Russia- Ukraine War Live: यूक्रेन-रूस के बीच रविवार को चौथे दिन की जंग जारी है. रूसी सेना जहां यूक्रेन पर ताबड़तोड़ हमले कर रही है, वहीं अब मसला बातचीत की टेबल पर लाने के प्रयास भी जारी हैं. दरअसल बेलारूस के अधिकारियों ने यूक्रेन से अपील की है कि वह रूस से बातचीत का ऑफर स्वीकार कर ले. बता दें कि इससे पहले जब क्रेमलिन ने कहा था कि वह यूक्रेन से बेलारूस में बात करने के लिए तैयार है तो यूक्रेन की ओर से कहा गया था कि वह बेलारूस में बात नहीं करेगा.
ब्रिटिश तेल कंपनी बीपी ने रूसी तेल कंपनी को बड़ा झटका दिया है. ब्रिटिश कंपनी ने ऐलान किया है कि वो रूसी कंपनी से अपने 19.75 फीसदी शेयर वापस लेगी.
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि रूस और यूक्रेन, दोनों ही देश बिना किसी शर्त के बातचीत को तैयार हैं. जेलेंस्की का ये बयान ऐसे समय में सामने आया है जब दोनों देशों के डेलिगेशन बातचीत के लिए बेलारूस बॉर्डर पर निर्धारित जगह पर पहुंच गए हैं.
जर्मनी के चांसलर ने कहा है कि उनका देश रूस की गैस पर अपनी निर्भरता कम करने के प्लान पर काम कर रहा है.
यूरोपीय यूनियन ने रूस के सेंट्रल बैंक के साथ हर तरह के लेन-देन पर रोक लगा दी है. यूरोपीय यूनियन के अध्यक्ष ने रूस के लिए अपना एयर स्पेस बंद करने का भी ऐलान कर दिया है. यूरोपीय यूनियन ने ये कार्रवाई यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद की है.
रूस के साथ जारी युद्ध के बीच यूक्रेन के विदेश मंत्री ने कहा है कि हम किसी भी कीमत पर आत्मसमर्पण नहीं करेंगे. उन्होंने कहा है कि हम बातचीत के माध्यम से शांति चाहते हैं. यूक्रेनी विदेश मंत्री ने साथ ही ये भी कहा कि हम अपनी एक इंच जमीन भी नहीं जाने देंगे.
यूक्रेन के हालात पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली में हाई लेवल मीटिंग कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस बैठक का एजेंडा यूक्रेन में फंसे छात्रों की सुरक्षित वापसी है जिसमें विदेश सचिव प्रेजेंटेशन देंगे. पीएम मोदी ऐसे समय में हाई लेवल बैठक कर रहे हैं, जब यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में समर्थन की मांग को लेकर उनसे बात की थी.
रूस की मीडिया ने दावा किया है कि यूक्रेन ने रासायनिक हथियार का इस्तेमाल किया है. रूसी मीडिया के मुताबिक कीव के बाहर फास्फोरस वाले हथियार का इस्तेमाल किया गया है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूसी मीडिया के उस दावे का खंडन किया है जिसमें कहा गया है कि वे बेलारूस में बातचीत के लिए तैयार हो गए हैं. जेलेंस्की ने साफ किया है कि बेलारूस में बातचीत नहीं होगी. जेलेंस्की ने कहा है कि बेलारूस के राष्ट्रपति ने जिम्मेदारी ली है. हम बिना किसी शर्त के बेलारूस की सीमा पर रूस के साथ बातचीत को तैयार हैं.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के साथ युद्ध के बीच बड़ा फैसला लिया है. पुतिन ने न्यूक्लियर डेटरेंट फोर्स को अलर्ट पर रहने के लिए कहा है.
रूसी मीडिया का दावा है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की बेलारूस में बातचीत के लिए तैयार हो गए हैं. रूसी मीडिया के हवाले से ये भी खबर आई है कि जेलेंस्की ने बेलारूस के राष्ट्रपति से फोन पर बातचीत की है.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने स्ट्रैटेजिक डेटरेंस फोर्स को अलर्ट पर रखा है. रूसी राष्ट्रपति ने रक्षा मंत्रालय को ये आदेश देते हुए ये भी साफ किया है कि यूक्रेन से बातचीत के लिए हमले नहीं रोकेंगे.
फ्रांस ने भी रूसी विमानों के लिए अपना एयर स्पेस बंद करने का ऐलान कर दिया है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बेलारूस के राष्ट्रपति से बात की है. रूसी मीडिया की ओर से इस तरह का दावा किया गया हैय.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन के हालात को लेकर उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है. जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी यूपी से नई दिल्ली लौटने के बाद उच्चस्तरीय बैठक करेंगे.
रूसी मीडिया ने दावा किया है कि बातचीत के लिए यूक्रेन ने भी अपना प्रतिनिधिमंडल बेलारूस भेज दिया है. रूसी मीडिया का दावा है कि यूक्रेेन का प्रतिनिधिमंडल बेलारूस रवाना कर दिया है.
इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्टाली बेनेट ने रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध रोकने के लिए मध्यस्थता करने की पेशकश की है.
खारकीव के गवर्नर ने दावा किया है कि शहर पर फिर से यूक्रेनी सेना ने कब्जा कर लिया है. खारकीव के गवर्नर ने दावा किया है कि रूसी सैनिक टैंक और अपने वाहन छोड़कर भाग रहे हैं.
एस जयशंकर ने यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को निकालने के लिए हंगरी और मोल्दोवा के विदेश मंत्री से बात की है. एस जयशंकर ने भारतीयों को निकालने में सहयोग के लिए हंगरी के विदेश मंत्री को धन्यवाद दिया है.
संयुक्त राष्ट्र संघ ने यूक्रेन के शरणार्थियों को लेकर जानकारी दी है. संयुक्त राष्ट्र संघ की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक यूक्रेन के शरणार्थियों की तादाद 3 लाख 68 हजार के पार पहुंच गई है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि उनके देश की ओर से रूस के खिलाफ इंटरनेशनल कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया है. उन्होंने रूस को सैन्य गतिविधियां तुरंत बंद करने का आदेश दिए जाने की मांग की और कहा कि नरसंहार के लिए रूस को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए.
भारत सरकार ने यूक्रेन में फंसे लोगों के लिए नई एडवाइजरी जारी की है.
बेल्जियम, डेनमार्क और आयरलैंड ने रूसी विमानों के लिए अपना एयर स्पेस बंद कर दिया है.
यूक्रेन ने रूस के साथ जारी युद्ध के बीच अब इंटरनेशनल कोर्ट का दरवाजा खटखटा दिया है. यूक्रेन ने रूस पर नरसंहार करने का आरोप लगाया है.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन में दमदार ऑपरेशन का दावा करते हुए इसके लिए अपनी स्पेशल फोर्स को धन्यवाद कहा है.
यूक्रेन ने रूस के साथ जारी युद्ध के बीच दावा किया है कि अब तक 4300 रूसी सैनिकों को मार गिराया है. यूक्रेन ने 146 टैंकों को भी तबाह करने का दावा किया है.
यूक्रेन में रूस के खिलाफ जारी युद्ध के बीच वहां फंसे भारतीय छात्रों के लिए पोलैंड ने बड़ी राहत का ऐलान किया है. नई दिल्ली में पोलैंड के राजदूत ने कहा है कि भारतीय छात्र बगैर वीजा के भी पोलैंड में प्रवेश कर सकते हैं.
यूक्रेन में जारी युद्ध के बीच करीब 2 लाख लोग देश छोड़कर जा चुके हैं. संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में इस बात का दावा किया है.
रूस के साथ जारी युद्ध के बीच अब यूक्रेन की रक्षा के लिए आम नागरिकों और पूर्व सैनिकों की भावनाएं भी उफान ले रही हैं. कीव में बड़ी तादाद में पूर्व सैनिक और आम नागरिक भी सेना में भर्ती होकर रूस के खिलाफ लड़ने के लिए पहुंचे हैं. कुछ लोग विदेशों से भी अपने वतन वापस लौटे हैं.
रूस ने यूक्रेन को बेलारूस में बातचीत का ऑफर देते हुए अपना प्रतिनिधिमंडल भी भेज दिया था. बातचीत के लिए बेलारूस पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने कहा है कि हम शांति के लिए खड़े हैं. यदि वे बातचीत से इनकार करते हैं, तो जिम्मेदारी पूरी तरह से यूक्रेन की होगी.
रूस के सैनिक अब सूमी में दाखिल हो गए हैं. रूसी सेना अब कीव से महज 20 किलोमीटर दूर है. यूक्रेन के राष्ट्रपति ने रूसी सेना पर रिहायशी इलाकों में बर्बर हमले का आरोप लगाया है.
रूस ने यूक्रेन को बातचीत का ऑफर दिया है. रूस की ओर से कहा गया है कि वो बेलारूस में बातचीत को तैयार हैं. इसे लेकर अब यूक्रेन की प्रतिक्रिया भी आ गई है. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि जहां से मिसाइल न दागी जा रही हो, वहां बातचीत हो. जेलेंस्की ने कहा है कि वारसा, याकू या इस्तांबुल में बातचीत हो. बताया जाता है कि बातचीत के लिए रूस ने प्रतिनिधिमंडल भेज दिया है. यूक्रेन ने बेलारूस में बातचीत का ऑफर ठुकरा दिया है.
यूक्रेन रेलवे की ओर से कीव से पहले आओ पहले पाओ के आधार पर आपातकालीन ट्रेन चलाई जा रही है. इस बारे में एक ट्वीट कर जानकारी दी गई है कि इस सुविधा के लिए कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा. ट्रेनों का शेड्यूल स्टेशनों पर देखा जा सकता है. प्रवासी भारतीयों को सलाह दी गई है कि वह खतरे वाले इलाके से दूर पश्चिमी क्षेत्र में चले जाएं.
यूक्रेन में कर्फ्यू लगा हुआ है. ऐसे में वार जोन से रिपोर्टिंग करते हुए आजतक के संवाददाता गौरव सावंत पर सुरक्षा कर्मियों ने हथियार तान दिए. बता दें यूक्रेन लगातार बमबारी की आवाज आ रही है.
यूक्रेन के चेर्निहाइव इलाके में रूसी टैंकों का काफिल पुलिस ने रोक दिया है. बता दें कि यूक्रेन में रूसी सेना अब खारकीव के साथ ही कीव में भी घुसपैठ की कोशिश कर रही है.
य़ूक्रेन-रूस की जंग के बीच वहां फंसे हुए भारतीयों को निकालने के लिए इंडियन गवर्नमेंट का अभियान जारी है. लिहाजा एयर इंडिया का AI 1942 विमान रोमानिया के बुखारेस्ट के 198 स्टूडेंट्स को लेकर दिल्ली आ रहा है.
यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है. दरअसल क्रेमलिन अब यूक्रेन के साथ बातचीत के लिए तैयार हो गया है. रूसी न्यूज एजेंसी के मुताबिक क्रेमलिन की ओर से कहा गया है कि वह बेलारूस में यूक्रेन के साथ बातचीत के लिए तैयार है.
यूक्रेन की राजधानी कीव अब खतरे में हैं. क्योंकि यहां रूसी सेना कब्जे की तैयारी कर रही है. बता दें कि कीव से महज 20 किलोमीटर दूर स्थित शहर बुका में रूसी सेना दाखिल हो गई है.
रूस की सेना अब यूक्रेन पर कब्जे की तैयारी कर रही है. बता दें कि जहां रूसी सेना खारकीव में घुस चुकी है, वहीं अब सूमी में भी सैनिक दाखिल हो रहे हैं.
यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में रूसी सेना ने घुसने के दौरान जबर्दस्त फायरिंग की है. इसके साथ ही यूक्रेनी फौजों के साथ रूसी फौज की झड़प हुई है.
यूक्रेन के अधिकारी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि खारकीव में भी रूसी सैनिक अब सड़कों पर उतर आए हैं. उन्होंने कहा कि यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में रूसी सेना घुस चुकी है.
यूक्रेन की राजधानी कीव अब खतरे में हैं. क्योंकि रूसी सैनिकों ने इसकी घेराबंदी करना शुरू कर दिया है. आलम ये है कि यहां एक अलर्ट जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि लोग सुरक्षित स्थानों पर रहें. बहुत जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलें, अगर आवश्यक न हो तो घर पर ही रहें. साथ ही खिड़कियों से दूर रहें.
यूक्रेन ने रूसी हमलों के लेकर कहा है कि अब रूसी सेना खतरनाक कदम उठा रही है. दुश्मन रूस ने न्यूक्लियर कचरे पर हमला कर दिया है. हालांकि इससे कोई बड़ा खतरा नहीं है. बता दें कि कीव की सड़कों पर लड़ाई जारी है. रूस ने मिसाइल से कीव पर बमबारी की है. वर्तमान में विनाश की सीमा का आकलन करना संभव नहीं है.
रूस के खिलाफ और प्रतिबंध लगाने के लिए जापान अपने G7 समकक्षों से कॉर्डिनेट करेगा. जापान के विदेश मंत्री योशिमासा हयाशी ने रविवार को ये बात कही है. वहीं अमेरिका, ब्रिटेन, यूरोप और कनाडा ने रूस के खिलाफ पाबंदियों का दायरा बढ़ाते हुए उसे स्विफ्ट से बाहर कर दिया है.
यूक्रेन में लोगों की जान पर बन आई है. दरअसल जंग के चौथे दिन के हालात ऐसे हैं कि यहां रूसी सेना अब कीव में कब्जे की तैयारी है. खारकीव में सेना घुस चुकी है. ऐसे में कीव में दहशत का माहौल है. कीव में खतरे से सायरन गूंज रहे हैं. हुलिया बदलकर रूसी फौज के घुसने की आशंका जताई गई है. लिहाजा ये भी कहा गया है कि लोग सतर्क करें. यहां लोग जान बचाकर गांवों की ओर भाग रहे हैं.
यूक्रेन में हालात बेहद भयावह होते जा रहे हैं. क्योंकि कीव में थोड़ी देर पहले ही सायरन बजा है. वहीं आसमान में लड़ाकू विमानों की गड़गड़ाहट शुरू हो गई है. बता दें यहां लोगों को तत्काल प्रभाव से बंकर्स के अंदर जाने के लिए कहा गया है. एंबुलेंस का आना-जाना काफी बढ़ गया है.
इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है. दरअसल रूसी सैनिक यूक्रेन के खारकीव में दाखिल हो चुके हैं. इतना ही नहीं वहां रूस ने सैन्य ठिकानों और एयरपोर्ट पर अपना कब्जा जमा लिया है. जानकारी के मुताबिक रूसी सेना अब यूक्रेन की राजधानी कीव पर भी कब्जे की तैयारी कर रही है.
रूसी हमले यूक्रेन में लोगों की जान ले रहे हैं. कब कहां से कौन सा बम गिर जाए कहा नहीं जा सकता. बता दें कि यूक्रेन के गवर्नर दिमित्री ज़िवित्स्की ने कहा कि रूसी गोलाबारी में 7 साल की बच्ची समेत 6 लोग मारे गए हैं.
यूक्रेन में फंसे लोगों को निकालने के लिए भारत सरकार का अभियान जारी है. लिहाजा रविवार को यूक्रेन से उड़ा Air India का विमान भारत पहुंच चुका है. जानकारी के मुताबिक फ्लाइट दिल्ली में लैंड कर चुकी है. इस फ्लाइट में 240 लोगों को लाया गया है. बता दें कि अब तक यूक्रेन से कुल 709 लोगों को यहां लाया गया है. ये फ्लाइट हंगरी के रास्ते से आई है.
यूक्रेन पर हमले के बाद रूस पर कई देशों ने पाबंदियां लगाना शुरू कर दिया है. लिहाजा अमेरिका ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन की संपत्ति फ्रीज करने का ऐलान कर दिया था, लेकिन अब पुतिन ने भी इसका पलटवार करते हुए कहा है कि वह भी विदेशियों और विदेशी कंपनियों की संपत्ति फ्रीज करके अपने लोगों और कंपनियों की संपत्ति की अंतरराष्ट्रीय जब्ती का जवाब देगा.
रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि मास्को यूक्रेन में एक समझौते पर सभी जरूरी कदम उठा रहा है. बता दें कि उन्होंने तुर्की के अपने समकक्ष से बात करते हुए कहा कि हम इस मसले पर लगातार नजर रख रहे हैं.
यूक्रेन-रूस के बीच छिड़ी जंग अब कई जान ले रही है. इसमें न सिर्फ यूक्रेन के नागरिक मारे जा रहे हैं, बल्कि ग्रीस के नागरिक भी इसका शिकार हुए हैं. बता दें कि यूक्रेनी शहर मारियुपोल के पास रूसी बमबारी से ग्रीस के 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए. एजेंसी के मुताबिक ग्रीस ने रूस के राजदूत को तलब कर लिया है. ग्रीस के प्रधान मंत्री क्यारीकोस मित्सोटाकिस ने एक ट्वीट में कहा कि हमारे 10 निर्दोष लोग नागरिक मारियुपोल के पास हुए रूसी हवाई हमलों में मारे गए हैं. अब इस बमबारी के बंद कर देना चाहिए. ग्रीस के विदेश मंत्रालय ने कहा कि बमबारी सरताना और बुगास गांवों के बाहरी इलाके में हुई और इसमें एक बच्चा भी घायल हुआ है.
रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग का आज चौथा दिन है. युद्ध अपने भयावह मोड पर आ पहुंचा है. क्योंकि बेलारूस ने रूस को अपने यहां परमाणु हथियार तैनात करने की स्वीकृति दे दी है. हालांकि फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने इसका विरोध किया है. साथ ही कहा है कि वह इस लड़ाई में रूस का साथ न दे. वहीं दूसरी तरफ अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है कि अगला विश्व युद्ध हो सकता है, क्योंकि रूस यूक्रेन में लगातार हमले कर रहा है.
यूक्रेन-रूस में युद्ध अब खतरनाक होता जा रहा है. रूस यूक्रेन पर चौथ दिन भी लगातार हमले कर रहा है. लिहाजा यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में रूसी सेना ने गैस पाइपलाइन उड़ा दी है.
यूक्रेन पर हमला करने के लिए दुनियाभर में रूस को विरोध का सामना करना पड़ रहा है. अब बार और शराब की दुकानों में भी अलग तरीके से रूस का विरोध हो रहा है. अमेरिका के ग्रांड रेपिड्स में कुछ बार और शराब की दुकानों में रूस की वोदका बॉयकॉट करना शुरू कर दिया है. जबकि यूक्रेन की ब्रांड को बढ़ावा दिया जा रहा है.
रूस ने अपने हवाई क्षेत्र को लिथुआनिया, लातविया, एस्टोनिया और स्लोवेनिया के विमानों के लिए बंद कर दिया है. इससे पहले इन देशों ने रूसी विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद करने का ऐलान किया था.
बुडापेस्ट (हंगरी) से 240 भारतीय नागरिकों को लेकर ऑपरेशन गंगा की तीसरी उड़ान ने दिल्ली के लिए भरी उड़ान.
यूक्रेन के टेनिस खिलाड़ी सर्गेई स्टाखोव्स्की ने कहा कि वे रूसी हमले का जवाब देने के लिए देश की मिलिट्री रिजर्व फोर्स में शामिल हो गए हैं.
यूरोपीय संघ, फ्रांस, जर्मनी, इटले, यूके, कनाडा और अमेरिका यूक्रेन पर हमले को लेकर रूस के खिलाफ नए वित्तीय प्रतिबंधों पर सहमती जताई है. इसके अलावा रूसी बैंकों को स्विफ्ट से बाहर करने पर भी सहमति बनी है.
यूक्रेन पर हमले को लेकर रूस अब अपने घर में घिर गया है. रूस में लगातार पुतिन का विरोध हो रहा है. यहां रूसी पुलिस ने अलग अलग शहरों से अब तक 3000 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है.
उधर, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि तुर्की के राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन और अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलियेव ने रूस के साथ बातचीत आयोजित करने में मदद करने की पेशकश की, इसके लिए हम सिर्फ उनका स्वागत कर सकते हैं. रक्तपात को समाप्त करने के राजनयिक प्रयास अब लड़खड़ा गए हैं.
इससे पहले शनिवार शाम को 271 भारतीय छात्र यूक्रेन से मुंबई पहुंचे. रोमानिया से फ्लाइट भारतीय छात्रों को लेकर मुंबई पहुंची. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मुंबई एयरपोर्ट पर छात्रों का स्वागत किया.
फ्रांस ने रूस के खिलाफ युद्ध में यूक्रेन को और अधिक सैन्य उपकरण देने का ऐलान किया है. इसके अलावा फ्रांस रूस पर और प्रतिबंध लगाएगा.
यूक्रेन से भारतीयों की वतन वापसी शुरू हो गई है. रविवार तड़के एअर इंडिया की एक फ्लाइट रोमानिया के बुखारेस्ट से भारतीय यात्रियों को लेकर दिल्ली पहुंची. इस फ्लाइट में 250 भारतीय नागरिक सवार थे. उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एयरपोर्ट पर पहुंचकर भारतीय नागरिकों का स्वागत किया. इससे पहले शनिवार को एअर इंडिया की एक ओर फ्लाइट बुखारेस्ट से यात्रियों को लेकर मुंबई पहुंची थी.