Advertisement

Russia-Ukraine War: कीव को बचाने की तेज हुई जंग, यूक्रेनी सेना ने तबाह किए रूसी टैंकर

रूस और यूक्रेन के बीच भीषण युद्ध जारी है. कीव पर कब्जा करने की कोशिश भी लगातार हो रही है. जानकारी मिली है कि अब रूस की सेना कीव से करीब 30 किलोमीटर दूर खड़ी है.

रूस यूक्रेन में जंग जारी (सांकेतिक फोटो) रूस यूक्रेन में जंग जारी (सांकेतिक फोटो)
श्वेता सिंह
  • कीव,
  • 11 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 6:24 PM IST
  • रूस-यूक्रेन युद्ध के 16 दिन पूरे, तबाही का मंजर
  • पुतिन का दावा- बातचीत में सकारात्मक प्रगति

रूस और यूक्रेन के बीच जंग अभी भी जारी है. कीव की ओर बढ़ती रूसी सेना ने यूक्रेन की चुनौती और ज्यादा बढ़ा दी है. खबर है कि अभी रूस की सेना कीव से सिर्फ 30 किलोमीटर ही दूर खड़ी है. बमबारी का दौर तो लगातार जारी है और अब रूस अपनी आगे की रणनीति पर काम कर रहा है.

इस बीच आजतक ने Brovary Mayor से खास बातचीत की है. उस बातचीत में जानकारी दी गई है कि यूक्रेन की तरफ से हर स्तर पर रूसी सेना को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है. दावा किया गया है कि यूक्रेनी सेना ने रूस के कई टैंकर तबाह कर दिए हैं. जोर देकर कहा जा रहा है कि रूसी सैनिकों की यहां पर कब्र बनाई जाएगी.

Advertisement

Brovary Mayor की माने तो अभी रूस के हौसले पस्त हो चुके हैं. उसके सैनिक अब हताश हो चुके हैं, ऐसे में इसका पूरा फायदा यूक्रेन उठाने जा रहा है. वैसे दावा सिर्फ सैनिकों तक सीमित नहीं रखा गया है. रूसी मीडिया द्वारा बताया जा रहा है कि रूसी फोर्स हेडक्वार्टर के डिप्टी चीफ मेजर Andriy Burlakov को Kherson में मार गिराया गया है. वे रिजिमेंट चीफ ऑफ स्टाफ भी थे. उनपर युद्ध के दौरान कई अहम जिम्मेदारियां थीं, जिसमें तोपों के लिए सैनिकों का परीक्षण शामिल था. इससे पहले रूसी सेना के मेजर जनरल विताली गेरासिमोव, रूस के मेजर जनरल एंड्री सुखोवेत्स्की को मार गिराया गया था.

ऐसे में युद्ध के 16वें दिन भी यूक्रेन, रूस को टक्कर देता दिख रहा है. अभी भी रूसी सैनिक कीव पर अपना कब्जा नहीं जमा पाए हैं. कोशिश तो लगातार जारी है, लेकिन जमीन पर रूस को यूक्रेन के सैनिकों के साथ-साथ वहां की जनता का भी सामना करना पड़ रहा है. तस्वीरें सामने आई हैं जहां पर यूक्रेन के आम नागरिक ही हाथ में हथियार लेकर रूसी सैनिकों का मुकाबला कर रहे हैं. अब तो जगह-जगह पेट्रोल बम से भी हमला करने की पूरी तैयारी कर ली गई है. ऐसे में जमीन पर अगर यूक्रेन कमजोर नजर आता है तो रूस की भी मुसीबत कम नहीं है.

Advertisement

वैसे इस तनावपूर्ण माहौल के बीच दोनों रूस और यूक्रेन बातचीत की टेबल पर आए हैं. रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने भी जानकारी दी है कि बातचीत में अब सकारात्मक प्रगति देखने को मिली है. ऐसे में आने वाले दिनों में स्थिति सुधार की ओर जाती दिख सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement