Advertisement

Russia-Ukraine war: यूक्रेन के राष्ट्रपति Volodymyr Zelenskyy ने इजराइल से मांगी मदद, कहा- आप कराएं मध्यस्थता

इजराइल में रूस के एंबेसी में मौजूद एंबेसडर ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि इस मामले पर बातचीत करने के लिए वे अधिकृत नहीं है.

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की. -फाइल फोटो यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की. -फाइल फोटो
aajtak.in
  • येरूसलम,
  • 26 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:07 PM IST
  • बेनेट और जेलेंस्की के बीच 5वीं बार हुई बातचीत
  • इजराइल में रूसी दूतावास ने टिप्पणी से इनकार किया

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने शुक्रवार को इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट से रूस के साथ संघर्ष में मध्यस्थता करने की मांग की. इजराइल में यूक्रेन के एंबेसडर ने कहा कि कीव की ओर से अब तक किए गए अनुरोधों में से ये सबसे नया है. उन्होंने कहा कि अब तक जिससे भी मदद मांगी गई है, उसका कोई मतलब नहीं निकला है.

Advertisement

राजदूत येवगेन कोर्नियचुक ने न्यूज एजेंसी रायटर को बताया, "हम कम से कम पिछले एक साल से इजरायल के लिए संभावित मध्यस्थ भूमिका के बारे में बात कर रहे हैं." "हमारे नेतृत्व का मानना ​​​​है कि इजराइल एकमात्र लोकतांत्रिक राज्य है जिसके दोनों देशों के साथ अच्छे संबंध हैं."

वहीं, इजराइल के प्रधानमंत्री बेनेट के प्रवक्ता ने कोई टिप्पणी नहीं दी है. बता दें कि जेलेंस्की के साथ बातचीत के बारे में इजराइली पीएमओ ने पहले भी एक बयान दिया था लेकिन उसमें मध्यस्थता का जिक्र नहीं था. 

बेनेट और जेलेंस्की के बीच 5वीं बार हुई बातचीत

इजराइली पीएमओ की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि बेनेट ने यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध के जल्द अंत की आशा जताई है और कहा है कि वो इन कठिन दिनों में यूक्रेन के लोगों के साथ खड़ा है. बयान में यह भी कहा गया कि प्रधानमंत्री बेनेट ने कीव को मानवीय सहायता देने की पेशकश की है. 

Advertisement

उधर, यूक्रेन के एंबेसडर कोर्नियचुक ने कहा कि बेनेट और जेलेंस्की के बीच शुक्रवार की फोन पर 5वीं बार बातचीत हुई थी, तब जेलेंस्की ने बेनेट से  इजराइली मध्यस्थता के लिए कहा था. उन्होंने इसके पहले पहले पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और इजराइली राष्ट्रपति इसहाक हर्ज़ोग से भी बातचीत की थी. 

इजराइल खुले तौर पर रूस की आलोचना करने से बच रहा है. हालांकि उसने यूक्रेन में शांतिपूर्ण समाधान का आह्वान करते हुए यूक्रेन में फंसे यहूदी समुदाय के सदस्यों को शरण देने की पेशकश की है.

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement