Advertisement

Russia Ukraine War: बेलारूस में परमाणु हथियार तैनात कर सकता है रूस, अमेरिका ने दूतावास बंद किया

बेलारूस के मिंस्क में अमेरिका ने अपना दूतावास बंद कर दिया है. इसके अलावा रूस की राजधानी मॉस्को से अमेरिकी परिवारों को लौटने की सलाह दी गई है.

अमेरिका ने अपने नागरिकों को मॉस्को से लौटने की सलाह दी. अमेरिका ने अपने नागरिकों को मॉस्को से लौटने की सलाह दी.
aajtak.in
  • कीव,
  • 28 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:51 PM IST
  • यूरोपियन यूनियन ने भी बेलारूस को लेकर अलर्ट जारी किया
  • अमेरिका ने मॉस्को से अपने नागरिकों को लौटने की सलाह दी

यूक्रेन और रूस में जारी जंग के बीच अमेरिका ने बेलारूस में अपना दूतावास बंद कर दिया है. दरअसल, माना जा रहा है कि रूस बेलारूस में परमाणु हथियार तैनात कर सकता है. उधर, यूरोपियन यूनियन ने भी बेलारूस को लेकर अलर्ट जारी किया है. 

यूरोपियन यूनियन ने बेलारूस के गैर परमाणु दर्जा हटाने को लेकर अलर्ट जारी किया है. EU ने कहा है कि बेलारूस का गैर परमाणु दर्जा हटना खतरनाक है. 

Advertisement

अमेरिका की बेलारूस पर बड़ी कार्रवाई

बेलारूस के मिंस्क में अमेरिका ने अपना दूतावास बंद कर दिया है. इसके अलावा अमेरिका की ओर से रूस की राजधानी मॉस्को से नॉन इमरजेंसी स्टाफ और परिवारों को मॉस्को से लौटने की सलाह दी गई है. 

हाई अलर्ट पर रूस के परमाणु बल

रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन ने रविवार को ही देश के परमाणु प्रतिरोध बलों को हाई अलर्ट पर रखने का आदेश दिया था. रूसी मीडिया ने सोमवार को दावा किया है कि देश ने यूक्रेन पर हमला करने के लिए परमाणु युद्धाभ्यास शुरू कर दिया है. इसको लेकर रूसी रक्षा मंत्री जनरल सर्गेई शोइगु ने अपने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को जानकारी भी दी है. रूसी रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि रूस की उत्तरी (नॉर्दन) और प्रशांत (पेसिफिक) बेड़े की सामरिक मिसाइल कमांड को भी अलर्ट पर रखा गया है. 

Advertisement

बेलारूस में रूस और यूक्रेन के बीच बातचीत भी जारी
रूस और यूक्रेन के बीच बेलारूस में बातचीत जारी है. बातचीत में यूक्रेन ने मांग रखी है कि रूस क्रीमिया और डोनबास समेत पूरे देश से अपनी सेना वापस ले. इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा था कि रूस के साथ बातचीत का उनका मुख्य लक्ष्य तत्काल युद्धविराम और रूसी सैनिकों की वापसी है.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement