Advertisement

युद्ध के 20वें दिन जेलेंस्की बोले- यूक्रेन समझ जाए कि अब NATO में शामिल नहीं हो सकते

युद्ध के बीच राष्ट्रपति Volodymyr Zelenskyy ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि यूक्रेन को ये मान लेना चाहिए कि अब वो नेटो का हिस्सा नहीं हो सकता है. उनके इस बयान की अहमियत काफी ज्यादा मानी जा रही है क्योंकि रूस का हमला करने की एक बड़ी वजह ये भी थी

यूक्रेन राष्ट्रपति Volodymyr Zelenskyy यूक्रेन राष्ट्रपति Volodymyr Zelenskyy
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 7:35 PM IST
  • युद्ध शुरू होने की बड़ी वजह थी नेटो सदस्यता
  • पुतिन ने नेटो को माना था सुरक्षा के लिए खतरा

रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को 20 दिन हो गए हैं. जमीन पर दोनों ही देशों की सेना एक दूसरे के खिलाफ लगातार मुकाबला कर रही हैं. लेकिन इस तनावपूर्ण माहौल के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति Volodymyr Zelenskyy ने बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने कहा है कि यूक्रेन नेटो में शामिल नहीं हो सकता है. उन्होंने वहां की जनता को ये तथ्य स्वीकार करने की अपील की है.

Advertisement

जेलेंस्की झुके या कोई रणनीति?

अब जेलेंस्की का ये बयान युद्ध के बीच काफी अहम माना जा रहा है. युद्ध के शुरुआती दिनों से ही रूस लगातार कह रहा था कि यूक्रेन किसी भी कीमत पर नेटो में शामिल नहीं होगा. खुद राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन कई मौकों पर चेतावनी जारी कर चुके थे. ऐसे में अब जेलेंस्की का इस मुद्दे पर नरम पड़ना बड़ा संकेत माना जा रहा है. वैसे रूस संग पहली बातचीत के दौरान भी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने इस मुद्दे पर अपना रुख बदला था. उन्होंने कहा था कि वे नेटो में शामिल होने पर ज्यादा जोर नहीं देने जा रहे हैं. ऐसे में अब जब युद्ध के 20 दिन बाद वे फिर अपने देश के सामने ऐसा बयान दे रहे हैं, इसके कई बड़े मतलब निकाले जा रहे हैं.

Advertisement

रूस यूक्रेन युद्ध की बात करें तो ये पिछले 20 दिन से लगातार जारी है. यूक्रेन ने मजबूती से अपने देश की रक्षा जरूर की है, लेकिन रूस के हमलों ने कई मौकों पर यूक्रेन को भारी नुकसान दिया है. अब रूस, राजधानी कीव की ओर अग्रसर है और वहां पर उसकी तरफ से बमबारी शुरू कर दी गई है. पूरी कोशिश की जा रही है कि अब कीव पर रूस का कब्जा हो जाए. लेकिन राष्ट्रपति जेलेंस्की हार मानने को तैयार नहीं हैं, वे एक बार के लिए नेटो मुद्दे पर झुकते दिख रहे हैं लेकिन सरेंडर के मूड में बिल्कुल भी नहीं हैं.

यूक्रेन की कीव के नागरिकों से अपील

ऐसे में बिगड़ती स्थिति को देखते हुए कीव के मेयर ने भी सभी पुरुषों से अपील की है कि वे अपनी राजधानी में वापस आएं और अपने देश के लिए लड़ें. यूक्रेन इससे पहले भी अपने नागरिकों को हथियार देने की बात कर चुका है. इस खतरे के बीच पूरे देश को एकजुट करने का प्रयास है जिससे यूक्रेन द्वारा हमले का मजबूती के साथ सामना किया जा सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement