Advertisement

Russia-Ukraine war: रूस के विरोध में कंपनियां, IKEA ने काम ठप किया, शराब की सप्लाई भी रोकी गई

यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद दुनिया का सबसे बड़ा फर्नीचर ब्रांड IKEA रूस में अपने सभी स्टोर बंद कर रहा है. साथ ही रूस और बेलारूस में अपने सभी सोर्सिंग को रोक रहा है.

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
aajtak.in
  • मास्को,
  • 03 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 5:49 PM IST
  • बेलारूस पूरी तरह से IKEA के लिए एक सोर्सिंग बाजार है
  • यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद कई कंपनियों ने लगाए हैं प्रतिबंध

शराब की कंपनी डियाजियो (Diageo) ने रूस को शराब की आपूर्ति पर रोक लगा दी है. डियाजियो कंपनी जॉनी वॉकर, कैप्टन मॉर्गन, गिनीज, स्मरनॉफ, व्हाइट हॉर्स और अन्य जैसे ब्रांड बनाती है. वहीं, यूक्रेन में रूसी ऑपरेशन को लेकर दुनिया के सबसे बड़े फर्निचर ब्रांड IKEA ने रूस, बेलारूस में अपना काम बंद कर दिया है. यूक्रेन में रूसी ऑपरेशन को लेकर IKEA ने यह कदम उठाया है. 

Advertisement

IKEA की ओर से कहा गया है कि युद्ध का मानव जीवन पर एक गंभीर प्रभाव पड़ता है. युद्ध के चलते व्यापारिक स्थितियों की आपूर्ति में गंभीर रुकावटें आ रही हैं. यही वजह है कि कंपनी के ग्रुप ने रूस में IKEA के सप्लाई को अस्थायी रूप से रोकने का फैसला किया है.

बता दें कि इंटर IKEA आपूर्ति करता है जबकि इंगका समूह (Ingka Group) दुनिया भर में अधिकांश IKEA स्टोर का मालिक है. 

जानकारी के मुताबिक, पिछले अगस्त के दौरान रूस में IKEA का 10वां सबसे बड़ा बाजार था. बेलारूस पूरी तरह से IKEA के लिए एक सोर्सिंग बाजार है, इसका देश में कोई स्टोर नहीं है.

रूस के नेक्सटा टीवी के मुताबिक, डियाजियो ने रूस को शराब की आपूर्ति को रोक दिया है. डियाजियो की ओर से ये फैसला ऐसे वक्त पर लिया गया है जब कई देशों ने रूस पर पहले ही प्रतिबंध लगा दिए हैं. रूस के यूक्रेन पर आक्रमण के बाद कई अन्य कंपनियों ने अपने सप्लाई को रोक दिया है. 

Advertisement

स्कोडा (Skoda) ने भी काम किया ठप

यूक्रेन पर रूस के हमले के खिलाफ स्कोडा और वोक्सवैगन ने रूस में काम ठप कर दिया है. VWGroup ने अगली सूचना तक रूस में कार उत्पादन बंद करने का निर्णय लिया है. VWGroup ने एक बयान में कहा है कि रूस को कारों का निर्यात भी तुरंत रोक दिया जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement