Advertisement

Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध ने बिगाड़े हालात, नेचुरल गैस पर पोलैंड का नया प्लान

इलेक्ट्रिक कारों का चलन बढ़ने और ग्रीन एनर्जी पर जोर दिए जाने के बाद भी ग्लोबल इकोनॉमी फिलहाल कच्चा तेल पर निर्भर है. ऐसे में रूस-यूक्रेन के युद्ध के बीच पोलैंड नेचुरल गैस की भूमिका पर पुनर्विचार करने का प्लान कर रहा है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:22 PM IST
  • रूस-यूक्रेन के युद्ध से मुश्किल में कई देश
  • नेचुरल गैस की भूमिका पर पुनर्विचार करेगा पोलैंड

रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध ने अब भयानक रूप ले लिया है. गुरुवार को युद्ध का 22वां दिन है और रूस की तरफ से यूक्रेन पर ताबड़तोड़ मिसाइलें दागी जा रही हैं. इसी बीच पोलैंड, रूस पर ईंधन की निर्भरता से बचने के लिए अब नेचुरल गैस की भूमिका पर पुनर्विचार कर रहा है. एक पोलिश अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी.

यूक्रेन पर रूस के हमले ने यूरोपीय संघ को रूस पर जीवाश्म ईंधन की निर्भरता को कम करने और नए रास्ते तलाशने के लिए मजबूर किया है. अधिकारी ने कहा कि अगर हम कम समय में ऐसा करना चाहते हैं, तो हमें उन योजनाओं पर पुनर्विचार करना होगा जो हमने अतीत में बनाई थीं. 

Advertisement

ब्रसेल्स में यूरोपीय संघ के पर्यावरण मंत्रियों की एक बैठक में एडम गुइबॉर्ग- ज़ेटवर्टिन्स्की ने बताया कि पोलैंड की वर्तमान विधायी स्थिति को देखते हुए, यह हमें साफ तौर पर गैस की ज्यादा से ज्यादा खपत की ओर धकेल रहा है. हम इस पर फिर से विचार कर रहे हैं कि हम इस युद्ध के हालातों के दौरान गैस पर अपनी निर्भरता को कैसे कम कर सकते हैं.

उन्होंने आगे कहा कि सरकार को उम्मीद थी कि नए दौर में गैस से चलने वाले बिजली संयंत्रों की आपूर्ति के लिए पोलिश गैस की मांग में वृद्धि के लिए कोयले का कम उपयोग होगा. किसी भी नई मांग को बड़े पैमाने पर आयात से पूरा किया जाएगा. थिंक टैंक फोरम एनर्जी के अनुसार, रूस लगभग 55% पोलिश गैस आयात, 66% तेल आयात और 75% आयातित कोयले प्रदान करता है.

Advertisement

ऐसे में गैस की भूमिका को कम करना परमाणु ऊर्जा के लिए एक बड़ी भूमिका की शुरुआत कर सकता है.

22वें दिन यूक्रेन पर ताबड़तोड़ 3 हमले 

यूक्रेन पर अभी भी रूसी मिसाइलें और रॉकेट धड़ाधड़ बरस रहे हैं. 22वें दिन 3 शहरों पर तीन बड़े हमले हुए हैं. राजधानी कीव के बीचों-बीच आधी रात को कई धमाके हुए, यूक्रेनी मीडिया के मुताबिक रिहाइशी इमारतों पर रूसी फौज ने गोलाबारी की, ये जगह राष्ट्रपति भवन से करीब ढाई किलोमीटर दूर बताई जा रही है.

दूसरा हमला खारकीव में हुआ. ये शहर पहले से ही खाक हो चुका है, इसके बावजूद रूसी रॉकेट यहां अभी भी बरस रहे हैं. खारकीव के बाजार में रॉकेट हमलों से आग लग गई. तीसरा बड़ा हमला मारियूपोल में हुआ.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement