Advertisement

Russia-Ukraine War: जेलेंस्की की शर्तों पर भड़के पुतिन, बोले- हम उन्हें बर्बाद कर देंगे

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की तरफ से यूक्रेन को खुली धमकी दी गई है. साफ कर दिया गया है कि वे उन्हें बर्बाद कर देंगे. ये तीखी प्रतिक्रिया तब देखने को मिली है जब यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बातचीत का प्रस्ताव रखा है.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 8:22 AM IST
  • युद्ध के 33 दिन पूरे, बातचीत नहीं हुई सफल
  • जेलेंस्की बातचीत को तैयार, झुकने के लिए नहीं

रूस और यूक्रेन के बीच जारी भीषण युद्ध को 33 दिन हो गए हैं. बातचीत का दौर कई मौकों पर शुरू हुआ है, मध्यस्थता भी होती दिख गई है, लेकिन जमीन पर स्थिति ज्यादा नहीं बदली. इसी वजह से दोनों में से कोई भी देश झुकने को तैयार नहीं है. हथियारों के साथ-साथ जुबानी जंग भी चरम पर है.

अब Times पत्रिका की तरफ से दावा किया गया है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को खुली धमकी दी है. दरअसल जब रूस में अधिकारियों ने पुतिन को युद्ध खत्म करने के लिए जेलेंस्की की शर्तें बताईं, इस पर रूसी राष्ट्रपति ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उनकी तरफ से सिर्फ इतना कहा गया कि वे 'उन्हें बर्बाद कर देंगे'. अब पुतिन का ये बयान तब आया है जब एक बार फिर यूक्रेन के राष्ट्रपति ने अपने तेवर नरम किए हैं. वे लगातार कह रहे हैं कि बातचीत के लिए तैयार हैं.

Advertisement

अभी के लिए जमीन पर स्थिति काफी तनावपूर्ण बनी हुई है. रूस के हमले और तेज हो गए हैं और मारियूपोल को यूक्रेन के संपर्क से पूरी तरह काट दिया गया है. कुछ दिन पहले ही जेलेंस्की कह चुके हैं कि मारियूपोल पर वापस कब्जा करना मुमकिन नहीं है. ऐसे में रूस की कार्रवाई ने यूक्रेन को भी काफी कमजोर कर दिया है. लेकिन इस भीषण युद्ध में अभी तक यूक्रेन का सबसे बड़ा किला 'कीव' बचा हुआ है. रूसी सेना ने कीव को चारों तरफ से घेर जरूर लिया है, लेकिन अभी तक उस पर कब्जा नहीं हो पाया है.

ये भी एक कारण है कि अब रूस की तरफ से हमलों को और ज्यादा तेज किया गया है. अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए सैन्य कार्रवाई में तेजी लाई जा रही है. अब रूस जरूर आक्रमक नजर आ रहा है, लेकिन यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की भी जंग का मैदान छोड़ने को तैयार नहीं हैं. उनकी तरफ से बातचीत का प्रस्ताव हर बार रखा जा रहा है, लेकिन वे ये भी कह रहे हैं कि अपनी एक इंच जमीन भी किसी को नहीं देने वाले हैं. जेलेंस्की के इसी रुख ने पुतिन को नाराज कर रखा है और अब उसी नाराजगी ने यूक्रेन के लिए रूस की तरफ से ये खुली धमकी दिलवा दी है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement