Advertisement

ना रूस...ना यूक्रेन, इस देश में बातचीत कर सकते हैं Putin और Zelensky

रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध अब बातचीत के स्तर पर आ गया है. रूस ने कहा है कि वो Belarus की राजधानी Minsk में अपना प्रतिनिधिमंडल भेजने को तैयार है.

यूक्रेन से बातचीत को तैयार रूस यूक्रेन से बातचीत को तैयार रूस
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:58 PM IST
  • रूस की शर्त- अपने हथियार डाल दे यूक्रेन
  • यूक्रेन का दावा- मार गिराए 1000 रूसी सैनिक

रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग अब बातचीत की टेबल पर आ गई है. दोनों देश बातचीत के लिए तैयार हो गए हैं और जल्द कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है. इस बीच खबर ये भी है कि रूस, यूक्रेन संग ये बातचीत किसी तीसरे देश में करना चाहता है. बताया गया है कि रूस और यूक्रेन के बीच में बातचीत Belarus की राजधानी Minsk में की जा सकती है. रूस की तरफ से ये प्रस्ताव यूक्रेन को भेज दिया गया है.

Advertisement

अब जानकारी के लिए बता दें कि सबसे पहले रूस की तरफ से यूक्रेन को प्रस्ताव दिया गया था कि अगर उनके सैनिक अपने हथियार डाल देंगे, तो बातचीत की टेबल पर आया जा सकता है. उस प्रस्ताव के जवाब में यूक्रेन के राष्ट्रपति ने पुतिन को बातचीत का प्रस्ताव भेजा था. फिर रूस ने कहा था कि वो बातचीत के लिए अपना एक प्रतिनिधिमंडल भेजेगा और अब एक तीसरी जगह पर वो मंथन किया जा सकता है.

अभी तक बातचीत की कोई भी तारीख तय नहीं की गई है और रूस ने भी अपने हमले में कोई नरमी नहीं दिखाई है. युद्ध जारी है और दोनों तरफ से सैन्य कार्रवाई की जा रही है. रूस ने दावा कर दिया है कि उसकी सेना ने यूक्रेन की राजधानी Kyiv के पास वाले Antonov एयरपोर्ट पर अपना कब्जा जमा लिया है. यूक्रेन भी दावे कर रहा कि उसने रूस के 1000 सैनिक मार गिराए हैं. वहां के रक्षा मंत्रालय की तरफ से ये बयान जारी किया गया है. वहीं बात जब यूक्रेन की आती है तो मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब तक 137 लोगों की जान जा चुकी है.

Advertisement

यूक्रेन ये भी दावा कर रहा है कि उसने रूस के सभी फाइटर प्लेन मार गिराए हैं. ये अलग बात है कि रूस ने इन दावों को सिरे से खारिज कर दिया है और जोर देकर कहा गया है कि अब यूक्रेन को पश्चिम से काट दिया गया है. जब से उसकी तरफ से Kyiv के पास वाले Antonov एयरपोर्ट पर कब्जा किया गया है, यूक्रेन की समस्या काफी ज्यादा बढ़ गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement