Advertisement

Russia Ukraine War: 'बच्चे मारे गए, स्कूल तबाह किए, अस्पताल तोड़े गए', यूक्रेन में रूसी हमलों पर बोला अमेरिका

यूक्रेन और रूस के बीच 24 फरवरी से जंग जारी है. इस दौरान रूसी सेना ने यूक्रेन में भारी तबाही मचाई है. इस युद्ध को लेकर अमेरिका शुरुआत से ही रूस पर निशाना साध रहा है. अब अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने कहा है कि रूस यूक्रेन में जानबूझकर क्रूरता कर रहा है.

रूस और यूक्रेन के बीच लंबे समय से जंग जारी है (फाइल फोटो) रूस और यूक्रेन के बीच लंबे समय से जंग जारी है (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:34 AM IST

यूक्रेन और रूस के बीच जंग जारी है. इसमें रूस ने यूक्रेन में अभी तक भारी तबाही मचाई है. कई शहर तबाह कर दिए हैं. घर खंडहर में तब्दील हो चुके हैं. इस युद्ध को लेकर पश्चिमी देश लगातार रूस की आलोचना कर रहे हैं. वहीं अमेरिका ने एक बार फिर रूस पर निशाना साधा है. 

एजेंसी के मुताबिक अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने रूस पर यूक्रेन में युद्ध के जरिए  "जानबूझकर क्रूरता" करने का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि मॉस्को जानबूझकर नागरिकों को निशाना बना रहा है.

Advertisement

ऑस्टिन ने सिमी वैली कैलिफोर्निया में रीगन नेशनल डिफेंस फोरम की मीटिंग में कहा कि रूस ने यूक्रेन पर लगातार हमले किए हैं. रूसी हमलों में बच्चों की मौत हुई है. स्कूल तबाह हो गए हैं. अस्पताल खंडहर में तब्दील हो गए हैं. अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने कहा कि रूस जानबूझकर क्रूरता के साथ यूक्रेनी नागरिकों को निशाना बना रहा है.

इससे पहले नाटो समूह के प्रमुख और महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने रूस-यूक्रेन जंग पर कहा था कि हम पीछे नहीं हटने वाले हैं. उन्होंने कहा कि इस युद्ध के शांतिपूर्ण समझौते की संभावनाओं को बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका यही है कि हम यूक्रेन की मदद करते रहें. जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने कहा कि  नाटो यूक्रेन की हरसंभव मदद करेगा.

नाटो महासचिव ने कहा कि रूस लगातार यूक्रेन के ऊर्जा बुनियादी ढांचे पर हमला कर रहा है. ऐसे समय में जैसे-जैसे सर्दी नजदीक आएगी, यूक्रेन को और अधिक संसाधनों की आवश्यकता होगी.

Advertisement

ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement