेन युद्ध ने सिर्फ इंसानों को नहीं मारा है बल्कि कई बेजुबान जानवर भी इसका शिकार हुए हैं. कई इलाकों में जख्मी जानवर सड़क पर इलाज का इंतजार कर रहे हैं.

बेजुबान जानवरों को भी इस युद्ध ने नहीं बख्शा बेजुबान जानवरों को भी इस युद्ध ने नहीं बख्शा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 6:54 AM IST
  • कोई हुआ अनाथ, कोई पड़ा है जख्मी
  • किसी को मिली शरण, कोई भूखा बैठा

रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को करीब डेढ़ महीना हो गया है. हर बीतते दिन के साथ अब इस युद्ध का और खौफनाक चेहरा सामने आ रहा है. बुका में मिली सामूहिक कब्रों ने तो दिल दहला ही दिया था, अब कीव के Borodyanka से सामने आई खबर ने भी परेशान कर दिया है. 

Borodyanka में मौजूद एनिमल शेल्टर में 355 कुत्तों की मौत हो गई है. इन कुत्तों की मौत की वजह कोई मिसाइल या बम नहीं है बल्कि खाने और पानी की कमी है.

Advertisement

जानवरों के अधिकारों की रक्षा करने वाली संस्थान UAnimals ने बताया है कि रूस-यूक्रेन के युद्ध ने इन बेजुबान जानवरों पर काफी प्रभाव डाला है. इन जानवरों के लिए खाने का इंतजाम करना अपने आप में बड़ी चुनौती बन गया है. इसी वजह से एनिमल शेल्टर में रहने के बावजूद 355 कुत्तों ने अपनी जान गंवा दी है. उस शेल्टर से सिर्फ 150 कुत्तों को ही सुरक्षित बाहर निकाला जा सका है.

युद्धभूमि से कई ऐसी तस्वीरें भी सामने आई हैं जहां पर या तो जानवर अनाथ हो चुके हैं या फिर वे बुरी तरह घायल दिखे हैं. कुछ लोग जरूर अपने पालतू जानवरों को साथ लेकर किसी दूसरे देश चले गए हैं. कुछ जानवरों तो दूसरे देशों द्वारा शरण देने का भी काम किया गया है. लेकिन जैसी स्थिति जमीन पर बनी हुई है, उस वजह से अभी भी कई जानवर यूक्रेन में युद्ध के बीच में फंसे हुए हैं.

Advertisement

वैसे इतना सबकुछ होने के बावजूद भी यूक्रेन के अलग-अलग हिस्सों में तबाही का वहीं मंजर देखने को मिल रहा है जो 10 दिन पहले था. रूस में अपने दावों के उलट रिहायशी इलाकों पर हमला कर रहा है. अस्पताल पर भी बम गिर रहे हैं और स्कूलों को भी निशाना बनाया जा रहा है.

यूक्रेन के Mykolaiv इलाके में रूसी सेना की तरफ से भारी बमबारी की गई है. यूक्रेन के मुताबिक इस हमले में अभी तक 10 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और 46 घायल हैं. वहां की मेयर की माने तो रूस ने अस्पताल पर हमला किया, रिहायशी इमारतों को निशाना बनाया और अनाथ आश्रम पर भी बम बरसाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement