Advertisement

Russia-Ukraine War: संयुक्त राष्ट्र के महासचिव गुटेरेस जाएंगे रूस, राष्ट्रपति पुतिन से करेंगे मुलाकात

संयुक्त राष्ट्र महासचिव गुटेरेस अगले मंगलवार को रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मिलेंगे और यूक्रेन में संघर्ष रोकने के लिए दबाव बनाने पर जोर देंगे.

रूस के राष्ट्रपति पुतिन. -फाइल फोटो रूस के राष्ट्रपति पुतिन. -फाइल फोटो
aajtak.in
  • मास्को,
  • 23 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:03 AM IST
  • खार्किव के बाहरी इलाकों में आवासीय परिसरों पर भारी बमबारी
  • यूक्रेन में विशेष सैन्य अभियान का दूसरा चरण शुरू: रूस

यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के ठीक दो महीने बाद संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस अगले सप्ताह 26 अप्रैल को मास्को का दौरा करेंगे. इस दौरान वे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और रूस के विदेश मंत्री लावरोव से मुलाकात करेंगे. यूक्रेन में शांति स्थापित करने और इसके लिए उठाए जा सकने वाले कदमों पर चर्चा के लिए इस सप्ताह की शुरुआत में गुटेरेस ने पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात की बात कही थी. 

Advertisement

रूसी राष्ट्रपति के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि व्लादिमीर पुतिन 26 अप्रैल को मास्को में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से मुलाकात करेंगे. इससे पहले, गुटेरेस ने रूस और यूक्रेन के राष्ट्रपतियों को पत्र भेजकर उनसे मॉस्को और कीव में तत्काल मिलने के लिए कहा था.

उधर, रूस-यूक्रेन युद्ध के दो महीने पूरे होने के बाद रूसी राष्ट्रपति पुतिन का कहना है कि कीव ने मारियुपोल में अपने सैनिकों को आत्मसमर्पण करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को यूरोपीय संघ के प्रमुख चार्ल्स मिशेल से बात करते हुए रूसी सैनिकों से घिरे मारियुपोल में यूक्रेनी सैनिकों को आत्मसमर्पण की अनुमति नहीं देने का आरोप कीव पर लगाया. 

ब्रिटेन अपना दूतावास फिर से खोलेगा: बोरिस जॉनसन

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का कहना है कि यूके अगले सप्ताह यूक्रेन के कीव में अपने दूतावास को फिर से खोलेगा. जॉनसन ने भारत के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन दिल्ली में ये ऐलान किया. 

Advertisement

वहीं, अमेरिका का कहना है कि वो फिलहाल कीव में दूतावास को दोबारा खोलने के लिए तैयार नहीं है. सीएनएन ने स्रोतों का हवाला देते हुए बताया कि जब तक मिसाइल हमलों का खतरा है तब तक अमेरिका कीव में अपने दूतावास को नहीं खोलेगा. बता दें कि 15 देशों ने अपने दूतावास को कीव में दोबारा से खोल दिया है.

अमेरिका ने यूक्रेन को 50 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त सहायता देने का भी फैसला किया है. ट्रेजरी सचिव जेनेट येलेन ने कहा कि सहायता राशि सीधे यूक्रेन के राज्य के बजट में जाएगा ताकि सामाजिक भुगतान, पेंशन और वेतन प्रदान करके अर्थव्यवस्था को स्थिर करने में मदद मिल सके.

खार्किव के बाहरी इलाकों में आवासीय परिसरों पर भारी बमबारी

शुक्रवार को रूसी सैनिकों की ओर से खार्किव के बाहरी इलाकों में आवासीय परिसरों पर जमकर बमबारी की गई. इस दौरान यूक्रेनी सेना भी रूसी सैनिकों के हमले का जवाब देती रही. उधर, मारियुपोल के निवासी जान बचाने के लिए तरस रहे हैं क्योंकि रूस-यूक्रेन के बीच लगातार युद्ध जारी है. रूसी सैनिकों से घिरे मारियुपोल में फंसे नागरिकों का कहना है कि जल्द से जल्द युद्ध विराम की घोषणा की जाए ताकि उनकी जान बच सके. वहीं, डोनेट्स्क में भी स्थानीय लोग भी शांति की उम्मीद कर रहे हैं. यूक्रेन के ओडेसा शहर के कई निवासियों ने अपने घरों को छोड़ दिया है. ये सभी रूसी सेना के शहर में उतरने के डर के वापस जाने से हिचकिचा रहे हैं. 

Advertisement

यूक्रेन में विशेष सैन्य अभियान का दूसरा चरण शुरू: रूस

वहीं, रूस का कहना है कि उसने यूक्रेन में अपने विशेष सैन्य अभियान का दूसरा चरण शुरू कर दिया है. रूस की ओर से दावा किया गया है कि उसने अज़ोवस्टल प्लांट के अलावा पूरे मारियुपोल पर कब्जा कर लिया है. 

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement