Advertisement

Russia-Ukraine War: यूक्रेन का दावा- रूस के 30 प्लेन समेत 217 टैंकों को किया नष्ट, मेजर जनरल की भी मौत

रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के बीच यूक्रेन का दावा है कि उसने रूस को भारी नुकसान पहुंचाया है. यूक्रेन ने रूस के कई हेलीकॉप्टर और लड़ाकू विमानों को मार गिराया है.

रूसी हमले के बाद यूक्रेन में ऐसे हालात दिख रहे हैं. फोटो- AP रूसी हमले के बाद यूक्रेन में ऐसे हालात दिख रहे हैं. फोटो- AP
aajtak.in
  • कीव,
  • 03 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 4:18 PM IST
  • आज बेलारूस में होगी रूस और यूक्रेन की बातचीत
  • रूस के विदेश मंत्री ने कहा- जंग रोकने के लिए बातचीत को हम तैयार

रूस और यूक्रेन के बीच आठवें दिन भी जंग जारी है. यूक्रेन की ओर से दावा किया गया है कि युद्ध में रूस को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. यूक्रेन के मुताबिक, यूक्रेन ने रूस के 30 प्लेन, 374 ऑटो मोबाइल्स टेक्निक्स, 42 MLRS, 900 AFV, 31 हेलीकॉप्टर, 90 आर्टिलेरियन सिस्टम, 2 कटर, 217 टैंक, 11 एंटीएयर डिफेंस, 3 यूएवी को नष्ट कर दिया है. साथ ही दावा किया गया है कि अब तक रूस के 9000 सैनिकों को भी मार गिराया गया है.  

Advertisement

#Russian major general Andrei Sukhovetskiy has been killed in #Ukraine. pic.twitter.com/woTZkdX4y0

— NEXTA (@nexta_tv) March 3, 2022

रूसी डेलिगेशन के प्रेसिडेंट ने कहा है कि रूस और यूक्रेन के बीच दूसरे दौर की बातचीत शाम 3 बजे शुरू होगी. दोनों देशों के बीच बातचीत का दूसरा दौर बेलारूस के ओब्लास्ट में होगा. रूसी डेलिगेशन के चीफ व्लादिमीर मेडिंस्की ने कहा कि हम रूसी डेलिगेशन यूक्रेन के डेलिगेशन का इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि रूसी डेलिगेशन दूसरे दौर के बातचीत के लिए बुधवार को ही बेलारूस पहुंच गया था.

रूस के विदेश मंत्री सर्जेई लवरोव ने कहा है कि यूक्रेन के खिलाफ जारी जंग को खत्म करने के लिए मास्को बातचीत करने के लिए तैयार है. लवरोव ने ये भी कहा है कि रूस यूक्रेन के मिलिट्री इन्फ्रास्टक्चर को निशाना बनाना बंद नहीं करेगा. बता दें कि रूस के समय के अनुसार आज शाम साढ़े तीन बजे दूसरे दौर की बातचीत बेलारूस में होनी है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement