Advertisement

Russia- Ukraine War: रूस के खिलाफ डटा यूक्रेन, कहा- किसी कीमत पर नहीं करेंगे आत्मसमर्पण

aajtak.in | कीव | 28 फरवरी 2022, 12:13 AM IST

यूक्रेन और रूस के बीच जंग का आज चौथा दिन है. लिहाजा रूस के हमले अब बेकाबू होते जा रहे हैं. सुबह से ही यूक्रेन रूसी सैनिकों के हमले से सहमा हुआ है. रूस ने सुबह खारकील में गैस की पाइपलाइन के ध्वस्त कर दिया था. इसके बाद खारकीव में रूसी सेना दाखिल हो गई थी. अब रूस कीव पर कब्जे की तैयारी कर रहा है. लिहाजा उसने घेराबंदी शुरू कर दी है.

Russia- Ukraine War Live: यूक्रेन-रूस के बीच रविवार को चौथे दिन की जंग जारी है. रूसी सेना जहां यूक्रेन पर ताबड़तोड़ हमले कर रही है, वहीं अब मसला बातचीत की टेबल पर लाने के प्रयास भी जारी हैं. दरअसल बेलारूस के अधिकारियों ने यूक्रेन से अपील की है कि वह रूस से बातचीत का ऑफर स्वीकार कर ले. बता दें कि इससे पहले जब क्रेमलिन ने कहा था कि वह यूक्रेन से बेलारूस में बात करने के लिए तैयार है तो यूक्रेन की ओर से कहा गया था कि वह बेलारूस में बात नहीं करेगा.

11:30 PM (3 वर्ष पहले)

ब्रिटिश तेल कंपनी बीपी ने रूसी कंपनी से अपने शेयर वापस लेने का किया ऐलान

Posted by :- Bikesh Tiwari

ब्रिटिश तेल कंपनी बीपी ने रूसी तेल कंपनी को बड़ा झटका दिया है. ब्रिटिश कंपनी ने ऐलान किया है कि वो रूसी कंपनी से अपने 19.75 फीसदी शेयर वापस लेगी.

10:50 PM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन और रूस बिना शर्त बातचीत को तैयार

Posted by :- Bikesh Tiwari

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि रूस और यूक्रेन, दोनों ही देश बिना किसी शर्त के बातचीत को तैयार हैं. जेलेंस्की का ये बयान ऐसे समय में सामने आया है जब दोनों देशों के डेलिगेशन बातचीत के लिए बेलारूस बॉर्डर पर निर्धारित जगह पर पहुंच गए हैं.

10:46 PM (3 वर्ष पहले)

रूसी गैस पर निर्भरता कम करने के प्लान पर काम कर रहा जर्मनी

Posted by :- Bikesh Tiwari

जर्मनी के चांसलर ने कहा है कि उनका देश रूस की गैस पर अपनी निर्भरता कम करने के प्लान पर काम कर रहा है.

10:45 PM (3 वर्ष पहले)

यूरोपीय यूनियन ने रसियन सेंट्रल बैंक के साथ सभी लेन-देन पर रोक लगाई

Posted by :- Bikesh Tiwari

यूरोपीय यूनियन ने रूस के सेंट्रल बैंक के साथ हर तरह के लेन-देन पर रोक लगा दी है. यूरोपीय यूनियन के अध्यक्ष ने रूस के लिए अपना एयर स्पेस बंद करने का भी ऐलान कर दिया है. यूरोपीय यूनियन ने ये कार्रवाई यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद की है.

Advertisement
10:32 PM (3 वर्ष पहले)

किसी कीमत पर नहीं करेंगे आत्मसमर्पण- यूक्रेन

Posted by :- Bikesh Tiwari

रूस के साथ जारी युद्ध के बीच यूक्रेन के विदेश मंत्री ने कहा है कि हम किसी भी कीमत पर आत्मसमर्पण नहीं करेंगे. उन्होंने कहा है कि हम बातचीत के माध्यम से शांति चाहते हैं. यूक्रेनी विदेश मंत्री ने साथ ही ये भी कहा कि हम अपनी एक इंच जमीन भी नहीं जाने देंगे.

8:24 PM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन पर पीएम मोदी कर रहे हाई लेवल मीटिंग

Posted by :- Bikesh Tiwari

यूक्रेन के हालात पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली में हाई लेवल मीटिंग कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस बैठक का एजेंडा यूक्रेन में फंसे छात्रों की सुरक्षित वापसी है जिसमें विदेश सचिव प्रेजेंटेशन देंगे. पीएम मोदी ऐसे समय में हाई लेवल बैठक कर रहे हैं, जब यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में समर्थन की मांग को लेकर उनसे बात की थी.

 

7:45 PM (3 वर्ष पहले)

रूस का दावा- यूक्रेन ने किया रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल

Posted by :- Bikesh Tiwari

रूस की मीडिया ने दावा किया है कि यूक्रेन ने रासायनिक हथियार का इस्तेमाल किया है. रूसी मीडिया के मुताबिक कीव के बाहर फास्फोरस वाले हथियार का इस्तेमाल किया गया है.

7:32 PM (3 वर्ष पहले)

बेलारूस की सीमा पर रूस से बिना शर्त बातचीत को तैयार- जेलेंस्की

Posted by :- Bikesh Tiwari

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूसी मीडिया के उस दावे का खंडन किया है जिसमें कहा गया है कि वे बेलारूस में बातचीत के लिए तैयार हो गए हैं. जेलेंस्की ने साफ किया है कि बेलारूस में बातचीत नहीं होगी. जेलेंस्की ने कहा है कि बेलारूस के राष्ट्रपति ने जिम्मेदारी ली है. हम बिना किसी शर्त के बेलारूस की सीमा पर रूस के साथ बातचीत को तैयार हैं.

7:29 PM (3 वर्ष पहले)

रूस ने न्यूक्लियर डेटरेंट फोर्स को किया अलर्ट

Posted by :- Bikesh Tiwari

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के साथ युद्ध के बीच बड़ा फैसला लिया है. पुतिन ने न्यूक्लियर डेटरेंट फोर्स को अलर्ट पर रहने के लिए कहा है.

Advertisement
7:05 PM (3 वर्ष पहले)

बेलारूस में बातचीत के लिए जेलेंस्की तैयार- रूसी मीडिया

Posted by :- Bikesh Tiwari

रूसी मीडिया का दावा है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की बेलारूस में बातचीत के लिए तैयार हो गए हैं. रूसी मीडिया के हवाले से ये भी खबर आई है कि जेलेंस्की ने बेलारूस के राष्ट्रपति से फोन पर बातचीत की है.

7:03 PM (3 वर्ष पहले)

रूस की स्ट्रैटेजिक डेटरेंस फोर्स अलर्ट पर

Posted by :- Bikesh Tiwari

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने स्ट्रैटेजिक डेटरेंस फोर्स को अलर्ट पर रखा है. रूसी राष्ट्रपति ने रक्षा मंत्रालय को ये आदेश देते हुए ये भी साफ किया है कि यूक्रेन से बातचीत के लिए हमले नहीं रोकेंगे.

6:56 PM (3 वर्ष पहले)

फ्रांस ने रूसी विमानों के लिए बंद किया अपना एयर स्पेस

Posted by :- Bikesh Tiwari

फ्रांस ने भी रूसी विमानों के लिए अपना एयर स्पेस बंद करने का ऐलान कर दिया है.

6:55 PM (3 वर्ष पहले)

जेलेंस्की ने की बेलारूस के राष्ट्रपति से बात

Posted by :- Bikesh Tiwari

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बेलारूस के राष्ट्रपति से बात की है. रूसी मीडिया की ओर से इस तरह का दावा किया गया हैय.

6:54 PM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन संकट पर पीएम मोदी करेंगे उच्चस्तरीय बैठक

Posted by :- Bikesh Tiwari

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन के हालात को लेकर उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है. जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी यूपी से नई दिल्ली लौटने के बाद उच्चस्तरीय बैठक करेंगे.

Advertisement
6:15 PM (3 वर्ष पहले)

रूसी मीडिया का दावा- बातचीत के लिए यूक्रेन का प्रतिनिधिमंडल बेलारूस रवाना

Posted by :- Bikesh Tiwari

रूसी मीडिया ने दावा किया है कि बातचीत के लिए यूक्रेन ने भी अपना प्रतिनिधिमंडल बेलारूस भेज दिया है. रूसी मीडिया का दावा है कि यूक्रेेन का प्रतिनिधिमंडल बेलारूस रवाना कर दिया है.

5:48 PM (3 वर्ष पहले)

इजरायल के पीएम ने रूस-यूक्रेन में मध्यस्थता की पेशकश की

Posted by :- Bikesh Tiwari

इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्टाली बेनेट ने रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध रोकने के लिए मध्यस्थता करने की पेशकश की है.

5:47 PM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन ने खारकीव पर कब्जे का किया दावा

Posted by :- Bikesh Tiwari

खारकीव के गवर्नर ने दावा किया है कि शहर पर फिर से यूक्रेनी सेना ने कब्जा कर लिया है. खारकीव के गवर्नर ने दावा किया है कि रूसी सैनिक टैंक और अपने वाहन छोड़कर भाग रहे हैं.

5:24 PM (3 वर्ष पहले)

छात्रों को रेस्क्यू करने के लिए हंगरी के विदेश मंत्री जयशंकर ने की बात

Posted by :- Bikesh Tiwari

एस जयशंकर ने यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को निकालने के लिए हंगरी और मोल्दोवा के विदेश मंत्री से बात की है. एस जयशंकर ने भारतीयों को निकालने में सहयोग के लिए हंगरी के विदेश मंत्री को धन्यवाद दिया है.

4:57 PM (3 वर्ष पहले)

3.68 लाख के पार पहुंची यूक्रेन के शरणार्थियों को तादाद- UN

Posted by :- Bikesh Tiwari

संयुक्त राष्ट्र संघ ने यूक्रेन के शरणार्थियों को लेकर जानकारी दी है. संयुक्त राष्ट्र संघ की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक यूक्रेन के शरणार्थियों की तादाद 3 लाख 68 हजार के पार पहुंच गई है.

Advertisement
4:50 PM (3 वर्ष पहले)

नरसंहार के लिए रूस को जिम्मेदार ठहराया जाए- जेलेंस्की

Posted by :- Bikesh Tiwari

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि उनके देश की ओर से रूस के खिलाफ इंटरनेशनल कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया है. उन्होंने रूस को सैन्य गतिविधियां तुरंत बंद करने का आदेश दिए जाने की मांग की और कहा कि नरसंहार के लिए रूस को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए.

4:41 PM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों के लिए नई एडवाइजरी

Posted by :- Bikesh Tiwari

भारत सरकार ने यूक्रेन में फंसे लोगों के लिए नई एडवाइजरी जारी की है.

4:33 PM (3 वर्ष पहले)

बेल्जियम, डेनमार्क और आयरलैंड ने रूसी विमानों के लिए बंद किया एयर स्पेस

Posted by :- Bikesh Tiwari

बेल्जियम, डेनमार्क और आयरलैंड ने रूसी विमानों के लिए अपना एयर स्पेस बंद कर दिया है.

4:25 PM (3 वर्ष पहले)

रूस के खिलाफ इंटरनेशनल कोर्ट पहुंचा यूक्रेन

Posted by :- Bikesh Tiwari

यूक्रेन ने रूस के साथ जारी युद्ध के बीच अब इंटरनेशनल कोर्ट का दरवाजा खटखटा दिया है. यूक्रेन ने रूस पर नरसंहार करने का आरोप लगाया है.

4:12 PM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन में ऑपरेशन के लिए पुतिन ने स्पेशल फोर्स को धन्यवाद दिया

Posted by :- Bikesh Tiwari

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन में दमदार ऑपरेशन का दावा करते हुए इसके लिए अपनी स्पेशल फोर्स को धन्यवाद कहा है.

Advertisement
4:03 PM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन का दावा- 4300 रूसी सैनिकों को मार गिराया

Posted by :- Bikesh Tiwari

यूक्रेन ने रूस के साथ जारी युद्ध के बीच दावा किया है कि अब तक 4300 रूसी सैनिकों को मार गिराया है. यूक्रेन ने 146 टैंकों को भी तबाह करने का दावा किया है.

3:51 PM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन में फंसे छात्र बगैर वीजा कर सकेंगे पोलैंड में प्रवेश

Posted by :- Bikesh Tiwari

यूक्रेन में रूस के खिलाफ जारी युद्ध के बीच वहां फंसे भारतीय छात्रों के लिए पोलैंड ने बड़ी राहत का ऐलान किया है. नई दिल्ली में पोलैंड के राजदूत ने कहा है कि भारतीय छात्र बगैर वीजा के भी पोलैंड में प्रवेश कर सकते हैं.

3:47 PM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन से 2 लाख लोगों ने किया पलायन

Posted by :- Bikesh Tiwari

यूक्रेन में जारी युद्ध के बीच करीब 2 लाख लोग देश छोड़कर जा चुके हैं. संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में इस बात का दावा किया है.

3:46 PM (3 वर्ष पहले)

सेना में भर्ती होने पहुंचे यूक्रेनी पूर्व सैनिक और युवा

Posted by :- Bikesh Tiwari

रूस के साथ जारी युद्ध के बीच अब यूक्रेन की रक्षा के लिए आम नागरिकों और पूर्व सैनिकों की भावनाएं भी उफान ले रही हैं. कीव में बड़ी तादाद में पूर्व सैनिक और आम नागरिक भी सेना में भर्ती होकर रूस के खिलाफ लड़ने के लिए पहुंचे हैं. कुछ लोग विदेशों से भी अपने वतन वापस लौटे हैं.

3:41 PM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन ने बातचीत का ऑफर ठुकराया तो जिम्मेदारी उनकी- रूस

Posted by :- Bikesh Tiwari

रूस ने यूक्रेन को बेलारूस में बातचीत का ऑफर देते हुए अपना प्रतिनिधिमंडल भी भेज दिया था. बातचीत के लिए बेलारूस पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने कहा है कि हम शांति के लिए खड़े हैं. यदि वे बातचीत से इनकार करते हैं, तो जिम्मेदारी पूरी तरह से यूक्रेन की होगी.

Advertisement
3:29 PM (3 वर्ष पहले)

सूमी में दाखिल हुए रूसी सैनिक

Posted by :- Bikesh Tiwari

रूस के सैनिक अब सूमी में दाखिल हो गए हैं. रूसी सेना अब कीव से महज 20 किलोमीटर दूर है. यूक्रेन के राष्ट्रपति ने रूसी सेना पर रिहायशी इलाकों में बर्बर हमले का आरोप लगाया है.

3:27 PM (3 वर्ष पहले)

जहां से मिसाइल न दागी जाती हो, वहां हो बातचीत- जेलेंस्की

Posted by :- Bikesh Tiwari

रूस ने यूक्रेन को बातचीत का ऑफर दिया है. रूस की ओर से कहा गया है कि वो बेलारूस में बातचीत को तैयार हैं. इसे लेकर अब यूक्रेन की प्रतिक्रिया भी आ गई है. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि जहां से मिसाइल न दागी जा रही हो, वहां बातचीत हो. जेलेंस्की ने कहा है कि वारसा, याकू या इस्तांबुल में बातचीत हो. बताया जाता है कि बातचीत के लिए रूस ने प्रतिनिधिमंडल भेज दिया है. यूक्रेन ने बेलारूस में बातचीत का ऑफर ठुकरा दिया है.

2:48 PM (3 वर्ष पहले)

वार जोन थोड़कर पश्चिमी क्षेत्र में जाने की सलाह

Posted by :- Hemant Pathak

यूक्रेन रेलवे की ओर से कीव से पहले आओ पहले पाओ के आधार पर आपातकालीन ट्रेन चलाई जा रही है. इस बारे में एक ट्वीट कर जानकारी दी गई है कि इस सुविधा के लिए कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा. ट्रेनों का शेड्यूल स्टेशनों पर देखा जा सकता है. प्रवासी भारतीयों को सलाह दी गई है कि वह खतरे वाले इलाके से दूर पश्चिमी क्षेत्र में चले जाएं.

 

 

2:21 PM (3 वर्ष पहले)

वार जोन से रिपोर्टिंग के दौरान गौरव सावंत पर सुरक्षाकर्मियों ने ताने हथियार

Posted by :- Hemant Pathak

यूक्रेन में कर्फ्यू लगा हुआ है. ऐसे में वार जोन से रिपोर्टिंग करते हुए आजतक के संवाददाता गौरव सावंत पर सुरक्षा कर्मियों ने हथियार तान दिए. बता दें यूक्रेन लगातार बमबारी की आवाज आ रही है.

1:43 PM (3 वर्ष पहले)

चेर्निहाइव में पुलिस ने रोका रूसी टैंकों का काफिला

Posted by :- Hemant Pathak

यूक्रेन के चेर्निहाइव इलाके में रूसी टैंकों का काफिल पुलिस ने रोक दिया है. बता दें कि यूक्रेन में रूसी सेना अब खारकीव के साथ ही कीव में भी घुसपैठ की कोशिश कर रही है.

 

Advertisement
1:35 PM (3 वर्ष पहले)

बुखारेस्ट से 198 स्टूडेंट्स को लेकर उड़ा भारतीय विमान

Posted by :- Hemant Pathak

य़ूक्रेन-रूस की जंग के बीच वहां फंसे हुए भारतीयों को निकालने के लिए इंडियन गवर्नमेंट का अभियान जारी है. लिहाजा एयर इंडिया का AI 1942 विमान रोमानिया के बुखारेस्ट के 198 स्टूडेंट्स को लेकर दिल्ली आ रहा है.

 

1:09 PM (3 वर्ष पहले)

क्रेमलिन बेलारूस में यूक्रेन के साथ बातचीत के लिए तैयार

Posted by :- Hemant Pathak

यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है. दरअसल क्रेमलिन अब यूक्रेन के साथ बातचीत के लिए तैयार हो गया है. रूसी न्यूज एजेंसी के मुताबिक क्रेमलिन की ओर से कहा गया है कि वह बेलारूस में यूक्रेन के साथ बातचीत के लिए तैयार है.
 

1:02 PM (3 वर्ष पहले)

कीव से 20 किलोमीटर दूर बुका में घुसी रूसी सेना

Posted by :- Hemant Pathak

यूक्रेन की राजधानी कीव अब खतरे में हैं. क्योंकि यहां रूसी सेना कब्जे की तैयारी कर रही है. बता दें कि कीव से महज 20 किलोमीटर दूर स्थित शहर बुका में रूसी सेना दाखिल हो गई है. 

12:42 PM (3 वर्ष पहले)

रूसी सैनिक खारकीव के बाद सूमी में घुसे

Posted by :- Hemant Pathak

रूस की सेना अब यूक्रेन पर कब्जे की तैयारी कर रही है. बता दें कि जहां रूसी सेना खारकीव में घुस चुकी है, वहीं अब सूमी में भी सैनिक दाखिल हो रहे हैं.

12:41 PM (3 वर्ष पहले)

रूसी सेना ने खारकीव में फायरिंग की

Posted by :- Hemant Pathak

यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में रूसी सेना ने घुसने के दौरान जबर्दस्त फायरिंग की है. इसके साथ ही यूक्रेनी फौजों के साथ रूसी फौज की झड़प हुई है. 
 

Advertisement
12:36 PM (3 वर्ष पहले)

खारकीव में सड़कों पर उतरे रूसी सैनिक

Posted by :- Hemant Pathak

यूक्रेन के अधिकारी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि खारकीव में भी रूसी सैनिक अब सड़कों पर उतर आए हैं. उन्होंने कहा कि यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में रूसी सेना घुस चुकी है. 
 

12:29 PM (3 वर्ष पहले)

कीव में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह

Posted by :- Hemant Pathak

यूक्रेन की राजधानी कीव अब खतरे में हैं. क्योंकि रूसी सैनिकों ने इसकी घेराबंदी करना शुरू कर दिया है. आलम ये है कि यहां एक अलर्ट जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि लोग सुरक्षित स्थानों पर रहें. बहुत जरूरी काम होने पर ही घर से  बाहर निकलें, अगर आवश्यक न हो तो घर पर ही रहें. साथ ही खिड़कियों से दूर रहें.

12:24 PM (3 वर्ष पहले)

रूस ने यूक्रेन के न्यूक्लियर कचरे पर हमला किया

Posted by :- Hemant Pathak

यूक्रेन ने रूसी हमलों के लेकर कहा है कि अब रूसी सेना खतरनाक कदम उठा रही है. दुश्मन रूस ने न्यूक्लियर कचरे पर हमला कर दिया है. हालांकि इससे कोई बड़ा खतरा नहीं है. बता दें कि कीव की सड़कों पर लड़ाई जारी है. रूस ने मिसाइल से कीव पर बमबारी की है. वर्तमान में विनाश की सीमा का आकलन करना संभव नहीं है.

12:09 PM (3 वर्ष पहले)

जापान ने कहा G7 देशों के साथ कॉर्डिनेट कर बढ़ाएं रूस पर और पाबंदियां 

Posted by :- Hemant Pathak

रूस के खिलाफ और प्रतिबंध लगाने के लिए जापान अपने G7 समकक्षों से कॉर्डिनेट करेगा. जापान के विदेश मंत्री योशिमासा हयाशी ने रविवार को ये बात कही है. वहीं अमेरिका, ब्रिटेन, यूरोप और कनाडा ने रूस के खिलाफ पाबंदियों का दायरा बढ़ाते हुए उसे स्विफ्ट से बाहर कर दिया है. 

12:03 PM (3 वर्ष पहले)

कीव में दहशत का माहौल, रूस के 2 लड़ाकू विमान गुजरे

Posted by :- Hemant Pathak

यूक्रेन में लोगों की जान पर बन आई है. दरअसल जंग के चौथे दिन के हालात ऐसे हैं कि यहां रूसी सेना अब कीव में कब्जे की तैयारी है. खारकीव में सेना घुस चुकी है. ऐसे में कीव में दहशत का माहौल है. कीव में खतरे से सायरन गूंज रहे हैं. हुलिया बदलकर रूसी फौज के घुसने की आशंका जताई गई है. लिहाजा ये भी कहा गया है कि लोग सतर्क करें. यहां लोग जान बचाकर गांवों की ओर भाग रहे हैं.  

Advertisement
11:56 AM (3 वर्ष पहले)

सायरन की आवाजों के बीच कीव में लड़ाकू विमानों की गड़गड़ाहट से गूंजा आसमान

Posted by :- Hemant Pathak

यूक्रेन में हालात बेहद भयावह होते जा रहे हैं. क्योंकि कीव में थोड़ी देर पहले ही सायरन बजा है. वहीं आसमान में लड़ाकू विमानों की गड़गड़ाहट शुरू हो गई है. बता दें यहां लोगों को तत्काल प्रभाव से बंकर्स के अंदर जाने के लिए कहा गया है. एंबुलेंस का आना-जाना काफी बढ़ गया है.

 

11:47 AM (3 वर्ष पहले)

सैन्य ठिकानों और एयरपोर्ट पर रूस का कब्जा

Posted by :- Hemant Pathak

इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है. दरअसल रूसी सैनिक यूक्रेन के खारकीव में दाखिल हो चुके हैं. इतना ही नहीं वहां रूस ने सैन्य ठिकानों और एयरपोर्ट पर अपना कब्जा जमा लिया है. जानकारी के मुताबिक रूसी सेना अब यूक्रेन की राजधानी कीव पर भी कब्जे की तैयारी कर रही है.
 

10:22 AM (3 वर्ष पहले)

रूसी गोलाबारी में यूक्रेन के 6 लोगों की मौत

Posted by :- Hemant Pathak

रूसी हमले यूक्रेन में लोगों की जान ले रहे हैं. कब कहां से कौन सा बम गिर जाए कहा नहीं जा सकता. बता दें कि यूक्रेन के गवर्नर दिमित्री ज़िवित्स्की ने कहा कि रूसी गोलाबारी में 7 साल की बच्ची समेत 6 लोग मारे गए हैं. 

 

9:28 AM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लेकर बुडापेस्ट से Air India की फ्लाइट दिल्ली पहुंची

Posted by :- Hemant Pathak

यूक्रेन में फंसे लोगों को निकालने के लिए भारत सरकार का अभियान जारी है. लिहाजा रविवार को यूक्रेन से उड़ा Air India का विमान भारत पहुंच चुका है. जानकारी के मुताबिक फ्लाइट दिल्ली में लैंड कर चुकी है. इस फ्लाइट में 240 लोगों को लाया गया है. बता दें कि अब तक यूक्रेन से कुल 709 लोगों को यहां लाया गया है. ये फ्लाइट हंगरी के रास्ते से आई है.

 

8:58 AM (3 वर्ष पहले)

संपत्ति फ्रीज पर रूस का पलटवार, हम भी जब्त करेंगे विदेशी संपत्ति

Posted by :- Hemant Pathak

यूक्रेन पर हमले के बाद रूस पर कई देशों ने पाबंदियां लगाना शुरू कर दिया है. लिहाजा अमेरिका ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन की संपत्ति फ्रीज करने का ऐलान कर दिया था, लेकिन अब पुतिन ने भी इसका पलटवार करते हुए कहा है कि वह भी विदेशियों और विदेशी कंपनियों की संपत्ति फ्रीज करके अपने लोगों और कंपनियों की संपत्ति की अंतरराष्ट्रीय जब्ती का जवाब देगा. 
 

Advertisement
8:11 AM (3 वर्ष पहले)

रूसी विदेश मंत्री बोले, समझौते पर जरूर कदम उठा रहे

Posted by :- Hemant Pathak

रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि मास्को यूक्रेन में एक समझौते पर सभी जरूरी कदम उठा रहा है. बता दें कि उन्होंने तुर्की के अपने समकक्ष से बात करते हुए कहा कि हम इस मसले पर लगातार नजर रख रहे हैं. 

7:53 AM (3 वर्ष पहले)

रूसी बमबारी में ग्रीस के 10 लोगों की मौत, रूसी राजदूत तलब

Posted by :- Hemant Pathak

यूक्रेन-रूस के बीच छिड़ी जंग अब कई जान ले रही है. इसमें न सिर्फ यूक्रेन के नागरिक मारे जा रहे हैं, बल्कि ग्रीस के नागरिक भी इसका शिकार हुए हैं. बता दें कि यूक्रेनी शहर मारियुपोल के पास रूसी बमबारी से ग्रीस के 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए. एजेंसी के मुताबिक ग्रीस ने रूस के राजदूत को तलब कर लिया है. ग्रीस के प्रधान मंत्री क्यारीकोस मित्सोटाकिस ने एक ट्वीट में कहा कि हमारे 10 निर्दोष लोग नागरिक मारियुपोल के पास हुए रूसी हवाई हमलों में मारे गए हैं. अब इस बमबारी के बंद कर देना चाहिए. ग्रीस के विदेश मंत्रालय ने कहा कि बमबारी सरताना और बुगास गांवों के बाहरी इलाके में हुई और इसमें एक बच्चा भी घायल हुआ है.

7:45 AM (3 वर्ष पहले)

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दी तीसरे विश्व युद्ध की चेतावनी

Posted by :- Hemant Pathak

रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग का आज चौथा दिन है. युद्ध अपने भयावह मोड पर आ पहुंचा है. क्योंकि बेलारूस ने रूस को अपने यहां परमाणु हथियार तैनात करने की स्वीकृति दे दी है. हालांकि फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने इसका विरोध किया है. साथ ही कहा है कि वह इस लड़ाई में रूस का साथ न दे. वहीं दूसरी तरफ अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है कि अगला विश्व युद्ध हो सकता है, क्योंकि रूस यूक्रेन में लगातार हमले कर रहा है.
 

7:35 AM (3 वर्ष पहले)

रूस ने खारकीव में ब्लास्ट की गैस पाइलपाइन

Posted by :- Hemant Pathak

यूक्रेन-रूस में युद्ध अब खतरनाक होता जा रहा है. रूस यूक्रेन पर चौथ दिन भी लगातार हमले कर रहा है. लिहाजा यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में रूसी सेना ने गैस पाइपलाइन उड़ा दी है.

 

5:53 AM (3 वर्ष पहले)

बार और शराब की दुकानों में हो रहा रूस का अनोखा विरोध

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

यूक्रेन पर हमला करने के लिए दुनियाभर में रूस को विरोध का सामना करना पड़ रहा है. अब बार और शराब की दुकानों में भी अलग तरीके से रूस का विरोध हो रहा है. अमेरिका के ग्रांड रेपिड्स में कुछ बार और शराब की दुकानों में रूस की वोदका बॉयकॉट करना शुरू कर दिया है. जबकि यूक्रेन की ब्रांड को बढ़ावा दिया जा रहा है. 

Advertisement
5:16 AM (3 वर्ष पहले)

रूस ने चार देशों के लिए बंद किया अपना हवाई क्षेत्र

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

रूस ने अपने हवाई क्षेत्र को लिथुआनिया, लातविया, एस्टोनिया और स्लोवेनिया के विमानों के लिए बंद कर दिया है. इससे पहले इन देशों ने रूसी विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद करने का ऐलान किया था. 

5:11 AM (3 वर्ष पहले)

हंगरी से 240 भारतीय नागरिकों को लेकर दिल्ली रवाना हुई फ्लाइट

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

 बुडापेस्ट (हंगरी) से 240 भारतीय नागरिकों को लेकर ऑपरेशन गंगा की तीसरी उड़ान ने दिल्ली के लिए भरी उड़ान. 

4:57 AM (3 वर्ष पहले)

सेना में शामिल हुए यूक्रेनी टेनिस खिलाड़ी सर्गेई 

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

यूक्रेन के टेनिस खिलाड़ी सर्गेई स्टाखोव्स्की ने कहा कि वे रूसी हमले का जवाब देने के लिए देश की मिलिट्री रिजर्व फोर्स में शामिल हो गए हैं. 

4:04 AM (3 वर्ष पहले)

रूस पर लगेंगे और कड़े प्रतिबंध

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

यूरोपीय संघ, फ्रांस, जर्मनी, इटले, यूके, कनाडा और अमेरिका यूक्रेन पर हमले को लेकर रूस के खिलाफ नए वित्तीय प्रतिबंधों पर सहमती जताई है. इसके अलावा रूसी बैंकों को स्विफ्ट से बाहर करने पर भी सहमति बनी है. 

3:35 AM (3 वर्ष पहले)

घर में घिरा रूस

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

यूक्रेन पर हमले को लेकर रूस अब अपने घर में घिर गया है. रूस में लगातार पुतिन का विरोध हो रहा है. यहां रूसी पुलिस ने अलग अलग शहरों से अब तक 3000 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है. 

Advertisement
3:33 AM (3 वर्ष पहले)

तुर्की ने की मध्यस्थता की पेशकश

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

उधर, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि तुर्की के राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन और अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलियेव ने रूस के साथ बातचीत आयोजित करने में मदद करने की पेशकश की, इसके लिए हम सिर्फ उनका स्वागत कर सकते हैं.  रक्तपात को समाप्त करने के राजनयिक प्रयास अब लड़खड़ा गए हैं. 

3:32 AM (3 वर्ष पहले)

271 छात्र पहुंचे मुंबई

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

इससे पहले शनिवार शाम को 271 भारतीय छात्र यूक्रेन से मुंबई पहुंचे. रोमानिया से फ्लाइट भारतीय छात्रों को लेकर मुंबई पहुंची. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मुंबई एयरपोर्ट पर छात्रों का स्वागत किया. 

3:24 AM (3 वर्ष पहले)

फ्रांस ने किया मदद का ऐलान

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

फ्रांस ने रूस के खिलाफ युद्ध में यूक्रेन को और अधिक सैन्य उपकरण देने का ऐलान किया है. इसके अलावा फ्रांस रूस पर और प्रतिबंध लगाएगा. 
 

3:16 AM (3 वर्ष पहले)

250 भारतीय नागरिकों को लेकर दिल्ली पहुंची दूसरी फ्लाइट

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

यूक्रेन से भारतीयों की वतन वापसी शुरू हो गई है. रविवार तड़के एअर इंडिया की एक फ्लाइट रोमानिया के बुखारेस्ट से भारतीय यात्रियों को लेकर दिल्ली पहुंची. इस फ्लाइट में 250 भारतीय नागरिक सवार थे. उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एयरपोर्ट पर पहुंचकर भारतीय नागरिकों का स्वागत किया. इससे पहले शनिवार को एअर इंडिया की एक ओर फ्लाइट बुखारेस्ट से यात्रियों को लेकर मुंबई पहुंची थी.