
यूक्रेन पर रूस ने हमला तेज कर दिया है. राजधानी कीव में एयरपोर्ट के बहुत बड़ा धमाका हुआ है. इस धमाके के चलते कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है. इससे पहले शनिवार को कोनोटॉप में रूसी एयरक्राफ्ट ने दो धमाके किए थे. अंदेशा जताया जा रहा है कि खारकीव एयरपोर्ट पर भी रूस हमला कर सकता है. मोरियोपोल में रूक-रूककर धमाके किए जा रहे हैं.
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि तीन दिनों के युद्ध में उनके 137 हीरोज ने जान गंवाए हैं. इनमें 10 सैन्य अधिकारी हैं. यूक्रेन की सेना का दावा है कि उन्होंने 1000 से ज्यादा रूसी सैनिकों को मार गिराया है. वहीं रूसी रक्षा मंत्रालय का दावा है कि उन्होंने यूक्रेन के 211 सैन्य ठिकानों को नष्ट कर दिया है. इधर यूक्रेन का दावा है कि उन्होंने रूस के कम से कम 80 टैंक, 516 बख्तरबंद गाड़ियां, 7 हेलिकॉप्टर, 10 एयरक्रॉफ्ट, और 20 क्रूज मिसाइलों को नष्ट कर दिया है.
अमेरिका के ऑफर को जेलेंस्की ने ठुकराया
रूस-यूक्रेन में जारी जंग के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने यूक्रेन छोड़ने के अमेरिका के ऑफर को ठुकरा दिया है. उन्होंने साफ कहा कि हमें हथियार चाहिए ना कि सवारी. मैं किसी भी हाल में नहीं भागूंगा. दरअसल, आज अमेरिकी वायुसेना के तीन विमान रोमानिया हवाई क्षेत्र उड़ाने भरते देखे गए हैं. इन विमानों ने तीन घंटे से अधिक समय तक उड़ान भरी. बताया जा रहा है कि ये विमान रेस्क्यू के लिए अमेरिका की ओर से भेजा गया था. इससे पहले स्वीडन ने भी यूक्रेन को मदद के लिए ऑफर दिया था.
बाइडेन ने किया 350 मिलियन डॉलर की सैन्य सहायता
जंग के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपना खजाना खोल दिया है. बाइडेन ने 350 मिलियन डॉलर की सैन्य सहायता देने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि इन दिनों यूक्रेन रूस के भारी हमले को झेल रहा है. उसका संघर्ष बहुत बड़ा है. इधर, EU (यूरोपीय यूनियन) अब रूस को हेलिकॉप्टर की आपूर्ति को पूरी तरह से बंद करने जा रहा है. लिहाजा रूस को अब हर तरह के विमानों की सप्लाई रोकी जाएगी. रूस के खिलाफ यूरोपीय यूनियन के इस फैसले को काफी सख्त बताया जा रहा है.