Advertisement

Russia-Ukraine war: यूक्रेन बॉर्डर से महज 100 KM दूर पोलैंड पहुंचे बाइडेन, अब रूस पर क्या एक्शन लेगा अमेरिका?

रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन शुक्रवार को पोलैंड के रेजजो पहुंचे. रेजजो यूक्रेन के बॉर्डर के पास का इलाका है. बाइडेन ब्रसेल्स से पोलैंड के लिए रवाना हुए थे. रेजजो यूक्रेन की सीमा से करीब एक घंटे की दूरी पर स्थित है. 

पोलैंड में 82वें एयरबोर्न डिवीजन के सदस्यों से मुलाकात के दौरान सेल्फी लेते बाइडेन. पोलैंड में 82वें एयरबोर्न डिवीजन के सदस्यों से मुलाकात के दौरान सेल्फी लेते बाइडेन.
aajtak.in
  • पोलैंड,
  • 25 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:53 PM IST
  • यूक्रेन की सीमा से 100 किलोमीटर दूर है रेजजो
  • जो बाइडेन ब्रसेल्स से पोलैंड के लिए रवाना हुए थे

रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन शुक्रवार को पोलैंड के रेजजो पहुंचे. रेजजो यूक्रेन के बॉर्डर के पास का इलाका है. बाइडेन ब्रसेल्स से पोलैंड के लिए रवाना हुए थे. रेजजो यूक्रेन की सीमा से करीब एक घंटे की दूरी पर स्थित है. पोलैंड के दक्षिण-पूर्व में स्थित रेजजो शहर यूक्रेन के बॉर्डर से करीब 100 किलोमीटर यानी 62 मील दूर है. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि रेजजो में जो बाइडेन को यूक्रेन से बाहर आने वाले शरणार्थियों और देश के अंदर पीड़ित लोगों के लिए चलाए जा रहे ह्यूमन कॉरिडोर के बारे में जानकारी दी जाएगी. बाइडेन 82वें एयरबोर्न डिवीजन के अमेरिकी सेवा सदस्यों से भी मिलेंगे, जो पोलिश सैनिकों के साथ यूक्रेन के पीड़ितों की मदद करते हैं. 

जानकारी के मुताबिक, जो बाइडेन शनिवार को वरसॉ के लिए उड़ान भरेंगे, जहां से वे वाशंगटन जाएंगे. इससे पहले जो बाइडेन पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेजेज डूडा के साथ बातचीत करेंगे और पोलिश लोगों को संबोधित भी करेंगे. 

इससे पहले ब्रसेल्स में बाइडेन ने गुरुवार को यूक्रेन युद्ध के मसले पर NATO, G-7 और EU की एक के बाद एक बैठकें हुईं. अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने इन बैठकों के बाद रूस को सीधा और सख्त पैगाम दिया. बाइडेन ने रूस को कड़ी चेतावनी दी है कि अगर उसने रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल किया तो सख्त जवाबी कार्रवाई की जाएगी. NATO और EU की बैठकों में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेन्स्की भी शामिल हुए. जेलेन्स्की ने पश्चिमी देशों से साफ कहा कि अगर यूरोप को बचाना है तो सभी देश यूक्रेन की मदद करें.

Advertisement

बता दें कि यूक्रेन और रूस के बीच जारी जंग दूसरे महीने में प्रवेश कर चुकी है. यूक्रेन पर लगातार हो रहे रूसी हमलों को लेकर कई देशों के नेताओं के बीच बैठकों का दौर भी जारी है. 

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement