Advertisement

Russia Ukraine War Updates: रूसी हमले में 24 घंटे में खारकीव के 21 लोगों की मौत, यूक्रेन ने किया दावा

aajtak.in | नई दिल्ली | 03 मार्च 2022, 1:58 AM IST

Russia Ukraine War Updates: रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग का आज सातवां दिन है. Kherson शहर पर रूसी सेना का कब्जा हो गया है और खारकीव में भी उसके सैनिक पहुंच गए हैं.

हाइलाइट्स

  • यूक्रेन पर रूस के हमले का आज सातवां दिन
  • ICJ में यूक्रेन के हालात पर 7-8 मार्च को सुनवाई
  • आज फिर बातचीत की मेज पर आएंगे दोनों देश
  • जेलेंस्की ने जो बाइडेन से रक्षा सहयोग पर की बात

Russia Ukraine War Updates: रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग का आज सातवां दिन है. रूस की सेना यूक्रेन की राजधानी कीव पर लगातार बमबारी कर रही है, मिसाइलें दाग रही है. इसके अलावा Kherson शहर पर रूसी सेना का कब्जा हो गया है और खारकीव में भी उसके सैनिक पहुंच गए हैं.

आज यूक्रेन-रूस के बीच दूसरे दौर की मीटिंग होनी है. इसमें कुछ समाधान निकालने की उम्मीद जताई जा रही है, जिससे युद्ध रुके. आज सुबह अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में कहा कि पुतिन ने यूक्रेन पर हमला करके बहुत बड़ी गलती की है. यूक्रेन और रूस के युद्ध से जुड़े हर बड़े अपडेट यहां पढ़ें...

11:37 PM (2 वर्ष पहले)

जंग के बीच आज 9 फ्लाइट से हुई भारतीयों की वतन वापसी

Posted by :- Hemant Pathak

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट किया कि ऑपरेशन गंगा के तहत आज हंगरी, रोमानिया, स्लोवाकिया और पोलैंड से आज 9 विमान भारत आए. इमसें भारतीय वायुसेना का विमान भी शामिल है. वहीं 6 फ्लाइट जल्द ही यूक्रेने के लिए उड़ान भरेंगी. अब वहां से 3 हजार लोगों को वापस लाना बाकी है. 

 

 

10:55 PM (2 वर्ष पहले)

रूसी हमले में खारकीव के 21 लोगों की मौत, 112 घायल

Posted by :- Hemant Pathak

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के सलाहकार ओलेक्सी एरेस्टोविच ने कहा कि खारकीव में आज 21वीं सदी का स्टेलिनग्राद है. वहीं खारकीव के क्षेत्रीय प्रशासन के प्रमुख ओलेग सिनेहुबोव ने कहा कि पिछले 24 घंटे में रूसी सैनिकों ने यूक्रेन के 21 लोग मार दिए. जबकि उनके हमले में 112 घायल हो गए.

10:53 PM (2 वर्ष पहले)

UNGA में यूक्रेन से रूसी सेना हटाने के प्रस्ताव पर 141 देशों ने पक्ष में की वोटिंग

Posted by :- Hemant Pathak

यूक्रेन में रूसी सेना डटी हुई है. लगातार हमले कर रही है. इसे लेकर UNGA में एक प्रस्ताव रखा गया. जिसमें कहा गया कि रूस अब यूक्रेन से अपनी सेना हटा ले. लेकिन भारत ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया. बता दें कि इसके समर्थन में 141 वोट पड़े, जबकि 35 देशों ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया. वहीं 5 देशों ने प्रस्ताव के खिलाफ वोट किया. वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने ट्वीट करते हुए कहा कि मैं रूसी संघ से इस विश्वासघाती हमले को तुरंत रोकने के लिए रखे गए प्रस्ताव पर अभूतपूर्व बहुमत का स्वागत करता हूं.

 

 

 

10:04 PM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन संकट पर पीएम मोदी ले रहे हैं हाईलेवल मीटिंग 

Posted by :- Hemant Pathak

ऑपरेशन गंगा के तहत पीएम मोदी यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लाने के लिए हाईलेवल मीटिंग कर रहे हैं. इस मीटिंग में कई अधिकारी शामिल हैं.
 

Advertisement
9:56 PM (2 वर्ष पहले)

टोकमक में भिड़े रूस-यूक्रेनी सैनिक, कई सैनिकों की मौत

Posted by :- Hemant Pathak

य़ूक्रेन से इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है. बता दें कि यूक्रेन के टोकमक में इस वक्त दोनों देशों के सैनिकों में भिड़ंत हो गई है. इसमें कई सैनिकों के मरने की खबर सामने आ रही है. बता दें कि इस भिड़ंत में कई सैनिक घायल भी हो गए हैं.
 

9:35 PM (2 वर्ष पहले)

रूस में युद्ध के खिलाफ लोगों ने किया प्रदर्शन 

Posted by :- Hemant Pathak

यूक्रेन पर हमले के बाद रूस दुनियाभर में तो घिर ही रहा है, बल्कि अब वह अपने देश में भी इसका विरोध झेल रहा है. एजेंसी के मुताबिक रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में युद्ध का विरोध करने के लिए सैकड़ों लोग एकत्र हुए.
 

9:11 PM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेनी मीडिया ने कहा- युद्ध के बारे में फेक न्यूज फैलाई तो होगी 15 साल की जेल

Posted by :- Hemant Pathak

यूक्रेनी मीडिया की ओर से कहा गया है कि अगर युद्ध के बारे में कोई फेक न्यूज फैलाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. कीव की मीडिया के मुताबिक अगर फेक न्यूज फैलाई तो 15 साल तक की जेल हो सकती है.
 

8:56 PM (2 वर्ष पहले)

युद्ध रोकने के लिए UNGA में होगी प्रस्ताव पर वोटिंग

Posted by :- Hemant Pathak

रूस की ओर से हमले तेज करने के बाद अब संयुक्त राष्ट्र महासभा (UN General Assembly) ने युद्ध विराम की कोशिश के लिए कदम बढ़ाने की कोशिश की है. बता दें कि युद्ध रोकने की मांग वाले प्रस्ताव पर महासभा में वोटिंग होगी.
 

8:47 PM (2 वर्ष पहले)

EU ने बेलारूस के 22 नागरिकों पर लगाई पाबंदी

Posted by :- Hemant Pathak

रूस की ओर से यूक्रेन पर हमले के बाद दुनियाभर से पाबंदी लगाने का दौर जारी है. अब EU ने रूस के समर्थक बेलारूस के 22 नागरिकों पर पाबंदी लगा दी है. इससे पहले अमेरिका और ब्रिटेन भी रूस पर कई पाबंदियां लगा चुके हैं.
 

Advertisement
8:15 PM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन-रूस हालात पर PM मोदी की आज 8:30 बजे हाईलेवल मीटिंग 

Posted by :- Hemant Pathak

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन के हालात पर एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई है. बता दें कि आज रात 8:30 बजे पीएम मोदी बैठक करेंगे.

8:09 PM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन-रूस फिर बातचीत की मेज पर आए, थोड़ी देर बाद शुरू होगी वार्ता

Posted by :- Hemant Pathak

रूस-यूक्रेन जंग के बीच आज दूसरी बार बातचीत की टेबल पर आ रहे हैं. बता दें कि दूसरे दौर की बातचीत के लिए रूसी प्रतिनिधिमंडल वार्ता स्थल के लिए रवाना हो चुका है. जानकारी के मुताबिक थोड़ी देर में ये वार्ता शुरू होगी.
 

7:39 PM (2 वर्ष पहले)

वीडियो बनाते शख्स पर गिरी मिसाइल, बाल-बाल बचा यूक्रेनी नागरिक

Posted by :- Hemant Pathak

युद्ध कितना भयावह हो गया है इस बात का अंदाजा आप इस वीडियो को देखकर लगा सकते हैं. बता दें कि यूक्रेन का एक नागरिक वीडियो बना रहा था, तभी उसके पास एक मिसाइल गिर गई. हालांकि इस हमले में सख्स बाल-बाल बच गया है. 

 


 

7:15 PM (2 वर्ष पहले)

PM मोदी आज रात रूस के राष्ट्रपति पुतिन से करेंगे बात

Posted by :- Hemant Pathak

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को थोड़ी देर बात रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत करेंगे. बता दें कि भारत ने UNSC में हुए प्रस्ताव पर भारत ने तटस्थ रुख अपनाया था. ऐसे में दोनों देशों के नेताओं की बात बेहद महत्वपूर्ण हो सकती है.

6:44 PM (2 वर्ष पहले)

विदेश मंत्रालय ने कहा- 17 हजार भारतीयों ने छोड़ा यूक्रेन

Posted by :- Hemant Pathak

खारकीव से भारतीयों को भारत में लाया जा रहा है. बता दें कि 17 हजार भारतीय यूक्रेन छोड़ चुके हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि अगले 24 घंटों में 15 उड़ानें जाएंगी. वहां से लोगों का यहां लाया जाएगा.
 

Advertisement
6:41 PM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन में फंसे लोगों को भारत ला रही फ्लाइट लेट हुई

Posted by :- Hemant Pathak

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लाने वाली फ्लाइट लेट हो गई है. जानकारी के मुताबिक भारतीय वायुसेना के विमान से 200 लोगों को लाया जा रहा है. ये करीब रात 1:30 बजे दिल्ली पहुंचेगी.
 

6:28 PM (2 वर्ष पहले)

होंडा और माजदा रूस के साथ बंद करेगा व्यापार

Posted by :- Hemant Pathak

सीमेंस ने रूस के साथ व्यापार सस्पेंड कर दिया है. इसके तहत होंडा और माज़दा रूस को कार और मोटरसाइकिल समेत दूसरी उत्पादों का निर्यात बंद करने जा रहा है. 
 

6:18 PM (2 वर्ष पहले)

विदेश मंत्री एस जयशंकर कल युद्ध के हालातों पर देंगे जानकारी

Posted by :- Hemant Pathak

यूक्रेन में जारी जंग के बीच भारतीय नागरिकों को निकालने के सरकारी प्रयासों के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर गुरुवार को सलाहकार समिति को जानकारी दे सकते हैं. बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और अन्य दलों के सांसद इसके सदस्य हैं. विदेश मामलों की 21 सदस्यीय सलाहकार समिति की बैठक के दौरान यूक्रेन पर रूस के हमले और भारतीयों को निकालने सहित कई मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है.

6:11 PM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन के गोरलोव्का में बढ़ रही सेना

Posted by :- Hemant Pathak

रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच हालात काफी भयावह होते जा रहे हैं. रूसी हमले के बाद यूक्रेन की सेना भी मोर्चा संभाले हुए है. बता दें कि यूक्रेन के सशस्त्र बल अब गोरलोव्का जिले में आक्रामक रूप से आगे बढ़ रहे हैं. 
 

5:42 PM (2 वर्ष पहले)

EU ने 7 रूसी बैंकों को SWIFT से बाहर किया

Posted by :- Hemant Pathak

यूरोपीय संघ (EU) ने रूस पर पाबंदियों का दायरा और बढ़ा दिया है. बता दें कि ईयू ने 7 रूसी बैंकों को SWIFT से बाहर करने का फैसला लिया है. गौरतलब है कि जब से रूस ने यूक्रेन पर हमला किया है तब से दुनियाभर के देश इसकी कड़ी आलोचना कर रहे हैं. इससे पहले अमेरिका, ब्रिटेन समेत कई देश रूस पर कई तरह की पाबंदियां लगा चुके हैं.
 

Advertisement
5:36 PM (2 वर्ष पहले)

रूस ने खारकीव पर दागी मिसाइल

Posted by :- Hemant Pathak

रूस और यूक्रेन के बीच जंग का आज सातवां दिन है. रूसी सेना के हमलों से खारकीव थर्रा गया है. बुधवार को रूस ने खारकीव में एक क्रूज मिसाइल दागी. ये मिसाइल सिटी काउंसिल की इमारत पर गिरी है. 
 

5:13 PM (2 वर्ष पहले)

जेलेंस्की ने यूक्रेन के लोगों को बताया अजेय योद्धा

Posted by :- Hemant Pathak

ज़ेलेंस्की ने यूक्रेन के लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं आप में से प्रत्येक की प्रशंसा करता हूं. हॉलीवुड सितारों से लेकर राजनेताओं तक पूरी दुनिया आपकी प्रशंसा कर रही है. उन्होंने कहा कि आज आप अजेयता के प्रतीक हैं. यह प्रतीक है कि किसी भी देश के लोग किसी भी क्षण पृथ्वी पर सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति बन सकते हैं. ज़ेलेंस्की ने कहा कि युद्ध में करीब 6,000 रूसी मारे गए हैं.
 

3:58 PM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन मामले पर हम पीएम मोदी के साथः ममता बनर्जी

Posted by :- Hemant Pathak

यूक्रेन युद्ध प ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने यूक्रेन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन किया है. लेकिन मेरा एक सवाल है, अगर पीएम को ये बात 3 महीने पहले पता थी, तो भारतीय बच्चों को वापस क्यों लाया गया? उन्हें वापस लाने की जिम्मेदारी सरकार की होती है. ममता बनर्जी ने कहा कि नागरिक उड्डयन मंत्री वहां उतरकर भाषण दे रहे हैं. मैं विदेश मामलों में सरकार की आलोचना नहीं करना चाहता, क्योंकि हम एक हैं.
 

3:46 PM (2 वर्ष पहले)

रूसी विदेश मंत्री ने कहा- तीसरा युद्ध काफी विनाशकारी होगा

Posted by :- Hemant Pathak

रूस यूक्रेन को परमाणु हथियार हासिल करने की अनुमति नहीं देगा. उन्होंने कहा कि तीसरा विश्व युद्ध हुआ तो यह परमाणु युद्ध होगा और काफी विनाशकारी होगा.

 


 

3:33 PM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन-रूस आज रात फिर बातचीत की टेबल पर आएंगे

Posted by :- Hemant Pathak

युद्ध के सातवें दिन रूसी सैनिकों ने यूक्रेन को घेर लिया है. सुबह से ही सरकारी बिल्डिंग्स पर ताबड़तोड़ हमले जारी हैं. वहीं रूस की डिप्लोमैटिक तैयारी भी जारी है. लिहाजा आज रात रूस और यूक्रेन एक बार फिर से बातचीत की मेज पर आएंगे. हालांकि अभी ये कहना कठिन है कि ये बातचीत कहां पहुंचेगी. लेकिन दोनों देशों के बीच दूसरी बार बात होगी.
 

Advertisement
3:30 PM (2 वर्ष पहले)

रूसी सैनिकों को हमारा इतिहास मिटाने का ऑर्डर मिला, वे यही कर रहेः जेलेंस्की

Posted by :- Hemant Pathak

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) ने चिंता व्यक्त की है कि रूसी हमलों से पवित्र धार्मिक स्थलों को खतरा हो सकता है. साथ ही कहा कि रूसी सैनिक हमारे इतिहास को मिटाने की कोशिश कर रहे हैं. ज़ेलेंस्की ने बुधवार को कीव में होलोकॉस्ट स्मारक बाबी यार पर हुए रूसी हमले की निंदा की. उन्होंने कहा ये यह मानवता से परे है. इस तरह के मिसाइल हमले का मतलब है कि कई रूसियों के लिए हमारा कीव पूरी तरह से विदेशी है. वे हमारे इतिहास के बारे में कुछ नहीं जानते हैं. उनके पास हमारे इतिहास, हमारे देश और हम सभी को मिटाने का आदेश है. जेलेंस्की ने यह भी दावा किया कि पिछले गुरुवार को आक्रमण शुरू होने के बाद से लगभग 6,000 रूसी सैनिक मारे गए हैं

3:01 PM (2 वर्ष पहले)

रूसी सेना ने दिया अल्टीमेटम- सरेंडर करो, वरना Konotop को तबाह कर देंगे

Posted by :- Vishnu Rawal

यूक्रेन के Konotop शहर के मेयर का दावा है कि रूसी सेना ने उनको अल्टीमेटम दिया है कि सरेंडर कर दें वर्ना शहर को पूरी तरह तबाह कर दिया जाएगा.

2:59 PM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेनी लोगों ने रोका रूसी मिलिट्री का रास्ता

Posted by :- Vishnu Rawal

रूसी मिलिट्री के खिलाफ यूक्रेन के लोग खुलकर सामने आ रहे हैं. Starobilsk के Luhansk में लोगों ने रूसी काफिले का रास्ता ब्लॉक कर लिया है.

2:27 PM (2 वर्ष पहले)

पासपोर्ट की वजह से बची यूक्रेनी बच्चे की जान

Posted by :- Vishnu Rawal

यूक्रेन में पासपोर्ट की वजह से 16 साल के लड़के की जान बच गई है. ब्लास्ट के बाद बम के धातु का हिस्सा बच्चे की तरफ बढ़ा और पासपोर्ट में अटक गया. फिलहाल बच्चे की सर्जरी हो रही है. यूक्रेन पर रूसी हमले के बीच स्पेन ने कहा है कि वह यूक्रेन को आक्रामक हथियार देगा.

2:18 PM (2 वर्ष पहले)

रूस में मौजूद यूक्रेन का दूतावास बंद

Posted by :- Vishnu Rawal

रूस में स्थित यूक्रेन का दूतावास बंद हो गया है. वहां से स्टाफ चला गया है और गेट भी सील हो गए हैं. इसके साथ-साथ वहां से यूक्रेन का झंडा भी उतार दिया गया है.

Advertisement
2:12 PM (2 वर्ष पहले)

एयर स्ट्राइक के बाद तबाह हुआ Bila Tserkva

Posted by :- Vishnu Rawal

यूक्रेन के Bila Tserkva शहर से आई ये तस्वीरें देखिए. दावा है कि रूसी एयर स्ट्राइक ने इस इलाके को तबाह कर दिया है.

 

2:00 PM (2 वर्ष पहले)

फंसे भारतीय नागरिकों पर आया रूस का बयान

Posted by :- Vishnu Rawal

भारत में रूसी राजदूत डेनिस अलीपोव ने कहा है कि हम खार्किव और पूर्वी यूक्रेन के अन्य क्षेत्रों में फंसे भारतीयों के लिए भारतीय अधिकारियों के संपर्क में हैं. हमें रूस के क्षेत्र के माध्यम से वहां फंसे सभी लोगों को आपातकालीन निकासी के लिए भारत के अनुरोध प्राप्त हुए हैं.

राजदूत ने अपने संबोधन की शुरुआत भारतीय छात्र नवीन को श्रद्धांजलि देने के साथ की थी. उन्होंने भारतीय छात्रों की सुरक्षा का भरोसा दिया और कहा कि छात्र की मौत की जांच होगी. छात्र की खारकीव में हुई बमबारी में मौत हो गई थी.

1:54 PM (2 वर्ष पहले)

कीव में भारी बमबारी जारी

Posted by :- Vishnu Rawal

कीव में भारी बमबारी जारी है. आजतक के रिपोर्टर राजेश पवार जिस वक्त टीवी पर लाइव थे तब भी ब्लास्ट हुए. पहले वहां चेतावनी वाला अलर्ट बजा, फिर दो धमाके हुए.

1:04 PM (2 वर्ष पहले)

राष्ट्रपति जेलेंस्की का बड़ा दावा- छह दिन में मार गिराए रूस के 6 हजार जवान 

Posted by :- Vishnu Rawal

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि जंग के पिछले छह दिनों में यूक्रेनी सेना ने रूस के 6 हजार जवानों को मार गिराया है.

12:56 PM (2 वर्ष पहले)

कीव में रूसी काफिला तबाह करने का यूक्रेन ने किया दावा

Posted by :- Vishnu Rawal

कीव से करीब 30 किलोमीटर दूर स्थित Bucha की यह तस्वीर देखिए. मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि यहां रूसी सैनिकों को भारी नुकसान पहुंचाते हुए यूक्रेनियों ने क्षतिग्रस्त वाहनों का पहाड़ खड़ा कर दिया है.

Advertisement
12:37 PM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन का दावा - सुमी से वापस लौट रही रूसी सेना

Posted by :- Vishnu Rawal

यूक्रेन का दावा है कि सुमी इलाके से अब रूसी सेना वापस रूस लौट रही है. कहा गया है कि ऐसा दोनों पक्षों के बीच लंबी बातचीत के बाद हुआ है. बदले में दोनों ने एक दूसरे के युद्धबंदियों को छोड़ा है. Ukrinform की खबर के मुताबिक, यह जानकारी सुमी क्षेत्रीय सैन्य प्रशासन के हेड Dmytro Zhyvytskyi ने दी है.

12:12 PM (2 वर्ष पहले)

खारकीव में रूसी बमबारी में 21 लोगों की मौत

Posted by :- Vishnu Rawal

यूक्रेन के खारकीव शहर में रूसी हमले जारी है. शहर के गवर्नर का दावा है कि इन हवाई हमलों में 21 लोगों की मौत हुई है, वहीं 112 घायल हैं. इसके अलावा खारकीव में ही स्थित मिलिट्री अकेडमी पर भी रॉकेट से हमला हुआ था. वहां पिछले 9 घंटे से आग नहीं बुझ पाई है. यूक्रेन के गृह मंत्रालय के सलाहकार की तरफ से एक वीडियो भी जारी किया गया है. उनके मुताबिक, इस वीडियो में दिखाया गया है कि किस तरह वहां पुलिस विभाग की बिल्डिंग पर रूसी हमला हुआ.

11:52 AM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन का दावा- रूसी सेना ने जलाया प्रसूति गृह, पूछा- क्या यह नरसंहार नहीं?

Posted by :- Vishnu Rawal

यूक्रेन के विदेश मंत्रालय की तरफ से एक ट्वीट किया गया है. इसमें लिखा है कि रूसी सेना ने Zhytomyr में मौजूद प्रसूति गृह को तबाह कर दिया है. लिखा गया है कि अगर यह नरसंहार नहीं है तो क्या होगा? दूसरी तरफ यूक्रेनी मीडिया का दावा है कि खारकीव में अब लगातार धमाके हो रहे हैं. कुछ रॉकेट खारकीव स्थित मिलिट्री अकादमी पर भी गिरे थे. वहां पिछले 9 घंटे से आग लगी हुई है.

11:44 AM (2 वर्ष पहले)

Operation Ganga: ऑपरेशन गंगा के तहत कितनी फ्लाइट्स गईं?

Posted by :- Vishnu Rawal

ऑपरेशन गंगा के तहत भारतीयों को यूक्रेन से निकाला जा रहा है. इनमें से 9 फ्लाइट भारत लैंड कर चुकी हैं. आगे भारतीयों को निकालने के लिए कौन-कौन सी फ्लाइट कब जाएगी यहां देखिए पूरा चार्ट -

11:42 AM (2 वर्ष पहले)

स्मृति इरानी ने चार अलग-अलग भाषाओं में किया भारतीयों का स्वागत

Posted by :- Vishnu Rawal

यूक्रेन से दिल्ली लौटे भारतीय लोगों का स्मृति इरानी ने स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने चार अलग-अलग भाषाओं में छात्रों का वेलकम किया. बता दें कि ऑपरेशन गंगा के तहत भारतीयों को यूक्रेन से निकाला जा रहा है.

Advertisement
11:34 AM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेनी लोगों की बहादुरी की हो रही तारीफ

Posted by :- Vishnu Rawal

यूक्रेन में सेना और आम लोग रूसी सेना को कड़ी टक्कर देकर साहस का परिचय दे रहे हैं. एक ताजा तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें यूक्रेनी जवान ने पकड़े गए रूसी टैंक के साथ सेल्फी ली है. इससे पहले एक वीडियो भी आया था, जिसमें आम यूक्रेनी लोग रूसी टैंकों के काफिले के सामने खड़े हो गए थे.

11:23 AM (2 वर्ष पहले)

रूसी पर्यटन एजेंसी ने कहा- बैन लगाने वाले देशों के पैकेज ना बेचें टूर ऑपरेटर्स 

Posted by :- Vishnu Rawal

रूस खुदपर लगे प्रतिबंधों का बदला लेने के मूड में दिख रहा है. रूसी पर्यटन एजेंसी ने टूर ऑपरेटर्स को सलाह दी है कि वह उन देशों के टूर पैकेज ना बेचें जिन्होंने रूस पर पाबंदियां लगाई हैं.

11:11 AM (2 वर्ष पहले)

करीब 7 लाख ने छोड़ा यूक्रेन - UN

Posted by :- Vishnu Rawal

शरणार्थियों के लिए जो संयुक्त राष्ट्र उच्चायुक्त है उसके मुताबिक, अबतक यूक्रेन से 6 लाख 77 हजार लोग पड़ोसी देशों में जाकर रहने लगे हैं. यूएन को आशंका है कि रिफ्यूजियों की संख्या में आगे इजाफा हो सकता है.

10:31 AM (2 वर्ष पहले)

C-17 ग्लोबमास्टर रोमानिया के लिए रवाना

Posted by :- Vishnu Rawal

वायुसेना का C-17 ग्लोबमास्टर रोमानिया के लिए रवाना हो गया है. ग्लोबमास्टर ने गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से उड़ान भरी है. आज देर शाम तक छात्रों को लाने की उम्मीद है. हिंडन एयर बेस से उड़ान भरने वाला भारतीय वायु सेना का C-17 विमान यूक्रेन में फंसे छात्रों के लिए टेंट, कंबल और अन्य मानवीय सहायता भी साथ लेकर रवाना हुआ है.

9:51 AM (2 वर्ष पहले)

Biden Speech on Russia: यूक्रेन युद्ध कर अमेरिकी राष्ट्रपति के बड़े ऐलान, रूस पर लगाए ये प्रतिबंध

Posted by :- Vishnu Rawal

 

Advertisement
9:39 AM (2 वर्ष पहले)

पैराट्रूपर्स ने खारकीव में हॉस्पिटल को बनाया निशाना

Posted by :- Vishnu Rawal

खारकीव में आज सुबह से हवाई हमले नहीं सुनाई दिए हैं. लेकिन इस बीच वहां रूसी पैराट्रूपर्स उतरे हैं, जिन्होंने हॉस्पिटल को निशाना बनाया है. वहां गोलीबारी जारी है.

8:51 AM (2 वर्ष पहले)

रूसी सेना ने Kherson पर किया कब्जा

Posted by :- Vishnu Rawal

रूसी सेना ने Kherson पर कब्जा कर लिया है. दूसरी तरफ कीव-खारकीव में बमबारी भी तेज हो गई है.

7:27 AM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन में सैनिक भेजेगा बेलारूस

Posted by :- Vishnu Rawal

बेलारूस जंग में रूस के साथ आ सकता है. यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय का दावा है कि बेलारूस उनके खिलाफ यूक्रेन में सैनिक भेज सकता है. हालांकि, बेलारूस का इसपर अभी बयान नहीं आया है.

7:18 AM (2 वर्ष पहले)

खारकीव में घुसे रूसी सैनिक

Posted by :- Vishnu Rawal

खारकीव शहर जहां अबतक रूसी सैनिक एयरस्ट्राइक कर रहे थे, वहां रूस की लैंडिंग फोर्स उतर गई है. यहां रूसी सैनिक और यूक्रेनी लड़ाकों के बीच जंग जारी है.

7:10 AM (2 वर्ष पहले)

रूस-यूक्रेन के बीच बातचीत आज

Posted by :- Vishnu Rawal

रूस-यूक्रेन के बीच दूसरे दौर की बातचीत आज होनी है. बातचीत से पहले यूक्रेन ने सीजफायर की मांग की है. दूसरी तरफ यूक्रेन मसले पर इंटरनैशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) में 7 और 8 मार्च को सुनवाई होगी.

Advertisement
7:01 AM (2 वर्ष पहले)

बाइडेन का पहला स्टेट ऑफ द यूनियन संबोधन आज

Posted by :- Vishnu Rawal

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भारतीय समयानुसार सुबह 7:30 बजे अपना पहला स्टेट ऑफ द यूनियन संबोधन देंगे. इसमें यूक्रेन-रूस युद्ध पर बात होगी.

5:57 AM (2 वर्ष पहले)

नॉर्ड स्ट्रीम-2 परियोजना से जुड़ी कंपनी कर सकती है दिवालिया घोषित करने का आवेदन

Posted by :- Bikesh Tiwari

रूस और जर्मनी के बीच नॉर्ड स्ट्रीम-2 गैस पाइपलाइन परियोजना पर रोक के बाद इसके निर्माण से जुड़ी स्विस कंपनी दिवालिया घोषित किए जाने के लिए आवेदन करने पर विचार कर रही है.

5:49 AM (2 वर्ष पहले)

बुखारेस्ट एयरपोर्ट पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया, भारतीयों से की बात

Posted by :- Bikesh Tiwari

नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बुखारेस्ट एयरपोर्ट पहुंच गए हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एयरपोर्ट पहुंचकर भारतीय नागरिकों से बातचीत की है.

5:33 AM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन संकट को Google ने बताया त्रासदी

Posted by :- Bikesh Tiwari

गूगल ने यूक्रेन के हालात को लेकर कहा है कि रूसी आक्रमण एक त्रासदी और मानवीय आपदा है. गूगल ने यूक्रेन को लेकर गूगल मैप के कुछ फीचर बंद कर दिए हैं. गूगल की ओर से कहा गया है कि हम सहायता के लिए कुछ कदम उठा रहे हैं.

5:27 AM (2 वर्ष पहले)

NATO ने कहा- परमाणु हथियार का अलर्ट लेवल बदलने की जरूरत नहीं

Posted by :- Bikesh Tiwari

रूस और अमेरिका ने परमाणु बलों को हाईअलर्ट पर डाल दिया है. इन सबके बीच NATO ने कहा है कि परमाणु हथियार के अलर्ट लेवल में बदलाव की जरूरत नहीं है. समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक NATO महासचिव ने पोलैंड के राष्ट्रपति के साथ यूरोपीय सुरक्षा पर बातचीत के बाद कहा है कि हम हमेशा वही करेंगे जो हमारे सहयोगियों की सुरक्षा के लिए जरूरी हो. यूक्रेन NATO का सदस्य नहीं है. NATO के सदस्य देश सैन्य उपकरणों के साथ ही मानवीय और वित्तीय सहायता भी यूक्रेन को दे रहे हैं.

Advertisement
4:37 AM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन के स्टोर में लूटपाट का सीसीटीवी फुटेज, रूसी सेना पर आरोप

Posted by :- Bikesh Tiwari

एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसके यूक्रेन के एक स्टोर का होने के दावे किए जा रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि रूसी सैनिक स्टोर से खाने-पीने के सामान लूट रहे हैं. आजतक इन दावों की पुष्टि नहीं करता है.

4:10 AM (2 वर्ष पहले)

छात्रों को रेस्क्यू करने के लिए रोमानिया की उड़ान भरेगा भारतीय वायुसेना का विमान

Posted by :- Bikesh Tiwari

यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को निकालकर वापस अपने वतन लाने के अभियान में अब भारतीय वायुसेना भी शामिल हो गई है. भारतीय वायुसेना का विमान सी-17 ग्लोबमास्टर थोड़ी देर में हिंडन एयरबेस से थोड़ी देर में उड़ान भरेगा.

1:53 AM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन से लाए जाने वाले छात्रों को रिसीव करेंगे केंद्रीय मंत्री

Posted by :- Bikesh Tiwari

यूक्रेन में फंसे छात्रों को निकालने का अभियान सरकार ने तेज कर दिया है. युद्धग्रस्त देश के पड़ोसी मुल्कों से संचालित की जा रहीं इन स्पेशल फ्लाइट्स में सवार छात्रों को रिसीव करने केंद्र सरकार के मंत्री एयरपोर्ट पहुंचेंगे. डॉक्टर जितेंद्र सिंह हंगरी के बुडापेस्ट से सुबह 7.20 बजे आने वाली फ्लाइट में सवार छात्रों को रिसीव करेंगे. पोलैंड से 9 बजे आने वाली फ्लाइट में सवार छात्रों को स्मृति ईरानी, बुडापेस्ट से 9.20 बजे आ रही फ्लाइट में सवार छात्रों को वीरेंद्र कुमार खटीक और पोलैंड से 11 बजे आ रही फ्लाइट में सवार छात्रों को राजीव चंद्रशेखर रिसीव करने एयरपोर्ट पहुंचेंगे.

1:45 AM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन के पासपोर्ट ने बचाई किशोर की जान

Posted by :- Bikesh Tiwari

रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है. इस जंग के बीच यूक्रेन के एक 16 साल के किशोर की जान यूक्रेन के पासपोर्ट ने बचा ली. मारियोपोल में 16 साल के लड़के की जेब में पड़े पासपोर्ट में नुकीली चीज फंस गई जिससे उसकी जान बच गई. चिकित्सकों ने किशोर का ऑपरेशन किया है.

1:42 AM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन से छात्रों को निकालने के लिए 8 मार्च तक 46 फ्लाइट्स

Posted by :- Bikesh Tiwari

यूक्रेन में फंसे भारत के हजारों छात्रों को निकालने के लिए सरकार ने ऑपरेशन गंगा शुरू किया है. ऑपरेशन गंगा के तहत आज से 8 मार्च के बीच यूक्रेन के पड़ोसी देशों से 46 विशेष संचालित की जाएंगी.