Advertisement

Russia Ukraine War Live Updates: कीव के आसपास यूक्रेनी सेना का फिर कब्जा, ताजा रिपोर्ट ने चौंकाया

aajtak.in | नई दिल्ली | 04 अप्रैल 2022, 10:47 PM IST

रूस और यूक्रेन के बीच में भीषण युद्ध जारी है. इस युद्ध की वजह से कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. कीव में तो जिस अंदाज में शव पड़े मिले हैं, हर कोई खौफजदा हो गया है.

रूस और यूक्रेन के बीच में भीषण युद्ध जारी है. इस युद्ध की वजह से कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. कीव में तो जिस अंदाज में शव पड़े मिले हैं, हर कोई खौफजदा हो गया है. जमीन पर स्थिति काफी तनावपूर्ण बनी हुई है. रूस-यूक्रेन युद्ध से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर यहां जानिए-

10:47 PM (2 वर्ष पहले)

जेलेंस्की बोले- रूस से बातचीत करना मुश्किल

Posted by :- Hemant Pathak

यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की का कहना है कि युद्ध को समाप्त करने के लिए एक समझौते पर बातचीत करने के लिए रूस को तेज़ी से आगे बढ़ने की ज़रूरत है. उन्होंने कहा कि अत्याचारों के सबूत रूस के साथ बातचीत करना मुश्किल बनाते हैं. ज़ेलेंस्की ने कहा, "जब आप देखते हैं कि उन्होंने यहां क्या किया है, तो बातचीत करना बहुत मुश्किल है.
 

7:28 PM (2 वर्ष पहले)

जेलेंस्की बोले- बुचा के हालात के बाद क्या रूस से शांति वार्ता करना संभव है?

Posted by :- Hemant Pathak

बुका में शव मिलने के बाद ज़ेलेंस्की ने सोमवार को दौरा किया. इसके बाद राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि क्या अब भी रूस के साथ शांति वार्ता करना संभव है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन को शांति चाहिए. हम 21वीं सदी के यूरोप में हैं. हम अपने राजनयिक और सैन्य प्रयासों को जारी रखेंगे.

6:08 PM (2 वर्ष पहले)

बुचा में कई शव मिलने के बाद जेलेंस्की ने किया दौरा

Posted by :- Hemant Pathak

यूक्रेनी के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने बुचा का दौरा किया. बता दें कि बीते दिन यहां से ही भयावह तस्वीरें सामने आई थीं जिनमें कई शव मिले थे. जेलेंस्की ने स्थानीय लोगों से बात की साथ ही कहा कि रूस ने यूक्रेन में युद्ध अपराध के साथ ही नरसंहार किया है.
 

5:29 PM (2 वर्ष पहले)

रूस पर पाबंदियां बढ़ाने के लिए पोलैंड का दौरा करेंगे ब्रिटेन के विदेश सचिव

Posted by :- Hemant Pathak

युद्ध के बाद ब्रिटेन लगातार रूस पर कड़े प्रतिबंध लगा रहा है. अब ब्रिटेन के विदेश सचिव रूस पर कड़ी पाबंदियां लगाने का आह्वान करने के लिए पोलैंड का दौरा करेंगे. बता दें कि विदेश सचिव लिज़ ट्रस इस सप्ताह के अंत में NATO और जी-7 सहयोगियों के साथ बातचीत से पहले रूस के खिलाफ सख्त प्रतिबंधों का आह्वान करने के लिए पोलैंड जाएंगे. वह विदेश मंत्री कुलेबा से भी मुलाकात करेंगे.

Advertisement
2:08 PM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन में 80 हजार स्कॉयर KM में रूस ने बिझाए बम!

Posted by :- Vishnu Rawal

रूस के विदेश मंत्रालय ने बड़ा दावा किया है. कहा गया है कि रूस ने यूक्रेन में 80,000 स्कॉयर किलोमीटर इलाके में विस्फोटक बिझा दिये हैं.

2:00 PM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेनी सांसद का दावा- 10 साल की बच्चियों का भी रूसी सैनिकों ने किया रेप

Posted by :- Vishnu Rawal

जंग के बीच यूक्रेनी सांसद Lesia Vasylenk ने दावा किया है कि रूसी सैनिकों ने घुसपैठ के बाद लोगों को मारने के साथ-साथ लड़कियों का रेप भी किया है. दावा किया गया कि यूक्रेनी सैनिकों ने 10 साल की छोटी लड़कियों का भी रेप किया है.

1:55 PM (2 वर्ष पहले)

कीव के आसपास यूक्रेनी सेना का फिर कब्जा, ताजा रिपोर्ट ने चौंकाया

Posted by :- Vishnu Rawal

ताजा जानकारी के मुताबिक, यूक्रेन की राजधानी कीव के आसपास के इलाके को यूक्रेनी सेना ने वापस कब्जा लिया है. लेकिन Institute for the Study of War के मुताबिक, जंग अभी खत्म होने से काफी दूर है. इतना ही नहीं अगर रूसी सेना ने ईस्टर्न यूक्रेन में ऑपरेशन शुरू कर दिया तो खतरा बढ़ जाएगा.

11:06 AM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन का दावा- रूसी हमलों में 161 बच्चों ने गंवाई जान

Posted by :- Vishnu Rawal

यूक्रेन का दावा है कि रूसी हमले में 4 अप्रैल तक 161 बच्चों की मौत हो चुकी है, वहीं 264 बच्चे जख्मी हैं. कहा गया है कि अभी यह डेटा फाइनल नहीं कहा जा सकता है.
 

10:54 AM (2 वर्ष पहले)

रूस-यूक्रेन के बीच हवाई हमले तेज, देखें भीषण जंग की ये तस्वीरें

Posted by :- Vishnu Rawal

 

Advertisement
9:19 AM (2 वर्ष पहले)

Grammy अवॉर्ड में दिखाया गया जेलेंस्की का मेसेज, बोले- सपोर्ट कीजिए

Posted by :- Vishnu Rawal

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की का वीडियो संदेश Grammy अवॉर्ड में दिखाया गया है. इसमें जेलेंस्की कहते हैं कि जिस भी तरह आप हमें सपोर्ट कर सकते हैं कीजिए.

5:33 AM (2 वर्ष पहले)

रूसी मिसाइल ने तबाह की यूक्रेन की रिफाइनरी

Posted by :- sudhanshu maheshwari

यूक्रेन के ओडेसा के पास रूसी मिसाइल ने एक बड़ी रिफाइनरी को भारी नुकसान पहुंचा दिया है. इलाके में हमले के बाद से धुंए का बड़ा गुबार देखने को मिल रहा है. बड़े स्तर पर आग भी लग गई है.

4:03 AM (2 वर्ष पहले)

मारियूपोल में भीषण लड़ाई जारी

Posted by :- sudhanshu maheshwari

रूस की तरफ से मारियूपोल पर हमला जारी है. लेकिन अभी भी यूक्रेन ने हार नहीं मानी है और उस क्षेत्र में दोनों ही देशों की तरफ से लगातार सैन्य कार्रवाई हो रही है. अब यूक्रेन ने दावा कर दिया है कि अभी मारियूपोल में भीषण लड़ाई जारी है.

3:08 AM (2 वर्ष पहले)

जेलेंस्की का रूस पर बड़ा आरोप

Posted by :- sudhanshu maheshwari

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि रूस की तरफ से इस युद्ध के दौरान जानबूझकर और खुशी से कई लोगों की हत्या की  गई. उनकी माने तो रूसी सैनिकों की आत्मा मर चुकी है. उनकी तरफ से ये बयान तब दिया गया है जब कीव के पास के इलाकों में कई शव मिले हैं.