Advertisement

Russia से युद्ध में Ukraine को मिलेगी और ताकत, कनाडा ने किया मदद का ऐलान

रूस संग जारी युद्ध के बीच यूक्रेन को अब कनाडा से भी बड़ी मदद मिलने जा रही है. कनाडा के पीएम ने ऐलान किया है कि उनकी तरफ से यूक्रेन को अत्याधुनिक हथियार सप्लाई किए जाएंगे.

कनाडा पीएम जस्टिन ट्रूडो कनाडा पीएम जस्टिन ट्रूडो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST
  • बातचीत की टेबल पर तेवर पड़े नरम
  • रूस बोला- नहीं हटाना चाहते यूक्रेन सरकार
  • यूक्रेन का जवाब- नेटो पर ज्यादा जोर नहीं

Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के युद्ध को 14 दिन हो चुके हैं. बातचीत का दौर तो शुरू हो गया है लेकिन दोनों तरफ से सैन्य कार्रवाई भी जारी है. इस समय यूक्रेन को कई देशों द्वारा सहायता दी जा रही है. कोई प्रतिबंध लगा रहा है तो कोई हथियार सप्लाई करता दिख रहा है. अब कनाडा ने भी यूक्रेन को बड़ी मदद का ऐलान कर दिया है.

Advertisement

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने यूक्रेन राष्ट्रपति जेलेंस्की से फोन पर बात की है. उन्होंने कहा है कि कनाडा की तरफ से यूक्रेन को एक बार फिर अत्याधुनिक हथियार दिए जाएंगे. इसके अलावा ट्रूडो ने जेलेंस्की को अपने देश में संबोधन देने के लिए भी न्योता दिया है. कहा गया है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति कनाडा के सदन में अपनी स्पीच दें. इससे पहले ब्रिटेन के सदन में भी जेलेंस्की ने अपना भाषण दिया था. तब उन्हें वहां मौजूद सभी सांसदों से स्टैंडिंग ओवेशन मिला था. 

उस भाषण में जेलेंस्की ने कहा था कि यूक्रेन ने ये युद्ध शुरू नहीं किया था, लेकिन अब वो हार नहीं मानने वाला है. उनके मुताबिक वे अंतिम सांस तक अब ये युद्ध लड़ने वाले हैं. उन्होंने संबोधन के दौरान ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन की भी दिल खोलकर तारीफ की थी. कहा गया था कि उनकी तरफ से रूस पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए. जेलेंस्की ने अपील की कि बोरिस रूस को एक आतंकी देश भी घोषित करवाएं और प्रतिबंधों को और कड़ा करने का काम करें.

Advertisement

वैसे प्रतिबंध तो अमेरिका ने भी कड़े लगा दिए हैं. बीते दिन राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने एक भाषण में कहा था कि वे अब रूसी तेल और कोयले का आयात नहीं करने वाले हैं. ब्रिटेन ने भी ऐलान किया था कि साल के अंत तक वो रूसी तेल के आयात को रोक देगा. ऐसे में राष्ट्रपति पुतिन को आइसोलेट करने की पूरी तैयारी की गई है. 

युद्ध की बात करें तो अब दोनों रूस और यूक्रेन बातचीत की टेबल पर आ गए हैं. एक तरफ रूस ने कहा है कि वो यूक्रेन की सरकार को नहीं हटाना चाहता है तो वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति भी कह गए हैं कि वे नेटो ज्वाइन करने पर ज्यादा जोर नहीं देने वाले हैं. ऐसे में बातचीत कुछ मुद्दों पर सफल होती दिख रही है, अब स्थाई समाधान कब तक निकलता है, इसके लिए कुछ दिन और इंतजार करना होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement