Advertisement

Ukraine Crisis: रूस ने मोस्कवा की तबाही का लिया बदला, नेप्च्यून मिसाइल बनाने वाले संयंत्र को उड़ाया

यूक्रेन ने जो रूसी युद्धपोत तबाह किया था, अब रूसी सेना ने उसका बदला पूरा कर लिया है. रूस की तरफ से कीव में ताबड़तोड़ मिसाइल दागी गई हैं. नेप्च्यून मिसाइल बनाने वाले संयंत्र भी उड़ा दिया गया है.

रूस ने मोस्कवा की तबाही का लिया बदला रूस ने मोस्कवा की तबाही का लिया बदला
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:30 PM IST
  • रूस ने कीव पर दागीं ताबड़तोड़ मिसाइल
  • रक्षा उपकरणों पर निशाना, भारी तबाही

रूस और यूक्रेन के बीच में भीषण युद्ध जारी है. युद्ध में बड़ा नाटकीय मोड़ तब आया जब यूक्रेन की तरफ से रूस का युद्धपोत Moskva तबाह कर दिया गया. अब रूस की तरफ से जवाबी कार्रवाई कर दी गई है. बताया गया है कि रूसी सेना ने कीव में ताबड़तोड़ मिसाइल हमला किया है. नेप्च्यून मिसाइल बनाने वाले संयंत्र को भी उड़ा दिया गया है.

Advertisement

अब रूस ने एक तय रणनीति के तहत नेप्च्यून मिसाइल बनाने वाले संयंत्र को अपने निशाने पर लिया है. ऐसी जानकारी है कि यूक्रेन की तरफ से रूसी युद्धपोत को इसी मिसाइल के जरिए तबाह किया गया था. ऐसे में भविष्य में यूक्रेन दोबारा ऐसा हमला ना कर सके, इसलिए सीधे संयंत्र को ही उड़ा दिया गया है. 

जानकारी के लिए बता दें कि अभी रूस और यूक्रेन के युद्ध के 51 दिन हो गए हैं. दोनों तरफ से ताबड़तोड़ हमले जारी हैं. जमीन पर भारी तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है. दोनों देशों के बीच में कई दौर की बातचीत जरूर हुई है लेकिन ज्यादा सफलता हाथ नहीं आई है. ना रूस हार मानने को तैयार दिख रहा है और ना ही यूक्रेन सरेंडर करने का मन बना रहा है. ऐसे में हर बीतते दिन के साथ ये युद्ध और ज्यादा भयावह होता जा रहा है.

Advertisement

वैसे यूक्रेन की माने तो उनकी तरफ से सिर्फ रूस के युद्धपोत को निशाना नहीं बनाया गया था. बल्कि उस युद्धपोत में उनके जो कमांडर मौजूद थे, उन्हें भी मौत के घाट उतार दिया गया. अभी तक रूस ने इसकी पुष्टि नहीं की है, लेकिन यूक्रेन मीडिया में लगातार ये खबर चलाई जा रही है. इसे यूक्रेन के लिए एक बड़ी कामयाबी बताया जा रहा है. वैसे एक दावा तो रूस की तरफ से भी किया गया है. उनकी माने तो इस युद्ध के बीच यूक्रेन के एक हजार सैनिकों ने सरेंडर कर दिया है. 

इसके अलावा उनकी तरफ से यूक्रेन पर एक गंभीर आरोप भी लगाया गया है. दावा हुआ है कि यूक्रेन की तरफ से रूस की सीमा में घुसने का प्रयास हुआ है. दो इमारतों को भारी नुकसान भी पहुंचाया गया है और कई लोगों के घायल होने की खबर है. इस हमले पर यू्क्रेन की तरफ से साफ कहा गया है कि उन्होंने ऐसी कोई कार्रवाई नहीं की है और रूस की तरफ से सफेद झूठ बोला जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement