Advertisement

Russia Ukraine war: यूक्रेन से युद्ध के बीच धमाकों से दहला रूस, बेलगोरोड में हुए दो बड़े ब्लास्ट

यूक्रेन से युद्ध के बीच रूस में दो बड़े धमाकों की खबर सामने आई है. रूसी मीडिया के मुताबिक, रूस के बेलगोरोड में ये दो धमाके हुए. बेलगोरोड के गवर्नर ने इन धमाकों की पुष्टि की है.

रूस और यूक्रेन के बीच करीब दो महीने से युद्ध जारी है. (फाइल फोटो- पीटीआई) रूस और यूक्रेन के बीच करीब दो महीने से युद्ध जारी है. (फाइल फोटो- पीटीआई)
aajtak.in
  • मॉस्को,
  • 02 मई 2022,
  • अपडेटेड 7:04 AM IST
  • यूक्रेन की सीमा से लगा हुआ है बेलगोरोड
  • रूस ने यूक्रेन पर पहले भी लगाए बेलगोरोड में हमले के आरोप

यूक्रेन से युद्ध के बीच रूस में दो बड़े धमाकों की खबर सामने आई है. रूसी मीडिया के मुताबिक, रूस के बेलगोरोड में ये दो धमाके हुए. बेलगोरोड के गवर्नर ने इन धमाकों की पुष्टि की है. 

दरअसल, बेलगोरोड यूक्रेन की सीमा से लगा हुआ रूसी शहर है. यह खारकीव से मात्र 40 किमी दूर है. यूक्रेन से युद्ध के दौरान किसी भी स्थिति से निपटने के लिए रूस ने बेलगोरोड में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे. हालांकि, इन सबके बीच बेलगोरोड में धमाकों की खबर सामने आई है. हालांकि, इन धमाकों का यूक्रेन युद्ध से संबंध है या नहीं इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है. 

Advertisement

रूस ने किया था बेलगोरोड में हमले का दावा

इससे पहले रूस ने दावा किया था कि यूक्रेन के दो हेलिकॉप्टरों ने बेलगोरोड में घुसकर रिहायशी इमारतों पर हमला किया. इससे पहले रूस ने यूक्रेन पर बेलगोरोड में ही रेल ब्रिज पर हमले का आरोप लगाया था. हालांकि, यूक्रेन ने इस दावों को खारिज कर दिया था. 
 

यूक्रेन ने रूसी युद्धपोत को भी बनाया था निशाना

यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध लगातार जारी है. रूस यूक्रेन पर लगातार बमबारी कर रहा है. हालांकि, यूक्रेन ने भी कुछ हद तक रूसी ठिकानों को निशाना बनाया है. हाल ही में यूक्रेन के हमले में ब्लैक सी में तैनात रूसी मिसाइल क्रूजर 'Moskva' तबाह हो गया था. स्लावा क्लास मिसाइल क्रूजर 1979 में लॉन्च किया गया था. इसमें 16 एंटी शिप मिसाइल और कई एयर डिफेंस मिसाइल, टॉरपीडोज और गन तैनात थे. रूस यूक्रेन से युद्ध में इस युद्धपोत का इस्तेमाल भी कर रहा था. यूक्रेन ने दावा किया था कि ओडेसा में छिपी उनकी नेप्च्यून एंटी-शिप मिसाइलों की एक बैटरी ने Moskva को दो बार हिट किया था. इससे यह युद्धपोत पूरी तरह से तबाह हो गया था. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement