Advertisement

Russia Ukraine War: जंग से चौतरफा नुकसान, गेहूं से लेकर कच्चे तेल के दामों में जबर्दस्त उछाल

Russia Ukraine War: यूक्रेन में जंग से हालात काफी खराब होते जा रहे हैं. वहीं तेल की कीमतें भी बढ़ गई हैं. इतना ही नहीं कच्चे तेल ने 100 डॉलर प्रति बैरल के आंकड़े को पार कर लिया.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 12:10 AM IST
  • 100 डॉलर प्रति बैरल को पार किया
  • यूक्रेन गेहूं औऱ मक्के का बड़ा निर्यातक

Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन जंग जारी है. इसमें चौतरफा नुकसान हो रहा है. लोगों की जानें जा रही हैं. शहर के शहर खंडहर में तब्दील होते जा रहे हैं. वहीं यूक्रेन में संघर्ष ने विश्व स्तर पर बाजारों को हिलाकर रख दिया है. बढ़ती मुद्रास्फीति ने आर्थिक विकास के बारे में चिंताएं बढ़ा दी हैं. युद्ध का असर तेल की कीमतों पर भी पड़ रहा है. बता दें कि मंगलवार को जैसे ही रूस ने हमले तेज किए वैसे ही तेल की कीमतों में तेजी आ गई. बता दें कि शेयर मार्केट में भी गिरावट दर्ज की गई.

Advertisement

तेल, कृषि जिंसों और सरकारी बॉन्ड पर भी विपरीत असर देखने को मिला है. कच्चे तेल की कीमत 6.6 फीसदी बढ़कर 101.87 डॉलर प्रति बैरल हो गई, जो 2014 के बाद से सबसे हाई लेवल पर पहुंच गई है. वहीं अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 6.6 फीसदी बढ़कर 104.44 अमेरिकी डॉलर हो गया.

यूक्रेन पर रूस के हमले की वजह से कृषि जिंसों की कीमतों पर भी दबाव बढ़ा है. गेहूं और मक्के की कीमतों में अब तक 20 प्रतिशत से अधिक इजाफा हुआ है. बता दें कि यूक्रेन दोनों फसलों का प्रमुख निर्यातक है.

प्रतिबंधों की वजह से गिरा रूबल


पश्चिमी देशों की ओर से रूसी बैंकों पर पाबंदियां लगाने के बाद रूसी रूबल का मूल्य रिकॉर्ड निम्न स्तर पर आ गया. बता दें कि सोमवार को अमेरिकी ट्रेजरी विभाग ने रूस के केंद्रीय बैंक पर कई प्रतिबंधों की घोषणा की थी.

Advertisement

रूस को आर्थिक झटका लगेगा


ऐसे में कई कंपनियों ने रूस में उद्यमों से पीछे हटने या बाहर निकलने की योजना बना ली है. वहीं कुछ कंपनियों का कहना है कि संघर्ष के कारण यूक्रेन में संचालन को निलंबित करने पर विचार कर रहे हैं.

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement