Advertisement

यूक्रेन से युद्ध पर पुतिन का बयान- अभी बस शुरुआत की है, समय के साथ बातचीत और मुश्किल

रूस-यूक्रेन युद्ध को चार महीने से ज्यादा हो चुके हैं. अभी तक जंग खत्म होने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे. इस बीच राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के एक बयान ने दुनिया की चिंता और ज्यादा बढ़ा दी है.

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 2:01 AM IST
  • पुतिन बोले- पश्चिमी देश कर रहे प्रॉक्सी वॉर
  • 'बातचीत का समर्थन करते हैं, यूक्रेन तैयार नहीं'

रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को चार महीने से ज्यादा हो चुके हैं. दोनों देशों को भारी नुकसान हुआ है, हजारों सैनिकों की मौत हो चुकी है. लेकिन फिर भी जमीन पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. युद्ध जल्दी खत्म होने के आसार दिखाई नहीं दे रहे. अब इस बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के एक बयान ने इस चिंता को और ज्यादा बढ़ा दिया है.

Advertisement

हाल ही में व्लादिमीर पुतिन ने एक बयान में कहा है कि रूस ने तो बस शुरुआत की है, समय के साथ यूक्रेन संग शांति वार्ता और ज्यादा मुश्किल हो जाएगी. वे कहते हैं कि सभी को पता होना चाहिए कि रूस ने अभी तक कुछ शुरू नहीं किया है. हम शांति वार्ता का समर्थन करते हैं. लेकिन जो इन वार्ताओं को खारिज कर रहे हैं, उन्हें समझना पड़ेगा कि समय के साथ ये बातचीत करना, समझौता करना और ज्यादा मुश्किल हो जाएगा. पुतिन ने पश्चिमी देशों पर भी निशाना साधते हुए कहा है कि वे सिर्फ प्रॉक्सी वॉर कर रहे हैं. रूस की अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने की कोशिश की जा रही है.

अब ये एक बयान कई अटकलों को बल दे रहा है. क्या पुतिन आने वाले दिनों में यूक्रेन पर और ज्यादा आक्रमक रुख अपनाने जा रहे हैं? जब वे कहते हैं कि अभी सिर्फ शुरुआत की है, क्या राष्ट्रपति किसी बड़ी रणनीति पर काम कर रहे हैं?

Advertisement

अभी के लिए कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है, लेकिन वर्तमान में जिस तरह से रूस ने यूक्रेन के कुछ हिस्सों पर कब्जा जमाया है, आने वाले दिनों में ये युद्ध और ज्यादा विस्फोटक बन सकता है. हाल ही में रूस ने यूक्रेन के लोहांस्क क्षेत्र पर पूरी तरह अपना कब्जा जमा लिया था. उस कामयाबी के बाद रूस अब डोनेस्क क्षेत्र पर भी अपना दबदबा कायम करना चाहता है. इसी वजह से रूसी सेना स्लोविंस्क और क्रामटोरस्क इलाकों में सबसे ज्यादा हमले कर रही है. अगर इन इलाकों पर रूस अपना कब्जा जमा लेता है, ऐसी स्थिति में डोनेस्क क्षेत्र भी उसकी पकड़ से ज्यादा दूर नहीं रहेगा.

वैसे रूस ने हमले तेज तो किए हैं, लेकिन ये भी दावा किया जा रहा है कि किसी भी नागरिक ठिकाने को निशाना नहीं बनाया जा रहा. रूसी रक्षा मंत्रालय के मुताबिक सेना की तरफ से सिर्फ डोनेस्क के उन इलाकों पर हमला किया जा रहा है जहां पर यूक्रेन के हथियार रखे हैं.

अब अगर रूस की तरफ से हमले हुए हैं तो यूक्रेन भी जवाबी कार्रवाई कर रहा है. यूक्रेनी सेना ने भी दावा किया है कि उसने ब्लैक सी के स्नेक आइलैंड को रूसी से खाली करा लिया है. रूस ने युद्ध की शुरुआत में ही इस द्वीप पर कब्जा जमा लिया था. स्नेक आइलैंड यूक्रेन का महत्वपूर्ण रणनीतिक सैन्य ठिकाना है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement