Advertisement

Ukraine-Russia crisis: जगह आपकी...आइए साथ मिलकर मीटिंग करते हैं, यूक्रेन राष्ट्रपति का पुतिन को प्रस्ताव

रूस और यूक्रेन के बीच तनातनी की स्थिति बनी हुई है. अब इस स्थिति में सुधार लाने के लिए यूक्रेन के राष्ट्रपति ने बातचीत का प्रस्ताव रखा है. वे चाहते हैं कि रूसी राष्ट्रपति उनसे बातचीत कर हर मुश्किल का हल निकालें.

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:46 AM IST
  • कई देश के नागरिक यूक्रेन छोड़ जाने को हुए मजबूर
  • ब्रिटेन के विदेश मंत्री का दावा- अगले हफ्ते हमला संभव

यूक्रेन और रूस के बीच जंग की स्थिति बनी हुई है. कई दिनों से लगातार तनातनी का दौर जारी है. आरोप-प्रत्यारोप हो रहे हैं, बड़े दावे किए जा रहे हैं लेकिन जमीन पर स्थिति जस की तस बनी हुई है. अब इन बिगड़ते हालात पर काबू पाने के लिए यूक्रेन के राष्ट्रपति Volodymyr Zelenskyy ने व्लादिमीर पुतिन को एक प्रस्ताव दिया है. ये प्रस्ताव साथ मिलकर एक मीटिंग करने को लेकर है.

Advertisement

रूस के सामने बातचीत का प्रस्ताव

Volodymyr Zelenskyy ने कहा है कि मुझे अभी तक ये समझ नहीं आ रहा है कि रूस के राष्ट्रपति क्या चाहते हैं. ऐसे में अब मैं ही मीटिंग का प्रस्ताव रखता हूं. रूस अपनी पसंद की कोई भी जगह चुन सकता है, मैं वहां पर बैठक के लिए आ जाऊंगा. यूक्रेन अभी भी बातचीत और कूटनीति के जरिए ही शांति स्थापित करने की कोशिश करेगा.

अब जानकारी के लिए बता दें कि यूक्रेन के राष्ट्रपति ने ये बड़ा बयान Munich Security Conference में दिया है जहां पर उनकी मुलाकात अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से हुई थी. उस मुलाकात में कमला हैरिस ने कहा था कि इस विवाद की वजह से पूरी दुनिया इतिहास के एक निर्णायक क्षण पर आ पहुंची है. उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति को आश्वासन दिया कि अगर रूस ने किसी भी तरह का हमला किया तो अमेरिका और दूसरे साथी देश उस पर कई सख्त आर्थिक प्रतिबंध लगा देंगे.

Advertisement

यूक्रेन से वापस लौट रहे दूसरे देश के नागरिक

लेकिन इन चेतावनियों का रूस पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. अमेरिका की माने तो आने वाले कुछ दिनों के अंदर में रूस,यूक्रेन पर बड़ा हमला करने वाला है. ब्रिटेन के विदेश मंत्री ने तो कह दिया है कि यूक्रेन के लिए सबसे खराब संभावना तो यही है कि अगले हफ्ते तक रूस हमला कर सकता है. तेजी से बदलते हालातों के बीच कई देश अब अपने नागरिकों को यूक्रेन से वापस आने को कह रहे हैं. जर्मनी और ऑस्ट्रिया ने अपने नागरिकों को तुरंत यूक्रेन छोड़ने के लिए कह दिया है. यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्र भी एयर इंडिया विमान के जरिए देश वापस आने वाले हैं.

ऐसे में यूक्रेन में वर्तमान हालात अनिश्चितताओं से भरे हुए हैं और कब क्या हो जाए, बता पाना मुश्किल साबित हो रहा है. अमेरिका और यूक्रेन कोशिश पूरी कर रहे हैं कि रूस फिर बातचीत की टेबल पर आ जाए, लेकिन जमीन पर इसका असर कम दिख रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement