रूस और यूक्रेन के बीच में भीषण युद्ध जारी है. इस युद्ध की वजह से कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. कीव में तो जिस अंदाज में शव पड़े मिले हैं, हर कोई खौफजदा हो गया है. जमीन पर स्थिति काफी तनावपूर्ण बनी हुई है. रूस-यूक्रेन युद्ध से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर यहां जानिए-
यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की का कहना है कि युद्ध को समाप्त करने के लिए एक समझौते पर बातचीत करने के लिए रूस को तेज़ी से आगे बढ़ने की ज़रूरत है. उन्होंने कहा कि अत्याचारों के सबूत रूस के साथ बातचीत करना मुश्किल बनाते हैं. ज़ेलेंस्की ने कहा, "जब आप देखते हैं कि उन्होंने यहां क्या किया है, तो बातचीत करना बहुत मुश्किल है.
बुका में शव मिलने के बाद ज़ेलेंस्की ने सोमवार को दौरा किया. इसके बाद राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि क्या अब भी रूस के साथ शांति वार्ता करना संभव है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन को शांति चाहिए. हम 21वीं सदी के यूरोप में हैं. हम अपने राजनयिक और सैन्य प्रयासों को जारी रखेंगे.
यूक्रेनी के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने बुचा का दौरा किया. बता दें कि बीते दिन यहां से ही भयावह तस्वीरें सामने आई थीं जिनमें कई शव मिले थे. जेलेंस्की ने स्थानीय लोगों से बात की साथ ही कहा कि रूस ने यूक्रेन में युद्ध अपराध के साथ ही नरसंहार किया है.
युद्ध के बाद ब्रिटेन लगातार रूस पर कड़े प्रतिबंध लगा रहा है. अब ब्रिटेन के विदेश सचिव रूस पर कड़ी पाबंदियां लगाने का आह्वान करने के लिए पोलैंड का दौरा करेंगे. बता दें कि विदेश सचिव लिज़ ट्रस इस सप्ताह के अंत में NATO और जी-7 सहयोगियों के साथ बातचीत से पहले रूस के खिलाफ सख्त प्रतिबंधों का आह्वान करने के लिए पोलैंड जाएंगे. वह विदेश मंत्री कुलेबा से भी मुलाकात करेंगे.
रूस के विदेश मंत्रालय ने बड़ा दावा किया है. कहा गया है कि रूस ने यूक्रेन में 80,000 स्कॉयर किलोमीटर इलाके में विस्फोटक बिझा दिये हैं.
जंग के बीच यूक्रेनी सांसद Lesia Vasylenk ने दावा किया है कि रूसी सैनिकों ने घुसपैठ के बाद लोगों को मारने के साथ-साथ लड़कियों का रेप भी किया है. दावा किया गया कि यूक्रेनी सैनिकों ने 10 साल की छोटी लड़कियों का भी रेप किया है.
ताजा जानकारी के मुताबिक, यूक्रेन की राजधानी कीव के आसपास के इलाके को यूक्रेनी सेना ने वापस कब्जा लिया है. लेकिन Institute for the Study of War के मुताबिक, जंग अभी खत्म होने से काफी दूर है. इतना ही नहीं अगर रूसी सेना ने ईस्टर्न यूक्रेन में ऑपरेशन शुरू कर दिया तो खतरा बढ़ जाएगा.
यूक्रेन का दावा है कि रूसी हमले में 4 अप्रैल तक 161 बच्चों की मौत हो चुकी है, वहीं 264 बच्चे जख्मी हैं. कहा गया है कि अभी यह डेटा फाइनल नहीं कहा जा सकता है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की का वीडियो संदेश Grammy अवॉर्ड में दिखाया गया है. इसमें जेलेंस्की कहते हैं कि जिस भी तरह आप हमें सपोर्ट कर सकते हैं कीजिए.
यूक्रेन के ओडेसा के पास रूसी मिसाइल ने एक बड़ी रिफाइनरी को भारी नुकसान पहुंचा दिया है. इलाके में हमले के बाद से धुंए का बड़ा गुबार देखने को मिल रहा है. बड़े स्तर पर आग भी लग गई है.
रूस की तरफ से मारियूपोल पर हमला जारी है. लेकिन अभी भी यूक्रेन ने हार नहीं मानी है और उस क्षेत्र में दोनों ही देशों की तरफ से लगातार सैन्य कार्रवाई हो रही है. अब यूक्रेन ने दावा कर दिया है कि अभी मारियूपोल में भीषण लड़ाई जारी है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि रूस की तरफ से इस युद्ध के दौरान जानबूझकर और खुशी से कई लोगों की हत्या की गई. उनकी माने तो रूसी सैनिकों की आत्मा मर चुकी है. उनकी तरफ से ये बयान तब दिया गया है जब कीव के पास के इलाकों में कई शव मिले हैं.