Advertisement

Russia-Ukraine war: रूस के खिलाफ यूक्रेन की जंग में जेलेंस्की को बड़ी मदद, अमेरिका और देगा ₹15 अरब

रूस और यूक्रेन की जंग के बीच अमेरिका खुलकर यूक्रेन के समर्थन में आ गया है. अमेरिका ने यूक्रेन की मदद के लिए उसे 200 मिलियन अमेरिकी डॉलर अतिरिक्त देने की घोषणा की है.

अमेरिका का राष्ट्रपति जो बाइडेन. -फाइल फोटो अमेरिका का राष्ट्रपति जो बाइडेन. -फाइल फोटो
aajtak.in
  • वाशिंगटन,
  • 13 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 6:52 AM IST
  • जेलेंस्की ने येरुशलम में पुतिन से बातचीत का प्रस्ताव रखा
  • इजराइल के प्रधानमंत्री बेनेट से मध्यस्थता की अपील

Russia-Ukraine war: रूस की ओर से यूक्रेन पर हमले के बाद अमेरिका ने एक बार फिर यूक्रेन की आर्थिक मदद की बात कही है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शनिवार को कहा कि यूक्रेन को 200 मिलियन अमरीकी डालर (लगभग 15 अरब 35 करोड़ रुपये) तक की अतिरिक्त सहायता प्रदान की जाएगी. इसके लिए वे विदेश विभाग को अधिकृत कर रहे हैं.

बाइडेन ने कहा कि अतिरिक्त मदद हथियारों के साथ-साथ सैन्य सेवाओं, शिक्षा और प्रशिक्षण को कवर करेगा क्योंकि यूक्रेनियन रूसी आक्रमण को पीछे हटाना चाहते हैं. अमेरिकी सरकार की ओर से यूक्रेन को ये मदद उसके समर्थन का हिस्सा है. जब फरवरी के अंत में रूस ने यूक्रेन पर हमला किया तो राज्य के सचिव एंटनी ब्लिंकन ने उल्लेख किया कि यूक्रेन को 1 बिलियन अमरीकी डालर की सहायता प्रदान की गई थी.

Advertisement

बता दें कि 18 दिन से चल रहे युद्ध के बीच इस सप्ताह अतिरिक्त सहायता में 13.6 बिलियन अमरीकी डालर की मंजूरी दी है. इसमें पूर्वी यूरोप में सैनिकों और हथियारों को भेजने की लागत के लिए 6.5 बिलियन अमरीकी डालर और शरणार्थियों और आर्थिक सहायता के लिए 6.8 बिलियन अमरीकी डालर शामिल हैं. 

जेलेंस्की ने कहा- कीव पर रूस तभी कब्जा कर सकता है, जब वो हम सभी को मार डाले

उधर, एक संवाददाता सम्मेलन में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि रूसी यूक्रेन की राजधानी कीव पर तभी कब्जा कर सकते हैं, जब वे हम सभी को मार डाले. वे कीव पर कब्जा तभी कर सकते हैं जब वे बमबारी कर पूरे क्षेत्र की ऐतिहासिक स्मृति को मिटा दें.  उन्होंने कहा कि अगर रूस का यही लक्ष्य है तो उन्हें आने दें. उन्होंने कहा कि अगर रूस 1 लाख सैनिकों को लाते हैं तब भी यूक्रेन पर कब्जा नहीं कर पाएंगे. 

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement