Advertisement

Russia-Ukraine War: खारकीव में फायरिंग करते हुए घुसी रूसी सेना, यूक्रेनी सैनिकों से हुई झड़प, देखें वीडियो

Russia-Ukraine War: रूस का हमला काफी तेज हो गया है. दरअसल, रूसी सेना अब दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव मे दाखिल हो चुकी है. लोगों से कहा गया है कि वह घरों में ही रहें. बता दें कि रूसी सैनिकों ने इस दौरान जबर्दस्त फायरिंग भी की.

खारकीव में रूसी सैनिक सड़कों पर उतर गए हैं खारकीव में रूसी सैनिक सड़कों पर उतर गए हैं
aajtak.in
  • कीव,
  • 27 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:55 PM IST
  • लोगों को घरों में ही रहने की सलाह
  • घरों में खिड़कियों से दूर रहें लोग

Russia-Ukraine War: यूक्रेन-रूस की लड़ाई गहराती जा रही है. आज युद्ध का चौथा दिन है. रविवार की सुबह से ही यूक्रेन रूसी हमलों से सहमा हुआ है. हाल ये है कि यूक्रेन में रूस की सेना दाखिल हो चुकी है. यूक्रेन के खारकीव में रूसी सैनिक घुस गए हैं. जानकारी के मुताबिक रूस की सेना ने खारकीव में घुसने के दौरान दौरान जबर्दस्त फायरिंग की है. हालांकि यूक्रेनी फौजों के साथ रूसी फौज की झड़प भी हुई है. 

Advertisement

यूक्रेन के अधिकारियों का कहना है कि रूसी सैनिकों ने यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में प्रवेश कर लिया है. ये लड़ाई अब सड़कों पर आ चुकी है. क्योंकि रूसी सैनिक हथियार लेकर खारकीव की सड़कों पर घूम रहे हैं. यहां हालात काफी भयावह हो चुके हैं. 

शहर की सड़कों पर उतरे रूसी सैनिक

खारकीव के एडिमिनिस्ट्रेशन के प्रमुख ओलेह सिनेहुबोव ने रविवार को कहा कि यूक्रेनी सेना शहर में रूसी सैनिकों से लड़ रही है. इसी के साथ स्थानीय लोगों से अपने घरों में ही रहने के लिए कहा गया है. साथ ही घरों में खिड़कियों से दूर रहने की सलाह दी गई है. कहा गया है कि लोग बेवजह घर से बाहर न निकलें. कोई बहुत जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर जाएं.

गांवों की ओर भाग रहे हैं लोग

Advertisement

रूसी सैनिक खारकीव में रूसी बॉर्डर के पास से करीब 20 किलोमीटर (12.4 मील) दक्षिण में घुस गए हैं. यूक्रेन के सरकारी बयान में  कहा गया है कि पहले तो सैनिक शहर के बाहरी हिस्से में ही थे, लेकिन अब शहर में घुस गए हैं. इससे खारकीव में हाहाकार मच गया है. लोग अपने घरों को छोड़कर गांवों की ओर भाग रहे हैं.

रूसी सैन्य वाहनों ने की घुसपैठ


इसी दौरान यूक्रेनी मीडिया ने वीडियो और फोटोज जारी किए हैं, जिसमें रूसी सैन्य वाहनों को खारकीव की सड़कों पर घूमते और आगजनी करते हुए दिखाया गया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement