Advertisement

साढ़े 4 हजार रिहायशी इमारतें, 378 स्कूल... रूस से जंग में यूक्रेन का 4.78 लाख करोड़ का इंफ्रास्ट्रक्चर तबाह

Russia-Ukraine War: रूस के साथ जंग में यूक्रेन की अर्थव्यस्था को एक महीने में 45 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान होने का अनुमान है. ये अनुमान कीव स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स ने लगाया है.

रूसी हमले में तबाह एक इमारत. (फाइल फोटो-AP/PTI) रूसी हमले में तबाह एक इमारत. (फाइल फोटो-AP/PTI)
Priyank Dwivedi
  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 4:57 PM IST
  • यूक्रेन का 63 अरब डॉलर का इन्फ्रास्ट्रक्चर तबाह
  • रूस के हमलों में 4,431 इमारतें, 11 मॉल बर्बाद

Russia-Ukraine War Economic Loss: रूस और यूक्रेन की जंग को 35 दिन बीत चुके हैं. इस जंग में अब तक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है और 40 लाख लोग पलायन कर चुके हैं. इस जंग को दूसरे विश्व युद्ध के बाद सबसे बड़ी जंग माना जा रहा है. इस जंग से जान-माल की हानि तो हुई है, साथ ही आर्थिक नुकसान भी हुआ है. ये बात हम नहीं, बल्कि कीव स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स की रिपोर्ट कहती है.

Advertisement

कीव स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स का दावा है कि रूस के साथ जंग में यूक्रेन का 63 अरब डॉलर (4.78 लाख करोड़ रुपये) का इंफ्रास्ट्रक्चर तबाह हो गया है. ये आंकड़ा 24 मार्च तक का है.

हालांकि, दो दिन पहले ही यूक्रेन की इकोनॉमी मिनिस्टर यूलिया स्विरीदेन्को ने बताया था कि रूस से जंग में यूक्रेन को 565 अरब डॉलर (42.84 लाख करोड़ रुपये) का नुकसान हो चुका है. इसके अलावा 119 अरब डॉलर (9 लाख करोड़ रुपये) का इंफ्रास्ट्रक्चर तबाह हो गया है.  

 Russia-Ukraine War: एक ओर शांति की बात, दूसरी ओर 'खूनी संघर्ष', यूक्रेन से जंग में क्या फंसता जा रहा है रूस?

यूक्रेन को कितना नुकसान?

- कीव स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (KSE) ने रूस के साथ जंग में यूक्रेन को होने वाले आर्थिक नुकसान का अनुमान लगाया है. KSE ने ये अनुमान यूक्रेन की मिनिस्ट्री ऑफ इकोनॉमी के साथ मिलकर लगाया है.

Advertisement

- इस अनुमान के मुताबिक, इस जंग से 24 मार्च तक यूक्रेन की अर्थव्यवस्था को 543 अरब डॉलर से 600 अरब डॉलर तक का नुकसान होने का अनुमान है. भारतीय करेंसी में ये आंकड़ा 41.17 लाख करोड़ से लेकर 45.50 लाख करोड़ रुपये तक बैठता है. 

रूस ने कुछ भी नहीं छोड़ा!

24 फरवरी से ही रूस लगातार यूक्रेन के शहरों पर बमबारी कर रहा है. जिस दिन रूस ने जंग का ऐलान किया था, तब कहा था कि उनका मकसद डिमिलटराइज करना है, लेकिन बाद में रूसी सेना यूक्रेन के रिहायशी इलाकों को भी टारगेट करने लगी.

यूक्रेन ने रूस की सेना पर सड़कों से लेकर स्कूल-अस्पताल तक पर बमबारी करने का आरोप लगाया है. यूक्रेन की सेना का दावा है कि रूसी हमलों में देश के 60 से ज्यादा धार्मिक स्थलों को नुकसान पहुंचा है. मंगलवार को ही रूसी सेना ने मायकोलेव में स्थित 9 मंजिला सरकारी इमारत पर हमला किया था. इसमें 12 लोगों के मारे जाने का दावा यूक्रेन ने किया है.

कीव स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स का दावा है कि 24 फरवरी से 24 मार्च के बीच रूसी हमलों में 4,431 रिहायशी इमारतें, 92 फैक्ट्री, 378 स्कूल और 165 किंडरगार्टन, 138 हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट, 12 एअरपोर्ट्स, 7 थर्मल पावर या हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्लांट या तो तबाह हो चुके हैं या बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं.

Advertisement

रूस-यूक्रेन जंग का असर दुनिया पर ऐसे पड़ेगा

- पिछले साल सितंबर में संयुक्त राष्ट्र ने 2022 में ग्लोबल इकोनॉमी में 3.6 फीसदी की ग्रोथ होने का अनुमान लगाया था. लेकिन अब इस अनुमान को घटाकर 2.6 फीसदी कर दिया है. 

- सिर्फ दुनिया ही नहीं, बल्कि भारत की विकास दर का अनुमान भी घट गया है. संयुक्त राष्ट्र ने 2022 में भारत की जीडीपी की ग्रोथ रेट का अनुमान 6.7 फीसदी से घटाकर 4.6 फीसदी कर दिया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement