Advertisement

Russia Ukraine War: राजधानी कीव की तरफ बढ़ रही रूसी सेना, यूक्रेन के राष्ट्रपति की पत्नी ने लिखा इमोशनल पोस्ट

यूक्रेन की फर्स्ट लेडी ओलेना जेलेंस्का ने इंस्टाग्राम पर बंकर में पैदा हए बच्चे की फोटो शेयर की है. उन्होंने लिखा, इस बच्चे का जन्म कीव में एक बम शेल्टर में हुआ था. उसका जन्म शांतिपूर्ण आसमान के नीचे पूरी तरह से अलग परिस्थितियों में होना चाहिए था. यह वही है जो बच्चों को देखना चाहिए.

यूक्रेन की फर्स्ट लेडी ओलेना जेलेंस्का राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के साथ यूक्रेन की फर्स्ट लेडी ओलेना जेलेंस्का राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के साथ
aajtak.in
  • कीव,
  • 28 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:44 PM IST
  • यूक्रेन की फर्स्ट लेडी ओलेना जेलेंस्का ने इंस्टाग्राम पर किया पोस्ट
  • ओलेना ने शेल्टर में जन्मे बच्चे की फोटो की शेयर

रूसी हमलों के बावजूद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने अपने परिवार के साथ राजधानी कीव में रहने का फैसला किया है. जेलेंस्की ने शुक्रवार को वीडियो जारी कर कहा था कि वे रूस के टारगेट नंबर 1 हैं. जबकि उनका परिवार टारगेट नंबर दो. 

उन्होंने यूक्रेन के लोगों से कहा था कि रूस उन्हें खत्म करके यूक्रेन को राजनीतिक रूप से नष्ट करना चाहता है. जेलेंस्की ने कहा, वे कीव में रहेंगे. उनका परिवार भी यूक्रेन में ही है. 

Advertisement

यूक्रेन के राष्ट्रपति की रूसी सेना के खिलाफ खड़े रहने को लेकर काफी तारीफ भी हो रही है. इतना ही नहीं अमेरिका, ब्रिटेन समेत दुनिया के तमाम देश उनकी मदद के लिए आगे भी आए हैं. लेकिन संकट के इस समय में यूक्रेन के लोगों को सांत्वना देने की कोशिश करने वाले वे अकेले नहीं हैं. 

रविवार को यूक्रेन की फर्स्ट लेडी ओलेना जेलेंस्का ने इंस्टाग्राम पर बंकर में पैदा हए बच्चे की फोटो शेयर की है. उन्होंने लिखा, इस बच्चे का जन्म कीव में एक बम शेल्टर में हुआ था. उसका जन्म शांतिपूर्ण आसमान के नीचे पूरी तरह से अलग परिस्थितियों में होना चाहिए था. यह वही है जो बच्चों को देखना चाहिए. लेकिन खास बात यह है कि, युद्ध के बावजूद, हमारी सड़कों पर डॉक्टर और देखभाल करने वाले लोग थे. इसकी (बच्चे की) रक्षा की जाएगी. क्योंकि मेरे वतन के लोग, आप अविश्वसनीय हैं. 

Advertisement

 

ओलेना जेलेंस्का ने आगे कहा कि यूक्रेनी नागरिकों ने सिर्फ दो दिन में रूस का सामना करने के लिए सशस्त्र प्रतिरोध का निर्माण किया. इतना ही नहीं, आपने ने अपना भी काम किया और एक-दूसरे की मदद करने के लिए भी समय निकाला. 

जेलेंस्का ने कहा कि यूक्रेन के नागरिकों ने अपने पड़ोसियों की मदद की, उन्हें आश्रय दिया, जिन्हें इसकी जरूरत थी, सैनिकों और पीड़ितों के लिए ब्लड डोनेट किया और दुश्मन के वाहनों की आवाजाही की भी सूचना दी. ओलेना जेलेंस्की ने आगे लिखा, शेल्टर में पैदा हुआ ये बच्चा एक शांतिपूर्ण देश में रहेगा, जिसने अपनी रक्षा की. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement