Advertisement

Russia-Ukraine War: रूसी हमलों में 14 बच्चों समेत 352 यूक्रेनी नागरिकों की मौत, घायलों की संख्या 1000 के पार

Russia-Ukraine War: यूक्रेन में फिलहाल भीषण तबाही का आलम है. इस वार में कई लोगों की जानें जा चुकी हैं तो कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. रूसी हमलों के बाद यूक्रेन की राजधानी कीव समेत कई शहरों में हालात बुरे होते जा रहे हैं.

यूक्रेन में लोग खुद को बचाने के लिए अंडर ग्राउंड मेट्रो स्टेशन में छिपे हुए हैं. यूक्रेन में लोग खुद को बचाने के लिए अंडर ग्राउंड मेट्रो स्टेशन में छिपे हुए हैं.
aajtak.in
  • मास्को,
  • 28 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:10 AM IST
  • हमलों में 100 से ज्यादा बच्चे घायल हुए
  • रूस के सैनिकों को भी पहुंचा है नुकसान

Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच खूनी जंग जारी है. पांच दिन से लगातार रूस, यूक्रेन पर मिसाइलें छोड़ रहा है. रूस के हमलों में यूक्रेन की राजधानी कीव समेत कई शहरों को नुकसान पहुंचा है. साथ ही जान-माल की हानि भी हो रही है.

तनावपूर्ण स्थिति के बीच यूक्रेन के गृह मंत्रालय की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि रूस के आक्रमण में अब तक 352 यूक्रेनी नागरिकों की मौत हो चुकी है, इनमें 14 बच्चे भी शामिल हैं. 

Advertisement

बयान में यह भी कहा गया है कि रूस के हमलों में 1684 लोग घायल हुए हैं. घायलों में 116 बच्चे शामिल हैं. आशंका जताई जा रही है कि आने वाले समय में मृतकों और घायलों की संख्या बढ़ सकती है. हालांकि रूसी हमलों में यूक्रेन के कितने सैनिकों की मौत हो गई है इसकी जानकारी नहीं दी गई है.

रूस का दावा बिल्कुल उलट
एक तरफ यूक्रेन 300 से ज्यादा नागरिकों की मौत का आंकड़ा जारी कर रहा है तो दूसरी तरफ रूस का कहना है कि वह सिर्फ यूक्रेनी सैन्य सुविधाओं को निशाना बना रहा है. रूस ने दावा किया है कि उसकी ओर से जो भी मिसाइल हमले किए गए हैं, उससे यूक्रेन के नागरिकों को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा है. 

रूस की सेना ने रविवार को कहा कि यूक्रेन में उसके कुछ सैनिक हताहत हुए हैं. रूस ने पहली बार यह स्वीकार किया है कि यूक्रेन पर किए गए हमले में उसके सैनिक मारे गए हैं. रूस के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मेजर जनरल इगोर कोनाशेन्कोव ने रविवार को कहा, “हमारे कुछ सैनिकों की जान गई है और कुछ घायल हुए हैं.”

Advertisement

UNSC में यूक्रेन ने किया 4300 रूसी सैनिकों का मारने का दावा
वहीं, यूएनएससी में यूक्रेन ने कहा कि 27 फरवरी तक रूस के करीब 4,300 सैनिक मारे गए हैं और 200 से भी अधिक को युद्धबंदी बना लिया गया है. हालांकि, रूस ने इस बात से इनकार किया है. यूक्रेन ने रूसी सैनिकों के रिश्तेदारों के लिए एक हॉटलाइन खोली थी, जिनसे संपर्क नहीं किया जा सकता था. पहले घंटे के दौरान रूस की माओं से 100 से अधिक फोन आए हैं.

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement