Advertisement

Russia Ukraine war: जेलेंस्की की जगह विक्टर को यूक्रेन का राष्ट्रपति बनाना चाहता है रूस, यूक्रेन की मीडिया का दावा

Russia Ukraine war: रूस और यूक्रेन में युद्ध के बीच जानकारी मिली है कि यूक्रेनी राजनेता विक्टर फेडोरोविच यानुकोविच को राष्ट्रपति बनाया जा सकता है.

विक्टर फेडोरोविच यानुकोविच  (फाइल फोटो) विक्टर फेडोरोविच यानुकोविच (फाइल फोटो)
आदित्य बिड़वई
  • मिन्स्क ,
  • 02 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 5:59 PM IST
  • 2014 में पद से किया गया था निष्कासित
  • विक्टर पर लगे थे भ्रष्टाचार के आरोप

Russia Ukraine war: यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच एक बड़ी जानकारी निकलकर सामने आ रही है. बता दें कि यूक्रेन की मीडिया ने दावा किया है कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन यूक्रेनी राजनेता विक्टर फेडोरोविच यानुकोविच को यूक्रेन का राष्ट्रपति बनाना चाहते हैं. जानकारी के मुताबिक यानुकोविच इस वक्त मिन्स्क में हैं.

बता दें कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के धुर विरोधी हैं. यूक्रेन की मीडिया का दावा है कि पुतिन ने बहुत बड़ा दाव खेल दिया है. वह विक्टर फेडोरोविच यानुकोविच को यूक्रेन का राष्ट्रपति बनाना चाहते हैं. 

Advertisement


वह 2010 से फरवरी 2014 तक राष्ट्रपति रहे. लेकिन उन्हें इस पद से हटाया गया था. इसके बाद वह रूस भाग गए थे. उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे. 2013 में उन्होंने तब सुर्खियां बटोरीं थीं, जब रूस के साथ उनके बढ़ते संबंध के कारण एक हिंसक विरोध छिड़ गया. इस दौरान विक्टर ने 2013 में यूरोपीय संघ के संघ समझौते को खारिज कर दिया था. इस वजह से देश में हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए थे.

यूक्रेनी राजनेता विक्टर ने 2010 से यूक्रेन के चौथे राष्ट्रपति के रूप में पद संभाला था. जबकि 2014 में हुई यूक्रेनी क्रांति के बाद उन्हें निष्कासित कर दिया गया था. वहीं यूक्रेन की मीडिया की ओर से दावा किया गया है कि रूस के राष्ट्रपति विक्टर यानुकोविच को यूक्रेन की गद्दी पर बिठना चाहते हैं.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement