Russia Ukraine War Updates: रूस और यूक्रेन के बीच जंग अब अपने छठे दिन में प्रवेश कर चुकी है. अब भी रूस की सेना यूक्रेन की राजधानी कीव पर बमबारी कर रही है, रूसी जवान अब कीव से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर बताए जा रहे हैं. दोनों लगातार एक दूसरे को नुकसान पहुंचाने का दावा कर रहे हैं. युद्ध को खत्म करने के लिए रूस-यूक्रेन के बीच दूसरे दौर की बातचीत जल्द होगी. रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध से जुड़े हर बड़े अपडेट यहां पढ़ें...
रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के बीच अमेरिका रूस पर और सख्ती बढ़ाने की तैयारी कर रहा है. अब अमेरिका ने तय किया है कि वह रूसी विमानों का रास्ता रोकेगा. US जल्द ही रूस के विमानों के लिए अपना एयरस्पेस बंद करने की तैयारी कर रहा है.
पोलैंड और बुल्गारिया ने यूक्रेन को युद्धक विमान देने से इनकार कर दिया. पोलिश राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा ने कहा है कि उनका देश और नाटो यूक्रेन को कोई भी युद्धक विमान नहीं भेजेंगे क्योंकि यह संघर्ष में सैन्य हस्तक्षेप होगा. हम उस संघर्ष में शामिल नहीं हो रहे हैं. नाटो इस संघर्ष का पक्षकार नहीं है.
यूक्रेन से भारत वापस आने वाले छात्रों के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर रेल टिकट की सुविधा दी गई है. छात्र यहां से अपनी ट्रेन के लिए टिकट करा सकते हैं.
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि अभी यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध जारी है. ये बहस का वक्त नहीं है. जो भारतीय विदेश से लौट रहे हैं. उनमें से 90% लोग हमारी परीक्षा भी पास नहीं करते हैं. हालांकि मैं बहस या टिप्पणी नहीं करना चाहता. उन्होंने कहा कि जो लोग यूक्रेन में हैं, मैं कामना करता हूं कि वे सकुशल लौट आएं.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमीर जेलेंस्की युद्ध के बीच फोन पर बात की. इस दौरान रूस के खिलाफ प्रतिबंधों पर चर्चा की गई. जानकारी के मुताबिक दोनों के बीच आधे घंटे तक बातचीत हुई.
यूक्रेन में रूस ने मंगलवार शाम को टीवी टावर पर हमला कर दिया. जानकारी के मुताबिक इसमें 5 लोगों की मौत हो गई. हमले के बाद टीवी का प्रसारण रुक गया है.
विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि हमारे सभी नागरिक कीव छोड़ चुके हैं. हमारे पास जानकारी यह है कि कीव में अब हमारे पास कोई नागरिक नहीं बचा है, तब से कीव से किसी ने भी हमसे संपर्क नहीं किया है. हमारी सभी पूछताछों से पता चलता है कि हमारा प्रत्येक नागरिक कीव से बाहर आ चुका है.
राजधानी कीव के फास्टिव में रूसी हमले के बाद तबाही का मंजर सामने आया है. यहां एक घर पर रूसी सैनिकों का कहर बरपा. इसमें एक दंपत्ति की मौत हो गई. महिला का शव बरामद हो चुका है जबकि पति की तलाश जारी है.
यूक्रेन की राजधानी कीव में लगातार हमले हो रहे हैं. रूसी हमले में कीव के बुचा में एक ब्रिज पर शेलिंग हुई. इसमें ब्रिज पूरी तरह से ध्वस्त हो गया. तस्वीर में आप देख सकते हैं कि हमले के बाद कैसे मलबा पड़ा हुआ है.
यूक्रेन में हालात काफी खतरनाक हो चुके हैं. क्योंकि यूक्रेन में टीवी का प्रसारण रोकने के लिए रूस ने टीवी टावर ध्वस्त कर दिया है. इससे वहां टीवी प्रसारण रुक गया है.
यूक्रेन में जंग के संकट के बीच पीएम मोदी ने यूरोपीय संघ के तीन नेताओं से बात की. लिहाजा आज पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों के साथ ही यूरोपीय संघ के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल और हंगरी के पीएम विक्टर ओबानो से बात की. इस दौरान उन्होंने वहां की मुश्किल स्थित पर विचार विमर्श किया. साथ ही इस बात पर भी चर्चा की गई कि ये संकट कितना गहरा हो सकता है.
यूक्रेन में फंसे 17 लोग देर शाम झारखंड पहुंच गए. कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक यूक्रेन में फंसे झारखंड के लोगों से लगातार संपर्क स्थापित कर उनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की जा रही है. कंट्रोल रूम में अब तक आए 134 फ़ोन कॉल्स के माध्यम से तकरीबन 181 लोगों की जानकारी मिली है. इनमें 67 महिला और 114 पुरुष हैं.
यूक्रेन और रूस के बीच छिड़ी जंग पर पूरी दुनिया की नजर है. आज युद्ध का छठवां दिन है. इसी दौरान PM मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से बात की. दोनों के बीच टेलीफोनिक बात हुई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूरोपियन काउंसिल के प्रेसिडेंट चार्ल्स मिशेल से बात की. इस दौरान चार्ल्स मिशेल ने कहा कि खारकीव में अंधाधुंध रूसी हमलों में एक भारतीय छात्र की मौत के लिए मैंने पीएम मोदी से बात की. साथ ही अपनी संवेदना जाहिर की. उन्होंने कहा कि यूरोपीय देश भारतीय नागरिकों को यूक्रेन से निकालने में पूरी मदद कर रहे हैं.
यूक्रेन-रूस युद्ध अब काफी खतरनाक दौर में आ गया है. वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमीर ज़ेलेंस्की ने मांग की है कि रूस को टेरेरिस्ट स्टेट के रूप में मान्यता दी जाए.
रूस और यूक्रेन की टेंशन के बीच उत्तर प्रदेश के छात्रों को प्रदेश सरकार की तरफ से कंट्रोल रूम बनाकर यूक्रेन से लाने में मदद की जा रही है. 1000 से ज्यादा बच्चे वहां फंसे हैं. 140 बच्चों को उनके घर तक पहुंचा दिया गया है. कंट्रोल रूम की इंचार्ज अदिति के मुताबिक चार शिफ्ट में यहां पर काम होता है. परिजनों के फोन आते हैं. सोशल मीडिया पर जो वीडियो अपलोड हो रहे हैं उनको तुरंत रिप्लाई किया जाता है.
यूक्रेन को यूरोपियन यूनियन की सदस्यता जल्द मिल सकती है. यूक्रेन ने यूरोपियन यूनियन में शामिल होने के लिए अर्जी दी थी. इस पर ईयू की संसद ने मंजूरी दे दी है. आज रात यूरोपियन यूनियन की संसद में रात 9 बजे वोटिंग होगी.
ब्रिटेन ने कहा कि रूस को सुरक्षा परिषद से निकालना भी एक बड़ा विकल्प हो सकता है. वहीं यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल ने कहा कि यूक्रेन की सदस्यता पर कोई भी निर्णय स्पष्ट रूप से किया जाना चाहिए.
यूक्रेन में गहराते संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक बार फिर से हाई लेवल मीटिंग बुलाई है. बैठक थोड़ी देर बाद शुरू होगी. बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने यूक्रेन के खारकीव में जान गंवाने वाले छात्र नवीन के पिता से भी बात की.
PM मोदी ने यूक्रेन के खारकीव में जान गंवाने वाले स्टूडेंट नवीन के पिता से बात की. इस दौरान पीएम ने दुख जताते हुए संवेदना व्यक्त की.
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने EU को वर्चुअली संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम अपनी आजादी की लड़ाई लड़ रहे हैं. उन्होंने रूसी हमले को आतंक करार दिया. साथ ही कहा कि रूस लगातार मिसाइलें दाग रहा है. रूस के हमले में 16 बच्चे मारे गए हैं. रूस क्रूज मिसाइलों को आम लोगों पर दाग रहा है.
रूस की गोलाबारी ने यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में नागरिकों को निशाना बनाया. यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि रूसी मिसाइल हमले ने खारकीव शहर के एक केंद्रीय चौक पर हमला किया. उन्होंने इससे आतंक करार दिया है. जेलेंस्की ने कहा कि रूस को कोई माफ नहीं करेगा. इस घटना को कोई नहीं भूलेगा.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि पुतिन की युद्ध मशीनरी यूक्रेन को दबाने में सफल नहीं होगी. यह साफ है पुतिन यूक्रेन में विफल होंगे. जॉनसन ने कहा कि रूस को यूक्रेन पर आक्रमण को रोक देना चाहिए. जितनी जल्दी हो सके इसे उलट दिया जाना चाहिए.
यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने की जद्दोजहद जारी है. इसी क्रम में मंगलवार को Air India की एक फ्लाइट रोमानिया के बुखारेस्ट से निकल चुकी है. जबकि एक फ्लाइट थोड़ी देर बाद यहां से निकलेगी. बता दें कि एयरपोर्ट पर भारी संख्या में लोगों को भीड़ लगी हुई है. रूसी हमले में एक छात्र की मौत के बाद भी संकट गहरा गया है. वहीं रूस की ओर से कीव छोड़ने के बाद अफरातफरी मच गई है. लोगों से अपील की जा रही है कि आज के दिन ही कीव छोड़ दें. उन्हें जो भी साधन मिले, उसका इस्तेमाल करें. क्योंकि सेफ्टी बेहद जरूरी है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि यूक्रेन में एक भारतीय छात्र नवीन के मारे जाने की दुखद खबर मिली है. उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. उन्होंने कहा कि मैं दोहराता हूं कि भारत सरकार को सुरक्षित निकासी के लिए एक रणनीतिक योजना की आवश्यकता है. साथ ही कहा कि हर मिनट कीमती है.
यूक्रेन की राजधानी पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है. क्योंकि वहां बार-बार एयर रेड साइरन बज रहे हैं. इसका मतलब है कि यहां कभी भी हमला हो सकता है. बता दें कि यूक्रेन में हालात काफी गंभीर हो गए हैं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यूक्रेन में भारतीय छात्र की मौत की खबर काफी भयावह है. पीड़ित परिवार के प्रति मेरी संवेदना है. वहां फंसे सभी भारतीयों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करें. आशा करते हैं कि वे जल्द ही घर वापस आ जाएंगे. उम्मीद है कि संघर्ष जल्द समाप्त हो जाएए.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने यूक्रेन हमले में जान गंवाने वाले छात्र के परिजनों से बात की. इस दौरान उन्होंने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि हम नवीन की बॉडी लाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं. बता दें कि नवीन CM बोम्मई के ही होम डिस्ट्रिक्ट हावेरी के रहने वाले थे.
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ट्वीट कर कहा, यह एक भयानक त्रासदी है. मैं पीड़ित परिवार और उन सभी के लिए चिंतित हूं जो अभी भी यूक्रेन में फंसे हुए हैं. हमें उन्हें घर पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए.
पढ़ें पूरी खबर: यूक्रेन में एक भारतीय छात्र की मौत, खारकीव में रूसी बमबारी में गई जान
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की मंगलवार को यूरोपियन संसद को संबोधित करेंगे. इससे पहले जेलेंस्की ने सोमवार को यूरोपियन संघ में यूक्रेन के शामिल होने को लेकर एक आवेदन पर भी हस्ताक्षर किए थे.
रूसी हमले के बीच यूक्रेन के विदेश मंत्री का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा कि भविष्य की वैश्विक सुरक्षा यूक्रेन की स्थिति से निर्धारित होगी. अगर रूसी हमले के बदले उनको कोई सजा नहीं मिली तो कोई देश सुरक्षित महसूस नहीं करेगा.
यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को लेकर एक फ्लाइट बुडापेस्ट से दिल्ली पहुंची. इस दौरान छात्र-छात्राओं से मिलने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह एयरपोर्ट पहुंचे. केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने कहा कि भारत सरकार कटिबद्ध है कि हम लोग हर भारतीय को वहां से निकालेंगे. 4 मत्रियों को बच्चों को निकालने के लिए काम सौंपा गया है. छात्र-छात्राओं की मदद के लिए हेल्प डेस्क बनाई गई है, बच्चे उस पर सहायता ले सकते हैं: ,
इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा था कि प्रधानमंत्री ने यूक्रेन में फंसे सभी भारतीय बच्चों को भारत लाने के लिए हर संभव प्रयास किया है. आप लोग वापस आ गए हैं और अब आप वहां फंसे बाकी भारतीय बच्चों से कहिए कि प्रधानमंत्री उन्हें भी जल्द ही भारत ले आएंगे.
यूक्रेन के सुमी क्षेत्र में एक कार चालक को कार समेत टैंक ने कुचल दिया. वह टैंकों को रोकने की कोशिश कर रहा था. जानकारी के मुताबिक इस मामले में 47 साल के निकोलस की मौत हो गई है.
जंग के बीच गूगल ने बड़ा फैसला लिया है. इसमें RT, Sputnik के यूट्यूब चैनल को ब्लॉक कर दिया गया है.
खारकीव के Central square में मौजूद क्षेत्रीय राज्य प्रशासन भवन को रूसी सेना ने उड़ा दिया है. अब ताजा जानकारी के मुताबिक, इस हमले में छह लोग जख्मी हुए हैं, जिसमें 1 बच्चा भी शामिल है.
रूसी हमले की वजह से यूक्रेन से पलायन तेज हो गया है. पोलैंड सरकार का दावा है कि सिर्फ पिछले 24 घंटे में ही करीब एक लाख लोग पोलैंड-यूक्रेनी बॉर्डर से निकल गए हैं.
यूक्रेन की सेना का दावा है कि उसने इस जंग में अबतक रूस को काफी नुकसान पहुंचाया है. एक मार्च को सुबह छह बजे तक के आंकड़े बताते हुए कहा गया है कि -
एयरक्राफ्ट - 29
हेलिकॉप्टर - 29
टैंक - 198
सैन्य वाहन - 846
वाहन - 305
तोप सिस्टम- 77
एयर डिफेंस का सामान - 7
नाव - 2
सैनिक (मारे और घायल) - 5710
सैनिक पकड़े - 200
रूसी सेना ने खारकीव में मौजूद सरकारी विभाग के हेडक्वॉर्टर (Central square Kharkiv) को भी मिसाइल से तबाह कर दिया है.
ब्रिटेन के रक्षा मंत्री का दावा है कि रूसी फोर्स ने कीव, खीरकीव और चेर्निहाइव में अर्टलरी (तोपों) से हमले तेज कर दिए हैं और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया जा रहा है. रूसी हवाई हमलों के बीच बम शेल्टर में छिपे बच्चे कीव एंथम गा रहे हैं.
ऑपरेशन गंगा के तहत भारतीय नागरिकों को निकालने का काम और तेजी से होगा. इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय वायु सेना को भी इस ऑपरेशन से जुड़ने के लिए कहा है. वायु सेना के हवाई जहाजों के जुड़ने से भारतीयों के लौटने की प्रक्रिया गति पकड़ेगी, और उनकी संख्या में भी वृद्धि होगी. साथ ही साथ, भारत से भेजी जा रही राहत सामग्री भी और तेजी से पहुंचेगी. भारतीय वायु सेना के कई C-17 विमान आज ऑपरेशन गंगा के तहत उड़ान शुरू कर सकते हैं.
यूक्रेन का दावा है कि Bayraktar TB2 ड्रोन की मदद से सूमी क्षेत्र में रूस के 100 टैंक और 20 सैन्य वाहन तबाह किए गए हैं. Bayraktar TB2 को तुर्की की कंपनी Baykar Defence ने बनाया है. पहले इसका इस्तेमाल तुर्की आर्मी करती थी.
यूक्रेन के खारकीव शहर पर रूसी बमबारी मंगलवार को भी जारी रही. इसके बाद वहां कैसे हालात हैं इसकी जानकारी देते हुए एक वीडियो शेयर हो रही है.
जंग के बीच यूक्रेन ने बड़ा दावा किया है. यूक्रेन का कहना है कि उसने रूस के दो फाइटर जेट मार गिराये हैं. इसमें सुखोई-35 और सुखोई-30 विमान शामिल है. कहा गया है कि वासिलकीव के पास एयर डिफेंस सिस्टम ने यह कार्रवाई की है.
सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के बीच आज कई मुद्दों पर बातचीत हुई. इसमें उनको यूक्रेन मसले की ताजा जानकारी भी दी गई है.
यूक्रेन की मदद के लिए ऑस्ट्रेलिया भी आगे आया है. इसमें यूक्रेन को मिसाइल भेजी जाएंगी. प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया यूक्रेन को 50 मिलियन डॉलर का सपोर्ट पैकेज देगा.
संयुक्त राष्ट्र यूक्रेन की मदद के लिए आगे आई है. यूक्रेन एयर फोर्स ने बताया है कि यूक्रेन को EU की तरफ से 70 फाइटर जेट दिए जाएंगे. इसमें बुलगारिया 16 MiG-29 और 14 Su-25 देगा. वहीं पोलैंड 28 MiG-29 और स्लोवाकिया 12 MiG-29 देगा.
रूस की सेना के हमले में 70 से ज्यादा यूक्रेनी सैनिक मारे गए हैं. अर्टलरी (तोप) से Okhtyrka में स्थित मिलिट्री बेस को निशाना बनाया गया था. Okhtyrka शहर खारकीव और कीव के बीच पड़ता है.
बता दें कि रूसी सेना तेजी से कीव की तरफ बढ़ रही है. यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्जे के लिए रूस की तरफ से अब बेहद बड़ा मिलिट्री काफिला भेजा गया है. रूस का 40 मील (64 किलोमीटर) लंबा काफिला कीव की तरफ बढ़ रहा है. रूसी हमले के बाद से अबतक यूक्रेन की तरफ भेजा गया यह सबसे लंबा मिलिट्री काफिला है. इससे पहले तक भेजे गए रूसी काफिलों का साइज 3 मील तक रहा था. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
यूक्रेन के अलग-अलग शहरों में एयर रेड अलर्ट जारी है. Volyn, Ternopil और Rivne Oblast में सायन बज रहे हैं. ऐसे में लोगों को पास के शेल्टर में जाकर खुद को सुरक्षित रखने की सलाह दी गई है.
World Taekwondo ने यूक्रेन पर रूसी हमलों की निंदा की है. इसके साथ-साथ उन्होंने पुतिन को दी गई मानद ब्लैक बेल्ट की उपाधि वापस लेने का फैसला किया है.
ऑपरेशन गंगा की आठवीं फ्लाइट बुडापेस्ट (हंगरी) से दिल्ली के लिए रवाना हुई है. इससे पहले आज यूक्रेन से एक फ्लाइट 182 भारतीय छात्र को लेकर छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंची है.
यूक्रेन के विदेश मंत्री Dmytro Kuleba ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि उन्होंने International Court of Justice में याचिका दायर की है. इसमें रूसी सेना के मिलिट्री एक्शन को जल्द रोकने की गुजारिश हुई है.
कनाडा यूक्रेन को एंटी टैंक हथियार सप्लाई करेगा. इसके साथ-साथ रूसी ऑयल का आयात रोकने का भी फैसला हुआ है.
रूस पर पाबंदियों का सिलसिला जारी है. अब International Ice Hockey Federation Council ने सभी रूसी और बेलारूसी टीम और क्लब्स को अगले नोटिस तक के लिए सस्पेंड कर दिया है.
UNGA के 11वें आपातकालीन सत्र में यूक्रेन पर UN में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी. एस. तिरुमूर्ति ने कहा कि विवादों का शांतिपूर्ण समाधान भारत की सतत स्थिति रही है। भारत सरकार का मानना है कि कूटनीति के रास्ते पर लौटने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है.
भारत यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों की तत्काल निकासी के प्रयास करने के लिए जो कुछ भी कर सकता है वह कर रहा है. इस महत्वपूर्ण मानवीय आवश्यकता को तुरंत संबोधित किया जाना चाहिए.
मैं यूक्रेन के सभी पड़ोसी देशों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने हमारे नागरिकों के लिए अपनी सीमाएं खोली और कर्मियों को सुविधाएं दी। हम अपने पड़ोसी और विकासशील देशों के फंसे लोगों की मदद के लिए तैयार हैं.
जंग के बीच अमेरिका ने बड़ा फैसला लिया है. इसमें अमेरिका ने 12 रूसी UN डिप्लोमेट को निकाल दिया है. इनको निकालने के पीछे सुरक्षा कारणों को वजह बताया गया है.
UNHRC काउंसिल ने यूक्रेन मसले पर तत्काल मीटिंग बुलाने का प्रस्ताव दिया था. इसमें भारत ने तटस्थ रहने का फैसला किया. मीटिंग के पक्ष में 29 ने वोट किया. वहीं 5 खिलाफ और 13 सदस्य तटस्थ रहे.
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अपील की है कि रूस के लिए दुनिया के सभी पोर्ट और एयरपोर्ट बंद कर दिए जाएं. अपने ताजा संदेश में जेलेंस्की ने कहा है कि बातचीत के बाद रूस की ओर से हमले और भी तेज कर दिए गए हैं.
संयुक्त राष्ट्र में चीन ने कहा है कि नए शीत युद्ध से कुछ हासिल नहीं हो सकता.
यूक्रेन की टेनिस स्टार एलिना स्वितोलिना ने रूस और बेलारूस की खिलाड़ियों के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया है. स्वितोलिना ने साफ कहा है कि वो रूस और बेलारूस की खिलाड़ियों के खिलाफ मुकाबले के लिए कोर्ट पर नहीं उतरेंगी.
ब्रिटिश कंपनी बीपी की ओर से रूसी ऊर्जा कंपनी से अपना निवेश वापस लेने का ऐलान किए जाने के एक दिन बाद ही अब Shell ने भी इसी तरह का ऐलान कर दिया है.
यूक्रेन के हालात को लेकर संयुक्त राष्ट्र भी एक्टिव मोड में है. संयुक्त राष्ट्र की जनरल असेंबली की इमरजेंसी बैठक के बाद अब संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने भी यूक्रेन के हालात को लेकर फिर से बैठक बुलाई है. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की ओर से ये जानकारी दी गई है कि यूक्रेन के प्रतिनिधि की ओर से 28 फरवरी को संयुक्त राष्ट्र को दिए गए पत्र के एजेंडे पर ये बैठक होगी. मानवता को लेकर बने हालात पर चर्चा होगी. ये बैठक 3 बजे शाम को आहूत की गई है.
(इनपुट- गीता मोहन)
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दो दिन पहले सेना को कीव पर हमले तेज करने के आदेश दिए थे. एक रात की शांति के बाद रूसी सेना ने कीव और खारकीव में भारी बमबारी की है. कीव में कई धमाके सुने गए हैं.