Advertisement

Russia-Ukraine War: रूस ने माना, यूक्रेन संग युद्ध में 498 सैनिकों ने गंवाई जान

रूस ने आधिकारिक आंकड़ा जारी कर कहा है कि यूक्रेन संग जंग में उसके 498 सैनिक मारे गए हैं. उनकी मानें तो यूक्रेन जो दावे कर रहा है और मीडिया द्वारा जो आंकड़ा चलाया जा रहा है, वो गलत है.

यूक्रेन संग युद्ध में 498 रूसी सैनिकों ने गंवाई जान (एपी फोटो) यूक्रेन संग युद्ध में 498 रूसी सैनिकों ने गंवाई जान (एपी फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 9:25 AM IST
  • यूक्रेन का दावा- छह हजार से ज्यादा रूसी सैनिक मारे
  • रूस बोला- यूक्रेन और वहां की मीडिया झूठ फैला रही

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध अब चरम पर पहुंच चुका है. मरने वालों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हुआ है. यूक्रेन की तरफ से लगातार दावा किया जा रहा है कि उसने कई रूसी सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया है. उनकी तरफ से कई रूसी विमानों को भी तबाह कर दिया गया है. अब रूस ने भी मरने वाले सैनिकों को लेकर एक आधिकारिक आंकड़ा जारी किया है.

Advertisement

रूस के मुताकिक यूक्रेन के खिलाफ जारी सैन्य ऑपरेशन में अभी तक 498 सैनिकों ने अपनी जान गंवा दी है. इसके अलावा 1597 सैनिक घायल भी बताए गए हैं. रूसी रक्षा मंत्रालय के मुताबिक उनकी इस सैन्य कार्रवाई का लक्ष्य यूक्रेन का विमुद्रीकरण करना है. वहीं मौत के आंकड़ों को लेकर रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि मीडिया में कई फेक खबरें चलाई जा रही हैं.

यूक्रेन का दावा- मारे रूस के 6 हजार जवान

जानकारी के लिए बता दें कि यूक्रेन की तरफ से लगातार दावा किया जा रहा है कि उसने रूस के करीब छह हजार सैनिकों को मारा है. लेकिन अब रूस ने स्पष्ट कर दिया है कि उनके अभी सिर्फ 498 सैनिक मरे हैं जो यूक्रेन के दावों की तुलना में काफी कम है.

वर्तमान स्थिति की बात करें तो रूस ने यूक्रेन में अपनी सैन्य कार्रवाई और ज्यादा तेज कर दी है. पूरी कोशिश की जा रही है कि यूक्रेन की राजधानी कीव पर जल्द से जल्द कब्जा किया जाए. बमबारी का दौर शुरू हो चुका है और बड़े स्तर पर रॉकेट भी दागे जा रहे हैं.

Advertisement

अमेरिकी एजेंसियों के मुताबिक अभी रूसी सेना अपने लक्ष्य से पीछे चल रही है. उसके सैनिक अभी भी कीव के बाहर ही हैं और उन्हें लगातार यूक्रेन की जनता का सामना करना पड़ रहा है. सैनिकों के पास अब खाने और दूसरे संसाधनों की भी कमी होने लगी है. ऐसे में यूक्रेन से ज्यादा रूसी सैनिकों की चुनौती बढ़ गई है.

वैसे इस तनावपूर्ण स्थिति में भी यूक्रेन के राष्ट्रपति हार मानने को तैयार नहीं हैं. उनका कहना है कि दुश्मन को जरूर हराया जाएगा. उन्होंने दूसरे देशों से भी मदद के लिए आगे आने को कहा है. अभी के लिए अमेरिका से लेकर यूरोपीय संघ के कई देशों ने रूस पर प्रतिबंध जरूर लगाए हैं, लेकिन किसी की सेना जमीन पर मदद करने के लिए नहीं आई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement