Advertisement

Russia Ukraine War: खारकीव को 'खाक' कर रहा रूस, तबाह किये करीब 2 हजार घर

पूर्वी यूक्रेन में जंग तेज हो गई है. रूसी सेना खारकीव शहर को निशाना बनाकर लगातार गोलाबारी कर रही है. सिटी सेंटर, प्राइमरी सेकंड्री स्कूलों को निशाना बनाया जा रहा है.

रूसी हमले में ध्वस्त मकान (फोटोः पीटीआई) रूसी हमले में ध्वस्त मकान (फोटोः पीटीआई)
मौसमी सिंह
  • खारकीव,
  • 20 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 9:09 AM IST
  • सिटी सेंटर, प्राइमरी सेकंड्री स्कूलों को बनाया जा रहा निशाना
  • मेयर का दावा- रूसी हमले में नष्ट हुए 1929 आवासीय भवन

रूस और यूक्रेन के बीच करीब दो महीने पहले शुरू हुई जंग खतरनाक मोड़ लेती नजर आ रही है. पूर्वी यूक्रेन में रूसी सेना काफी आक्रामक होती नजर आ रही है. मारियूपोल जैसा शहर करीब-करीब तबाह हो चुका है तो वहीं अब रूसी सेना के निशाने पर खारकीव है. खारकीव में रूसी सेना लगातार गोलाबारी कर रही है.

रूसी सेना ने एक दिन में ही करीब 40 भवनों को निशाना बनाया है. खारकीव में भारी गोलाबारी जारी है. रूसी हमले में खारकीव में करीब 18 लोगों की मौत हुई है जबकि सौ से अधिक आम नागरिक घायल हुए हैं. शहर के सिटी सेंटर, प्राइमरी और सेकंड्री स्कूल और सिविल वॉलंटियर सेंटर्स को भी रूसी सेना ने निशाना बनाया है.

Advertisement

रूस सेना की ओर से की गई गोलाबारी में सोमवार को एक 14 साल के किशोर की मौत हो गई. बताया जाता है कि रूसी हमले की तेज रफ्तार के बीच शहर में फायर स्टेशनों को मिलने वाली फोन कॉल्स में भी इजाफा हुआ है. फायर स्टेशनों को हर रोज करीब 60 से सौ फोन कॉल्स मिल रही है. यूक्रेन के प्रमुख शहरों की सूची में शामिल खारकीव में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं.

यूक्रेनी मीडिया के मुताबिक, खारकीव के मेयर ने दावा किया है कि रूसी हमले में 1929 आवासीय भवन ध्वस्त हो चुके हैं. गौरतलब है कि रूसी सेना ने पूर्वी यूक्रेन में हमले तेज कर दिए हैं. मारियूपोल में भी रूस और यूक्रेन की सेना के बीच भीषण जंग जारी है. यूक्रेनी सेना ने मारिंका शहर पर फिर से नियंत्रण स्थापित कर लेने का भी दावा किया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement