Advertisement

Russia-Ukraine war: रूस के खिलाफ यूक्रेन की गोरिल्ला वॉर की तैयारी, कीव में हथियारबंद हुए आम लोग

Russia-Ukraine war: यूक्रेन की रक्षा करने के लिए अब वहां के आम नागरिक भी आगे आ रहे हैं. यहां कई सेक्टर में काम करने वाले लोगों ने हथियार उठा लिया है. सभी का कहना है कि अगर खतरा बढ़ता है तो वह देश की रक्षा में पीछे नहीं हटेंगे.

यूक्रेन में रूसी सेना घुस चुकी है. यहां के लोगों ने उनके खिलाफ हथियार उठा लिए हैं यूक्रेन में रूसी सेना घुस चुकी है. यहां के लोगों ने उनके खिलाफ हथियार उठा लिए हैं
aajtak.in
  • कीव,
  • 27 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST
  • यूक्रेन आर्मी में शामिल हो रहे आम नागरिक
  • लोग बोले- देश की रक्षा के लिए कसी कमर

Russia-Ukraine war: यूक्रेन की जनता अब रूसी सेना के खिलाफ हथियार उठा चुकी है. यहां के लोगों का कहना है कि उनका शहर अगर रूसी सेना के पास चला गया तो वह चुप नहीं बैठेंगे. भले ही यूक्रेन  की आर्मी उनकी रक्षा के लिए तैनात है, इसके बावजूद अगर खतरा बढ़ा तो शहर में हर घर की खिड़की से फायरिंग होगी. लिहाजा अब ये साफ हो चुका है कि यूक्रेन में गोरिल्ला वार की तैयारी हो चुकी है. यहां रूसी सेना घुस चुकी है. उसका जवाब देने के लिए लोगों ने कमर करना शुरू कर दिया है.

Advertisement

देश की रक्षा करने के लिए आगे आए

यूक्रेन के लोगों का कहना है कि रूस की सेना कीव और खारकीव में घुस चुकी है. रूस के टैंक शहर की ओर बढ़ रहे हैं. कीव पर कब्जे की तैयारी हो रही है. ऐसे में लोगों का कहना है कि वह अब मानसिक रूप से तैयार हो रहे हैं. उन्होंने हाथों में हथियार उठा लिए हैं. वह देश की रक्षा करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

कीव समेत दूसरे शहरों में लोगों ने उठाए हथियार

48 घंटे पहले जो यूक्रेन घुटनों के बल आ गया था, वह अब फिर से उठ खड़ा हुआ है. क्योंकि यूक्रेन में जिस तरह से हालात बन रहे हैं उन्हें देखकर लग रहा है ये लड़ाई अब गोरिल्ला वार की तरफ बढ़ रही है. अंदेशा जताया जा रहा है कि राजधानी कीव समेत दूसरे शहरों में ये लड़ाई गोरिल्ला वार में तब्दील हो सकती है. क्योंकि यहां लोगों ने हथियार उठा लिए हैं. बता दें कि गोरिल्ला वार में कोई संगठन नहीं होता है, बल्कि लोग छोटे-छोटे गुटों में लड़ाई की जाती है. 

Advertisement

कई वर्गों के लोग हो रहे एकत्रित

बता दें कि हथियार उठाने वाले किसान, व्यापारी, छात्र, आईटी स्पेशलिस्ट को यूक्रेन की सरकार की तरफ से हथियार और नाइट विजन इक्विटमेंट मुहैया कराए हैं. लिहाजा इन लोगों का कहना है कि ये लोग अपने देश की रक्षा के लिए आगे आए हैं. अलग-अलग क्षेत्रों के लोग इसमें शामिल हैं.

हुलिया बदलकर आ रहे रूसी सैनिक


यूक्रेन की सरकार की ओर से हाल ही में चेतावनी जारी की गई थी कि रूसी सैनिक हुलिया बदलकर लोगों के बीच आ सकते हैं, ऐसे में स्थानीय लोग काफी अलर्ट हो गए हैं. वह सड़कों पर हथियार लेकर घूम रहे हैं. साथ ही किसी भी संदिग्ध के मिलने पर उसे निशाना बनाया जा सकता है. आम नागरिक अब यूक्रेनी सेना में शामिल हो रहे हैं. यहां कोई भी ऐसा इलाका नहीं है, जो सुरक्षित हो, क्योंकि थोड़ी थोड़ी देर में यहां पर अलर्ट साइरन बज रहे हैं. लगातार हमले हो रहे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement