Russia Ukraine War Live Updates: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा युद्ध फिलहाल खत्म होता नहीं दिख रहा है. गुरुवार को तुर्की में रूस-यूक्रेन के विदेश मंत्रियों के बीच हुई बैठक में कोई खास परिणाम नहीं निकला. इस बीच खबर के मुताबिक, 25 लाख से ज्यादा लोग यूक्रेन छोड़कर आसपास के देशों में जाकर बसने को मजबूर हो गए हैं. वहीं, यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने जंग के रणनीतिक टर्निंग पॉइंट पर पहुंचने का दावा किया है. रूस-यूक्रेन जंग के ताजे अपडेट्स Aajtak.in पर पढ़ें...
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में संयुक्त राष्ट्र के लिए अमेरिका के स्थायी प्रतिनिधि ने कहा, यूक्रेन में जैविक हथियार कार्यक्रम नहीं चल है. संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा समर्थित कोई यूक्रेनी जैविक हथियार प्रयोगशालाएं नहीं हैं, न तो रूस की सीमा के पास या न ही और कहीं. अमेरिकी प्रतिनिधि ने कहा कि रूस, यूक्रेन के खिलाफ राष्ट्रपति पुतिन की पसंद के युद्ध को सही ठहराने के लिए गलत सूचना को सही ठहराने और लोगों को धोखा देने के लिए यूएनएससी का इस्तेमाल करने का प्रयास कर रहा है. चीन भी रूस के समर्थन में दुष्प्रचार फैला रहा है.
यूक्रेन की राजधानी कीव को घेरे जाने का जोखिम बढ़ गया है. रूसी सेना शहर के उत्तर और पश्चिम के क्षेत्रों में आगे बढ़ रही है. यूक्रेनी सेना का कहना है कि कुछ उपनगरों में भारी बमबारी हुई है. तीन अन्य प्रमुख शहरों को रूसियों ने प्रभावी ढंग से घेर लिया गया है.
यूक्रेन पर रूस के हमले से नाराज चल रहे अमेरिका और यूरोपीय संघ के अलावा जी-7 समूह भी रूस से 'सबसे पसंदीदा राष्ट्र' (MFN) का दर्जा वापस ले सकते हैं. व्हाइट हाउस ने कहा है कि G7 नेता यह सुनिश्चित करने के लिए सहमत देंगे कि रूस प्रमुख बहुपक्षीय वित्तीय संस्थानों, जैसे IMF और विश्व बैंक से आर्थिक मदद नहीं ले सकता है. अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करेंगे जो रूस में स्थित किसी भी व्यक्ति को लक्जरी वस्तुओं का निर्यात करने से रोक देगा.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की का कहना है कि यूक्रेन रू के साथ जंग में एक रणनीतिक मोड़ पर पहुंच चुका है. हम पहले से ही अपने लक्ष्य, अपनी जीत की ओर बढ़ रहे हैं. हालांकि, यह भविष्यवाणी करना असंभव है कि यूक्रेन कब जीतेगा.
रूस ने यूक्रेन में जैविक हथियारों के अपने दावों पर चर्चा कराने के लिए आज संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाने की मांग की है. दरअसल, जंग शुरू होने के बाद से ही रूस दावा कर रहा है कि यूक्रेन के अंदर अमेरिका जैविक हथियार बना रहा है और उसने इसके लिए कई प्रयोगशालाएं भी बना रखी हैं. इस रूसी दावे से दुनिया में हड़कंप मचा हुआ है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के प्रमुख मिखाइल पोडोलीक (Mikhail Podolyak) ने पूर्व आईएसआईएस के 16000 लड़ाकों को यूक्रेनी नागरिकों के खिलाफ उतारने को रूस का उतावलापन करार दिया है. पोडोलीक के अनुसार, रूस के मंत्री शोइगू समेत रूसी अधिकारियों का आईएसआईएस को नियुक्त करना और रासायनिक हथियारों के बारे में फर्जी प्रचार करना इस बात का दावा करता है कि यूक्रेन में रूस अब सीरिया जैसे हालात पैदा करने की कोशिश कर रहा है.
रूसी सेना ने हमले के 16वें दिन यूक्रेन में एक आश्रयस्थल पर हमला कर दिया है. खारकीव ओब्लास्ट के गवर्नर ओले सिनेहुबोव के अनुसार, हमले के दौरान 73 लोगों को निकाल लिया गया, लेकिन 330 अभी भी अंदर हैं. उनमें से कई विकलांग हैं. पीड़ितों की संख्या अभी अज्ञात बताई जा रही है. बता दें कि रूस के हमले से बचने के लिए यूक्रेन के लोग बंकरों और आश्रय स्थलों में छिपे हुए हैं.
24 फरवरी से हुए रूस के आक्रमण के बाद से 25 लाख लोग यूक्रेन से भाग निकले हैं. संयुक्त राष्ट्र ने यह दावा किया है.
युद्ध में यूक्रेनी सेना लगातार दावे कर रही है कि उसने रूस को काफी नुकसान पहुंचाया है. कहा गया है कि अबतक रूस के 12 हजार से ज्यादा जवानों को मार गिराया गया है. वहीं 57 प्लेन, 353 टैंक, 83 हेलिकॉप्टर भी नष्ट करने का दावा है. इसके अलावा 125 तोप, 1165 सैन्य वाहनों को भी क्षतिग्रस्त करने की बात कही गई है.
चेरनीहिव में रूसी मिसाइल ने Yuri Gagarin stadium को नुकसान पहुंचाया है. बिल्डिंग की लाइब्रेरी भी क्षतिग्रस्त हुई है.
रूसी सेना की पहुंच अब Lutsk शहर तक हो गई है. यहां भी ब्लास्ट हुए हैं. इसके अलावा Dnipro (सेंट्रल यूक्रेन) में भी ब्लास्ट हुआ. कहा गया है कि Dnipro में हुई बमबारी में एक शख्स की मौत हो गई है. दोनों जगह पर 24 फरवरी से अबतक पहली बार ब्लास्ट हुए हैं.
यूक्रेन के Mariupol में स्थिति फिलहाल गंभीर बनी हुई है. हर आधे घंटे में वहां रूसी सेना बमबारी कर रही है. दावा है कि बमबारी में रिहायशी इलाकों को ही निशाना बनाया जा रहा है. मेयर Boychenko का दावा है कि रूसी सेना बैन हथियारों का इस्तेमाल कर रही है.
यूएस सीनेट ने यूक्रेन और उसके यूरोपीय सहयोगियों के लिए सैन्य और मानवीय सहायता के 13.6 बिलियन डॉलर के आपातकालीन पैकेज को मंजूरी दे दी है.
यूक्रेन में फंसे 242 भारतीय नागरिकों को लेकर एक विशेष विमान पोलैंड से इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा.
रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्जे की कोशिश और तेज कर दी है. ताजा जानकारी के मुताबिक, 60 किलोमीटर लंबा जो रूसी सैन्य काफिला था वह अब कीव के और नजदीक पहुंच गया है. अब उस सैन्य काफिले के सैनिक इधर उधर फैल गए हैं और फिर से तैनात हो गए थे. यह काफिला कई दिक्कतों की वजह से कई दिनों से थमा हुआ था.
यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने यूक्रेन में रूसी संपत्ति की जब्ती की अनुमति देने वाले कानून पर हस्ताक्षर किए, यह यूक्रेन को बिना किसी मुआवजे के रूसी संघ या उसके निवासियों की संपत्ति को जब्त करने की अनुमति देता है, संसद ने इसे 3 मार्च को पारित किया.
रूसी समाचार एजेंसी TASS के मुताबिक रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि मॉस्को ने कभी युद्ध नहीं चाहा और मॉस्को मौजूदा संघर्ष को समाप्त करना चाहता है.
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा कि रूस के खिलाफ युद्ध लड़ने के लिए यूएस का यूक्रेन में हमारे सैनिकों को भेजने का कोई इरादा नहीं है, हमारा आकलन इस पर आधारित है कि विश्व युद्ध को कैसे रोका जाए.