Advertisement

यूक्रेन का बड़ा दावा- तबाह किया ब्लैक सी में तैनात 'मोस्कवा' क्रूज! रूस ने किया खारिज

यूक्रेन का दावा है कि इस जंग में अब तक 19,800 रूसी सैनिक मारे जा चुके हैं. यूक्रेन ने रूस के 158 प्लेन, 143 हेलीकॉप्टर, 798 टैंक, 358 आर्टिलरी, 1964 बख्तरबंद गाड़ियां, 1429 सैन्य वाहन, 76 फ्यूल टैंक और 132 ड्रोन को मार गिराने का दावा भी किया है.

यूक्रेन में तबाही का मंजर यूक्रेन में तबाही का मंजर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 4:56 PM IST
  • रूस यूक्रेन के बीच युद्ध का आज 50वां दिन
  • दोनों देश कर रहे अलग-अलग दावे

रूस-यूक्रेन के बीच जंग का आज 50वां दिन है. दोनों देशों के बीच हो रही है  लड़ाई की दिल दहलाने वाली तस्वीरें दुनिया ने देखी हैं. युद्ध को लेकर दोनों देश अपने अपने दावे कर रहे हैं. इसी बीच आज (गुरुवार) को यूक्रेन ने एक बड़ा दावा किया कि उसकी तरफ से रूस का 'मोस्कवा' क्रूज नष्ट कर दिया गया है. हालांकि रूस ने बिना देर किए यूक्रेन के इस दावे को खारिज भी कर दिया खारिज भी कर दिया है.

Advertisement

यूक्रेन ने गुरुवार को बड़ा दावा किया कि उसकी सेना ने रूस के  'मोस्कवा' क्रूज पर हमला किया और उसे नष्ट भी कर दिया. लेकिन यूक्रेन के इस बयान पर रूस के रक्षा मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि क्रूज में रखी युद्ध सामग्री में विस्फोट से आग लगी है. जिसके बावजूद भी वह डूबा नहीं, ऐसे में यूक्रेन का दावा पूरी तरह से गलत है.

वहीं संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, 50 दिनों की जंग में 46.56 लाख लोगों ने यूक्रेन छोड़ दिया है. ये लोग पड़ोसी देशों में अब शरणार्थियों की तरह जी रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि अब तक जितने लोगों ने यूक्रेन छोड़ा है, उनमें से 90 फीसदी महिलाएं और बच्चे हैं. संयुक्त राष्ट्र ने चिंता जताई है कि ऐसे में अब इनकी तस्करी का खतरा भी बढ़ गया है. 

Advertisement

इतने दिन की जंग में यूक्रेन को तो नुकसान ही हुआ है, लेकिन रूस की हालत भी कुछ कम खराब नहीं हुई है. दुनियाभर में रूस पर प्रतिबंध तो लग ही गए हैं, जिससे उसकी अर्थव्यवस्था को बड़ा झटका लगा है. इसके अलावा इस जंग में रूस के हजारों सैनिक भी मारे गए हैं.

गौरतलब है कि जंग की शुरुआत में ही रूसी मिसाइलों ने यूक्रेन के एयरपोर्ट पर हमला बोला था फिर कीव के नजदीक एक रिहायशी इमारत पर मिसाइल से हमले की तस्वीर आई. इसके बाद बूचा में नरसंहार की जो तस्वीरें आईं उसने पूरी दुनिया को सकते में डाल दिया. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ हुई बैठक में पीएम मोदी ने भी बूचा नरसंहार की निंदा की है. 


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement